WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Blog Post Publish करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Blog Post Publish करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपको ये नहीं पता है कि blog post publish karne se pahle क्या करे तो हम यहां पर कुछ कारगर एवं वैध तरीकों के बारे में जानेंगे जिससे हमारा blog post आगे चलके अच्छा परिणाम देगा।

हम अपने blog post को लिखने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं keyword research करते हैं लेकिन कुछ छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं और हरबरी में जल्दी से उसे publish कर देते हैं।

लेकिन कुछ छोटी-मोटी चीजों पर और ध्यान देवें तो हम उस blog post को लाखों लोगों के सामने पहुंचा सकते हैं और तभी हमारा मेहनत का फल हमें मिलता है।

एक दमदार पोस्ट सिर्फ लिख देने से ही उसका पूरा काम नहीं हो जाता है बल्कि सिर्फ एक तिहाई काम होता है, बाकी के दो तिहाई का काम हम उसे optimise करके पूरा करते हैं।

यहां पर हम कुछ कारगर एवं वैध तरीको के बारे में बात करेंगे जिसे मैं खुद करता हूं, और मुझे पूरा विश्वास है कि अगर आप इन तरीकों को फॉलो करेंगे तो आपको सौ परसेंट अच्छा परिणाम मिलेगा।


ये भी पढ़े:- Blog पर Traffic कैसे लाये | 15 Working Methods

Blog Post Publish Karne Se Pahle क्या करें

1 सबसे पहले आप अपने लिखे हुए article की spelling mistake को दूर करें, क्योंकि आपके द्वारा लिखा हुआ content में spelling mistake आपके online reputation को खराब करेगा।

2 अगर आप ms word में article लिखते हैं तो वहां पे auto suggestion, spelling mistake और grammatical errors को दूर करने की सुविधा होती है लेकिन कुछ paid software है जैसे कि grammarly जोकि आपके article की एक छोटी से छोटी गलती को भी पकड़ लेता है और उन्हें आप ठीक कर सकते हैं।

तो ऐसे में आपको एक professional grammar checker के रूप मे grammarly को यूज करना चाहिए। ये software एक grammatical errors director है, जो कि बहुत ही अच्छा तरीके से काम करता है।

ये plagiarism भी detect करता है और साथ ही human proof reading service भी हमें देता है।

आप अपने लिखे हुए article को उन लोगों को पढ़ा सकते हैं जो लोग blogging से कोई नाता नहीं रखते हैं, इससे आपके article की लिखावट मे सुधार होगा। क्योंकी जब आप अपने article को publish करेंगे तो वही लोग आपके article को पढेंगे।

Organic traffic ही आपके blog को popular बनाती है, जब आपके blog या website पर organic traffic भी आने लगे और उस traffic को एक helpful article ना मिले तो फिर वह तुरंत ही वापस होगा जिससे आपके blog का bounce rate बढ़ेगा।

और ऐसे में आपका blog पुनः निचे की तरफ गिरने लगेगा।

कहने का मतलब है कि organic traffic के साथ ही article को भी दमदार बनाइए।

ये भी पढ़े:- Blogger vs wordpress which is better – कौन बेहतर है

internal linking strategy का रखे ध्यान

जैसे किसी आदमी को खोए हुए जगह पर रास्ता मिल जाता है वैसे ही internal linking आपके एक particular page पर आए हुए visitor को उस से related दूसरे pages पर जाने में सहायता मिलती है।

और इससे search bot भी artical मे communicate आसानी से बना लेता है।

ध्यान रहे आप अपने article में उसी article से related दूसरे article का linking करें तो ज्यादा अच्छा होता है।

Internal linking SEO juice दूसरे अन्य पुराने पोस्ट को pass करता है और ये अन्य article को rank कराने में मदद करता है, साथ ही आपके blog की bounce rate को कम करता है। एवं आप इसे SEO friendly backlinks भी कह सकते हैं।

external linking best practices अपनाये

दो web pages जो कि Separate blogs के हो सकते हैं, को आपस में जोड़ने वाले link को external link कहा जाता है, इन दोनों web pages को आपस में connect किया जाता है external link के मदद से।

External link आपके पोस्ट में relevant information देते हैं, इससे search bot के नजर में आपके post की relevancy बढ़ती है। search bot को आपके सामग्री में अच्छी जानकारी दिखती है।

उदाहरण के लिए आप article Wikipedia से related लिखते हैं तो external link Wikipedia को देते हैं। तो ऐसे में आपके आर्टिकल को Irrelevant consider किया जाता है।

आप अपने सभी पोस्ट में External linking Wikipedia citation या किसी अन्य authority site का link जरूर दें, इससे आपको SEO juice अच्छी तरीके से मिलेगा।

