यहां पर 10 जरुरी WordPress Plugin के बारे में जानकारी दिया जा रहा है जिसे लगभग सभी blogger अपने wordpress blog में इस्तेमाल करते हैं। हिंदी में जानकारी 2022
नए blogger को ये नहीं पता होता है कि कौन सा जरुरी WordPress Plugin install करें और वो अनाप-शनाप दुनियाभर के प्लगइन इंस्टॉल कर लेते हैं जो कि आपके site के loading speed पर भी बुरा प्रभाव डालते हैं।
कई बार तो अनाप-शनाप plugin के वजह से हमारा साइड ओपन ही नहीं होता है और हमें लगता है कि हमारा साइड खो गया।
और कई बार हम paid plugin को free के चक्कर में उसका क्रैक वर्जन यूज करते हैं जिससे कि हमारे site का खोने का खतरा 99 पर्सेंट होता है।
शुरुआती में जानकारी के अभाव में हमें ये पता नहीं चलता है कि कौन सा plugin हमें यूज करना है और कौन सा नहीं, तो यहां पर हम आपको पांच ऐसे जरुरी WordPress Plugin के बारे में बताएंगे जो कि professional blogger अपने wordpress blog में यूज करते हैं।
10 जरुरी WordPress Plugin
1. yoast SEO wordpress plugin
हम सभी को ये अच्छी तरह से पता है कि blogger वही success हो पाते हैं जो अपने blog को टॉप में लेकर आते हैं और टॉप में लाने के लिए हमारे पोस्ट का प्रॉपर तरीके से on page SEO होना चाहिए।
और इसके लिए एक जरुरी SEO Plugin हमारे wordpress blog में होना जरूरी है। On page SEO के लिए yoast SEO plugin सबसे बेस्ट होता है।
इस plugin को लगभग 100 में 98 लोग अपने wordpress blog में यूज करते हैं इस प्लगइन के सहायता से आप पोस्ट लिखते समय अपने पोस्ट का on page SEO प्रॉपर तरीके से कर पाएंगे।
वैसे तो SEO से related और भी बहुत सारे plugin मिल जाते हैं WordPress में लेकिन yoast SEO नंबर वन में है, इसकी सहायता से बहुत ही आसानी के साथ आप अपने पोस्ट या आर्टिकल को Google में rank करा पाते हैं।
Yoast SEO free version में ही आप अपने post को अच्छा से SEO optimise कर सकते हैं आप चाहें तो इसका premium varjan भी ले सकते हैं तो उसमें आपको थोड़ा बहुत फीचर्स और भी मिल जाता है।
Yoast SEO को install करने के बाद इसका सेटिंग पर खास करके ध्यान देना होता है क्योंकि गलत सेटअप होने की वजह से आपके site पर इसका बुरा असर भी पड़ सकता है।
2. jetpack wordpress plugin
ये प्लगइन भी बहुत पॉपुलर एवं जरुरी WordPress Plugin है। इसकी खासियत ये है कि ये आपके site की loading speed fast कर देता है एवं साथ ही आपके site को security भी प्रदान करता है।
इस plugin के विश्वसनीयता का परिचय इसके 1 मिलियन से भी ज्यादा इस्तेमाल कर रहे user अपने 5 star rating से दिए हैं। इस plugin को आप फ्री या फिर premium दोनों ही वर्जन में यूज कर सकते हैं।
Jackpot wordpress plugin आपके site का traffic का भी details देता है और साथ ही आपके site को protect कर देता है एवं आपके साइट पर जो भी इमेज है उसको कंप्रेस करता है।
वहीं दूसरी तरफ आप अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग plugin install करते हैं लेकिन Jackpot आपके कई सारे कामों को करता है और वो भी प्रॉपर तरीके से।
3. Akismet plugin
Akismet plugin आपके site पर आए हुए aspam comment को ब्लॉक करने का काम करता है तो ऐसे में आपके पोस्ट secure भी रहते हैं एवं हैक होने के chances काफी कम हो जाता है।
