WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Computer ShortCut Key – विंडोज कीबोर्ड शॉर्टकट की

Computer चलाते समय ज्यादातर Mouse का इस्तेमाल करने से वो व्यक्ति नौसिखिया जैसा लगता है अगर आप Computer ShortCut Key यानी अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में शॉर्टकट की को चलाना सीख लेते हैं तो आप यकीन माने अपने काम को 10 गुणा तेजी से निपटा पाएंगे।

अगर आप चाहते हैं कि आप कंप्यूटर को बहुत ही तेजी से चलाएं और इसमें सभी काम को फटाफट निपटाए तो फिर आपको shortcut keys of computer यानी अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में शॉर्टकट की को पहचानना होगा।

अगर आप अपने कंप्यूटर के Keyboard में ShortCut Keys के द्वारा काम करते हैं तो आप बहुत ही तेजी से अपना कंप्यूटर को चला पाएंगे और जो काम अभी तक 10 मिनट में निपटाते थे उसे आप सिर्फ एक मिनट में निपटा दिया करेंगे।

पिछले पोस्ट में हमने सीखा था कि Computer Kya Hai और इस पोस्ट को पढ़कर आप Computer के मास्टर बन सकते हैं यानी अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में लगभग सभी तरह के ShortCut Keys को आप बहुत जल्दी ही सीख पाएंगे।

यह पोस्ट निम्नलिखित विषयों को कवर करेगी: दिखाएं

Computer में Short Cut Keys क्या होता है?

ShortCut Key का मतलब काम को छोटा या आसान बनाने वाला बटन होता है। उदाहरण के लिए आपको अपने कंप्यूटर में किसी Text को Copy करना है तो इसके लिए आप माउस के द्वारा 3 स्टेप्स को फॉलो करेंगे।

  • 1. Text को Select करना।
  • 2. Text को Select करने के बाद राइट क्लिक करना है।
  • 3. और फिर Copy के बटन पर क्लिक करना।

वहीं अगर आप किसी Text को ShortCut Key के माध्यम से कॉपी करना चाहते हैं तो फिर इस प्रोसेस को आप दो स्टेप्स में ही पूरा कर लेंगे जैसे-

  • 1. Text को Select करना।
  • 2. और फिर अपने कीबोर्ड में Ctrl + C दबाना

तो देखा आपने एक ही काम को माउस के द्वारा करने पर आपको 3 स्टेप्स को फॉलो करना पड़ा लेकिन Short Cut Key के द्वारा 2 स्टेप्स में ही वो काम पूरा हो गया और वो भी बहुत तेज गति से होता है।

कुछ लोग टाइपिंग सीखे होते हैं और अपने Computer के Keyboard में बहुत तेजी से Pyping करते हैं लेकिन क्या आपको पता है वो सभी काम Short Cut Key के द्वारा निपटाते हैं तभी वो तेजी से टाइपिंग कर पाते हैं।

जब आप Short Cut Key का इस्तेमाल करना शुरू करेंगे तो फिर आप पाएंगे कि जो काम आप Mouse के जरिए करते थे उस काम को शॉर्टकट की के द्वारा कई गुना तेजी से किया जा सकता है।

Computer ShortCut Key

computer shortcut key in hindi
computer shortcut key in hindi

Computer के लगभग सभी ShortCut Key नीचे दिए जा रहे हैं इन्हें देखें और इस्तेमाल करना शुरू करें और फिर धीरे-धीरे आपको ये सभी Key प्रैक्टिस करते करते ही याद हो जाएंगे और फिर आप कंप्यूटर के बादशाह बन जाएंगे।

Windows Logo + M (विंडो को मिनिमाइज करता है)

हमारे कंप्यूटर के कीबोर्ड में नीचे बाए साइड में विंडो के लोगो वाला एक बटन होता है उसे दबाने के साथ M दबाएं तो आपके कंप्यूटर में जितने भी विंडो खुले होंगे वो सभी एक साथ मिनिमाइज हो जाएंगे।

