क्या आप अपने Blog से पैसा नहीं कमा पा रहे हैं? तो यहां पर हम Blogging से पैसे कमाने का 7 बेहतरीन तरीकों के बारे में बात करेंगे जिसको फॉलो करके आप अपने ब्लॉग से अच्छा खासा पैसे कमा पाएंगे।
सबसे पहले ये जान लेना जरूरी है कि मेहनत ही सब कुछ होता है आप इन 7 तरीकों को follow करते हुए पूरी मेहनत और लगन से काम करेंगे तभी success हो पाएंगे।
मैंने 2012 में blogging शुरू किया था और फिर बहुत रिसर्च किया की paise kaise kamaye लेकिन किसी कारणवश उस blog को डिलीट करना पड़ा था 2016 में पुनः फिर से ब्लॉगिंग शुरू किया और कड़ी मेहनत की वजह से ही सफलता पाया।
और आज मेरा घर का पूरा खर्चा blogging कि कमाई से ही चलता है और ये सब मैं आपको इसलिए बता रहा हूं ताकि आपको भी यह विश्वास हो जाए कि blogging से भी अच्छा खासा पैसे कमाए जा सकते हैं।
वैसे तो blogging से पैसे कमाने का बहुत सारा जरिया है लेकिन यहां पर मैं आपको सिर्फ उन 7 तरीकों के बारे में बताऊंगा Blogging से पैसे कमाने का सात बेहतरीन तरीका लेकिन यह 7 तरीके का फायदा आप तभी उठा पाएंगे जब आपके blog पर अच्छी खासी traffic आ रही हो।
ये भी पढ़े:- adsense approval trick अब एक दिन में अप्रूवल मिलेगा
ये भी पढ़े:- Blogger vs wordpress which is better – कौन बेहतर है
जाने Blogging से पैसे कमाने का सात बेहतरीन तरीका
1. प्रायोजित सामग्री sponsored post
ब्लॉग से कमाई Sponsored post यानी कि बहुत सारे site ऐसे हैं जो अपना product को pramot करवाने के लिए आपसे स्पॉन्सर्ड पोस्ट लिखने के लिए बोलते हैं आप अपने Post में उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं और एक आर्टिकल के लिए $100 तक मिलता है।
यानी कि अगर आपको महीने का 10 sponsored post भी मिल जाते हैं तो आप यहां से $1000 तक कमा सकते हैं।
वैसे sponsored post तभी मिलता है जब आपके site पर लाखों में traffic होते हैं traffic कम होने पर भी स्पॉन्सर्ड पोस्ट मिलता है लेकिन बहुत कम मिलता है इसके लिए आपको नजर बनाए रखना पड़ता है।
स्पॉन्सर्ड पोस्ट पाने के लिए आप एक बिजनेस ईमेल बनाएं और उसे contact us वाले पेज में डालकर यह लिखें कि आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट स्वीकार करते हैं उसके लिए इस ईमेल से संपर्क करें। इसके अलावा आप अपने सभी पोस्ट के लास्ट में या फूटर सेक्शन में भी अपना बिजनेस ईमेल ये बोलते हुए दें कि किसी भी तरह के बिजनेस के लिए कृपया इस ईमेल पर इंक्वायरी करें।
ऐसा करने से जिसे भी स्पॉन्सर पोस्ट या पेड Guest Post आपके साइट पर पब्लिश करवाना होगा वो आपसे संपर्क करके कर पाएगा।
Review लिख कर पैसे कैसे कमाए
जिस तरीके से हमने ऊपर sponsored post लिखकर पैसे कमाने की बात किए थे ठीक उसी तरीके से आप Paid Review भी लिखकर पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन यहां पर आप अपने नीच के अनुसार ही पेड रिव्यू लिखिए जिससे आपके विजिटर को भी वो पोस्ट अच्छा लगे और वो उसे पढ़े।
अगर आपका ब्लॉग digital marketing से संबंधित है और आप पेड़ रिव्यू लिख रहे हैं जिम से संबंधित Product के बारे में तो इससे आपको कुछ खास फायदा नहीं होने वाला है इसलिए अपने नीच से संबंधित ही रिव्यू लिखें।
Paid Review के लिए ये जरूरी नहीं है कि कंपनियां आपके पास आए आप उनसे संपर्क करके भी पेड रिव्यू लेकर अपने Site पर Publish कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
Website बेचकर पैसे कमाए
अगर आपको WordPress के बारे में अच्छा खासा ज्ञान है आप website develop कर सकते हैं तो फिर आप वेबसाइट बनाकर बेच कर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
वैसे तो ऐसी बहुत सारी साइट है जहां पर आप अपने द्वारा बनाए हुए Website को बेचने के लिए लिस्ट कर सकते हैं लेकिन मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आप इसके लिए Flippa का उपयोग करिए।
अगर आपने कुछ domain register करा कर रखे हैं जो आपके काम का नहीं है तो आप इसे भी Flippa पे लिस्ट कर सकते हैं बेचने के लिए या फिर डोमेन खरीदने बेचने का भी काम यहां पर कर सकते हैं।
