WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

PF Me Date Of Birth Change Kaise Kare – 2023 Very Easy

यहां पर हम विस्तार से जानेंगे की PF Me Date Of Birth Change Kaise Kare क्योंकि अभी के समय में पीएफ डिपार्टमेंट ने पीएफ निकालने का प्रोसेस बहुत ही आसान कर दिया है। और पीएफ अकाउंट में जन्मतिथि बदलना सिर्फ 2 मिनट का काम रह गया है।

और अगर आपके पीएफ अकाउंट में डेट ऑफ बर्थ गलत होगा तो फिर आप नौकरी करते हुए PF Advance या फिर नौकरी छोड़ने के बाद पुरा पैसा नहीं निकाल पाएंगे।

UAN Account में Date Of Birth के साथ ही आपका नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, और बैंक अकाउंट की जानकारी भी सही सही होना चाहिए।

तो चलिए PF Me Date Of Birth Kaise Change Kare विस्तार से स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस सीख लेते हैं, इसके लिए आपके पास में UAN नंबर होना चाहिए और उसका पासवर्ड भी होना चाहिए लेकिन अगर आप अपना यूएन नंबर भूल चुके हैं पासवर्ड भी खो गया है तो इसके लिए इस गाइड को पढ़ें। how to know my uan number.

PF Me Date Of Birth Change Kaise Kare

PF Me Date Of Birth Change Kaise Kare इसके लिए सबसे पहले आपको EPFO के Unified Portal पे जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करिए।

लिंक पर क्लिक करते ही आप EPFO के Unified Portal पे आ जाएंगे। यहां पर सबसे ऊपर अपना UAN number उसके नीचे password एवं उसके नीचे captcha code भरके login के ऊपर क्लिक करना है (नीचे चित्र देखिए)

pf dob change
pf dob change

login पर क्लिक करते ही आप अपने UAN Account में लॉगिन हो जाएंगे, यहां पर सबसे ऊपर आपका UAN number उसके नीचे आपका नाम फिर date of birth फिर gender फिर Aadhar no फिर Pan no फिर Bank account का डिटेल फिर मोबाइल नंबर और सबसे नीचे ईमेल आईडी दिखेगा।

यहां पर आपको डेट ऑफ बर्थ चेंज करने के लिए डेट ऑफ बर्थ के सामने एक छोटा सा एडिट का बटन दिखाई देगा। (नीचे चित्र देखिए)

pf dob change
pf dob change

इसी एडिट के बटन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही एक फॉर्म खुल जाएगा इस फॉर्म में सबसे ऊपर आपको अपना आधार नंबर, उसके नीचे नाम और उसके नीचे आपका पुराना वाला date of birth दिखेगा जिसे आप को चेंज करना है तो उसी पुराना डेट ऑफ बर्थ के सामने आपको नया डेट ऑफ बर्थ टाइप करना है।

नया Date Of Birth टाइप करने के बाद नीचे जेंडर चुनेंगे और फिर नीचे अपडेट के ऊपर क्लिक करना है और आपका डेट ऑफ बर्थ चेंज होने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा लेकिन ये पेंडिंग में रहेगा।

आपके द्वारा जमा किया गया फॉर्म को आपके employer चेक करेंगे और आपके द्वारा दी गई जानकारी सब कुछ ठीक रहता है तो फिर वो उसे वेरीफाइड कर देंगे और आपका Date Of Birth change हो जाएगा।

ये भी पढ़े
UAN ACTIVATION करना सीखे

PF में DATE OF BIRTH CHANGE करने का नियम

pf me date of birth change kaise kare: लेकिन ध्यान रहे आपका पुराना डेट ऑफ बर्थ और नया डेट ऑफ बर्थ का डिफरेंट अगर एक साल से ज्यादा का हो रहा है तो फिर यहां पर आपको कोई एक डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करना होगा।

डॉक्यूमेंट के रूप में आप आधार कार्ड, एजुकेशन सर्टिफिकेट, पासपोर्ट इत्यादि दे सकते हैं जो आपके डेट ऑफ बर्थ को प्रूफ करें।

कहने का मतलब है अगर आपका पुराना वाला डेट ऑफ बर्थ और नया वाला डेट ऑफ बर्थ का डिफरेंट 1 साल से कम है तब तो आप सिर्फ वहां पर आधार नंबर डालकर अपडेट कर देंगे लेकिन अगर ये डिफरेंट 1 साल से ज्यादा है तो फिर आपको कोई डॉक्यूमेंट देना होगा जिसमें आपका डेट ऑफ बर्थ हो।

तो फिर उस डॉक्यूमेंट के जरिए आप अपने डेट ऑफ बर्थ को प्रूफ कर पाएंगे और फिर आपके employer उसे वेरीफाइड करेंगे और आपका डेट ऑफ बर्थ चेंज हो जाएगा।

डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए उस डॉक्यूमेंट को स्कैन कराना होगा इसके लिए आप कहीं भी दुकान में जाकर अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन करा कर अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डलवा सकते हैं और फिर वहां अपलोड कर सकते हैं।