इसके अलावा आप अपने कंप्यूटर में ओपन सभी विंडो एवं प्रोग्राम को मिनिमाइज करने के लिए Windows Logo के साथ D बटन को भी प्रेस कर सकते हैं।

Windows Logo + L (कंप्यूटर सो Sleep जाता है)

अगर आप काम करते हुए कुछ मिनट के लिए कहीं जा रहे हैं तो फिर अपने कंप्यूटर को पूरी तरह से बंद करने के अलावा उसे सुला सकते हैं।

जैसे आपके मोबाइल के पावर बटन को दबाते ही आपका मोबाइल सो जाता है और दोबारा बटन दबाने पर जागता है और फिर आप उसमें पासवर्ड डालते हैं और काम करना शुरू करते हैं।

कंप्यूटर को सुलाने के लिए Windows Logo + L का इस्तेमाल करें और फिर जब भी इसे जगाना हो तो माउस को थोड़ा हीलाएं या फिर कीबोर्ड में किसी भी बटन को प्रेस करें।

ESC (एक्टिव आइटम से बाहर आने के लिए)

अगर आप अपने Computer में किसी यूट्यूब वीडियो को फुल स्क्रीन में करके देख रहे हैं और आप चाहते हैं के फुल स्क्रीन से बाहर आए तो इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में ऊपर बाएं साइड कोने में ESC बटन को प्रेस करना है।

ESC बटन के जरिए हम किसी भी एक्टिव आइटम से बाहर निकल आते हैं।

Alt + Tab (एक प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम में जाने के लिए)

अगर आप अपने कंप्यूटर में कई सारे विंडो ओपन कर रखे हैं वीडियो ओपन कर रखे हैं फोटो ओपन कर रखे हैं या फिर कोई अन्य प्रोग्राम को ओपन करके रखे हैं तो फिर इस स्थिति में आप Alt + Tab बटन के मदद से उन सभी प्रोग्राम को एक ही विंडो में देख सकते हैं और जिसमें चाहे उस में शिफ्ट कर सकते हैं।

इसके लिए Alt + Tab बटन को प्रेस करें और फिर Tab छोड़ दें और फिर Tab को बारी बारी से क्लिक करते जाएं और दूसरा दूसरा प्रोग्राम सेलेक्ट होता रहेगा।

Ctrl + C (सेलेक्ट किए हुए आइटम को कॉपी करता है)

आप अपने कंप्यूटर में कहीं भी किसी भी टैक्स को सिलेक्ट करें और फिर Ctrl + C बटन को दबाए तो वो सेलेक्ट किया हुआ Text कंप्यूटर के क्लिपबोर्ड में कॉपी हो जाता है।

ऐसे ही आप अपने कंप्यूटर में टेक्स के अलावा किसी अन्य सब्जेक्ट जैसे फोटो वीडियो इत्यादि को भी सेलेक्ट करके कॉपी कर सकते हैं।

Ctrl+ V (कॉपी किया हुआ आइटम को पेस्ट करता है)

जब आप Ctrl + C बटन को दबाकर किसी आइटम को कॉपी करते हैं और उसे जहां भी पेस्ट करना होता है वहां पर जाकर Ctrl+ V बटन को दबाकर कॉपी किया हुआ आइटम को पेस्ट कर सकते हैं।

Ctrl + S (फाइल को सेव करता है)

अगर आप अपने Computer में कोई Text Editor ओपन कर रखे हैं और उसमें काम करने के बाद सेव करना चाहते हैं तो फिर अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में Ctrl + S दबाएं इस की को save as shortcut key भी कहा जाता है।

Ctrl + N (ms word या photo shop में फाइल को सेव करता है)

अगर आप ms word या photo shop जैसे सॉफ्टवेयर में काम करते हैं तो यहां पर फाइल को सेव करने के लिए Ctrl + N बटन का उपयोग करें।