WordPress Plugins और Theme बनाकर बेचें
अगर आप एक developer इतना ज्ञान रखते हैं और Plugin एवं Theme बना सकते हैं तो आप ऐसे में भी अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।
आप अपने द्वारा बनाए हुए Theme या Plugin को अपने ही Site पर प्रचार कर सकते हैं किसी पोस्ट में या पूरा पोस्ट लिखकर। या फिर आप चाहें तो MOJO Marketplace पे भी बेचने के लिए लिस्ट कर सकते हैं।
लेकिन ध्यान रहे आपके द्वारा बनाया हुआ थीम एवं प्लगइन की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए ताकि आपके ग्राहक आपसे संतुष्ट रहें तभी वो प्रोडक्ट आगे चलकर मार्केट में अपना पैर जमा पाएगा। अब हम blogging se paise kaise kamaye के आगे का कड़ी निचे पढ़ेंगे
WordPress Plugin और Theme बनाने के लिए आपके पास Coding का अच्छा खासा ज्ञान होना चाहिए इसके लिए आप कोडिंग के शुरुआती पढ़ाई जैसे HTML, CSS, JawaScript को सीखना शुरू कर सकते हैं।
Blog पर Ad Space Sell करके पैसे कैसे कमाएं
Ad Space Sell करना यानी आप अपनी वेबसाइट का किसी हिस्से को किसी एरिया को किसी दूसरे कंपनी को रेंट पर दे देते हैं फिर वो कंपनी आपके वेबसाइट के उस एरिया में अपना एड बैनर या टेक्स के रूप में लगायेगी।
उदाहरण के लिए आपने साइड बार को $400 पर मंथ के लिए किसी कंपनी को 1 साल के लिए दे दिया तो वो कंपनी आपके वेबसाइट पर साइड बार में अपना ऐड अपने अनुसार लगाएगी और आपको $400 पर मंथ मिलता रहेगा।
ध्यान रहे आपने जो भी एरिया किसी दूसरे कंपनी को रेंट पर दे रहे हैं उस एरिया में उस कंपनी का ऐड ही लगना चाहिए गूगल ऐडसेंस का ऐड उसके अंदर ना लगाएं तो ही अच्छा है, उस एरिया के अलावा आप बाकी के जगहों पर गूगल ऐडसेंस का ऐड लगाइए।
क्योंकि गूगल नहीं चाहता है कि उसका ऐड किसी दूसरे कंपनी के एड के साथ में सटके लगे थोड़ा दूरी बनाना आवश्यक होता है अपने ऐडसेंस अकाउंट को बचाए रखने के लिए।
Ad Space Sell का फायदा आप तभी ले सकते हैं जब आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा हो, और तभी कोई भी कंपनी आपके वेबसाइट का किसी हिस्से को खरीदना चाहेगी अगर आपके साइट पर ट्रैफिक नहीं है तो फिर आप इस तरीके से पैसे नहीं कमा सकते हैं।
2. Affiliate marketing
Blogging में अगर सबसे ज्यादा कमाई किसी क्षेत्र में है तो वो है affiliate marketing, अगर आपके site पर Google AdSense का ads लगा हुआ है फिर भी आप affiliate का link लगा सकते हैं अपने site पर।
बस इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होता है जैसे जहां भी Google AdSense का ऐड है वहां करीब में affiliate का link नहीं डालना चाहिए बल्कि दूरी बनाकर डालना चाहिए।
Google को affiliate से कोई नाराजगी नहीं है लेकिन अगर आप AdSense के ad के पास में ही affiliate link लगाते हैं तो Google ये समझता है कि आप अपने ad पर क्लिक करवाने के लिए बगल में ही लिंक लगाए हैं तो इससे आपको दिक्कत आ सकती है।
जिनको affiliate program के बारे में पता नहीं है उनको थोड़ा बता दें कि कुछ कंपनियां अपने product को बेचने के लिए आपको affiliate program join करने का ऑफर देती है।
उदाहरण के लिए अगर आप Amazon affiliate program join किए हैं तो अमेजॉन से जो भी प्रोडक्ट के लिंक को आप कहीं भी शेयर करेंगे और उस लिंक के द्वारा कोई अमेजॉन पर जाकर उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उस प्रोडक्ट का तय परसेंटेज कमीशन आपके अकाउंट में आ जाता है।
3. विज्ञापन advertisement
Google AdSense के बारे में तो आपको पता है ही AdSense का approval आप अपने site पर लेते हैं और फिर ऐडसेंस का ऐड लगाते हैं और आपकी कमाई होती है, लेकिन ऐसे में आपके blog पर traffic लाखों में होना चाहिए तभी आप कमा पाएंगे।
और यहां पर आपको अपने post से related product ढूंढने की जरूरत नहीं है गूगल खुद ही आपके post से रिलेटेड एड को दिखाता है और जब कोइ visitor उस ad पर क्लिक करेगा तो आपकी कमाई होगी।