इसके साथ ही अगर आप कोई affiliate link दे रहे हैं तो उसको short करके आकर्षक बनाएं।

image optimization seo कैसे करें

image भी आपके blog का SEO के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, अगर आप image को सही ढंग से optimise किए हैं तो इससे भी आपके blog पर traffic बढ़ता है।

image को सही ढंग से design तो करना ही है साथ ही export करने के बाद उसे compress भी करना है और आपने article के लिए जो keyword research किया था उन keyboard को image को rename करके डालना है।

ध्यान रहे image को rename करते समय दो शब्दों के बीच में स्पेस नहीं होना चाहिए स्पेस को कट करके das (-) लगाते जाना है। तो इससे आपके article के साथ ही image भी rank करेगा और image से भी कुछ percent traffic आपके blog पर आएगा।

अगर आपने अपने article में अच्छा image डाले हैं तो इससे visitor उस article को share करने पर मजबूर हो जाते हैं, तो इसलिए भी image की सही ढंग से optimisation आपकी blog की publicity को बढ़ावा देने में मदद करता है।

जैसे कि मैंने ऊपर बताया image को article में डालने के पहले उसका rename करके keyboard डालना है ठीक उसी तरह article में डालने के बाद उसका alt tag भी डालना जरूरी होता है इससे search engine के bot आपके image को आसानी से समझ लेते हैं कि यह image किस बारे में है।


ये भी पढ़े:- Domain Authority Kaise Badhaye – प्रभावी एवं वैध तरीका

Search engine meta tags

आप आर्टिकल में meta tag 155 characters तक लिख सकते है और title 55 characters के अंदर में होना चाहिए, इसका आपको खास करके ध्यान रखना होता है।

 वैसे अगर आप yoast seo plugin का प्रयोग अपने वर्डप्रेस में कर रहे हैं तो ऐसे में वो plugin ही आपको title, meta description, tag, paragraph के बारे में गाइड करता रहेगा।

अपने article को social share के लिए optimise करें

सोशल शेयर हमारे site की rich को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं, Social share जैसे WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn, Pinterest, इत्यादि इन सब प्लेटफार्म पर आप अपने आर्टिकल को शेयर कर सकते हैं।

 हमें अपने site पर social share का बटन भी लगाना जरूरी होता है, इससे हमारे post visitor को हमारा article अच्छा लगता है तो वो उस बटन पर क्लिक करके आर्टिकल को अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर करते हैं।

इसके लिए हम अपने post के शुरुआत में और लास्ट में social share का बटन लगा सकते हैं, और अगर आप आर्टिकल ज्यादा बड़ा लिख रहे हैं तो आर्टिकल में floating social share bar को ऐड कर सकते हैं।

हम अपने blog के meta data को Facebook और Twitter के हिसाब से optimise कर सकते हैं, आप चाहे तो Twitter card भी ऐड कर सकते हैं इससे हमारे blog पर Twitter user भी आएंगे।

Automatic publishing tool के इस्तेमाल करके हम busy schedule में अपने audience से बातचीत भी कर सकते हैं।

अपने blog की bounce rate को कम करने के लिए हम अपने article में एक वीडियो डाल सकते हैं इससे हमारा site का content rich बढ़ता है।


ये भी पढ़े:- Google AMP Kya Hai इसके फायदे और नुकसान

Author bio को आकर्षक बनाएं ( blog post publish karne se pahle )

हमें एक आकर्षक author bio लिखना चाहिए इससे हमारा पहचान एक अच्छे blogger के रूप में होता है, भाइयों में आप अपना पहचान बेहतर तरीके से लिखने की कोशिश करिए।

मुझे पूरा उम्मीद है कि मैं आप सभी को blog post publish karne se pahle क्या करें इस विषय को समझाने की पूरी कोशिश किया हूं, एवं ये article आपके लिए काफी helpful साबित होगा।

यदि आपने अभी तक अपना blog ही नहीं बनाया है तो निचे दिए गए video को देख के अपना नया blog बना लीजिये

मैं हमेशा आप सभी का हेल्प करना चाहता हूं इसलिए अगर आपका कोई सवाल या फिर सुझाव है तो नीचे कमेंट जरुर करें, मैं उसका रिप्लाई करने की पूरी कोशिश करूंगा। धन्यवाद

4 thoughts on “Blog Post Publish करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान”

  1. Sar mujhe Adsense ka approval nahin mil raha hai jabki main apne blog per 20 artical likh chuka hun kya aap mere blog Ko ek bar check kar denge, kya aapke website per is vishay per koi post hai main bahut pareshan hun dhanyvad.

    Reply

Leave a Comment