हम यहां पर जानेंगे कि Domain Name Kaise Beche और साथ ही Mera Domain Ka Keemat Kitna Hai चेक करना सिखेंगे। अगर आप अपना Domain Sell करना चाहते हैं या फिर इसका कीमत जानना चाहते हैं तो बने रहिए इस पोस्ट में।
अगर आपका Domain गोडैडी पर है और आप उस डोमेन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आप उसे गोडैडी पर ही बेचने के लिए बिल्कुल फ्री में लिस्ट कर सकते हैं।
अभी हाल ही में 2022 के आखिरी में GoDaddy वालों ने डोमेन को बेचने के लिए लिस्ट करने का प्रोसेस को बदल दिया है इसलिए इस नए प्रोसेस को सीखने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें।
हम इस पोस्ट में आपके पास GoDaddy पर बेकार पड़े हुए डोमेन को बेचने के लिए लिस्ट करने का नया प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताएंगे जिससे आप अपने डोमेन को अच्छा कीमत पर बेच पाएंगे।
Domain Kyu Beche
कई बार हम Blog या Website के लिए एक के बाद एक कई सारे domain register कर लेते हैं लेकिन आगे चलकर फिर हमें ऐसा लगता है कि हमें इतने सारे domain की जरूरत नहीं है।
तो ऐसे में हमें जिस domain की जरूरत नहीं होती है उसे हम बेच सकते हैं और हो सकता है कि हमने जितना में domain खरीदा था उतना में ही बिके या फिर ये भी हो सकता कि उससे ज्यादा पैसे भी मिल जाए।
कई बार हम पांच से छः सौ में डोमेन खरीदते हैं लेकिन वो 50-50 हजार में भी बिक जाता है इसलिए अगर आप के पास कुछ ऐसे डोमेन है जिस पर आप वेबसाइट नहीं बनाए हैं और वो फालतू में पड़ा हैं तो उसे गोडैडी पर लिस्ट कर देना ही सही होता है।
क्योंकि जब आप उस डोमेन को गोडैडी पर लिस्ट करेंगे और जरूरतमंद व्यक्ति उस डोमिन को सर्च करेगा तो फिर गोडैडी उनके सामने आपके डोमेन को दिखाएगा।
और साथ ही उसका मार्केट वैल्यू भी दिखाया जाएगा और जब वो व्यक्ति उस डोमेन को खरीदेंगा तो उस पैसे में से गोडैडी अपना चार्ज काट के बाकी के पैसे आपको दे देगा।
ये भी पढ़े
Domain Authority Kaise Badhaye – प्रभावी एवं वैध तरीका
Go Daddy Domain Name Kaise Beche
GoDaddy पर अपना डोमेन नेम बेचने के लिए आपका डोमेन गोडैडी पर ही होना चाहिए अगर ऐसा है तो फिर नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके डोमेन नेम को बेचने के लिए लिस्ट करना का प्रोसेस नीचे देखें।
1. सबसे पहले आप अपने गोडैडी अकाउंट में लॉगिन कर लें
2. अब दाहिने साइड में ऊपर आपका गोडैडी नेम दिखेगा उसमें ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करें और फिर My Products के लिंक पर क्लिक करें, नीचे चित्र देखें।
3. अब All Products and Services वाला सेक्शन में नीचे Domains के सामने Manage All के बटन पर क्लिक करें नीचे चित्र देखें।
4. अब आपके उस गोडैडी अकाउंट में जितने भी डोमेन नेम होंगे उन सभी का लिस्ट दिखेगा इसमें जिस भी डोमेन को बेचना चाहते हैं उस के पहले छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर दाहिने साइड में Not Listed के बटन पर क्लिक करें और फिर Get Started के बटन पर क्लिक करें, नीचे चित्र देखें।
नोट: अगर आपने अपना किसी डोमेन पर वेबसाइट बना रखा है और वो वेबसाइट चल रहा है तो फिर आप उस डोमेन को बेचने के लिए लिस्ट ना करें नहीं तो लिस्ट करते ही आपके डोमेन का नेमसर्वर डिफ़ॉल्ट रूप से गोडैडी का हो जाएगा और फिर आपका वेबसाइट बंद हो जाएगा।
