अगर आप भी HDFC Credit Card Online Apply के लीए सोच रहे हैं तो ये पोस्ट आप ही के लिए है इस पोस्ट में हम एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना सीखेंगे जिसमें 5 लाख रुपए तक का क्रेडिट मिल सकता है।
सभी लोग यही चाहते हैं कि उनके पास एक HDFC Credit Card हो क्योंकि ये एक स्टैंडर्ड बैंक है और इसके क्रेडिट कार्ड से हम लगभग सभी जगह खरीदारी करते समय अच्छा खासा कैशबैक पाते हैं इसलिए भी सभी की इच्छा यही होती है इस बैंक का क्रेडिट कार्ड मिल जाए भले लिमिट कम भी रहे तो भी कोई दिक्कत नहीं क्योंकि कार्ड के उपयोगिता के आधार पर धीरे-धीरे लिमिट बैंक वाले बढ़ते रहते हैं।
इस पोस्ट को पढ़कर आप ये सीख पाएंगे कि HDFC Credit Card Online Apply कैसे करें। जैसे ही आप एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करेंगे वैसे ही 10 से 15 दिन के अंदर आपके द्वारा दिए गए एड्रेस पर बैंक से क्रेडिट कार्ड सेंड कर दिया जाता है और फिर हम उसे एक्टिवेट करके उसका इस्तेमाल शुरू कर देते हैं।
ये भी पढ़ें:- HDFC Account Opening Online 2023
HDFC Credit Card Online Apply कैसे करें
- अपने मोबाइल या कंप्यूटर में एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के ऑफिसियल पेज HDFC Credit Card इसे ओपन करें।
- अब निचे Apply Online के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
- अब आप अपना मोबाइल नंबर एवं जन्मतिथि डालकर Send OTP पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आप अपना निम्नलिखित पर्सनल डिटेल दर्ज करें।
- पहला नाम
- बीच वाला नाम
- अंतिम नाम
- लिंग
- पैन कार्ड नं
- इमेल पता
- Mailing Address
- अब एचडीएफसी बैंक आपसे आपका मेलिंग ऐड्रेस मांग रहा है उसे भरे
- अगर आपका एक ही एड्रेस है तो फिर मेलिंग एड्रेस और परमानेंट एड्रेस दोनों को सिर्फ एक ही बार भरने की जरूरत है।
- इसके लिए Enter Manually इस ऑप्शन को टीक करें और अपना पता भरना शुरू करें।
- अब Resident Type में ये चुने की आप किराए पर रहते हैं या आपका खुद का घर है।
- सब हो जाने के बाद नीचे Check Best Offer के हड़े बटन पर क्लिक कर दें।
अब आप देखेंगे कि आपकी आमदनी के हिसाब से आपके सामने कई तरह के क्रेडिट कार्ड दिखाया जाएगा। जब हम पैन कार्ड देते हैं तो उसी से बैंक वाले ये पता कर लेते हैं कि हमारा इनकम कितना है बैंक में कितना टर्नओवर होता है और उसी हिसाब से ये हमें क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं। (नीचे चित्र देखें)
ये भी पढ़ें:- Jio Prepaid Se Postpaid में कैसे करें
Get This Card
- अपना मनपसंद कार्ड को चुनने के बाद नीचे इनका टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें एवं लास्ट में Get This Card के हरे बटन पर क्लिक कर दें।
- अब अगर आपने अपने आप को सैलरी पर्सन बताया था तो फिर अपना ऑफिस का एड्रेस डालें।
- अब इनकम डिटेल्स वाले क्षेत्र में अपना महीने का कमाई भरें।
- पूरा फॉर्म भर लेने के बाद लास्ट में नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें और अब हम वीडियो केवाईसी के लिए अगले पेज पर आएंगे।
Aadhaar Based E-KYC
HDFC Credit Card Online Apply करने पर केवाईसी के लिए बैंक में जाना पड़ता है लेकिन यहां पर हम ऑनलाइन ही Aadhaar Based E-KYC केवाईसी करेंगे वो भी घर बैठे।
केवाईसी आधार के जरिए पूरा करने के लिए ऊपर वाला ऑप्शन Aadhar Bassd E-KYC को चुने और फिर सबसे नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें।
अब आप अपना वो भाषा चुने जिस भाषा में वीडियो केवाईसी को पूरा करना चाहते हैं और फिर नीचे इनके टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करने के लिए छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर सबसे नीचे proceed to e KYC के बटन पर क्लिक करें।
अब आप अपना आधार नंबर डालकर Get OTP के बटन पर क्लिक करें और फिर आपका आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर के ऊपर आए हुए ओटीपी को डालकर Verify E KYC का बटन दबाए।
अब एचडीएफसी बैंक आपका आधार से डाटा को फेच करेगा और मेलिंग ऐड्रेस के लिए आधार का ही एड्रेस को चुन लें इसके लिए Yes का बटन दबा दें एवं नीचे Continue के बटन दबाए।
अब एचडीएफसी का टर्म एवं कंडीशन को एक्सेप्ट करने के लिए छोटे डब्बा पर क्लिक करके टिक मार्क करें एवं लास्ट में नीचे Submit का बटन दबा दें।
