आज के इस नई टेक्नोलॉजी के दौर में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट इत्यादि डिवाइसेज का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है लेकिन इसके सुरक्षा पर भी लोगों को ध्यान देना होगा क्योंकि आए दिन साइबर अटैक के खतरों से काफी लोग जूझ रहे हैं और रोज के सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों रिपोर्ट दर्ज हो रहे हैं।
कुछ लोग ये सोचते हैं कि चलो अभी तक तो मैं इन अटैक से बचा हुआ हूं जब होगा तो देखा जाएगा लेकिन जब आपके डिवाइसेज पर अटैक होगा तो हो सकता है कि आपके पास कुछ भी न बचे इसलिए पहले से ही अपने Personal Devices के लिए Cybersecurity Tips को समझना और देखना जरूरी है ताकि भविष्य के खतरों से बचा जा सके।
इस पोस्ट में हम आपके साथ 10 Cybersecurity Tips for Personal Devices के लिए जरूरी जानकारी शेयर करेंगे जिसे अपना कर आप अपने डिवाइसेज को सुरक्षित कर पाएंगे और डाटा खोने से बचा पाएंगे।
1. स्ट्रॉन्ग पासवर्ड का उपयोग करें – Cybersecurity Tips
कहीं भी अकाउंट बनाते समय या अपने मोबाइल में किसी फंक्शन में पासवर्ड डालते समय या साधारण स्क्रीन लोक में भी एक मजबूत पासवर्ड का चुनाव करें जो कठिन हो, और संख्या, विशेष अक्षर, और कैपिटल अक्षरों का मिश्रण हो। हम आपको सबसे अच्छा सुझाव दे रहे हैं आप एक पासवर्ड मैनेजर टूल का उपयोग कर सकते हैं इससे फायदा ये होगा कि आपको हर अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड याद रखने का जरूरत नहीं पड़ेगा उन सभी पासवर्ड को पासवर्ड मैनेजर मैनेज करके रखेगा।
स्ट्रांग पासवर्ड न रखने पर इससे होने वाले नुकसान का उदाहरण
अब हम स्ट्रांग पासवर्ड के लिए एक उदाहरण पेश कर रहे हैं मान लीजिए अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए पासवर्ड सेट कर रहे हैं और पासवर्ड सेट करते समय बिल्कुल साधारण पासवर्ड रख रहे हैं जैसे “password123” इस पासवर्ड को हैकर बहुत ही आसानी से हैक कर लेंगे, इसलिए आप इसके बजाय एक मजबूत पासवर्ड रखें जैसे In$t@gr@m2024# इस तरह के पासवर्ड में अक्षर, संख्या एवं विशेष प्रतिकों का मिश्रण है जिसके वजह से इसे हैक कर पाना कठिन हो जाता है।
2. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) चालू करें – Cybersecurity Tips
मजबूत पासवर्ड बना लेने के बाद आपको टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि ये आपके अकाउंट के सुरक्षा का दूसरी परत के रूप में काम करता है यानी अगर आप इसे चालू कर लेते हैं तो फिर हैकर को दो बड़े-बड़े ताला तोड़ने के बाद आपके अकाउंट में जाना होगा जिसे करना मुश्किल हो सकता है। अगर गलती से आपका पासवर्ड लिक भी हो जाता है तो भी टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन हैकर के सामने दीवार बनकर खड़ा हो जाएगा और इसे पार करना हैकर के लिए काफी मुश्किल हो जाएगा।
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को एक्टिवेट करने के लिए प्ले स्टोर से इस गूगल के द्वारा बनाए गए ऐप को डाउनलोड करें और अपना अकाउंट का सेटअप करें फिर आप जब भी अपना उस अकाउंट में प्रवेश करना चाहेंगे तब इसी ऐप से आठ अंकों का कोड जो कि हर 30 सेकंड में बनता है डालना पड़ेगा तभी आप अकाउंट में प्रवेश कर पाएंगे।
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को चालू न करने पर इससे होने वाले नुकसान का उदाहरण
मान लीजिए आप अपने गूगल अकाउंट में एक मजबूत पासवर्ड बना चुके हैं एवं टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी चालू कर चुके हैं, अब गलती से आपका पासवर्ड लीक होकर हैकर के पास पहुंच गया, अब वो जैसे ही आपके गूगल अकाउंट में उस पासवर्ड के द्वारा प्रवेश करना चाहेगा वैसे ही उसे टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए 8 अंकों का कोड मांगा जाएगा जो कि आपके पास है फिर वो हैकर आपका पासवर्ड लेकर भी आपके अकाउंट में प्रवेश नहीं कर पाएगा।