5. Get Started के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने डोमेन का Price सेट करने का ऑप्शन मिलेगा यहां पर आप गोडैडी के द्वारा दिखाए गए ऐस्टीमेटेड वैल्यू को चुन सकते हैं या फिर आप चाहें तो खुद से जितना चाहे उतना डॉलर टाइप कर सकते हैं, फिर Publish Listing के बटन पर क्लिक करें नीचे चित्र देखें।
अब आपका डोमेन नेम सेल के लिए लिस्ट किया जा चुका है अब इसे गोडैडी के टीम आपके डोमेन का रिव्यू करेगी और फिर उसे एक्टिव कर देगी।
जैसे ही आपका डोमेन Afternic पर बिकने के लिए एक्टिव होगा वैसे ही आपके उस डोमिन का नेमसर्वर डिफ़ॉल्ट रूप से गो डैडी का हो जाएगा और फिर उसे Afternic के पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
इसलिए हमने आपसे शुरू में बोला था कि अगर आप अपना डोमेन पर वेबसाइट बना रखे हैं तो उसे बेचने के लिए लिस्ट ना करें क्योंकि आपका वेबसाइट बंद हो जाएगा।
अब आप Afternic.com पर जाकर अपना एक अकाउंट बनाएं और फिर उसमें अपना PayPal Account को कनेक्ट करें ताकि जब आपका डोमेन बीके तो फिर उसका पैसा आपके पेपल अकाउंट के जरिए आपके बैंक अकाउंट में आ जाए।
GoDaddy Domain Listing Cancel कैसे करें
अगर आपको लगता है कि आपने गलती से अपना Domain Name को Sell के लिए Listing में डाल दिया है तो फिर आप इसे Cancel भी कर सकते हैं इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
1. गोडैडी अकाउंट में लॉगिन करके My Products पर जाएं।
2. all products and services वाला सेक्शन मे Domains के सामने Manage All के बटन क्लिक करें।
3. अब जिस भी डोमेन के लिस्टिंग को कैंसिल करना है उसके सामने Manage Listing के बटन पर क्लिक करें।
4. अब आपका वो सभी डोमेन दिखेगा जिसे आप बेचने के लिए लिस्ट किया है, उस डोमेन के सामने डिलीट के आइकन बटन पर क्लिक करें और फिर Yes delete this Listing के बटन पर क्लिक कर दें।
अब आपका वो डोमेन Afternic network के लिस्टिंग से हटाया जा चुका है लेकिन अभी आपको अपने उस डोमेन का रीडायरेक्शन को कैंसिल करना है।
क्योंकि जब भी आप अपने डोमेन को गोडैडी पर बेचने के लिए लिस्ट करते हैं तो उसे Afternic network पर लिस्ट किया जाता है और साथ ही उस डोमेन को Afternic के पेज पर रीडायरेक्ट किया जाता है।
Remove forwarding on your domain
हमने जब अपना डोमेन नेम को गोडैडी पर बेचने के लिए लिस्ट किया था तो उसे Afternic के पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया गया था अब इस रीडायरेक्शन को रिमूव करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- अपने गोडैडी अकाउंट में लॉगिन करके My Products पर जाएं।
- अब जिस डोमेन के रीडायरेक्शन को कैंसिल करना है उसके डीएनए सेटिंग्स में जाने के लिए तिन डॉट पर क्लिक करके Manage DNS इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब नीचे के तरफ स्क्रोल करें और Forwarding वाला सेक्शन में अपना डोमेन नेम के सामने Delete बटन को क्लिक करें और फिर दोबारा से Delete पर क्लिक कर दें।
Mera Domain Ka Keemat Kitna Hai
आप अपना Domain Name का कीमत पता कर सकते हैं आपका domain name price क्या है उसका रेट इस समय मार्केट में क्या है आप उसे अभी बेचना चाहे तो कितना में बिक सकता है।
