WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Like App Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में सम्पूर्ण जानकारी

Likee app एक बहुत ही पॉपुलर ऐप है हम यहाँ पे Hindi में जानेंगे की 2020 में Like App Se Paise Kaise Kamaye, साथ ही यह भी जानेंगे कि लाइक एप क्या है एवं इसका इस्तेमाल कैसे करें।

Like app एक social platform है अगर आप Tiktok चलाते हैं तो इसी तरह से like app भी होता है, Likee app पर भी आप वीडियो एवं इमेज शेयर कर सकते हैं इसके साथ ही कुछ पैसे यानी ये कहे कि पॉकेट मनी निकाल सकते हैं।

Like app kya hai

Like app free short video creating application है और ये iOS एवं android मे चलता है। ये app Singapore का है एवं इसे जुलाई 2017 में bigo technology के द्वारा बनाया गया था।

इस ऐप में आप 4D मैजिक एवं डायनेमिक स्टीकर जैसे स्पेशल इफेक्ट अपने वीडियो में दे सकते हैं। इस ऐप का नाम पहले Like था बाद में इसकी स्पेलिंग में changes किया गया एवं अभी इसका नाम Likee है।

इस एप्लीकेशन को पूरी दुनिया में करीब 350 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड किया गया एवं इसका डाउनलोडिंग में छठा स्थान है।

जिस तरीके से आप Tiktok में short entertaining video बनाते हैं उसी तरह इस ऐप में भी अपने वीडियो को इसी प्रकार एडिट कर सकते हैं। यहां पर आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं जैसे सुपर पावर इफेक्ट इत्यादि।

Like app बहुत कम समय में एवं बहुत जल्दी इतना ज्यादा पब्लिसिटी हासिल की है कि इस प्लेटफार्म पर बहुत से बॉलीवुड के कलाकार जैसे शाहिद कपूर, दिशा पटानी, सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन कपूर, सपना चौधरी इत्यादि जैसे बड़े-बड़े कलाकारों की अकाउंट है।

जितना लोकप्रियता Tiktok ने पाया उतना ही लोगों के मोबाइल में like app भी छाए रहा क्योंकि लाइक एप पर मनोरंजन के साथ ही कुछ पैसे भी कमाया जा सकता है।

Like app se Paise kaise kamaye

Like app से हम पांच तरीके से पैसे कमा सकते हैं, पहला लाइव करके, दूसरा गिफ्ट हासिल करके, तीसरा कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर, चौथा #tag के ऊपर वीडियो बनाकर एवं पांचवा स्पॉन्सरशिप या फिर आप अपना खुद का प्रोडक्ट सर्विस को प्रमोशन करके।

1. Likee app Live streaming se paise kaise kamaye

जब आप like app पर Live broadcast करते हैं तो आपके फ्रेंड्स या फिर अन्य यूजर्स आप को गिफ्ट देते हैं, ये गिफ्ट कुछ स्टीकर्स होते हैं जिनको आपके fans खरीद के आपको भेंट करते हैं एवं आप इन stickers को वापस like app पर ही बेच कर पैसे बना सकते हैं।

Like app पर live broadcast करने के लिए कुछ criteria है जो नीचे दिया गया है अगर आप इस criteria को पूरा करते हैं तो फिर लाइक एप पर live broadcast कर सकते हैं।

  • Live broadcast के लिए आपका उम्र 16 या फिर इससे ज्यादा होना चाहिए।
  • आपने like पर 3 या फिर इससे ज्यादा original short video पहले बनाई हो।
  • आपने likee app की पिछले 30 दिनों में कोई भी पॉलिसी नहीं तोड़ी हो।
  • Likee app पर आपके 1000 या फिर इससे भी ज्यादा फैंस हो।
  • आप Likee app पर 35 लेवल कंप्लीट कर चुके हो।

अगर आप ऊपर बताए गए नियमों के अनुसार likee app पर चल रहे हैं तब आप live broadcast करने के लिए एलिजिबल है।

2. Likee India contest मे हिस्सा लेकर पैसे कमाए।

Like App Se Paise Kaise Kamaye – इस ऐप से पैसा कमाने का अगला जरिया है कि आप इसमें कॉन्टेस्ट में भाग ले सकते हैं एवं आपको वायरल वीडियो बनाना होगा।

Contest में भाग लेने के लिए आप अपने लाइक एप के dashboard ओपन करिए फिर मैसेज के ऊपर क्लिक करिए और फिर contest के ऊपर क्लिक करिए।

और फिर Go के ऊपर क्लिक करके आप contest में भाग ले सकते हैं, लेकिन यहां पर आपको कॉन्टेस्ट के हिसाब से ही वीडियो बनाना होगा एवं साथ ही सही तरीके से hashtag का चुनाव करके एक कवर टाइटल देना है और फिर वीडियो को पब्लिश कर देना है।