इतना करते ही HDFC Credit Card Online Apply करने का प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा एवं आपके पास एक रिफरेंस ARN नंबर मिल जाएगा जिसे नोट कर के रख लें। ध्यान रहे अभी वीडियो केवाईसी बाकी है और इसके बिना केवाईसी पूरा नहीं होगा इसलिए अब आगे का पोस्ट पढ़कर वीडियो केवाईसी को पूरा करें।
ये भी पढ़ें:- Flipkart Delivery Boy Kaise Bane
Video KYC
जब आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन पूरा कर लेते हैं तो फिर आपके पास एक आपके मोबाइल एवं ईमेल दोनों पर ही मैसेज आता है जिसमें वीडियो केवाईसी के लिए लिंक दिया गया होता है हम ईमेल पर आए हुए लिंक के द्वारा वीडियो केवाईसी को पूरा करेंगे इसके लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में ईमेल या मैसेज बॉक्स को ओपन कर लें।
- अब एचडीएफसी के तरफ से वीडियो केवाईसी के लिए आया हुआ ईमेल को ओपन करें और Start Video KYC के बटन पर क्लिक करें।
- आप अपने मोबाइल में माइक एवं कैमरा का अनुमति एचडीएफसी को दें ताकि वो आपके मोबाइल के कैमरे का इस्तेमाल वीडियो केवाईसी के लिए कर सके।
- अब आपके मोबाइल में एक वीडियो कॉल शुरू हो जाएगा और सामने बैंक का एजेंट दिखेगा एवं इधर से आप अपना चेहरा दिखा कर उनसे बातचीत करेंगे।
- बैंक के एजेंट से बातचीत करते समय आपको अपना आधार एवं पैन कार्ड भी दिखाना होगा साथ ही एक सादे कागज पर ब्लैक पेन से सिग्नेचर करके भी दिखाना होगा।
वीडियो केवाईसी पूरा होने के बाद वीडियो कॉल कट जाएगा एवं आपका एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा अब आप कुछ दिन का इंतजार करें बैंक के तरफ से आपका क्रेडिट कार्ड कुछ ही दिन में आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा और फिर आप उसे एक्टिवेट करके उसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें:- Amazon Delivery Man Kaise Bane
HDFC Credit Card Activate कैसे करें
जब आपका नया एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड आपके एड्रेस पर आ जाए तो आप उसे एक्टिवेट करने के लिए एचडीएफसी के ही टोल फ्री नंबर पर कॉल करके दिए गए आदेशों का पालन कर अपने कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं या आप चाहे तो कस्टमर केयर में कॉल करके भी उनसे बात कर सकते हैं।
कई बार हमारा क्रेडिट कार्ड जब नया-नया घर पर आता है तो वो एक्टिवेट ही रहता है और आप उसका इस्तेमाल डायरेक्ट कर सकते हैं लेकिन कई बार कार्ड को एक्टिवेट करना पड़ता है एवं उसका पिन बनाना पड़ता है ताकि कहीं माॅल या आउटलेट पर उसका इस्तेमाल करते समय पीन का उपयोग किया जा सके।
सावधान
अपना क्रेडिट कार्ड का सुरक्षा करना आपका दायित्व बनता है कभी भी कार्ड को किसी दूसरे को ना दिखाएं क्योंकि अगर वो कार्ड पर दिए गए जानकारी जैसे कार्ड नंबर सीवीवी नंबर कार्ड एक्सपायर होने का महीना एवं साल इत्यादि पा लेता है तो वो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करके आपके क्रेडिट कार्ड का सभी क्रेडिट को खर्च कर सकता है और पैसा आपको भरना पर सकता है।
डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करते समय आपके मोबाइल पर ओटीपी आता है और अगर आप वो ओटीपी किसी को नहीं देते हैं तो फिर कोई भी आपका कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पता है लेकिन क्रेडिट कार्ड से इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करते समय ओटीपी नहीं आता है इसलिए अपना कार्ड को हमेशा अपने पास सुरक्षित करके रखें।
लेकिन अगर कैसे भी आपका क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाता है या खो जाता है तो तुरंत कस्टमर केयर में कॉल करके कुछ जानकारियां बता कर अपने कार्ड को ब्लॉक करें ताकि आपका कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल न कर सके।
ये भी पढ़ें:- Google Authenticator क्या है इस्तेमाल कैसे करें
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आप सभी को बताया है कि कैसे HDFC Credit Card Online Apply करें हमें उम्मीद है इस आसान प्रोसेस को करके और वीडियो केवाईसी पूरा करके आप अपने लिए एक नया एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को आवेदन कर लिया होगा।
इस ब्लॉग पर और भी अलग-अलग बैंक के क्रेडिट कार्ड को आवेदन करने का प्रोसेस बताया गया है उन्हें भी पढ़े और इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।