आप चाहें तो अपने मोबाइल से ही डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते हैं इसके लिए प्ले स्टोर से कोई भी अच्छा सा स्कैनर एप डाउनलोड करके डॉक्यूमेंट को खुद ही मोबाइल से स्कैन कर सकते हैं।

आपके द्वारा जमा किया गया डेट ऑफ बर्थ चेंज करने का रिक्वेस्ट एक हफ्ता से 20 दिन के अंदर वेरीफाइड हो जाता है।

ये भी पढ़े
PF Me Password Change कैसे करें

PF Status Check Kaise Kare

जब आप PF date of birth change करने के लिए जानकारी जमा करेंगे तो कुछ दिन के बाद आप उसका PF status check कर पाएंगे कि आपके द्वारा दिया गया जानकारी वेरीफाइड हुआ या नहीं।

इसके लिए आप अपने UAN Account में लॉगिन करेंगे और जिस तरह से डेट ऑफ बर्थ चेंज करने के लिए एडिट के बटन पर क्लिक करके जानकारी भरे थे उसी तरह से फिर से एडिट के बटन पर क्लिक करना है उसी पेज में नीचे की तरफ जाएंगे तो जो जानकारी अपने भरा था वो KYC Panding For Approval में दिखाई देगा।

जब वो आपके employer के द्वारा वेरीफाइड कर दिया जाएगा तब उसी लाइन के नीचे Digitally Approved KYC वाला लाइन में आपका नया डेट ऑफ बर्थ दिखेगा।

pf date of birth
pf date of birth

या फिर जब आप अपने UAN Account में लॉगिन किया करेंगे तो होमपेज में ही जहां आपका पुराना date of birth दिखता था वहां पर आपका नया डेट ऑफ बर्थ दिखा करेगा।

Lockdown Me PF Me Date Of Birth Kaise Change Kare

अभी तक PF department के तरफ से हमें अपना पीएफ अकाउंट में डेट ऑफ बर्थ चेंज करने के लिए सिर्फ दो डॉक्यूमेंट स्वीकार किए जाते थे, एक education certificate एवं दूसरा passport.

लेकिन पूरे देश में Lockdown के वजह से PF department ने हमारे सुविधा के लिए वो सभी डॉक्यूमेंट स्वीकार कर रहे हैं जिसमें आपका डेट ऑफ बर्थ हो जिससे वो आपके डेट ऑफ बर्थ को प्रूफ कर सके।

ये भी पढ़े
EPF KYC UPDATE कैसे करे – चार स्टेप में पूरा करें KYC

KYC Kya Hai

जब हम अपने PF Account में date of birth, bank account details, Aadhar card, pin card इत्यादि जमा कर देते हैं एवं वो हमारे employer के द्वारा वेरीफाइड हो जाता है तो हमारा PF का KYC पूरा हो जाता है एवं इसी को केवाईसी करना कहते हैं।

नौकरी करते हुए advance PF या नौकरी छोड़ने के बाद पूरा पीएफ का पैसा उठाने के लिए हमारे PF account का KYC होना जरूरी होता है।

कई बार हमारा new PF account बनाते समय हमारे पीएफ अकाउंट में पिता का नाम गलत हो जाता है तो इसे भी सुधरवाना जरूरी होता है पीएफ का पैसा निकालने के लिए।

आपके PF account में पिता का नाम डला है या नहीं और अगर डला है तो सही डाला है या गलत ये चेक करने के लिए आप अपने PF account में login करने के बाद ऊपर बाये साइड में एक ऑप्शन मिलेगा view का।

view के ऑप्शन पर क्लिक करके प्रोफाइल पर क्लिक करना होता है और फिर आपके पिता का नाम दिख जाता है।

उम्मीद है ये पोस्ट PF Me Date Of Birth Change Kaise Kare आपके लिए काफी यूज़फुल रहा है एवं इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने PF account में date of birth change कर लिए होंगे।

अगर आप अपने PF Account में Date OF Birth को चेंज करना चाहते है तो निचे दिए गए Video को देखिये इस वीडियो में step BY step पूरी जानकारी दी गई है।

अगर इस पोस्ट PF account Me Date Of Birth Kaise Badalte से जुड़ी आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो नीचे कमेंट जरुर करें। धन्यवाद

37 thoughts on “PF Me Date Of Birth Change Kaise Kare – 2023 Very Easy”

  1. सर मैंने डेट ऑफ बर्थ चेंज की थी मेरा गलत फिर से हो गया था फिर से मुझे उस दोबारा सही करना है कैसे करेंगे

    Reply
  2. Sir mera pf me date of birth 04/03/1993/ hai
    Our adhar card me dete of birth 01/01/1993 /sal ka fark hai kiya karun our mere pas dusra koee proof nhi hai sirf name hai

    Reply
  3. Sir,
    मेरे आधार कार्ड में जो जन्म तिथि है वो पीएफ अकाउंट से मैच नहीं करता है। इसलिए मैंने पीएफ अकाउंट में जन्म तिथि change k लिए आवेदन दिया था aur आधार कार्ड upload किया था लेकिन उसे रिजेक्ट कर दिया गया। अब क्या करना हो गया जिससे मे अपना जन्म तिथि बदल सकू।