समय-समय पर likee india के तरफ से कई बार contest organised किया जाता है, अगर आप इस कॉन्टेस्ट में जीतते हैं या फिर टॉप-10 में भी होते हैं तो आपको बहुत सारे महंगे गिफ्ट मिलता है।

3.Likee app पे #tag challenge मे भाग ले के पैसे कमाए।

आपने Likee app पर बहुत सारे वीडियो के नीचे #tag का इस्तेमाल होते हुए देखा होगा, इस #tag से हमें ये समझ में आता है कि इस वीडियो का टॉपिक क्या है इस वीडियो में क्या बताया गया है

बहुत सारे बड़े-बड़े कंपनी अपना प्रोडक्ट लांच होने पर उस प्रोडक्ट से रिलेटेड #tag Likee app पर डाल देते हैं अगर आप उस #tag के ऊपर सबसे पहले वीडियो बनाते हैं और आप के वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा लाइक एवं कमेंट आता है तो उस कंपनी वाले आपको गिफ्ट या फिर डॉलर के रूप में पैसा देते हैं।

आपको उस कंपनी के तरफ से 50 या $100 गिफ्ट के रूप में मिल सकता है या फिर उस कंपनी का कुछ अच्छा सा प्रोडक्ट भी गिफ्ट के रूप में मिल सकता है

ये जरूरी नहीं है कि उस #tag पर अगर किसी ने वीडियो बना दिया तो आप नहीं बना सकते हैं आप भी बना सकते हैं जरूरी ये होता है कि आप के वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा लाइक एवं कमेंट आवे।

Like App Se Paise Kaise Kamaye

अब आप ये सोच रहे होंगे कि जब किसी कंपनी का प्रोडक्ट लॉन्च होता है और उस प्रोडक्ट के ऊपर कौन सा #tag डाला गया है एवं उसकी जानकारी सबसे पहले आपको कैसे मिले, तो ये जानकारी हम नीचे दे रहे हैं।

Likee app New #tag kaise pata kare?

Likee app पे नया #tag कंपनी के तरफ से कौन सा डाला गया है इसका पता लगाने के लिए like India page लिखकर सर्च करना है ये पेज आपके सामने आ जाएगा।

अब इस पेज पर आपको बहुत सारे hashtag दिखेंगे यहां पर सबसे ऊपर में जो hashtag है वही नया होता है और उसी के ऊपर आपको अपना वीडियो बनाकर अपलोड करना है।

4. Brand sponsorship से पैसे कमाए।

जैसे आप अन्य social platform पर स्पॉन्सरशिप के जरिए पैसे कमाते हैं वैसे likee app पर भी कमा सकते हैं। अगर आपके पास अच्छा खासा फ्रेंड फॉलोअर है तो कंपनी आपको sponsored करेगी अपना product promote करने के लिए।

5. आप अपने खुद के प्रोडक्ट को Likee appपर बेच सकते हैं।

Like app पर आप अपने किसी भी प्रोडक्ट के ऊपर वीडियो बना सकते हैं, उदाहरण के लिए अगर आप पेंटिंग बेचते हैं तो आप पेंटिंग के ऊपर एक ट्यूटोरियल वीडियो बना सकते हैं।

अगर आप के वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यू आता है तो आप का प्रोडक्ट उसी हिसाब से बिकने की संभावना होती है।

नोट (Likee APP se Paise kaise kamaye)

आप किसी भी प्लेटफार्म पर जाते हैं online earning के लिए तो वहां पर काम को एक नंबर पर रखना चाहिए पैसा कमाना बाद की बात होती है, जब आप वहां पर मेहनत से काम करेंगे आपको लोग धीरे-धीरे पहचानने लगेंगे एवं आपके फौलोअर जब हजारों या फिर लाखों में हो जाएंगे तो उसके बाद आप पैसे कमाने के लिए सोच सकते हैं।

और फिर आप वाकई में पैसे कमा पाएंगे। वहीं दूसरी तरफ आप किसी भी प्लेटफार्म पर जाएंगे और शुरू में ही पैसे के बारे में सोचेंगे तो फिर आप पैसा नहीं कमा पाएंगे कहीं भी सबसे पहले फल की चिंता ना करते हुए मेहनत करना होता है।

तो हमने इस पोस्ट के माध्यम से सीखा like app se paise kaise kamaye एवं साथ में ये भी जाना like app kya hai इसे कैसे चलाएं। धन्यवाद

4 thoughts on “Like App Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में सम्पूर्ण जानकारी”

  1. Hi there it’s me, I am also visiting this website daily, this web page is truly nice and the
    visitors are genuinely sharing pleasant thoughts.

    Reply

Leave a Comment