Browser Shortcut Key

Ctrl + T (ब्राउज़र में नया टैब ओपन करता है)

अपने किसी भी ब्राउज़र में काम करते समय नया टाइम ओपन करने के लिए Ctrl + T बटन को दबाएं।

Ctrl + L (ब्राउज़र के इतिहास या History को ओपन करता है)

हम अपने ब्राउज़र में जितने भी साइट को ओपन एवं क्लोज करते हैं उन सभी साइट का हिस्ट्री हमारे ब्राउज़र के हिस्ट्री वाला सेक्शन में इकट्ठा होता रहता है।

इसे देखने के लिए हम ब्राउज़र के सेटिंग्स में जाते हैं लेकिन Shortcut Key से सिर्फ एक क्लिक में इस हिस्ट्री को आप देख सकते हैं इसके लिए आप अपने जिस ब्राउज़र के हिस्ट्री को देखना चाहते हैं उसे ओपन करें और फिर कीबोर्ड में Ctrl + L बटन को दबाएं।

ब्राउज़र के हिस्ट्री ओपन होने के बाद उन सभी को डिलीट करने के लिए अपने कीबोर्ड में Ctrl + Shift + Delete इस तीनों बटन को एक साथ दबाएं।

Ctrl + Shift + N (incognito mode को ओपन करता है)

अगर आप अपने Chrome या Microsoft ब्राउज़र में incognito mode को ओपन करना चाहते हैं तो आप अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में Ctrl + Shift + N इन तीनों बटन को एक साथ दबाएं।

Ctrl + J (ब्राउज़र में डाउनलोड मैन्यू को ओपन करता है)

हम अपने ब्राउज़र में जितने भी फाइल को डाउनलोड करते हैं वो डाउनलोड मेन्यू में दिखता है। अगर आप ये देखना चाहते हैं कि आप अपने क्रोम या माइक्रोसॉफ्ट ब्राउज़र में कितने आइटम डाउनलोड किए हैं तो ब्राउज़र को ओपन करने के बाद कीबोर्ड में Ctrl + J बटन को एक साथ दबाएं।

Ctrl + D (ब्राउज़र में url को बुकमार्क करता है)

कई बार हम किसी साइट को बार-बार ओपन करते हैं उसके लिए उसका url टाइप करना पड़ता है लेकिन आप उस साइट को अपने ब्राउज़र में ही Shortcut Key के जरिए बुकमार्क कर सकते हैं और फिर कभी भी एक क्लिक में ही उसे ओपन कर सकते हैं।

अगर आप अपने किसी ब्राउज़र में कोई साइट को ओपन कर रखे हैं और उसे बुकमार्क करना चाहते हैं तो आप अपने Computer के कीबोर्ड में Ctrl + D इस दोनों बटन को एक साथ दबाएं।

Ctrl + Click (लिंक को नए टैब में ओपन करता है)

Ctrl + Click ये एक ऐसा Computer ShortCut Key है जो कि हमारे बहुत काम का है और इसे ज्यादातर लोग यूज़ करते हैं।

जब आप किसी भी ब्राउज़र में कोई कीवर्ड को सर्च करते हैं तो बहुत सारे वेबसाइट नीचे दिखाई देते हैं और आप उनमें से कुछ वेबसाइट को अलग-अलग टैब में ओपन करने के लिए उसके ऊपर राइट क्लिक करके open link in new tab क्लिक करना पड़ता है।

लेकिन ऐसा हो कि आप जिस भी लिंक पर क्लिक करें और वो एक अलग टैब में ओपन हो आपको राइट क्लिक न करना पड़े इसके लिए अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में Ctrl बटन को प्रेस करके माउस के द्वारा लिंक पर क्लिक करते जाएं और वो सभी साइट अलग-अलग टैब में ओपन होता जाएगा।

