WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Amazon Delivery Man Kaise Bane | Amazon Flex App

इस पोस्ट को पढ़कर आप ये सीख पाएंगे कि Flex App के द्वारा Amazon Delivery Man Kaise Bane अगर आपके पास आपका बाइक या मोटरसाइकिल है तो आप अमेजॉन डिलीवरी मैन बनके महीने का ₹50000 तक कमा सकते हैं।

और अगर आपके पास थ्री व्हीलर यानी ऑटो रिक्शा है तो आप इससे भी ज्यादा पैसे कमा पाएंगे और यदि आप फोर व्हीलर यानी चार पहिया वाहन के मालिक हैं जो कि माल ढोने के काम आता है तब तो आप और भी ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।

इस पोस्ट को पढ़ें और Amazon Delivery Man बनने के लिए प्रक्रिया पूरा करें एवं अपने बाइक या तीन या फोर व्हीलर के द्वारा अमेजॉन से पैसा कमाना शुरू करें।

Amazon Delivery Man Kaise Bane

जैसे कि हमने ऊपर बताया अमेजॉन डिलीवरी मैन बनने के लिए या तो आपके पास एक अपना बाइक या मोटरसाइकिल होना चाहिए और अगर ये नहीं है तो फिर एक ऑटोरिक्शा होना चाहिए और अगर ये भी नहीं है तो फिर एक फोर व्हीलर यानी चार पहिया वाहन जिससे माल ढोया जाता है वो होना चाहिएं अगर इन तीनों वाहन में से एक भी आपके पास है तो आप अमेजॉन डिलीवरी मैन बनके महीने का ₹50000 कमा सकते हैं।

ध्यान रहे आपके पास वाहन होने के साथ ही उस वाहन का कागज भी होना चाहिए और आपका लाइसेंस भी होना चाहिए और फिर आप चाहे गांव में रहते हैं या फिर शहर में आप अमेजॉन डिलीवरी मैन बन कर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

नीचे हम स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं कि Amazon Flex App जो कि अमेजॉन का ऑफिशियल मोबाइल ऐप है इसके द्वारा Amazon Delivery Man Kaise Bane इसके लिए नीचे बताए गए सभी चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पूरा करें।

ये भी पढ़ें:- Amazon Prime Membership Cancel Kaise Kare

Download Amazon Flex App

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में अमेजॉन का ऑफिशियल डिलीवरी मैन बनने वाला ऐप को डाउनलोड करना होगा इसके लिए आप अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करने हेतु https://flex.amazon.in/thank-you/download-app को ओपन करें और download the Amazon flex app के हरे बटन पर क्लिक करें।

अब हम आगे के पोस्ट में Amazon Flex App में रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस जानेंगे और फिर Delivery Man बनने के लिए अप्लाई करेंगे इसके लिए नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़ें और स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें।

Flex App Registration

  • Flex App को डाउनलोड करने के बाद इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए इसे ओपन करें।
  • ध्यान रहे इस ऐप को आप अपने एंड्रॉयड फोन में ही डाउनलोड कर पाएंगे आईओएस में नहीं।
  • अब जब इस ऐप को आप पहली बार ओपन करेंगे तो यह आपसे लोगिन करने के लिए कहेगा इसके लिए sign in with Amazon के बटन पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
amazon delivery man

आपका अमेजॉन पे अकाउंट पहले से ही होगा क्योंकि सभी लोग अमेजॉन से सामान मंगाते हैं और अगर आपने अभी तक एक बार भी अमेजॉन का इस्तेमाल नहीं किया है अकाउंट नहीं बनाया है तो फिर नीचे दूसरा वाला बटन create an account के बटन पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर के द्वारा एक नया अकाउंट बनाएं।

ये भी पढ़ें:- Amazon का मालिक कौन है किस देश की कंपनी है

Amazon Delivery Man Login

  • तो क्योंकि हमारा अकाउंट यहां पर पहले से है इसलिए हम ऊपर वाला बटन sign in with Amazon पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर या ईमेल और पासवर्ड के द्वारा लॉगइन करेंगे।
  • लॉगिन करते ही आप ये आपके मोबाइल से आपका लोकेशन कैमरे का एक्सेस एवं स्टोरेज का एक्सेस मांगेगा जिसे अलाउ करना होगा।
  • अब आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास क्या है बाइक है, ऑटो रिक्शा है या चार पहिया माल ढोने वाला वाहन इन तीनों में से कोई एक चुने।
amazon delivery man 2 vehicle
  1. अब आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होना चाहिए।
  2. आपका उम्र 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
  3. आपके पास टू व्हीलर, थ्री व्हीलर या फोर व्हीलर होना चाहिए।
  4. आपके पास ड्राइवरी लाइसेंस होना चाहिए।
  5. बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसमें आप अमेजॉन से पैसे रिसीव कर पाओ।
  6. आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  • अगर ऊपर बताए गए सभी डॉक्यूमेंट आपके पास है तो फिर निचे Continue के बटन पर क्लिक करें।
  • अब टर्म्स एंड कंडीशन के पेज को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद नीचे accept and continue के बटन पर क्लिक करें।
  • अब अगला पेज पर आप अपना वर्तमान पता भरें।
  • अब इंसुरेंस के लिए डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करके कंटिन्यू करें।
  • अब आप अपना पैन कार्ड की जानकारी डालने के बाद पेज को कंटिन्यू करें।
  • अब आपको अमेजॉन से पेमेंट कैसे चाहिए सप्ताह में, 15 दिन में या महीने में वो चुने और फिर अपना बैंक अकाउंट का डिटेल्स भरे।
  • अब अगला पेज पर ट्रेनिंग के लिए दिए गए सभी वीडियो को देखें।