    Reply
    • आप एक दो बार और ट्राई कर सकते हैं अगर फिर भी नकारा जा रहा है तो आप अपने सभी डॉक्यूमेंट लेकर पीएफ ऑफिस में विजिट करें।

      Reply
      • Sir Pf me pura name or date of birth galat aa RHA hai pf me name ravi kumar or adhar me sangam hai online karne rejected ho jata hai

        Reply
  4. Sir mere pf me pehle jo account tha vo band karvadiy tha mene or ab dusra account hai to us chalu account me pese kese transhfar honge sir please bata dijiye

    Reply
  5. नमस्ते सर किर्प्या मेरी मदद करे सर मेने दो कम्पनी में काम किया हे ओर मेरी दूसरी कम्पनी में PF नहीं कटा ओर जब PF ही नहीं कटा तो पहले का PF ट्रांसफर कैसे होगा क्योकि PF ट्रांसफर करते समय बहा पर लिख कर आता हे Present employer has not made payment in your PF account.
    सर इसके बारे में किर्प्या मुझे जानकारी दे की में अपना सारा PF कैसे निकालू
    मेरी GmailID (Deepakkumar.njb@gmail.com)

    Reply
  6. मेरा डेथ ऑफ बर्थ गलत है इसलिए मेरा यूएएन नम्बर ही एक्टिव नहीं हो रहा, क्या करना पड़ेगा?

    Reply
  7. Sir mera employer approoval nahi de raha hai name correction ke liye usme joining date update nhi h kya kre

    Reply
    • कई बार पीएफ डिपार्टमेंट में बैठे हुए लोग अपनी जिम्मेवारी निभाने से कतराते हैं आप इसके लिए EPF/GMS विभाग में शिकायत दर्ज करा सकती हैं
      लेकिन इससे पहले आप ये सुनिश्चित करें कि आपने जो जानकारी दिया था वो बिल्कुल सही हो।

      Reply
  8. Sir मैंने अपने pf account में Name और DOB change किया है 15 दिन हो गए। pending पर है। कब तक verify हो जाएगा।

    Reply
    • कई बार पीएफ ऑफिस में बैठे अधिकारी लापरवाही करते हैं अगर आपके द्वारा जमा किया गया जानकारी सही है और उसके बावजूद आपके डेट ऑफ बर्थ को अपडेट नहीं किया जा रहा है तो आप पिएफ के हेड ऑफिस में कंप्लेंट डाल सकते हैं।

      Reply
  9. सर मेरा UNA ऐक्टिवेट नही है अगर ऐक्टिवेट करता हू तो PF में और आधार की DOB अलग अलग है क्या किसी तरह pf में DOB चेंज हो सकती है क्योंकि अब मेरी आधार में DOB नही चेंज हो सकती प्लीज सर बताइये

    Reply
  10. SIR MERE PF ACCOUNT ME BIRTH DATE AND NAME GALAT HAI TO US CHANGE KAISE KARNA HOGA AND UAN NO ACTIVE NAHI HO RAH HAI

    Reply
  11. सर मेरा पहले का uan 10118484474 है 2019में नौकरी छोड़ दिया था बाद में मार्च 2021फिर नौकरी ज्वाइन किया कंपनी वाले दूसरा uan उसी आईडी पे खोल दिया और गलत डेट ऑफ बर्थ डाल दिए है जब की आधार में दूसरा डेट ऑफ बर्थ है दूसरा uan no एक्टिवेट नही है पहला यूएएन no सही है क्या मेरा जो पीएफ जमा हुआ है वो पहले यूएएन no में ट्रास्फर कर के एक्टिवेट हो सकता है

    Reply
    • आप अपना पुराना यूएएन नंबर लेकर पीएफ ऑफिस में जाइए साथ में अपना बैंक पासबुक और मार्कशीट एवं आधार कार्ड और पैन कार्ड भी ले जाइए और उनसे बोलिए वो आपके पुराने पीएफ अकाउंट का पैसा को नया वाले में ट्रांसफर कर देंगे और जो डेट ऑफ बर्थ गलत है उसे भी सुधार कर देंगे।

      Reply
  12. सर मेरे को पीएफ में डेट ऑफ बर्थ चेंज कराना है मुझे क्या करना पड़ेगा प्लीज मेरी हेल्प करो

    Reply
    • अगर आपके पीएफ अकाउंट में आधार कार्ड जमा है तो फिर आप उसी आधार कार्ड के जरिए अपना यूएएन अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं और अपना खाता वापस पा सकते हैं
      और अगर आधार कार्ड नहीं जमा है तो फिर आप अपने सभी डॉक्यूमेंट लेकर पीएफ ऑफिस में जाए

      Reply
  13. Maine aadhar me date of birth change krwaya hu aur pf me purana wala hi date of birth hai dono me 12 saal anter hai
    Kaise sahi karwae

    Reply

Leave a Comment