यहां पे हम स्टेप बाय स्टेप Hindi में सीखेंगे की YouTube या Website के लिए online logo kaise banaye और वो भी बिल्कुल फ्री मे। क्योंकि सभी यूट्यूबर और ब्लॉगर यही चाहते हैं कि उनका वीडियो और ब्लॉग का फीचर इमेज आकर्षित दिखें ताकि लोग उनके वीडियो को ज्यादा से ज्यादा देखें और ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा विजीट करें।
वैसे तो LOGO बनाने के लिए बहुत सारी site हैं बहुत सारे app है लेकिन यहां पर आप जैसे LOGO Design करने के बाद download करने चलेंगे वैसे वो अपना प्लान आपके सामने रख देते हैं आप उन्हें पहले परचेस करिए तभी LOGO download कर पाएंगे।
लेकिन यहां पर हम आपको तीन ऐसे site के बारे में बताएंगे जहां से आप अपने YouTube या website के लिए एक professional logo design कर पाएंगे फ्री में।
इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने यूट्यूब और ब्लॉग के लिए एक प्रोफेशनल लोगो डिजाइन करना सीखेंगे साथ ही यूट्यूब वीडियो के लिए थंब नेल और अपने चैनल के लिए चैनल बैनर भी डिजाइन करना सीख पाएंगे।
online logo kaise banaye
अगर आप अपने blog website के लिए LOGO बनाने की सोच रहे हैं चाहे आपका blog blogger पर हो या WordPress पर तो नीचे दिए गए वीडियो logo maker में ब्लॉग के लिए LOGO Design करना download करना एवं उसे अपने ब्लॉग में अपलोड करना स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।
और यदि आप अपने YouTube channel के लिए LOGO बनाने की सोच रहे हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आप अपने चैनल के लिए एक professional logo design कर पाएंगे।
यदि आप अपने YouTube video के thumbnail design करने की सोच रहे हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आप अपने वीडियो का एक खूबसूरत thumbnail बना पाएंगे।
और अगर आप अपने यूट्यूब चैनल का बैनर या चैनल आर्ट बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए वीडियो में स्टेप बाय स्टेप हिंदी में जानकारी है।
तो क्योंकि ये पोस्ट blog या website के लिए LOGO बनाने के ऊपर शुरू हुआ था तो आपने सबसे ऊपर वाला वीडियो को देखकर अपना logo बना लिए होगा अब हम LOGO के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस तक की जानकारी जान लेते हैं।
जैसे LOGO Kya Hai लोगो हमारे कंपनी के लिए कितना महत्व रखता है एवं क्या LOGO को जरूरत पड़ने पर चेंज भी करना चाहिए या नहीं।
ये भी पढ़े:- Temporary Adsense Ads Serving Limit कैसे ठीक करें
ये भी पढ़े:- blogging tips hindi 2020 ब्लॉगिंग में 11 जरूरी बातें
LOGO Kya Hai | logo design for blog
logo design for blog LOGO हमारे ब्रांड का पहचान होता है हमारा कंपनी या व्यवसाय हमारे द्वारा बनाए हुए LOGO के द्वारा ही public मे हमारा पहचान बनता है।
उदाहरण के लिए आपका एक यूट्यूब चैनल है तो आप उस चैनल के लिए 1 LOGO बनाए होंगे और उसी LOGO के द्वारा आपके सब्सक्राइबर या फिर नए विवर आपके चैनल का पहचान कर लेते हैं।
अगर आप अपने चैनल पर अच्छी सामग्री डालते हैं तो लोग उस वीडियो के थंबनेल के साथ ही आपके चैनल का LOGO को देखकर आपके चैनल पर आते हैं वीडियो देखने के लिए।
आपके द्वारा बनाए हुए LOGO में text और images होते हैं और आपके व्यवसाय वो चाहे यूट्यूब चैनल हो ब्लॉग बेवसाइट हो कोई दुकान हो या फिर कंपनी हो किस विषय में है ये भी दर्शाया गया होता है LOGO मे।
बड़ी-बड़ी कंपनियां पैसा खर्च करके अपना कंपनी का LOGO किसी designer से बनवाती है लेकिन आप यहां पर खुद से अपना LOGO को बहुत ही आसानी से design कर पाएंगे ऊपर दिए गए वीडियो को देखकर।
ये भी पढ़े:- adsense approval trick 2020 अब एक दिन में अप्रूवल मिलेगा
ये भी पढ़े:- Blog Post Publish करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
लोगो बनाते समय ध्यान रखने वाली बातें online logo kaise banaye
