अगर आपको एक जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट चाहिए तो इस पोस्ट को पढ़कर आप Jio Payment Bank Account Open करने का संपूर्ण प्रोसेस सीख पाएंगे और ये बहुत ही छोटा प्रोसेस है लेकिन इसके फायदे कई सारे हैं। Jio Payment Bank Account जीरो बैलेंस में चलता है और इसमें आपको एक बिल्कुल फ्री में वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलता है जिसके जरिए आप लगभग सभी तरह के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर पाएंगे।
रिलायंस जीओ ने बैंकिंग सुविधा शुरू की है जिसमें जीरो बैलेंस पर Jio Payment Bank Account Open कर रहा है और इस अकाउंट में आप बिल्कुल भी पैसे नहीं रखेंगे यानी जीरो बैलेंस पर भी आपका अकाउंट बंद नहीं होगा और इसे खोलने के लिए कहीं भी बैंक या स्टोर में जाने के आवश्यकता नहीं है इसे आप घर बैठे हैं ओपन कर पाएंगे एवं वीडियो केवाईसी के जरिए आपका केवाईसी भी हो सकेगा।
नीचे दिए गए पोस्ट को गौर से पढ़ें और वीडियो केवाईसी के द्वारा घर बैठे अपने मोबाइल से ही Jio Payment Bank Account Open करने का फुल प्रोसेस देखकर अपना एक जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट ओपन करें।
ये भी पढ़ें:- Jio AirFiber Kya Hai 2Gbps का हाई स्पीड वाला डिवाइस
Jio Payment Bank Account Open कैसे करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करके My Jio App को डाउनलोड करें और अगर पहले से आपके फोन में ये ऐप डाउनलोड है तो फिर प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप को अपडेट करें ताकि इस का नया वर्जन इंस्टॉल हो जाए।
- अब होमपेज में ही एक बैंक का आइकन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करें।
- अब आप इस पेज पर ये देख पाएंगे कि इस अकाउंट को ओपन करने के लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं होता है क्योंकि ये एक जीरो बैलेंस अकाउंट है।
- अब नीचे Let’s Get Started के बटन पर क्लिक करें और फिर My Jio App आपके Jio Sim पर एक मैसेज भेजेगा वेरिफिकेशन के लिए।
- अब एक 4 अंकों का Mpin सेट करें और फिर उसी एमपिन को एक बार कंफर्म करें।
- अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर Jio Payment Bank Account Open करने के लिए डैशबोर्ड खुल जाएगा यहां पर बैनर में Join Now के बटन पर क्लिक करें।
- अब दिए गए जानकारी को पढ़ने के बाद नीचे Next के बटन पर क्लिक करें और फिर अगला पेज पर दिए गए जानकारी पढ़ें एवं फिर से एक बार नीचे Let’s Get Started के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को यहां पर सबमिट करें एवं जिओ के टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़ने के बाद इसे एक्सेप्ट करें। अब हम नीचे के पोस्ट में आधार वेरीफिकेशन एवं अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करेंगे।
Aadhaar Verification
आधार वेरिफिकेशन के लिए अपना आधार नंबर टाइप करें और Proceed का बटन दबाकर एक बार फिर से Jio Payment Bank Account Open करने के लिए टर्म्स एंड कंडीशन को स्वीकार करने के लिए Send OTP का बटन दबाएं और फिर आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को सबमिट करें।
अब आपका पर्सनल डिटेल्स दिखेगा इसे चेक करने के बाद नीचे Next के बटन दबाएं। और अब हम आगे के पोस्ट में फाइनेंसियल डिटेल्स दर्ज करेंगे इसके लिए नीचे पोस्ट पढ़ना जारी रखें।
ये भी पढ़ें:- Jio Partner Kaise Bane, Jio Sim Activation
Financial Details भरें
- फाइनेंसियल डिटेल्स जैसे पैन कार्ड नंबर डालें, शादीशुदा है या कुंवारा इसे चुने, आपके पैन कार्ड पर आपके पिता का नाम जैसे लिखा है वही फर्स्ट नेम मिडिल नेम एवं लास्ट नेम यहां दर्ज करें, आपके माताजी का फर्स्ट नेम मिडिल नेम एवं लास्ट नेम दर्ज करें।
- आगे के फॉर्म में आप अपना ऑक्यूपेशन सेलेक्ट करें एवं आय का जरिया बताएं और फिर अनुअल इनकम भी बताएं और लास्ट में कंसेंट देने के लिए छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर सबसे नीचे Next का बटन दबाएं।