Also Read:- ऐसे निकलेगा किसी भी नंबर का कॉल डिटेल्स देखें नया प्रक्रिया
3. सिस्टम और ऐप्स को नियमित रूप से अपडेट करें – Cybersecurity Tips
अपने डिवाइसेज जैसे मोबाइल, कंप्यूटर, टैबलेट्स इत्यादि को समय से अपडेट करते रहे कंपनी के तरफ से अपडेट आता है जिसे इंस्टॉल करें ये अपडेट इसलिए आते हैं क्योंकि पुराने अपडेट में कुछ ना कुछ कमियां होती है जिसे हैकर हैक कर सकते हैं इसलिए कंपनी वाले उसमें बदलाव करके आपके पास अपडेट भेजते हैं ताकि आपकी डिवाइसेज सुरक्षित रहे।
डिवाइसेज के साथ उन डिवाइसेज में चल रहे अलग-अलग तरह के Apps को भी अपडेट करते रहे क्योंकि एप्स को हैक करके भी हैकर आपके पूरे डिवाइस पर नियंत्रण पा सकते हैं।
अपडेट न करने पर इससे होने वाले नुकसान का उदाहरण
मान लीजिए आप अपने मोबाइल में कोई ऐप चला रहे हैं और वो पुराना वर्जन है लेकिन उसका नया अपडेट आया हुआ है यानी कंपनी के तरफ से उस ऐप के लिए सुरक्षा अपडेट और नए फीचर्स भेजे गए हैं ताकि आपका ऐप सुरक्षित रहे और आप उसे अपडेट नहीं कर रहे हैं तो हैकर आपके उस पुराने वर्जन वाले ऐप को हैक कर लेंगे इसलिए अपडेट की चेकिंग करते रहे या ऑटो अपडेट चालू करें।
4. एंटीवायरस और एंटीमैलवेयर सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करें – Cybersecurity Tips
एक अच्छा कंपनी का एंटीवायरस आपको अपने मोबाइल कंप्यूटर या टैब में रखना चाहिए ये आपके डिवाइसेज को मालवेयर, स्पाईवेयर, और वायरस से बचा कर रखता है। कई लोग फ्री एंटीवायरस के चक्कर में एक वायरस को ही अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर लेते हैं लेकिन फ्री के चक्कर में ना परे एक भरोसेमंद एंटीवायरस खरीदना बेहतर होता है क्योंकि अपने डिवाइस का सुरक्षा करना है तो कुछ पैसे तो खर्च करना ही पड़ेगा।
एंटीवायरस न रखने पर होने वाले नुकसान का उदाहरण
अगर एंटीवायरस के लिए एक उदाहरण देखें तो मान लीजिए आप किसी अनजान वेबसाइट पर गए और कोई फाइल डाउनलोड कर लीयें एवं उस फाइल के अंदर कोई वायरस है फिर जैसे ही आपने उस फाइल को ओपन किया या अपने सिस्टम में इंस्टॉल किया वैसे ही उस वायरस ने आपके सिस्टम को अपने कब्जे में ले लिया लेकिन अगर आप पहले से कोई एंटीवायरस रखे होते तो फिर आपके फाइल डाउनलोड करते ही वो तुरंत उस फाइल को स्कैन करके उस वायरस का पता लगाकर उसे डिलीट कर देता जिसके वजह से आप का सिस्टम वायरस से बच जाता।
Also Read:- टेलीग्राम पर सब्सक्राइबर्स बढ़ाने का सही तरीका देखें
5. सार्वजनिक Wi-Fi से कनेक्शन करते समय सावधान रहें – Cybersecurity Tips
आपने देखा होगा कई जगहों पर सार्वजनिक वाईफाई होता है और उसमें कोई पासवर्ड भी नहीं होता है फिर कुछ लोग अपने मोबाइल को उससे कनेक्ट करके खूब इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऐसे में डाटा लीक होने का जोखिम बना रहता है इसलिए या तो आप सार्वजनिक वाईफाई में VPN का इस्तेमाल करें या फिर संवेदनशील डाटा जैसे बैंकिंग या लॉगिन क्रेडेंशियल्स को सार्वजनिक नेटवर्क पर इस्तेमाल करने से बचे।
सार्वजनिक वाईफाई से खतरे का उदाहरण
उदाहरण के लिए आपने किसी कैफे में फ्री वाई-फाई को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर रखा है और इस फ्री वाई-फाई से किसी हैकर ने भी अपने मोबाइल को कनेक्ट किया है अब अगर आप VPN का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और बैंकिंग एप का उपयोग कर रहे हैं तो फिर वो हैकर वाईफाई के जरिए आपके बैंकिंग से जुड़े डाटा को चुरा सकता है इसलिए या तो फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल ही ना करें लेकिन मजबूरी में करना भी पड़े तो वीपीएन के जरिए कनेक्शन को एंक्रिप्ट करके करें।
6. ब्लूटूथ और NFC को जब जरूरत न हो, तब बंद रखें – Cybersecurity Tips