अगर आपके post में बहुत ज्यादा comment आते हैं तो ऐसे में spam comment का खतरा बना रहता है और आपके लिए manually रूप से स्पेम कॉमेंट को चिन्हित करना मुश्किल हो जाता है तो आप Akismet plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप अपने site पर आ रहे spam comment को नहीं रोक पाते हैं तो इससे आपके साइट की Spaim score बढ़ता जाता है और ऐसे में आपके site की ranking धीरे-धीरे डाउन होने लगती है।
Akismet plugin आपके पोस्ट पर आए हुए visitor के हर एक comment को चेक करता है एवं उसे आपके अप्रूवल के लिए रोक के रखता है जब तक आप उसे अप्रूवल नहीं देते हैं तब तक वह कॉमेंट पब्लिश नहीं होता है।
4. WP Super Cache plugin
WP Super Cache plugin को हम जरुरी WordPress Plugin बोल सकते हैं क्योंकि ये static html files को उत्पन्न करता है तो इससे फायदा यह होता है कि आपके site बहुत तेजी से लोड होता है।
और ये हम सभी को पता है कि हमारे site को search engine में rank होने के लिए हमारे साइट का loading speed बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
5. Contact Form 7 plugin
Contact Form 7 plugin बहुत ही popular plugin है इसके मदद से ही आपके site पर आए हुए visitor आपसे contact कर पाते हैं इस प्लगइन को लगभग सभी blogger जरुरी WordPress Plugin के रुप में यूज करते हैं
आप इसके free version को यूज कर सकते हैं और अगर premium varjan लेते हैं तो कुछ feature और मिल जाता है लेकिन साधारणतः ज्यादातर लोग इस प्लगइन का फ्री वर्जन ही यूज करते हैं।
6. UpdraftPlus – Backup/Restore
Backup Buddy plugin एक paid plugin है लेकिन फिर भी मैं आपको यही suggest करूंगा कि आप इसका इस्तेमाल जरूर करिए।
क्योंकि ये plugin आपके site का backup बनाकर रखता है और कभी भी आपके site में किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत आने पर आप उस backup को restore करके अपने साईट को पहले जैसा live कर सकते हैं।
अगर आपके site का backup आपके पास में नहीं होगा और आपके site में कोई प्रॉब्लम हो जाता है तो आपका सारा मेहनत बेकार चला जाता है।
7. Site Kit By Google
Site Kit Plugin गूगल के द्वारा बनाया हुआ एक बेहतरीन प्लगइन है जिसके जरिए आप अपने Google Analytics के डाटा, Search Console के डाटा और Google Adsense का डाटा को वर्डप्रेस एडमिन पैनल में ही देख पाते हैं।
इस प्लगइन को इंस्टॉल करने के बाद अपना गूगल अकाउंट के साथ में सेट अप करना है और बस हो गया फिर आप वर्डप्रेस एडमिन पैनल को ओपन करते ही वो सब डाटा को देख पाएंगे जिसे आप अलग-अलग अकाउंट में देखते आ रहे थे।
इस प्लगइन का एक सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप अपने गूगल एनालिटिक्स ट्रैकिंग कोड को वर्डप्रेस साइट में डालते हैं लेकिन जब थीम को चेंज करते हैं या फिर आपका थीम अपडेट होता है तो वो कोड हट जाता है और फिर आपको बार-बार डालना पड़ता है।
लेकिन अगर आप Site Kit By Google प्लगइन को एक्टिवेट कर के रखे हैं और गूगल एनालिटिक्स से कनेक्ट करके रखे हैं तो फिर आपको ट्रैकिंग कोड डालने की आवश्यकता ही नहीं होती है चाहे आप थीम बदल दे या फिर थीम अपडेट हो जाए फिर भी आप अपने वेबसाइट के डाटा को एनालिटिक में देख पाते हैं।
8. Ad Inserter
अगर आप Google Adsense या किसी अन्य ऐड नेटवर्क का ऐड अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर चलाते हैं तो आपके लिए Ad Inserter Plugin सबसे बेस्ट हो सकता है।
