WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

New Voter Card Online Apply कैसे करें Form 6 New

इस पोस्ट में हम Form No 6 को भरके एक New Voter Card Online Apply करने का फुल प्रोसेस जानेंगे जो कि Very Easy यानी बहुत आसान प्रोसेस है इसके लिए आपके पास अपना मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए और उसमें इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। साथ में डॉक्यूमेंट के रूप में आपके पास बर्थ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस इत्यादि इनमें से कोई एक होना चाहिए।

अगर आपके पास ऊपर बताए गए सभी चीजें उपलब्ध है तो फिर इस पोस्ट को पढ़ें और Form No 6 को भरके एक New Voter Card Online Apply करने हेतु दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें और इस आवेदन को पूरा करके आपके पास भी एक नया वोटर आईडी कार्ड मिल जाएगा जिसके जरिए आप वोट डाल पाएंगे साथ ही इसका उपयोग सरकारी या प्राइवेट दस्तावेज के रूप में भी कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: Voter Card Me Sudhar कैसे करें

New Voter Card Online Apply Full Process देखें

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Voter Helpline ऐप को डाउनलोड करें।
  • अब इसे ओपन करें डिक्लेरेशन पढ़े और फिर उसे एक्सेप्ट करें।
  • अगला पेज पर आप इस ऐप में अपना भाषा चुनें।
  • अब आप इस ऐप के होमपेज में आ चुके हैं अब एक नया Voter Card Apply करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को पूरा करें।

Voter Registration Form No 6 भरें

अब हम एक नया वोटर कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु फॉर्म नंबर 6 को भरेंगे इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Voter Helpline ऐप के होमपेज में ही Voter Registration टैब पर क्लिक करके खोलें।
  • अब New Voter Registration Form 6 पर क्लिक करके इस फॉर्म को ओपन करें।
  • अब आप लॉगइन पेज पर आ चुके हैं आप चाहे तो लॉगिन करें या न्यु यूजर हैं तो रजिस्ट्रेशन करें।
  • या फिर आप इस दोनों प्रक्रिया को छोड़कर सबसे नीचे Skip Login के बटन पर क्लिक करके लॉगिन या रजिस्ट्रेशन से बच सकते हैं।
  • हम यहां पर Skip Login करेंगे क्योंकि एक नया वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करने हेतु लॉगइन या रजिस्टर करना अनिवार्य नहीं है।
  • Skip Login के बटन पर क्लिक करने के बाद Let’s Starts का बटन क्लिक करें।
  • अब अगला पेज पर ये चुने की आपने कभी पहले वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन किया था या नहीं इसके लिए yes या no करें।

ये भी पढ़ें: Voter Card Certificate Download कैसे करें

Address एवं Documents दें

  • अब हमें अपना एड्रेस एवं दस्तावेज या डॉक्यूमेंट देना होगा।
  • दिए गए फॉर्म में State, District, Assembly Constituency को चुनें और फिर अपना जन्म तिथि टाइप करें।
  • अब अपना जन्म तिथि और पता को प्रूफ करने के लिए कोई एक डॉक्यूमेंट जैसे ड्राइवरी लाइसेंस या आधार कार्ड इत्यादि को अपलोड करें।
  • अब अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें जिस का फॉर्मेट JPEG/JPG में हो और 200kb के अंदर हो।
  • आप चाहे तो अपलोड ना करके अपना फोटो कैमरे से क्लिक कर सकते हैं और उसे आवश्यकतानुसार क्रॉप कर सकते हैं।
  • फोटो अपलोड करने के बाद नीचे जेंडर चुने और फिर आवेदक का नाम इंग्लिश में टाइप करें।
  • नाम टाइप करने के बाद नीचे रीजनल लैंग्वेज में जैसे हि क्लिक करेंगे वैसे वही नाम हिंदी में या आपके भाषा में आ जाएगा।
  • ऐसे करके इस पूरा फॉर्म को भरते जाएं।
  • इस फॉर्म के लास्ट में डिसेबिलिटी चुने और अगर आप पूरी तरह से स्वस्थ है तो फिर इसे खाली छोड़े और नीचे Next के बटन पर क्लिक करें।
  • अगला पेज पर आप एक रिलेटिव या संबंध चुने उदाहरण के लिए माता या पिता और उनका नाम टाइप करके आगे बढ़े।

ये भी पढ़ें: PVC Voter ID Card Order Kaise Kare

Present Ordinary Residence Full Address

जिस तरह से आप के अन्य डॉक्यूमेंट पर पता दिया गया है या आपके घर के अन्य सदस्य के वोटर आईडी कार्ड पर पता दिया गया है वैसे ही आप इस फॉर्म में अपना पूरा पता दर्ज करें।