कई बार हम अपने फोन में ब्लूटूथ और NFC को चालू करते हैं और काम हो जाने के बाद भी इसे चालू ही छोड़ देते हैं लेकिन ध्यान रहे इसके बिना मतलब में चालू रहने पर अवांछित कनेक्शन का खतरा बना रहता है इसलिए काम हो जाने के बाद ब्लूटूथ और NFC को बंद करके ही रखें।
ब्लूटूथ से खतरे का उदाहरण
उदाहरण के लिए आप किसी भीड़ भड़ इलाके में हैं और आपका ब्लूटूथ चालू है तो कोई भी अनजान व्यक्ति के मोबाइल में आपका ब्लूटूथ दिख जाएगा और फिर वो उसके ऊपर क्लिक करके कनेक्ट करने की कोशिश करेगा और गलती से अगर आपका हाथ एक्सेप्ट पर चला जाता है और उसके ब्लूटूथ से कनेक्ट हो जाता है तो फिर वो आपके मोबाइल के साथ छेड़छाड़ करके आपका नुकसान कर सकता है।
7. बैकअप का उपयोग करें – Cybersecurity Tips
अपने मोबाइल लैपटॉप या टैब का संपूर्ण बैकअप किसी पेन ड्राइव या कहीं और लेकर सुरक्षित रखे रहें ताकि कभी भी डेटा लॉस या रैंसमवेयर अटैक होता है और आपका सभी डाटा बेकार हो जाता है तो फिर उस स्थिति में आप बैकअप रखे गए डाटा को रिस्टोर कर पाएंगे।
बैकअप ना रखने से होने वाले नुकसान का उदाहरण
अगर आप अपने डिवाइस का बैकअप नहीं रखे हैं और किसी भी वजह से आपका मोबाइल या कंप्यूटर का सभी डाटा खराब हो जाता है तो फिर इसके वजह से आपको कई तरह के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि आज के समय में हमारे डिवाइसेज में इतने डाटा होते हैं जिसके खो जाने से हम काफी पीछे रह जाएंगे एवं हमारा विकास रक सा जाएगा।
Also Read:- जब किसी वेबसाइट पर ddos attack होता है तो वेबसाइट को क्या नुकसान होता है और इससे कैसे बचा जाए
8. ऐप्स के लिए फिंगरप्रिंट का उपयोग करें – Cybersecurity Tips
अपने सभी जरूरी एवं महत्वपूर्ण App में फिंगरप्रिंट अनलॉक लगाने से उसकी सुरक्षा डबल हो जाता है इस स्थिति में अगर फोन किसी और हाथ में भी चला जाता है तो भी वो जरूरी बैंकिंग या अन्य ऐप सुरक्षित रहते हैं क्योंकि वो सिर्फ आप ही के उंगलियों के निशान से खुलेगा।
अप में फिंगरप्रिंट लाॅक ना लगाने का नुकसान का उदाहरण
अगर आप अपने जरूरी बैंकिंग ऐप में फिंगरप्रिंट लॉक नहीं लगाए हैं तो आपका फोन कोई 2 मिनट के लिए भी लेता है और तो वो आपके बैंकिंग ऐप को ओपन करके बैंक अकाउंट में पड़े हुए पूरा पैसा को ट्रांसफर कर सकता है लेकिन फिंगरप्रिंट लॉक होने पर वो आपके उस ऐप को ओपन नहीं कर पाएगा क्योंकि वो सिर्फ आप ही के उंगली के निशान से खुलेगा।
9. ईमेल और मैसेजिंग में अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें – Cybersecurity Tips
आजकल ज्यादातर हैकर्स ईमेल में फिशिंग लिंक डालकर डाटा चोरी करने के मकसद से आपके पास मेल भेजने हैं और जैसे ही आप उसके ऊपर क्लिक करते हैं आपका डिवाइस में पड़ा हुआ डाटा चोरी हो जाता है या फिर हैक हो जाता है और आपसे फिरौती भी मांगा जा सकता है।
अंजन लिंक पर क्लिक करने से होने वाले नुकसान का उदाहरण
उदाहरण के लिए कोई हैकर्स ने आपके पास फिशिंग लिंक भेजा जिसमें लिखा हुआ है $1000 जीतने का मौका यहां क्लिक करें और आप लालच में आकर उस लिंक पर क्लिक कर देते हैं, फिर क्या आपका डिवाइस में पड़े हुए डाटा चोरी हो जाता है या हैक हो जाता है और फिर हैकर्स फिरौती का एक रकम रखता है की इतना पैसा दे दो नहीं तो हम आपके उस डाटा को डिलीट कर देंगे।
समय-समय पर मीडिया में या सरकार के तरफ से साइबर सुरक्षा से जुड़ी अपडेट आते रहते हैं इसके बारे में हम सभी को जानकारी रखना चाहिए। यदि कोई नया मालवेयर अटैक चल रहा है तो न्यूज़ एजेंसी या सरकारी एजेंसी के हैंडल पर उसके बारे में सूचना दे दी जाती है इसलिए आप उन्हें फॉलो करें ताकि नई-नई साइबर सुरक्षा जानकारी के बारे में आपको पता चल सके।
पोस्ट का मकसद
इस पोस्ट का मकसद आपके साइबर सुरक्षा के महत्व को बेहतर ढंग से समझाने का है ताकि भविष्य में आप अपने Personal Devices को इस पोस्ट में दिए गए Cybersecurity Tips के जरिया सुरक्षित कर सके।