इस प्लगइन के जरिए आप ऑटो एड का कोड भी अपने वेबसाइट में डाल सकते हैं और मनुअल ऐड भी अपने हिसाब से हर पेज में अलग-अलग लोकेशन पर सेट कर सकते हैं।
इसके लिए बस इस प्लगइन को इंस्टॉल करके एक्टिवेट करें और फिर एडसेंस से ऐब कोड ला करके अलग-अलग लोकेशन पर सेट करना शुरू कर दें।
वैसे तो WPCode प्लगइन का बहुत सारा काम है लेकिन नए ब्लॉगर के लिए ये प्लगइन काफी मददगार साबित हो सकता है क्योंकि इसके जरिए आप अपने वेबसाइट के थीम के हीडर, बॉडी या फिर फुटर सेक्शन में किसी भी तरह के कोड को बड़े ही आसानी से रख सकते हैं।
कई बार हमें गूगल एनालिटिक के कोड को अपने थीम के हेडर सेक्शन में डालना होता है या फिर एडसेंस के कोड को भी हेडर या बॉडी सेक्शन में डालना पड़ता है और ये काम खुद से करने में रिस्की लगता है क्योंकि कुछ गड़बड़ी ना हो जाए।
तो इस स्थिति में आप WPCode प्लगइन के सहायता से इन कोड को अपने थीम के किसी भी एरिया में बहुत आसानी से डाल सकते हैं और गड़बड़ी होने से भी बचा सकते हैं।
10. AMP Plugin
आज के टाइम में 60 से 70 percent लोग मोबाइल में ही browsing करते हैं और इसी को देखते हुए Google ने AMP को develop किया।
AMP आपके site के mobile version के loading speed को फास्ट कर देता है जिससे कोई भी आपके site को अपने मोबाइल में ओपन करता है तो तुरंत ही ओपन हो जाता है।
AMP plugin के द्वारा आप अपने site के ranking को बहुत तेजी से बढ़ा सकते हैं। AMP को आप फ्री में भी यूज कर सकते हैं और इसका premium version भी ले सकते हैं।
लेकिन ध्यान रहे आप अपने site पर AMP को जैसे enable करते हैं वैसे आपके site का पहले वाला designing एवं theme mobile version के लिए किसी काम का नहीं रहा जाता है।
और आपको के AMP का ही theme को यूज करना होता है एवं हर एक काम के लिए AMP का extension को खरीदना पड़ता है।
यहां तक कि एक साधारण सा email subscription के लिए आपको AMP का extension खरीदना पड़ेगा।
तो अगर आपका बजट अच्छा खासा हो तभी आप AMP plugin को यूज़ करिए या फिर आप AMP का free version use करके बिल्कुल साधारण सा दिखने वाला site चला सकते हैं।
AMP में कुछ theme free में मिल जाते हैं जो कि बिल्कुल साधारण होते हैं अगर आप अपने site का design AMP वर्जन में अच्छा से करना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ेगा।
एक बार AMP को यूज कर लेने के बाद आप इसे हटाना चाहेंगे तो फिर उसके लिए आपको redirection का नियम को फॉलो करना होगा वरना पहले से search engine में rank कर रहे AMP pages पर कोई क्लिक करेगा तो फिर उसके सामने 404 का errors सो करेगा।
अगर आपका होस्टिंग अच्छा कंपनी का है और बड़ा वाला प्लान ले रखे हैं तो फिर आपको AMP का कोई खास जरूरत नहीं है।
तो इस पोस्ट में हमने 10 जरुरी WordPress Plugin के बारे में जाना अगर फिर भी आपका कोई सवाल या फिर सुझाव है तो नीचे कमेंट जरूर करें। धन्यवाद
- ये भी पढ़े
adsense approval trick 2020 अब एक दिन में अप्रूवल मिलेगा - Blog Post Publish करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
- google amp disable कैसे करे – WordPress से – हिंदी में
- Domain Authority Kaise Badhaye – प्रभावी एवं वैध तरीका
Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂
Thank you information
plugin Kya hain? Isko Kaise USE karte hain?
Good Information Thank You
आभार आपका
Sushi bhai apna contact no dijiye apse bohot kuch Sikh a hai