इसके अलावा किसी साइट पर विजिट करने के बाद उस साइड के अंदर किसी भी तरह के लिंक पर क्लिक करने के पहले Ctrl बटन को प्रेस करके रखे हैं तो वो सभी लिंक भी अलग-अलग टैब में ओपन होगा।

Ctrl + Shift + T (बंद किया गया टैब को वापस लाता है)

हम अपने ब्राउज़र में कई सारे टैब को ओपन करके काम कर रहे होते हैं लेकिन कभी कभी गलती से कोई जरूरी टैब को क्लोज कर देते हैं तो उसे वापस लाने के लिए अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में Ctrl + Shift + T इस तीनों बटन को एक साथ दबाएं।

ध्यान रहे ये Shortcut Key सिर्फ आखरी बार लास्ट में क्लोज किया गया टैब को ही वापस लाता है और फिर इसी बटन को दोबारा दबाने से उसके बाद जो टैब को आपने बंद किया था उसको ओपन कर देता है।

Ctrl + Alt + Delete (टास्क मैनेजर को ओपन करता है)

अगर आपके Computer में कोई सॉफ्टवेयर अचानक से हैंग करने लगे या आपका कंप्यूटर चलते चलते रुक जाए काम नहीं कर रहा हो तो फिर आप Ctrl + Alt + Delete इन तीनों बटन को एक साथ दबा कर टास्क मैनेजर को ओपन करें और फिर उस हैंग किया हुआ सॉफ्टवेयर को बंद कर सकते हैं।

Ctrl + Z (undo shortcut key in computer)

Undo का मतलब होता है वापस लाना यानी अगर आप किसी फाइल को डिलीट कर दिए हैं और फिर उसे वापस लाते हैं तो उसी को undo कहा जाता है।

कई बार हम गलती से किसी फाइल टेक्स इमेज या वीडियो को डिलीट कर देते हैं तो इस स्थिति में आप अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में Ctrl + Z को दबाएं तो लास्ट में डिलीट हुआ आइटम वापस आ जाता है।

यानी अपने कंप्यूटर में किया गया काम में एक कदम पीछे जाने के लिए इस बटन का इस्तेमाल किया जाता है।

Ctrl + Y (redo shortcut key in computer)

जिस तरह से undo के द्वारा हम एक पर कदम पीछे जाते हैं वैसे ही redo के द्वारा हम एक कदम आगे जा पाते हैं।

अगर आपके कंप्यूटर में कोई फाइल गलती से डिलीट हो जाती है तो हम उसे Ctrl + Z बटन के द्वारा वापस लाते हैं लेकिन अगर हम फिर तभी Ctrl + Y इस बटन को दबा दें तो वो फाइल फिर से डिलीट हो जाएगा।

Shift + arrow (Text को सेलेक्ट करता है)

किसी भी Text Editor में टाइप किया हुआ टेक्स के बीच में माउस करसल को रखें और फिर कंप्यूटर के कीबोर्ड में Shift बटन दबाकर left arrow बटन को क्लिक करें तो बाएं तरफ वाला टैक्स सेलेक्ट होता जाएगा।

ठीक वैसे ही right arrow बटन को दबाने पर दाहिने साइड वाला टैक्स सेलेक्ट होगा। ऐसे करके आप किसी भी टैक्स एडिटर में शब्दों को सेलेक्ट कर सकते हैं।

Ctrl + A (सभी तरह के ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करता है)

आप अपने Computer में चाहे कहीं भी हो किसी ब्राउज़र में या डेक्सटॉप पर या किसी पैनल में उस जगह पर या उस पेज में दिख रहे सभी चिजों को सेलेक्ट करने के लिए Ctrl + A इस दोनों बटन को एक साथ दबाएं।

अब हम नीचे Function Key के बारे में जानेंगे और इसका ज्यादातर इस्तेमाल ms word में होता है।