  • सबसे ऊपर हाउस बिल्डिंग या अपार्टमेंट नंबर डालें।
  • अगर आप गांव से हैं तो अपना गांव का नाम डालें।
  • स्ट्रीट एरिया लोकेशन या मोहल्ला का नाम डालें।
  • फिर अपना गांव या शहर का नाम डालें।
  • फिर अपना पोस्ट ऑफिस का नाम टाइप करें।
  • फिर पिन कोड डालें और लास्ट में अपने इस पता को प्रूफ करने के लिए मांगे गए डॉक्यूमेंट में से किसी भी एक को अपलोड करें।
  • अब अगला पेज पर आप ये बताएं कि उस पते पर कब से रह रहे हैं।
  • अब लास्ट में अपना नाम और अपने शहर या गांव का नाम टाइप करने के बाद नीचे Don के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपने अभी तक जितने भी जानकारियां फॉर्म में भरी है उन सभी का प्रीव्यू दिखेगा इसे अच्छी तरह से चेक करें और अंत में Confirm के बटन क्लिक कर दें।

कन्फर्म के बटन दबाते हैं आपके सामने Thankyou का मैसेज आ जाएगा और इसी मैसेज में आपने अभी अभी जो Voter Card के लिए आवेदन किया है उसका एक रिफरेंस नंबर मिलेगा जिसे आप अपने पास नोट करके रख लें क्योंकि इसी नंबर से आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: Voter ID Card Download कैसे करें

Voter Card Online Apply करने के बाद क्या करें?

एक बार जब आप Online Apply कर देते हैं तो आपका आवेदन इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के पास जाता है और फिर वो उसकी जांच करने के बाद अप्रूवल देते हैं।

फिर आपका एप्लीकेशन आपके BLO के पास से होते हुए फील्ड ऑफिसर के पास जाता है। और फिर आपके एप्लीकेशन को एक्सेप्ट या रिजेक्ट किया जाता है।

अगर आपने फॉर्म भरते समय सभी जानकारी सही डाला था दस्तावेज एवं फोटो भी सही तरीके से अपलोड किया था तो आपके एप्लीकेशन को एक्सेप्ट होने का चांस ज्यादा होता है और फिर आपका नया वोटर कार्ड आपके एड्रेस पर भेज दिया जाता है।

लेकिन अगर आपने Online Apply करते समय गलतियां किए थे या फोटो एवं दस्तावेज सही तरीके से अपलोड नहीं किया थे तो हो सकता है कि आपका आवेदन रिजेक्ट हो जाए लेकिन फिर आप दोबारा से आवेदन कर सकते हैं।

Reference Number से Status Check करें

आपका एप्लीकेशन एक्सेप्ट हुआ है या रिजेक्ट हुआ इसे चेक करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के कुछ दिन बाद आप अपने Application का Status को Reference नंबर के द्वारा Check कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।

  • Voter Helpline App को ओपन करें।
  • अब होमपेज में ही नीचे बाए साइड में Explore के मेनू आइकन पर क्लिक करें।
  • अब Status of Application का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके इसे खोलें।
  • अब आवेदन करते समय जो रेफरेंस नंबर मिला था उसे टाइप करें और फिर अपना राज्य चुने।
  • अब Track Status के बटन दबा दें।

अब आपके आवेदन या एप्लीकेशन का स्टेटस आपके सामने दिखेगा जिसमें सबसे ऊपर आपका Application Submit होने का तारीख दिखेगा, उसके नीचे आपके BLO के द्वारा किया गया कार्रवाई और सबसे नीचे FIELD OFFICER का करवाई दिखेगा एवं लास्ट में ये दिखेगा कि आपका एप्लीकेशन Accept किया गया या Reject हुआ।

ये भी पढ़ें: मोबाइल से राशन कार्ड में नाम कैसे चेक करें

नया वोटर कार्ड बनने में कितना समय लगता है?

अगर आप एक नया वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किए हैं और आपका आवेदन स्वीकार होता है तो फिर आपके एड्रेस पर नया वोटर कार्ड आने में ज्यादा से ज्यादा 3 महीने तक का समय लग सकता है।

घर बैठे नया वोटर कार्ड कैसे बनाएं?

आप अपने मोबाइल से Voter Helpline App के द्वारा एक नया वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास एक एज प्रूफ और एक एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट होना चाहिए।

क्या वोटर कार्ड बनाने के लिए कंप्यूटर का आवश्यकता है?

नहीं आप अपने मोबाइल के सहायता से वोटर हेल्पलाइन ऐप के द्वारा एक नया वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

1 thought on “New Voter Card Online Apply कैसे करें Form 6 New”

  1. वोटर आई डी कार्ड प्राप्त करने की बहुत ही सरल और आसान जानकारी दी गई है। यह जानकारी बहुत ही लाभप्रद रही।

    Reply

Leave a Comment