हालांकि AdSense से कमाई बहुत कम है उदाहरण के लिए एड पर प्रति क्लिक $0.05 से शुरू होती है और ये कीवर्ड के ऊपर भी डिपेंड करता है अगर आपका कीवर्ड high CPC वाला है तो फिर क्लिक होने पर कमाई ज्यादा होगा।
AdSense से अधिक कमाई के लिए आपको एड की प्लेसमेंट करने की जानकारी होनी चाहिए यानी की अपने पोस्ट के अंदर कहां-कहां पर ऐड को लगाना है।
AdSense का approval लेने के लिए आपको किन किन नियमों का पालन करना होगा एवं आप जल्दी से जल्दी AdSense approval कैसे ले सकते हैं इसकी गाइड यहां पर है आप इन्हें पढ के नियमों को फॉलो करके अपने site को AdSense के द्वारा monetize कर सकते हैं।
4. ई-बुक सेलिंग | E-book selling
अगर आप अपने blog पर E-book की selling करते हैं तो इससे भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपका blog popular होना चाहिए तो उसी हिसाब से आप अपने E-book का पैसा घटा बढ़ा सकते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आप अपने E-book का price $15 रखते हो और पूरे महीने में अगर 10 इ बुक भी बिक जाता है तो उस हिसाब से $150 सिर्फ ई बुक से हि कमा लेंगे।
लेकिन इसके लिए आपको E-book के बारे में पूरी तरह से जानकारी लेनी होगी कैसे इबुक लिखना है कैसे images डालना है, अगर आपके site पर traffic अच्छा खासा है तो ई बुक से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
5. Sale online course
अगर आप अपने site पर E-book नहीं sell कर पा रहे हैं तो आप दूसरे online course का किताब लिख कर sell कर सकते हैं और इससे भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
Amazon.in store या फिर और भी ऐसे कई सारे store हैं यहां पर आप अपने blog के niche से related बहुत सारे course मिलेंगे जिनको आप अपने site पर sell कर सकते हैं।
और यह affiliate marketing के ही तरह है जब आपके site से कोई इन course को खरीदना चाहेगा तो वो उस site पर redirect हो जाएगा जहां से आप link share किए थे और फिर वहां से कुछ भी खरीदेगा तो उसका कमीशन आपको मिलेगा।
6. Selling Own Service
अगर आप एक blogger के साथ ही वेब web developer, designer expert भी हैं तो आप अपने इस हुनर को blogging में दिखाकर और एक अलग से वेबसाइट से कमाई का जरिया शुरू कर सकते हैं।
आप अपने इस हुनर का प्रचार अपने ब्लॉग में कर सकते हैं और आपके इस हुनर का प्रति घंटे के हिसाब से आपको पैसे मिलता है।
उदाहरण के लिए आप अपने client की site को optimise कर सकते हैं या फिर उनकी पूरी की पूरी site को develop कर सकते हैं। आपको designing का भी आर्डर मिलेगा आपके blog के जरिए और आप ऐसे करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपके पास अलग से समय होना चाहिए क्योंकि किसी भी काम के लिए आपको अपने क्लाइंट से तसल्ली पूर्वक बातचीत एवं फिक्स करना होता है।
यदि आपके पास में समय है तो आप ये कर सकते हैं इससे आपकी ब्रांडिंग भी अच्छी खासी बनेगी और कमाई भी।
7. Freelancing
वैसे तो फ्री लाइन सिंह हर एक के लिए नहीं होता है लेकिन आप किसी अन्य ब्लॉगर के लिए फ्रीलांसर के तरह काम करेंगे।
कई सारे ऐसे कंपनियां हैं या फिर बड़े blogger हैं जो अपना खुद का content नहीं लिखते हैं तो आप उनके लिए कंटेंट लिख सकते हैं कई सारी कंपनियां एक आर्टिकल के लिए $300 तक देती है।
आपको content लिख कर दे देना है और फिर उसका पैसा आपको मिल जाता है तो ऐसे में आप का experience blogging के क्षेत्र में बढ़ता ही जाएगा एवं आर्टिकल रैंक कराने का टेंशन भी नहीं रहेगा।
इसके अलावा आप नए blogger के site की designin optimise एवं ad placement इत्यादि का काम भी freelancer के रूप में कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
ये भी पढ़े:- Blog पर Traffic कैसे लाये | 15 Working Methods
ये भी पढ़े:- Domain Authority Kaise Badhaye – प्रभावी एवं वैध तरीका
online पैसा कैसे कमाएं
पैसा कैसे कमाएं ऊपर बताए गए तरीके blogging के क्षेत्र में पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका है मैं खुद भी ये सभी काम करता हूं और यहां पर मैंने अपना experience share किया है।
