जिस तरह से आधार में मोबाइल नंबर लिंक करने का कई सारे फायदे होते हैं वैसे ही अपना आधार कार्ड में ईमेल आईडी भी लिंक करने के कई सारे फायदे होते हैं। इस पोस्ट में हम सीखेंगे की आधार में ईमेल आईडी कैसे जोड़े या लिंक करें इसके लिए इस पोस्ट को पढ़कर सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करके इस प्रक्रिया को पूरा करें।
सबसे पहले हम ये चेक करेंगे कि हमारे आधार कार्ड से कोई ईमेल आईडी पहले से लिंक है या नहीं और अगर लिंक नहीं है तो फिर उसमें एक ईमेल आईडी को लिंक करने का फुल प्रोसेस जानेंगे।
आधार में ईमेल आईडी लिंक है या नहीं कैसे चेक करें
हमारा आधार कार्ड में पहले से कोई ईमेल आईडी लिंक है या नहीं इसे जानने के लिए आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें और Aadhaar Qr Scaner को सर्च करके इस ऐप को डाउनलोड कर ले।
- अब इस ऐप को ओपन करें और मांगे गए परमीशंस को Allow करें।
- अब इस ऐप में एक कैमरा ओपन होगा इसे अपने आधार के क्वार कोड के सामने ले जाएं और उसे स्कैन करें।
- स्कैन होते ही इस ऐप में आपका आधार कार्ड का सभी जानकारी दिखेगी जैसे नाम, मोबाइल नंबर आधार नंबर इत्यादि।
- अब अगर आपके आधार में ईमेल आईडी लिंक है तो फिर वो भी दिखेगी।
- और अगर लिंक नहीं है तो फिर ईमेल आईडी के सामने खाली डब्बा दिखेगा।
- तो आप समझ जाए कि आपका आधार से ईमेल आईडी लिंक नहीं है।
अब हम आगे के पोस्ट में अपने आधार कार्ड में ईमेल आईडी को लिंक करना या जोड़ना सीखेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
आधार कार्ड में ईमेल आईडी कैसे लिंक करें?
अपने आधार कार्ड में ईमेल आईडी लिंक करवाने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।
- अपने मोबाइल या कंप्यूटर में UIDAI का ऑफिशल पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ इसे ओपन करें।
- अब इस पेज में थोड़ा सा नीचे आकर Book an Appointment के टैब पर क्लिक करें।
- अब अपना सिटी एवं तहसील को चुनते हुए अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर के लिए एक अपॉइंटमेंट बुक कर लें।
- अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद इसे डाउनलोड करके पीडीएफ के रूप में अपने मोबाइल में सेव करके रख लें।
- ध्यान रहे आपको अपने आधार में जो भी बदलाव करना है उस काम के लिए ही अपॉइंटमेंट बुक करें क्योंकि जब आप अपॉइंटमेंट लेटर लेकर आधार सेंटर पर जाएंगे तो जिस काम के लिए अपने बुक किया था सिर्फ वही काम हो पाएगा।
- पहले से अपॉइंटमेंट बुक कर लेने से ये फायदा होता है कि आधार सेंटर पर जाकर हमें लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होने से बचत हो जाती है और हम अपना अपॉइंटमेंट लेटर दिखाकर अपने काम को शीघ्र ही करवा लेते हैं।
आधार में ईमेल जोड़ने के लिए पेमेंट करें
जब आप अपॉइंटमेंट बुक कर रहे होते हैं तो उस काम के लिए जो भी फीस होती है उसे पे करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट पर क्लिक करके डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या अन्य माध्यम से आप पेमेंट कर सकते हैं।
आधार में ईमेल बदलने के लिए ₹50 का फीस लगता है जिसे आपको ऑनलाइन ही पे करना होता है और फिर तभी आप अपॉइंटमेंट लेटर ले जाकर आधार सेंटर पर अपने आधार में ईमेल बदलवा पाते हैं।
अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद क्या करें?
अपॉइंटमेंट तारीख एवं समय के लिए बुक किया जाता है उदाहरण के लिए आपने अगले दिन कौन सा तारीख एवं टाइम के लीये बुक किया है जैसे 10 से 11:00 बजे या 11:00 से 12:00 बजे तो जितने भी समय पर आपने अपॉइंटमेंट बुक किया है उससे थोड़ा पहले आधार सेंटर पर पहुंचे लेकिन ध्यान रहे आपका आधार में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर भी अपने साथ में ले जाएं।
आधार सेंटर पर पहुंचने के बाद आप अपना अपॉइंटमेंट लेटर उनको दिखाएं अगर अपॉइंटमेंट बुक करने वालों का ज्यादा संख्या होगा तो फिर वो उसमें लाइन लगा देंगे और आपका जब भी नंबर आएगा तब आप अपना उस काम को करवा पाएंगे।
बिना अपॉइंटमेंट बुक किये लोगों की संख्या बहुत ज्यादा होती है जिसमें बहुत देर तक लाइन में खड़ा होना पड़ता है कई बार पूरा दिन भी निकल जाता है लेकिन अपॉइंटमेंट बुक करने वालों की संख्या बहुत कम होती है इसलिए आपका काम जल्दी से जल्दी हो जाता है।
ये भी पढ़ें:- चेहरा देखकर आधार कार्ड डाउनलोड करें
आधार में ईमेल आईडी जोड़ने का फायदा क्या है?
अपना किसी भी डॉक्यूमेंट में ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर जोड़ने के कई सारे फायदे होते हैं कई बार बिना इनके हमारा काम रुक जाता है और फिर हमें लिंक कराना ही पड़ता है।
आधार में ईमेल आईडी जोड़ने का फायदा ये होता है कि आपका आधार से जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट आपके ईमेल आईडी पर मैसेज के रूप में आता है और फिर आप उसे पढ़कर अपडेट रहते हैं।
अगर आपके आधार कार्ड के साथ कोई स्कैम या कुछ गड़बड़ी होती है तो आपको मोबाइल नंबर पर मैसेज एवं ईमेल पर सूचना मिल जाती है जिसके जरिए आप तुरंत उसके ऊपर कारवाई कर पाते हैं।
अगर आपके आधार कार्ड में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर खो जाता है या किसी वजह से बंद हो जाता है तो आपका आधार से जुड़ा हुआ ईमेल आईडी ही उस समय काम आता है इसलिए भी अआधार में ईमेल आईडी लिंक कराना जरूरी होता है।
ये भी पढ़ें:- aadhaar card correction अब चुटकियो में होगा