Function Keys

अब हम Function Keys के बारे में जानकारी लेंगे ये की हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप के कीबोर्ड में F1 से लेकर F12 तक होता है जो सबसे ऊपर वाला लाइन में होता है।

कंप्यूटर में आप इस Key के ऊपर क्लिक करेंगे और इसका परिणाम आपके सामने दिख जाएगा लेकिन लैपटॉप के कीबोर्ड में Fn यानी Function Keys बटन को पहले दबाना होता है और फिर F1 या F2 इत्यादि बटन को दबाया जाता है।

F1 Key (हेल्प सेंटर ओपन करता है)

हमारे कंप्यूटर के कीबोर्ड में सबसे ऊपर F1 से लेकर F12 तक जो कि होते हैं और इसका इस्तेमाल हेल्प सेंटर को ओपन करने के लिए किया जाता है।

उदाहरण के लिए आप अपने क्रोम ब्राउजर को ओपन करें और फिर अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में F1 दवाई या फिर लैपटॉप के कीबोर्ड में Fn+ F1 दबाएं और फिर आपके सामने support.google.com/chrome का पेज ओपन हो जाएगा। F1 Shortcut Key से साउंड म्यूट भी होता है।

F2 (नाम चेंज करने के लिए)

अगर आप अपने कंप्यूटर में किसी फाइल या फोल्डर का नाम चेंज करना चाहते हैं तो उस फाइल या फोल्डर के ऊपर क्लिक करें और फिर अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में F2 या लैपटॉप के कीबोर्ड में Fn + F2 बटन को दबाएं और फिर उस फ़ाइल का नाम सेलेक्ट हो जाएगा फिर आप दूसरा कोई भी नाम टाइप कर दें साथ ही F2 का काम साउंड कम करने के लिए भी होता है।

F3 (सर्च कमांड ओपन करता है)

आप अपने डेक्सटॉप पर रहते हुए F3 Key को दबाएं और फिर सर्च बॉक्स में किसी भी एप को सर्च करें यही काम लैपटॉप में करने के लिए Fn + F3 इस दोनों बटन को एक साथ दबाएं।

ठीक है ऐसे ही किसी ब्राउजर को ओपन करके F3 दबाएं तो भी सर्च कमांड ओपन होगा और फिर आप किसी भी टैक्स को सर्च कर पाएंगे। F3 Shortcut Key के द्वारा साउंड बढ़ाने का काम भी किया जाता है।

F4 (विंडो क्लोज करता है एवं Shut down, Sleep, Restart Sign Out करता है)

अगर आप अपने कंप्यूटर में किसी ब्राउजर को ओपन किए होते हैं और अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में F4 + Alt बटन को प्रेस करते हैं तो वो ब्राउज़र मिनिमाइज हो जाता है। वही लैपटॉप में Fn + Alt + F4 इस दोनों बटन को एक साथ प्रेस करें।

इसके अलावा आप अपने कंप्यूटर के डेक्सटॉप पर होते हैं और F4 + Alt बटन दबाने पर Computer Shut down, Sleep, Restart Sign Out का ऑप्शन मिलता है।

F5 (कंप्यूटर को रिफ्रेश करता है)

अगर आप डेक्सटॉप पर होते हुए अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में F5 बटन दबाते हैं तो डेस्कटॉप रिफ्रेश होता है लैपटॉप के लिए Fn + F5 दबाएं।

वहीं अगर आप इस बटन का प्रयोग किसी ब्राउज़र या वेबसाइट को ओपन करके करते हैं तो फिर वो ब्राउज़र या वेबसाइट रिफ्रेश होती है।

F6

अगर आप कोई ब्राउज़र को ओपन कर रखे हैं और F6 बटन को प्रेस करते हैं तो फिर यूआरएल सेलेक्ट हो जाता है लैपटॉप के लिए Fn + F6 दबाएं।

F7 (वार्ड डॉक्यूमेंट फाइल में इस्तेमाल होता है)