यदि आप एक कुशल एवं सफल लेखक हैं तो ऊपर बताई गई जानकारी online paise kaise kamaye आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है अब आगे आपको क्या करना है ये आप भली-भांति जानते हैं, और मैं आपको यही suggest करूंगा कि आप इन तरीकों को आजमाना अभी से शुरू कर दीजिए और ढेर सारे पैसे कमाइए।
और आपने अभी तक अपना blog ही नहीं बनाया है तो निचे दिए गए video को देख के अपना नया blog बना लीजिये
तो हमने यहाँ पर सीखा Blogging से पैसे कमाने का सात तरीका मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है मेहनत करिए और पैसे कमाइए कोई भी ऊपर से सिख के नहीं आता है सब यही सीखते हैं चाहे जितने भी बड़े से बड़े blogger हो, मेहनत ही सब कुछ होता है कड़ी मेहनत का फल सदा मीठा होता है। धन्यवाद
nice post
Nice Information Sir . . .
आभार आपका
nice Information apne post bahut acha likha hai ,mujhe ye jankari bahut pasand aaya
ap ki post ki jankari bahut achi hai sir mere site ko check kar ke bataye Askfilter.com
Very Good post about make money form blogging
सर आप बहुत बढ़िया से समझाते हैं सर आपके जैसा कोई नहीं समझता हैं सर you are great sir
stationary to all item
शायद मै हर article का fan हो चुका हू . बहुत बढीया लिखते हो sir ji.
useful articles
useful articles Nice
सर आपने बहुत अच्छे से समझाया है मैं भी अपने ब्लॉग के लिए सभी तरीको को फॉलो करूँगी
ब्लॉग के पैसे कमाने के बारे में बढ़िया पोस्ट ..
Good post for blogging earning..
Very nice and informative post, really nice
Very nice information thank you
Sir adsence ke liye hamare blog pe minimum kitane post hone chahiye.
Please reply
Min 15 post and it’s depend on your niche, article quality and content marketing.
Mai aisa hi article search kar raha tha
Good, Bhai AK qution he ki bloge paisa deta he
Like!! Really appreciate you sharing this blog post.Really thank you! Keep writing.
आपने बहुत ही अच्छी topic पर article लिखा हैं मैं इस तरह के article ढूंढ ही रहा था।पूरी clear तरीके से आपने blogging से earning करने के method बताये हैं।
Keep writing this type of articles.
sir, mein blogspot pe blogging krti hu to sir muje uske lye kitni min post krni pdegi or sir kitne time pe muje adsence ka approval milega milega
देखिए ब्लॉग पोस्ट डोमेन को ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने के लिए थोड़ा ज्यादा समय देना पड़ता है, अप्रूवल जरूर मिलता है कोई दिक्कत नहीं है
लेकिन आप अपने ब्लॉग पर कम से कम 20 से 30 आर्टिकल डालीए और एक आर्टिकल 1000 से लेकर 2000 या फिर आप चाहे तो 3000 शब्दों का लिख सकती हैं।
आर्टिकल कहीं से भी कॉपी पेस्ट नहीं होना चाहिए आपका लिखा हुआ होना चाहिए और उसमें इमेजेस भी आप ही का होना चाहिए कॉपीराइट बिल्कुल भी नहीं चलता है।
आर्टिकल पब्लिश करने के बाद उसके यूआरएल को गूगल सर्च काउंसिल में जरूर डालिए ताकि वह इंडेक्स हो जाया करें।
प्राइवेसी पॉलिसी, टर्म कंडीशन, कांटेक्ट अस, अबाउट अस यह चारों पेज अच्छी तरीके से बने होने चाहिए आपके ब्लॉग पर।
और इसके अलावा आपका ब्लॉग का जो थीम है वह मोबाइल फ्रेंडली जरूर होना चाहिए और बस आप काम करते रहिए आप हर तीसरे दिन आर्टिकल डालिए तो ऐसे करके 2 महीने में आपके ब्लॉग पर 20 आर्टिकल हो जाएगा फिर अप्लाई कर दीजिए।
ऐडसेंस के लिए अप्लाई करने के बाद भी रेगुलर आर्टिकल डालते रहिए।
कई बार सब कुछ ठीक होने के बाद भी अप्रूवल नहीं मिलता है तो जब डिस्प्रूव हो जाए तो आप दोबारा से रिअप्लाई करिए मेरे ख्याल से तीन से चार बार रिप्लाई करने के बाद अप्रूवल मिल जाता है।
पहली बार में ही अप्रूवल सौ में से दो चार लोगों को ही मिलता है वरना तीन से चार बार कंटिन्यू अप्लाई करना ही पड़ता है।
काफी अच्छी जानकारी लिखी सर आपने
awsome content, thanks for this great content.
