इस पोस्ट में हम किसी भी नंबर का कॉल डिटेल्स निकालने का प्रोसेस जानेंगे आजकल बहुत से लोग अपने नंबर का कॉल डिटेल्स या दूसरे नंबर का कॉल डिटेल्स निकालने के लिए तरिका जानने हेतु पोस्ट पढ़ने-फिरते हैं इसलिए हमने सोचा कि इस पोस्ट में उन लोगों के लिए प्रक्रिया बताएं जो कॉल डिटेल निकालने का तरीका सीखना चाहते हैं अगर आप भी इसलिए इस पोस्ट पर आए हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें और सीखें।
कॉल डिटेल्स निकालने के सामान्य तरीके
आप किसी भी मोबाइल सिम की कॉल डिटेल्स निकालने के कई तरीके होते हैं। इनमें से कुछ तरीके ऐसे हैं जिन्हें इस्तेमाल करके आप Jio, Airtel, और VI की कॉल डिटेल्स बिना किसी परेशानी के देख सकते हैं। इनमें मोबाइल ऐप्स, कस्टमर केयर सेवाएँ, और SMS सेवाएँ शामिल हैं।
कई लोग मोबाइल ऐप के द्वारा कॉल डिटेल्स निकालते हैं और कई लोग मैसेज भेज कर भी कॉल डिटेल्स मांगते हैं कई लोग अपने ईमेल पर कस्टमर के द्वारा भी इस जानकारी को स्टेटमेंट के रूप में लेते हैं अब हम आगे के पोस्ट में जानेंगे कि इसके लिए कौन-कौन से तरीके हैं और उन तरीकों से कैसे हम कॉल्स का डिटेल्स को निकाल सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
Mubble App से कॉल डिटेल्स कैसे निकालें
यदि आप अपने आउटगोइंग कॉल्स की डिटेल्स देखना चाहते हैं, तो Mubble App आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। यह ऐप आपको पिछले 7 से 30 दिनों की आउटगोइंग कॉल डिटेल्स प्रदान करता है। इसके लिए इस ऐप को डाउनलोड करने से लेकर इसमें नया अकाउंट बनाकर कॉल डिटेल्स निकालने का प्रक्रिया जानने के लिए आगे का पोस्ट पढ़ें।
Mubble App का उपयोग करने के स्टेप्स:
- Mubble App डाउनलोड करें: सबसे पहले प्ले स्टोर से Mubble ऐप डाउनलोड करें।
- एप को ओपन करें: ऐप को खोलें और अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।
- Permissions Allow करें: ऐप कुछ आवश्यक परमिशन मांगेगा, उन्हें Allow कर दें।
- OTP Verification: जिस नंबर की कॉल डिटेल्स चाहिए, उसे डालें। OTP आने पर उसे दर्ज करें।
- ईमेल दर्ज करें: अब अपनी Email ID डालें, जिस पर कॉल डिटेल्स भेजी जाएंगी।
- Balance Checker ऑन करें: अब आपको Balance Checker ऑप्शन ऑन करना है।
- Bill का चयन करें: ऐप के Bill बटन पर क्लिक करें और कॉल डिटेल्स चुनें।
- ईमेल में डिटेल्स प्राप्त करें: कॉल डिटेल्स आपकी ईमेल पर भेज दी जाएंगी। आप उसे PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।
Jio नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें
Jio सिम की कॉल डिटेल्स निकालना बहुत आसान है। आप इसे My Jio App या Jio वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं। जिओ एप के जरिए कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा लेकिन वेबसाइट से कॉल डिटेल्स निकालने के लिए वेबसाइट को ओपन करके कुछ प्रोसेस करना होगा जिसे अब हम नीचे बता रहे हैं इसे पढ़ें और समझे।
My Jio App का उपयोग:
- My Jio App डाउनलोड करें: सबसे पहले प्ले स्टोर से My Jio App डाउनलोड करें।
- मोबाइल नंबर दर्ज करें: ऐप खोलें और अपना Jio नंबर दर्ज करें।
- Recharge & Payments: इस सेक्शन में जाकर My Statement विकल्प पर क्लिक करें।
- ईमेल या डाउनलोड ऑप्शन चुनें: आप अपनी स्टेटमेंट को ईमेल पर भेज सकते हैं, डाउनलोड कर सकते हैं, या सीधे देख सकते हैं।
- वॉइस कॉल हिस्ट्री देखें: View Statement ऑप्शन पर क्लिक करके, Voice कॉल ऑप्शन चुनें और पूरी कॉल डिटेल्स देखें।
इसमें आप चाहे तो कॉल डिटेल्स के स्टेटमेंट को किसी के पास ईमेल भी भेज सकते हैं और पीडीएफ के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं और आप चाहे तो ऐप के अंदर ही इसे ओपन करके देख भी सकते हैं यहां पर आपको 28 दिन से लेकर 3 महीने या 6 महीने तक के कॉल डिटेल्स देखने को मिल जाएंगे।
Jio वेबसाइट से कॉल डिटेल्स कैसे निकालें:
- वेबसाइट पर जाएं: Jio.com पर जाएं।
- मोबाइल नंबर दर्ज करें: मोबाइल नंबर और OTP के जरिए लॉगिन करें।
- कॉल डिटेल्स देखें: ऊपर दिए गए My Jio App के स्टेप्स को फॉलो करें।
जिओ के वेबसाइट के द्वारा कॉल डिटेल्स निकालने का फायदा यही होता है कि आपको अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड करने का जरूरत नहीं पड़ता है आप वेबसाइट से ही कॉल डिटेल्स निकाल लेते हैं इसके लिए जैसे प्रोसेस ऊपर ऐप के द्वारा बताया गया है वही प्रोसेस वेबसाइट के द्वारा भी कॉल डिटेल्स निकालने का होगा।
कमाल की जानकारी पढ़ें:- रतन टाटा जैसे सफल कैसे बने?
