WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

टाइम्स नाउ नवभारत के सुशांत सिंन्हा के व्हाट्सएप चैनल से कैसे जुड़े | News Ki Pathshala Whatsapp Channel Link

इस वीडियो में हम टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के पत्रकार सुशांत सिंन्हा के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने का प्रक्रिया जानेंगे साथ ही उनके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कैसे करना है ये भी सीखेंगे। सुशांत सिंन्हा भारत के एक बहुत ही बड़ा न्यूज़ चैनल Times Now NavBharat के जर्नलिस्ट या पत्रकार हैं और इनका न्यूज़ का पाठशाला सभी लोग बड़े ही चाव से शाम 8:50 से देखना शुरू करते हैं और ये पाठशाला रात के 10:00 बजे तक यानी करीब एक घंटा चलता है।

Times Now NavBharat का न्यूज़ का पाठशाला काफी मशहूर प्रोग्राम है जिसे भारत में करोड़ों लोग देखते हैं इसे देखने के लिए टीवी से लेकर युटुब फेसबुक ट्विटर इत्यादि प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जाता है और इस पाठशाला को चलाने वाले सुशांत सिंन्हा के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए काफी लोग इधर-उधर सर्च करते फिरते हैं इसी को देखते हुए हमने इस पोस्ट को लिखना शुरू किया ताकि वो लोग जो सुशांत सिंन्हा के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ना चाहते हैं वो कैसे जुड़े इसका प्रोसेस इस पोस्ट में बताया जाए।

सुशांत सिंन्हा कौन है?

सुशांत सिंन्हा भारत के एक बड़ा पत्रकार हैं जिन्हें डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी मजबूत उपस्थिति के लिए लोग जानते हैं नैतिक पत्रकारिता के लिए वो प्रतिबंध है। सुशांत सिंन्हा का जन्म बिहार के पटना में हुआ था और इसी शहर के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में उन्होंने अपनी शिक्षा शुरू की थी। 

सुशांत सिंह का जन्म 2 अगस्त 1984 में पटना में हुआ था पत्रकारिता के क्षेत्र में आने के बाद इन्होंने कई सारे टीवी चैनल पर काम किया जैसे India Tv, Ndtv, News24, India News, Live India, Janmat, Jain Tv इत्यादि। अभी सुशांत सिंन्हा टाइम्स नाउ नवभारत पर एक बड़ा प्रोग्राम चलाते हैं जिसका नाम है न्यूज़ का पाठशाला और इस प्रोग्राम को भारत में रात 9:00 बजे से देखने के लिए करोड़ों लोग जुड़ते हैं।

सुशांत सिंन्हा के व्हाट्सएप चैनल से कैसे जुड़े

न्यूज़ के पाठशाला चलाने वाले सुशांत सिंन्हा के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ना काफी आसान है इसके लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप बिजनेस या व्हाट्सएप ऐप को डाउनलोड करके इसमें अपने मोबाइल नंबर के द्वारा रजिस्ट्रेशन कर ले।
  • हमें उम्मीद है सभी के मोबाइल में व्हाट्सएप पहले से ही होगा इसलिए डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी अब सुशांत सिंन्हा के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। Sushant Sinha Whatsapp Channel Link
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में पहले से पड़ा हुआ व्हाट्सएप अपने आप ओपन हो जाएगा और आप सुशांत सिंन्हा के व्हाट्सएप चैनल में प्रवेश कर जाएंगे।
  • अब आपको सुशांत सिंन्हा के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना है इसके लिए ऊपर दाहिने साइड में Follow इस बटन को टच करें।
  • अब आप Times Now NavBharat के पत्रकार सुशांत सिंन्हा के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ चुके हैं लेकिन एक काम अभी और है।
  • आपने जिस Follow के बटन पर क्लिक करके सुशांत सिंन्हा के चैनल से जुड़ा था वो बटन अब एक घंटी के आइकन में बदल जाएगा लेकिन उस घंटी पर क्रॉस लगा हुआ रहेगा उस क्रॉस को हटाने के लिए एक बार घंटी पर टच करें। 
  • इससे होगा ये की सुशांत सिंन्हा के व्हाट्सएप चैनल में जब भी कोई फोटो वीडियो या टेक्स्ट मैसेज आएगा तो आपके मोबाइल में नोटिफिकेशन बजा करेगा, अगर आप ये नोटिफिकेशन नहीं चाहते हैं तो दोबारा से घंटी के बटन पर क्लिक करके क्रॉस लगा दें।

तो देखा आपने कितना आसान है न्यूज़ के पाठशाला चलाने वाले सुशांत सिंन्हा के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने का प्रक्रिया अब हम इनके यूट्यूब चैनल से भी जुड़ने का प्रक्रिया सीखेंगे।

Also Read: यूपी के योगी जी के व्हाट्सएप चैनल से कैसे जुड़े

सुशांत सिंन्हा के यूट्यूब चैनल से कैसे जुड़े?

सुशांत सिंन्हा टाइम्स नाउ नवभारत पर तो प्रोग्राम करते ही हैं साथ ही साथ अपने यूट्यूब चैनल पर भी अलग से प्रोग्राम करते हैं और कई सारे जानकारी के साथ अपने चैनल पर वीडियो डालते रहते हैं अगर आप उन सभी वीडियो को देखना चाहते हैं तो इनके यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • आपके मोबाइल में पहले से यूट्यूब ऐप तो होगा ही अगर नहीं है तो इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें।
  • अब सुशांत सिंन्हा के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए उनका युट्युब चैनल लिंक को ओपन करें इसके लिए इस लिंक पर टच करें। Sushant Sinha youTube
  • अब आप सुशांत सिंन्हा के यूट्यूब चैनल पर हैं अब इस चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए Subscribe इस बटन को टच करें।
  • बस इतना करते ही आप सुशांत सिंन्हा के यूट्यूब चैनल से जुड़ चुके हैं अब आप चाहे तो नोटिफिकेशन चालू करने के लिए घंटी का बेल आइकन दबाकर All को चुन सकते हैं।
  • बेल आइकन दबाने से होगा ये की सुशांत सिंन्हा जब भी अपने यूट्यूब चैनल पर कोई वीडियो अपलोड करेंगे तो उसका नोटिफिकेशन आपको तुरंत ही मिल जाया करेगा और आप नई जानकारीयों से अपडेट हो पाएंगे।

Also Read: रामदेव जी के व्हाट्सएप ग्रुप या चैनल से कैसे जुड़े

पोस्ट का समाप्ति

तो इस पोस्ट में हमने टाइम्स नाउ नवभारत के जर्नलिस्ट या पत्रकार सुशांत सिंन्हा के व्हाट्सएप चैनल और यूट्यूब चैनल से जुड़ने का प्रोसेस सीखा, अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे पूछे।

Leave a Comment