WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

बाथरूम के लिए एल्युमिनियम का गेट कितने का मिलता है लंबाई और चौड़ाई कितना होता है

अगर आप भी अपने बाथरूम में एल्युमिनियम का गेट लगाना चाहते हैं तो ये पोस्ट आप ही के लिए है आजकल लगभग सभी लोग अपने बाथरूम में एल्युमिनियम का ही गेट लगवाना चाहते हैं क्योंकि इसके ऊपर पानी पड़ने से सड़ने का खतरा नहीं होता है और ये सस्ता में मिल जाता है और काफी दिन तक चलता है चाहे गांव एरिया हो या शहर एरिया सभी जगह अब एल्युमिनियम का ही गेट चल रहा है।

बाथरूम के लिए एल्युमिनियम का गेट कितने का मिलता है?

baatharoom ke lie elyuminiyam ka get front side

बाथरूम के लिए एल्युमिनियम का गेट जिसका साइज है 33 इंच चौड़ाई और 6 फीट ऊंचाई इस गेट का बाजार में अनुमानित कीमत ₹3000 के आसपास हो सकता है और लगभग सभी लोग इसी साइज का गेट अपने बाथरूम में लगवाते हैं इसके अलावा अगर आप इससे छोटा या बड़ा गेट लगवाते हैं तो फिर उसका कीमत में भी कमी या बढ़ोतरी होगा।

गेट का कीमत में कमी या बढ़ोतरी इस बात पर भी निर्भर करेगा कि आपका गेट कितना भारी है यानी उसमें लगने वाला एल्युमिनियम का चद्दर कितना मोटा है या पतला है ये जो हमने गेट बताया ये एक मीडियम वजन वाला गेट बताया जो की साधारण लोग लगवाते हैं लेकिन जिनके पास बजट ज्यादा होता है वो इससे भी ज्यादा वजन वाले गेट लगवाते हैं तो फिर उस स्थिति में गेट का कीमत भी ज्यादा होगा।

Also Read:- टाइम्स नाउ नवभारत के सुशांत सिंन्हा के व्हाट्सएप चैनल से कैसे जुड़े

बाथरूम के लिए एल्युमिनियम के गेट का साइज कितना होना चाहिए? 

baatharoom ke lie elyuminiyam ka get back side

एक साधारण बाथरूम के गेट का साइज जिसका चौड़ाई 33 इंच एवं ऊंचाई 6 फिट होता है और इसी साइज में लगभग सभी लोग अपना बाथरूम का गेट लगाते हैं लेकिन उन घरों में जो काफी बड़े होते हैं उसमें बाथरूम भी बड़ा होता है और बाथरूम का गेट भी ऐसे घरों में बड़े हो सकते हैं।

हमारे घर में भी बाथरुम का गेट 33 इंच 6 फीट ही है और हमारे पड़ोसी के घरों में भी बाथरुम के गेट का साइज इतना ही है यानी ये एक साधारण साइज है जो की निम्न एवं मध्यम वर्ग के लोग अपने घरों में इसी साइज के गेट लगाते हैं लेकिन उच्च वर्ग के लोगों के घरों में बड़े साइज में बाथरूम हो सकते हैं इसलिए उसका गेट का साइज भी बड़ा हो सकता है। 

Also Read:- यूपी के योगी जी के व्हाट्सएप चैनल से कैसे जुड़े

बाथरूम के लिए एल्युमिनियम का गेट कहां से मंगाएं?

baatharoom ke lie elyuminiyam ka get open side

एल्युमिनियम का गेट मंगाने के लिए सबसे पहले आप अपने बाथरूम में गेट लगाने के लिए जो जगह छोड़े हैं उस गेट के जगह को नाप लें, अब उस नाप को लेकर अपने आसपास बाजार में जाएं जहां पर एल्युमिनियम का गेट मिलता हो और फिर दुकानदार को बताएं कि आपने अपने बाथरूम में गेट लगाने के लिए इतना जगह छोड़ा है इस जगह में गेट लगाना है तो वो उसी हिसाब से गेट के साइज तय करेंगे और फिर उस गेट का कीमत बताएंगे।

या फिर आप उनसे सीधे-सीधे ये बोल सकते हैं कि आपको एक एल्युमिनियम का ऐसा गेट चाहिए जिसका चौड़ाई 33 इंच हो और ऊंचाई 6 फिट हो तो फिर वो उस गेट का कीमत आपको बताएंगे और कीमत सही लगने पर आप उनसे गेट खरीद कर घर ला सकते हैं या फिर कई जगहों पर दुकानदार ही घर पर गेट पहुंचा देते हैं और उसका फिटिंग भी करते हैं।

Also Read:- इस चार्जर के मदद से आप बैटरी या सोलर पैनल से भी मोबाइल चार्ज कर पाएंगे

बाथरूम के लिए अल्मुनियम गेट के चौखट का साइज 

हमने ऊपर बाथरूम के लिए एल्युमिनियम गेट का जो साइज बताया है वो चौखट का ही साइज है यानी इसमें चौखट और गेट का पल्ला सब आ जाता है और दुकानदार को चौखट का ही साइज बताना चाहिए अगर हम सिर्फ गेट का पल्ला का साइज देखें तो वो दो से तीन इंच छोटा हो सकता है।

हमारे घर में सबसे लंबे सदस्यों का हाइट 6 फीट तक है इसलिए 6 फीट का गेट लगवाया है और इससे ज्यादा लंबा व्यक्ति घर में नहीं होते हैं कहीं-कहीं ही देखने को मिलते हैं उन घरों में बाथरूम के चौखट का चौड़ाई तो उतना ही रहेगा लेकिन लंबाई थोड़ा बहुत ज्यादा लिया जा सकता है।

Leave a Comment