सर आप बहुत अच्छे तरीके से समझाते हो कम शब्दों में ज्यादा चीजें समझ में आ जाती है। आप हमेशा ऐसे ही आर्टिकल लिखा करें धन्यवाद।
thanks sir
Very good sir ????
Ok
thank you so much भाई काफी अच्छी तरह से संजाया हे एसे ही आप मदद करते रहो thank you so much
Very helpful information
सर आपकी थोड़ी सहायता चाहिए सर मुझे मैं बहुत विचलित हु कृपया मेरी सहायता करे मुझे आपसे पूछना है कि ब्लॉग से पैसा per view का मिलता है या per 1000 view ka सर यदि मेरे keyword ki cpc high hai 4$ तो क्या मुझे 1000 views पर 4$ ही मिलेंगे या फिर प्रति क्लिक पर 4$ मिलेंगे कृपया मेरी सहायता जरूर करे सर प्लीज सर
आपके ऐडसेंस अकाउंट में जितना सीपीसी होगा उसी के हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे उदाहरण के लिए अगर सीपीसी $1 है तो एक क्लिक का $1 मिलेगा लेकिन हर क्लिक का सीपीसी अलग अलग होता है यह जरूरी नहीं है कि अगला क्लिक पर भी आपको $1 ही मिले हो सकता है उसका सीपीसी कम होगी या फिर पहले वाले से भी ज्यादा हो
Aap ke dwara diya gya jankari mere bahot kaam aya hai aur mai ise logo ke sath share karta hoo.
Bahot achhi post hai blogging for earnings
superb information. very well
धन्यवाद
great costomise your website and provide good information
Great Article..Thx for sharing value information
Very nice and very good
धन्यवाद
Very nice article, Blogger Se Paise kamane me liye ye best post hai, thanks to writer.
आभार आपका
Sir , mera interest adult hindi story me hai like antarvasna website. Mera passion sirf adult story writing me hai kya me adult blogs se earning kar sakta hu. Please guide and help.
Thank you sir itni acchi jankari dene k liyea bhut bhut shukriya
bhot hi acchi jankari blogging se paise kamane ke upar, kafi sari chije clear ho gyi. thanks.
Bahot acchi jankari di hai aapne
Thanks sir for such a great information. It’s really helpful for me.
Do you mind if I quote a few of your posts as long as I provide credit and sources back to your blog?
My website is in the very same area of interest as yours and my users would certainly benefit
from some of the information you present here. Please let me know if this ok with you.
Thanks!
Thanks for sharing knowledge about How to make money online?
Thank you sir…
Nice Post !
bahut achha hai bahi aapka ye artical
बहुत उपयोगी जानकारी है।
आभार आपका
Bhai aapne bahut hi helpful information diya hai.
Thank you.
Sir Bahut hi best info diya hai aapne..Thanks
Sar humne aapke is video Ko dekhkar ek Naya blogspot blocg banaa liya
Ab aap blogging se sambandhit aise hi नए-नए post dalte rahiye
जी बिल्कुल नए-नए पोस्ट कंटिन्यू आते रहेंगे।
great super information
ब्लॉग से पैसे कमाने के बारे मे बहुत ही बढ़िया पोस्ट लिखा है थैंक्स
ब्लॉग से पैसे पैसे कमाने के लिए बहुत ही बढ़िया जानकारी देने के लिए थैंक्स
shushil bhai meri website multinichinfo.com adsense se approve hai lekin traffic hi nhi aa raha please aap jara chek karke kya kami hai mere website me bata sakte ho