- अब आपके आधार में दिया गया एड्रेस आपके सामने दिखेगा अगर आपका वर्तमान एड्रेस एवं परमानेंट एड्रेस एक ही है तो नीचे दिए गए डब्बे पर टिक मार्क करके बताएं और अगर नहीं है तो फिर एड्रेस भरे और नीचे Next का बटन दबाएं।
- अब अगर आप अपने इस जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट के लिए नॉमिनी बनाना चाहते हैं तो Yes पे टिक मार्क करके उनका डिटेल्स भरे और अगर आप इसे बाद में करना चाहते हैं तो फिर No पर टिक मार्क करके नीचे Next का बटन दबाएं।
- अब अब आपके सामने अभी तक आपके द्वारा भरा गया पूरा एप्लीकेशन दिखेगा इसे अच्छी तरह से चेक करें और फिर नीचे Next का बटन दबाएं। अब हम आगे के पोस्ट में अपने इस जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट के लिए वीडियो केवाईसी करेंगे इसके लिए नीचे पोस्ट पढ़ना जारी रखें।
ये भी पढ़ें:- Jio Phone Next Kya Hai Online Booking
Video KYC For Jio Payment Bank Account Opening
जब भी हम किसी बैंक में अकाउंट ओपन करवाते हैं तो उस अकाउंट के लिए केवाईसी वेरीफिकेशन अनिवार्य होता है और जिओ के इस जीरो बैलेंस अकाउंट में भी केवाईसी अनिवार्य है लेकिन इसके लिए आपको बैंक या आउटलेट पर जाने की आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे ही अपने मोबाइल के द्वारा वीडियो केवाईसी करके इसे पूरा कर सकते हैं और इसी प्रोसेस को अब हम आगे के पोस्ट में जानेंगे।
वीडियो केवाईसी का प्रोसेस को आप सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 9:30 बजे तक किसी भी टाइम कर सकते हैं और इसके लिए आप अपने पास आधार कार्ड एवं पैन कार्ड रखें और फिर नीचे Proceed के बटन पर क्लिक करें।
अब Start a Call के बटन पर क्लिक करें और फिर आपके पास जिओ का एजेंट वीडियो कॉल करेगा। अब आप इसी कॉल में अपने आधार कार्ड एवं पैन कार्ड का एक एक फोटो क्लिक करेंगे और फिर एक सादा कागज पर अपना सिग्नेचर करके उसका भी फोटो लेंगे और फिर अपना सेल्फी क्लिक करेंगे।
बस इतना करते ही प्रोसेस पूरा हो जाएगा और 3 से 4 घंटे के अंदर आपका जिओ 0 बैलेंस बैंक अकाउंट के लिए केवाईसी कंफर्म कर दिया जाएगा और फिर आपका Jio Payment Bank Account Open हो जाएगा और फिर आपके पास जिओ के तरफ से आपका इस अकाउंट ओपन होने का एक शुभकामना संदेश भी आ जाएगा।
Jio Payment Bank Account Login
- जब आपका Jio Payment Bank Account Open हो जाए तो फिर आप My Jio App के द्वारा ही अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं और फिर इसे मैनेज भी कर सकते हैं इसके लिए नीचे पोस्ट को पढ़ना जारी रखें।
- जब आपके पास जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन होने का मैसेज आ जाए तो फिर अपने अकाउंट में लॉगिन करने के लिए My Jio App को ओपन करें और फिर होम पेज पर ही बैंक के आइकन पर क्लिक करें।
- अब अकाउंट ओपन करते समय जो भी एमपिन सेट किए थे उसी के द्वारा अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
- लॉगइन होते ही आपके बैंक अकाउंट का डिटेल्स बैनर में दिखेगा आप इसमें यूपीआई पेमेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यानी जो भी काम आप अपने अन्य बैंक के साथ करते हैं वो सभी काम जिओ के इस जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट के साथ कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- जिओ से डाटा लोन कैसे ले
निष्कर्ष
तो इस पोस्ट में हमने सीखा कि Jio Payment Bank Account Open कैसे करें और ये अकाउंट उन लोगों के लिए मददगार है जिनके पास बैंक में रखने के लिए पैसे नहीं होते हैं और वो इस अकाउंट को ओपन करके बिना पैसे डाले ही चला पाएंगे। जब पैसे होगा तो पैसे रख लेंगे और नहीं होगा तो जीरो बैलेंस पर भी ये अकाउंट चलता रहेगा।
हमें उम्मीद है ये पोस्ट आपके लिए काफी यूज़फुल रहा होगा और आपने इसे पढ़कर जिओ पेमेंट बैंक जीरो बैलेंस वाला बैंक अकाउंट को चालू कर लिया होगा, अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना विचार जरूर लिखें।