अगर आप ms word का इस्तेमाल कर रहे हैं तो स्पेलिंग या ग्रामर को चेक करने के लिए F7 इस बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

F8 (सेफ मोड में जाने के लिए)

जब आप अपने कंप्यूटर को स्टार्ट करते हैं और F8 बटन को प्रेस करते हैं तो आपका कंप्यूटर सेफ मोड में चला जाता है लैपटॉप के लिए Fn + F8 दबाएं।

इसके अलावा ms word में F8 के मदद से टाइप किए हुए सभी Text सेलेक्ट होता है।

F9 (ms word में इस्तेमाल होता है)

F9 Key का इस्तेमाल ms word में Alt और Shift के साथ किया जाता है।

F10

F10 Key का इस्तेमाल भी ms word में हीं होता है। ms word में शॉर्टकट मेंन्यू देखने के लिए Shift के साथ F10 का इस्तेमाल करें।

F11 (Full Screen Mode के लिए)

अगर आप कोई ब्राउज़र ओपन कर रखे हैं और अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में F11 बटन को दबाते हैं तो आपका ब्राउज़र फुल स्क्रीन में हो जाएगा। लैपटॉप में Fn + F11 दबाएं।

F12

अगर आप अपने लैपटॉप में किसी ब्राउजर को ओपन करके Fn + F12 दबाते हैं तो उस ब्राउज़र का सोर्स कोड ओपन होता है।

F12 का उपयोग ms word में फाइल को सेव करने के लिए किया जाता है।

Ctrl + P (shortcut key for print)

अगर आप अपने Computer में किसी पेज इमेज या अन्य कोई डॉक्यूमेंट को ओपन कर रखे हैं और उसे प्रिंट करना चाहते हैं तो फिर अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में Ctrl + P इस दोनों बटन को एक साथ दबाएं।

अब आपके सामने एक प्रिंट का विंडो आ जाएगा अब यहां पर destination चुने Page चुने और फिर लेआउट चुने और फिर सबसे नीचे Print के बटन पर क्लिक करें, लेकिन इसके लिए आपका प्रिंटर आपके कंप्यूटर से कनेक्ट होना चाहिए।

तो ये थे Computer ShortCut Key के साथ Function Keys का पूरा डिटेल्स अगर आप इन सभी की को याद कर लेते हैं तो फिर आप कीबोर्ड का मास्टर बन सकते हैं और किसी भी काम को पहले से 10 गुना तेजी से निपटा पाएंगे।

कुछ ऐसे की है जिसे डेक्सटॉप के कीबोर्ड में अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता है एवं लैपटॉप के कीबोर्ड में अलग तरीके से, उन सभी की का उपयोग बताने के साथ हमने लैपटॉप एवं डेक्सटॉप में अलग-अलग इस्तेमाल करने का तरीका भी बताया।

अगर आप कंप्यूटर को अच्छी तरह से सीखना चाहते हैं तो Computer ShortCut Key को चलाने का आदत बनाना आपके लिए जरूरी है और कुछ ही दिन के अभ्यास में आप इसे याद कर लेंगे।

ये भी पढ़ें
Apane Naam Par Kitane SIM Hai Kaise Pata Kare

जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले

जिओ से डाटा लोन कैसे ले

और अंत में

ShortCut Key के द्वारा कंप्यूटर को चलाना काफी आसान हो जाता है इसलिए इसका उपयोग करें ताकि इसका इस्तेमाल करने का आदत बने तभी आप तेजी से काम कर पाएंगे।

हमें उम्मीद है ये पोस्ट Computer ShortCut Key in Hindi आपको काफी पसंद आई होगी, इस पोस्ट से आपने क्या सीखा नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बताएं और अगर आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो वो भी लिखें।

3 thoughts on “Computer ShortCut Key – विंडोज कीबोर्ड शॉर्टकट की”

Leave a Comment