Driving Licence Verification

  • अब अगला पेज पर अपना ड्राइविंग लाइसेंस का वेरिफिकेशन पूरा करें।
  • इसके लिए अपना ड्राइविंग लाइसेंस का फोटो मोबाइल से लेकर अपलोड करें।
  • अगर आपके ड्राइवरी लाइसेंस में एड्रेस पीछे के तरफ है तो फिर लाइसेंस का दोनों तरफ का फोटो लेकर दोनों फोटो अपलोड करना है।
  • अब आप अपना ड्राइवरी लाइसेंस का नंबर भरे फिर अपना राज्य का नाम भड़े और फिर आपका लाइसेंस कब एक्सपायर हो रहा है वो लिखें।
  • अब जब अमेजॉन आपके ड्राइविंग लाइसेंस का वेरिफिकेशन पूरा कर लेगा तभी आगे का प्रोसेस हो पाएगा।

यनी Amazon Delivery Man बनने के लिए Flex App Registration कपड़ों से सामने पूरा कर लिया है अब अमेजॉन आपके ड्राइविंग लाइसेंस का वेरिफिकेशन पूरा करने के बाद जिसमें कि कम से कम 5 दिन का समय लगेगा और फिर आप डिलीवरी मैन के लिए एलिजिबल हो जाओगे।

ये भी पढ़ें:- Amazon Kindle eBooks क्या है कैसे पढ़ें

आगे क्या करना होगा

जब आप अमेजॉन डिलीवरी मैन के लिए अपने तरफ से रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेते हैं और जब इसे अमेजॉन वेरीफाई कर देता है तो फिर Amazon Flex App को ओपन करके इसमें लॉगिन करके रिजर्व ब्लॉक के ऑप्शन में जाकर अपना ब्लॉक सेलेक्ट कर लेना है।

अब जितने भी पार्सल उपलब्ध होंगे उसका लोकेशन आपको अपने मोबाइल में फ्लेक्स ऐप के अंदर दिख जाएगा आपको उन सभी पार्सल को लेने के लिए अपने ब्लॉक में जाना है और फिर उन्हें कलेक्ट करके जितने भी कस्टमर है उन सभी कस्टमर के यहां जाकर देते जाना है।

कस्टमर को डिलीवरी देने के बाद आप अपने मोबाइल में उसे अपडेट करेंगे और फिर उसका जो भी कमीशन या पैसा होगा वो आपके वॉलेट में जुड़ता जाएगा और सभी पैसा आपको हर हफ्ता मिलता रहेगा।

Cash On Delivery

जो भी ग्राहक कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुने होते हैं उनको जब आप उनका सामान डिलीवर करते हैं तो फिर उनसे पैसे लेकर अपने पास जमा कर लेते हैं और फिर अपने ब्लॉक में अमेजॉन के हब पर जाकर उन पैसों को जमा करना होता है।

कुछ कस्टमर कैश ऑन डिलीवरी चुनने के बाद भी जब आप उनको सामान देने जाते हैं तो फिर वो ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं तो उस स्थिति में आप उसका वेरिफिकेशन पूरा करने के बाद यानी कि ये जांच लेने के बाद कि उस कस्टमर ने ऑनलाइन पेमेंट कर दिया है तब आप उसे उस सामान की डिलीवरी पूरा करते हैं।

Amazon Delivery Partner With Investment

अगर आप कुछ पैसे इन्वेस्ट करके Amazon Delivery Partner बनना चाहते हैं तो इसमें आप अच्छा खासा पैसे कमा पाएंगे लेकिन इसके लिए आपको कम से कम डेढ़ लाख रुपए इन्वेस्ट करना होगा। और इससे आप 19 लाख से लेकर 38 लाख रुपए तक हर साल कमा पाओगे अमेजॉन के अनुसार।

लेकिन अगर आप डेढ़ लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट के साथ में Amazon Delivery Partner बनते हैं तो इसमें आपके पास कम से कम 20 Vans होना चाहिए और 45 बाइक होना चाहिए और ये एक बड़ा इन्वेस्टमेंट है इसलिए इसमें बड़ी कमाई हो पाएगी।

अब अगर आपके पास इतना ज्यादा पैसा नहीं है और इतनी गाड़ियां नहीं है तो फिर बिना इन्वेस्टमेंट के सिर्फ एक बाइक के साथ Amazon Delivery Man Kaise Bane इसके लिए ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें और डिलीवरी मैन बन कर पैसा कमाना शुरू करें।

ये भी पढ़ें:- Google Authenticator क्या है इस्तेमाल कैसे करें

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने इन्वेस्टमेंट के साथ Amazon Delivery Partner बनने के लिए क्या आवश्यकताएं हैं उसके बारे में भी बताया और बिना इन्वेस्टमेंट के सिर्फ एक बाइक के साथ Amazon Delivery Man Kaise Bane इसका भी पूरा प्रोसेस बताया और हमें उम्मीद है इस प्रोसेस को करके आप डिलीवरी मैन बनकर पैसे कमा पाएंगे।

अगर अभी भी आपके पास अमेजॉन डिलीवरी मैन से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें बताएं और इस ब्लॉग के नए पोस्ट अपडेट पाने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें।

Leave a Comment