LOGO बनाते समय कुछ बातों का ध्यान हमें रखना होता है क्योंकि LOGO हमारे ब्रांड का पहचान होता है उसी से लोग हमारे यूट्यूब चैनल या ब्लॉग एवं वेबसाइट की पहचान करते हैं।
नीचे हम उन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाल रहे हैं जिसके जरिए आप ये समझ पाएंगे की एक प्रोफेशनल लोगो बनाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप अपने यूट्यूब और ब्लॉग के लिए एक अच्छा लोगो डिजाइन कर सकें
Colour Combination
LOGO बनाते समय colour का ध्यान खास करके रखना होता है बहुत ज्यादा dark भी अच्छा नहीं होता और बहुत ज्यादा light भी अच्छा नहीं होता आपका LOGO ऐसा होना चाहिए जिसे लोगों के नजर में आते ही आपके व्यवसाय के बारे में पता चल जाना चाहिए।
Perfect Symbol
LOGO में symbol का प्रयोग करते समय ध्यान रहे कि आपके व्यवसाय से जुड़ा हुआ हो, LOGO में लगा हुआ symbol आपके व्यवसाय या कंपनी को प्रदर्शित करता है।
वीडियो में बताए हुए website पर ही आपको हर तरह के आपके category के अनुसार symbol उपलब्ध है।
Logo के प्रकार
LOGO कई प्रकार के हो सकते हैं कुछ लोगो सिर्फ text से ही बनाए जाते हैं जैसे Coca-Cola, Google इत्यादि एवं कुछ LOGO text और image एवं symbol तीनों को मिक्स करके बनाया जाता है।
Wordmark Logo
Wordmark Logo सिर्फ text से बनाए जाते हैं text को अलग-अलग कलर में डिजाइन किए जाते हैं जैसे गूगल, कोका कोला।
Lattermark Or Monogram Logo
कुछ ब्रांड अपने लोगों में Initial Letter का इस्तेमाल करते हैं तो इसे Lattermark Or Monogram Logo कहा जाता है। जैसे HP, IBM, CNN, HBO इत्यादि।
Pictorial Mark
बहुत सी कंपनियां आइकन को लोगों बनाती है तो इसे ही Pictorial Mark LOGO कहा जाता है, जैसे Apple, Youtube, Twitter इत्यादि।
Mascoat Logo
आपने कई ऐसे लोगो देखे होंगे जिसमें Character को Cartoon के तरह बनाया गया होता है तो इसे ही Mascoat Logo कहते हैं। जैसे Kfc’s Colonel की Logo
Emblem Logo
आपने देखा होगा कई लोगों में letter, word, symbo,l icon को Combination करके बनाया गया होता है तो इसे ही Emblem Logo कहते हैं। इस तरह के LOGO का इस्तेमाल school, government organisation के लिए होता है।
Combination Mark
आपने कई सारे ऐसे लोगों देखे होंगे जिसमें Logo पर Wordmark, Lettermark, Abstract, Pictorial Mark, Lacoste Combination Mark को Combined करके बनाया गया होता है और इसे ही Combination Mark LOGO बोलते हैं।
क्या LOGO में बदलाव करना उचित होता है
जिस तरह हमारा नाम बचपन में एक बार रख दिया जाता है तो वही नाम आखिरी तक चलता रहता है वही नियम हमारे अपने LOGO के ऊपर भी लागू होना चाहिए।
वैसे तो आप अपने LOGO में कई बार बदलाव कर सकते हैं लेकिन उससे नुकसान आपका ही होगा, क्योंकि LOGO हमारा कंपनी या ब्रांड का पहचान होता है।
जब आप अपने LOGO में बदलाव कर देते हैं या चेंज कर देते हैं तो आपको अपना पहले से बनाया हुआ पहचान में भारी गिरावट आती है और फिर उस लेबल तक ले जाने में काफी समय लग जाता है।
वैसे आप अपने LOGO में थोड़ा बहुत बदलाव कर सकते हैं लेकिन इसे पूरी तरह से चेंज करना समझदारी नहीं कही जाएगी।
तो हमने यहां पर सीखा online logo kaise banaye उम्मीद है जानकारी आपको समझ में आई होगी और ये पोस्ट और वीडियो आपको अच्छा लगा होगा फिर भी आपका कोई सवाल या फिर सुझाव है तो नीचे कमेंट जरुर करें। धन्यवाद
Online logo banane ke bare me realy yah bahut jyada helpful post hai.
es post ki mdd se koi bhi aasani se online logo bna skta hain.
Thanks very much, sir…..
Channel ka logo chahie sar ji DM films
Nice post thanks for sharing
Like!! I blog frequently and I really thank you for your content. The article has truly peaked my interest.
veri nice post