वैसे तो आपका domain name price चेक करने के लिए बहुत सारी साइट है लेकिन हम यहा सबसे पहले Go Daddy पर अपना डोमेन नेम का कीमत जानेंगे।
Go Daddy Par Domain का कीमत चेक करना
Go Daddy पर अपना Domain का कीमत चेक करने के लिए आप अपने ब्राउज़र में टाइप करिए Domain Name Value & Appraisal या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके भी गोडैडी के साइट पर जा सकते हैं। (नीचे चित्र देखिए)
आपके सामने ऊपर दिखाए गए चित्र के अनुसार Go Daddy का site ओपन हो जाएगा, अब यहां पर आपको अपना Domain Name डालने के बाद दाहिने साइड में Govalue के ऊपर क्लिक करना है।
Govalue के ऊपर क्लिक करते ही आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे और यहां पर आपके डोमेन का estimated value USD dollar मे दिख जाएगा।
यानी आपका Domain कितना में बिक सकता है वो यहां पर दिखेगा लेकिन ये कोई गारंटी नहीं है कि उतना में ही बिकेगा हो सकता है उससे कम में भी बिके और हो सकता है कि उससे ज्यादा भी मिल जाए।
ये भी पढ़े
Web Hosting Kya Hai कहा से ख़रीदे जानिए विस्तार से
freevaluator पर Domain का किमत चेक करें
अब हम एक दूसरे साइट पर अपना डोमेन का कीमत चेक करेंगे इसके लिए आप अपने ब्राउज़र में टाइप करिए freevaluator.com और इसे सर्च करेंगे तो आप freevaluator के साइट पर आ जायेंगे।
अब यहां पर भी अब वैसे ही जैसे Go Daddy पर चेक किया था चेक कर सकते हैं, अपना डोमेन नेम डालेंगे और फिर दाहिने साइड में valuate पर क्लिक करेंगे तो आपका डोमेन का कीमत USD dollar मे दिख जाएगा।
Estibot पर Domain का किमत चेक करे
अब हम एक और साइट पर अपना Domain का कीमत चेक करेंगे जिसका नाम है estibot आप अपने ब्राउज़र में टाइप करिए estibot.com आपके सामने ये साइट ओपन हो जाएगा।
अब आपको यहां पर अपना Domain Name डालने के बाद नीचे Appraise पर क्लिक करना है और आपके सामने आपका डोमेन का कीमत कितना है वो दिख जाएगा। आप इस साइट पर सिर्फ दो डोमेन को चेक कर सकते हैं।
ध्यान रहे इन तीनों साइट पर आपको अपना Domain Name का मूल्य अलग अलग दिख सकता है लेकिन इसमें ज्यादा का अंतर नहीं होता है।
ये भी पढ़े
7 जरुरी WordPress Plugin जो सभी Blogger यूज करते हैं
Domain Name Kaise Beche
तो हमने यहां पर सीखा Domain Name Kaise Beche और साथ ही ये भी जाना कि Mera Domain Ka Keemat Kitna Hai यानी Domain Name Value कैसे चेक करें।
Domain Name Kaise Beche और Domain Name Ka Kimat Kaise Check Kare इस विषय से संबंधित आपका कोई भी सवाल है या सुझाव है तो नीचे कमेंट जरूर करें। धन्यवाद
sir kya hum godaddy se paise kama sakte hai
Like!! Great article post.Really thank you! Really Cool.
आपने बहुत ही अच्छी जानकारी शेयर की है धन्यवाद
Sir maine bluehost se ek domain purchase Kiya tha use sell krna hai kaise hoga help me
डोमेन सेल करने के लिए आपको अपने डोमेन को किसी ना किसी प्लेटफार्म पर लिस्ट करना होगा। कुछ प्लेटफार्म फ्री में आपके डोमेन को लिस्ट कर लेंगे और कुछ पैसे लेते हैं। इसके लिए आप यूट्यूब पर वीडियो देखें वहां पर स्टेप बाय स्टेप गाइड बताया गया होता है।