Airtel नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें
Airtel यूजर्स के लिए कॉल डिटेल्स निकालना Airtel Thanks App और Airtel वेबसाइट से बहुत आसान हो गया है। इसके लिए आपको एयरटेल थैंक्स एप को डाउनलोड करना पड़ेगा अगर आप ऐप से कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं और अगर आप वेबसाइट से कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो फिर एयरटेल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा इसका प्रोसेस अब हम आपको नीचे बता रहे हैं।
Airtel Thanks App के जरिए
- Airtel Thanks App डाउनलोड करें: ऐप खोलकर अपने नंबर से लॉगिन करें।
- Call History देखें: My Account में जाकर Call History ऑप्शन पर क्लिक करें।
- कॉल डिटेल्स प्राप्त करें: अब आप अपनी कॉल डिटेल्स देख सकते हैं।
इसमें भी आप 28 दिन से लेकर 3 महीने तक का कॉल डिटेल्स को देख सकते हैं, डाउनलोड भी कर सकते हैं और ईमेल के जरिए अपने दोस्तों के पास या कहीं और भेज भी सकते हैं।
Airtel वेबसाइट का उपयोग:
- Airtel.in वेबसाइट पर जाएं।
- अपने Airtel नंबर से लॉगिन करें और My Account में जाकर कॉल डिटेल्स देखें।
एयरटेल के वेबसाइट पर कॉल डिटेल्स के साथ ही आप अपने नंबर से जुड़ी अन्य जानकारी भी देख पाएंगे लेकिन इसके लिए आपको अपने एयरटेल अकाउंट में एयरटेल मोबाइल नंबर के द्वारा लॉगिन करना पड़ेगा लॉगिन करने के बाद ही आप अपने नंबर की अन्य जानकारी देख पाएंगे।
SMS के जरिए:
- SMS भेजें: “EPREBILL month name email ID” को 121 पर भेजें। उदाहरण के लिए: “EPREBILL Feb 2024 abc@gmail.com”।
- कॉल डिटेल्स प्राप्त करें: कुछ समय बाद आपको एक लिंक ईमेल पर मिलेगा, जिससे आप अपनी कॉल डिटेल्स देख सकते हैं।
एसएमएस के द्वारा कॉल डिटेल्स निकालना सबसे आसान है ना ही इसमें ऐप डाउनलोड करना पड़ता है और ना ही कंपनी के वेबसाइट पर जाना पड़ता है।
VI नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें
VI (Vodafone Idea) की कॉल डिटेल्स प्राप्त करने के लिए, आप VI App, वेबसाइट, या कस्टमर केयर का उपयोग कर सकते हैं।
ऐप के द्वारा कॉल डिटेल्स निकालने के लिए वोडाफोन और आइडिया का मोबाइल ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें, वेबसाइट से निकालने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए या आप चाहे तो 198 पर कॉल करके कस्टमर से बात करके भी कॉल डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।
VI App के जरिए:
- VI App डाउनलोड करें: प्ले स्टोर से VI App डाउनलोड करें।
- OTP के जरिए लॉगिन करें: OTP डालकर लॉगिन करें।
- Usage History देखें: My Account में जाकर Usage History से कॉल डिटेल्स निकालें।
कस्टमर केयर से:
- कस्टमर केयर कॉल करें: 199 पर कॉल करें और अपनी कॉल डिटेल्स मांगे।
- ईमेल पर प्राप्त करें: आपकी कॉल डिटेल्स ईमेल पर भेज दी जाएंगी।
ये नहीं पढ़ा तो क्या पढ़ा:- ऋतुचर्या कैलेंडर: स्वास्थ्य और जीवनशैली के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शिका
ऊपर हमने जिओ से लेकर एयरटेल और वोडाफोन एवं आइडिया कंपनी के कॉल डिटेल्स निकालने के लिए कई अलग-अलग तरीके बताए हैं हमें उम्मीद है इन तरीकों को पढ़कर आप अपने सिम का कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं अगर अभी भी आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर आप हमसे पूछ सकते हैं।