हरियाणा योग आयोग के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मातृ वंदना राष्ट्र वंदना अभियान के अंतर्गत 75 लाख सूर्य नमस्कार रजिस्ट्रेशन का आयोजन किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन 75lakhsuryanamaskarharyana.com पर हो रहा है इच्छुक विद्यार्थी जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करें और इस महोत्सव में भाग लें।
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि हरियाणा योग आयोग के द्वारा शुरू किया गया 75 लाख सूर्य नमस्कार रजिस्ट्रेशन 75lakhsuryanamaskarharyana पर कैसे करना है और इस महोत्सव में भाग कैसे लेना है।
75 लाख सूर्य नमस्कार रजिस्ट्रेशन Overview
संस्था का नाम | हरियाणा योग आयोग |
अभियान का नाम | 75 लाख सूर्य नमस्कार |
Registration Start Date | 02 जनवरी 2023 |
समारोह का समापन | 14 फरवरी 2023 |
स्थान | हरियाणा |
Official Website | 75lakhsuryanamaskarharyana.com |
75lakhsuryanamaskarharyana Certificate
जो भी विद्यार्थी या अन्य जन 75 लाख सूर्य नमस्कार रजिस्ट्रेशन 75lakhsuryanamaskarharyana पर करके इस महोत्सव में भाग लेते हैं और 108 बार सूर्य नमस्कार सही विधि के द्वारा करते हैं उनको हरियाणा के मुख्यमंत्री के तरफ से सर्टिफिकेट दिया जाएगा एवं सम्मानित भी किया जाएगा।
पिछला योग दिवस पर स्वामी रामदेव जी के तरफ से 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा गया था और सभी देशवासियों ने मिलकर इसे पूरा ही नहीं किया बल्कि इससे भी ज्यादा सूर्य नमस्कार करके योग और आयुर्वेद का नाम ऊंचा उठाया था।
इस बार भी आप सभी चाहे आप हरियाणा के रहने वाले हो या हरियाणा के बाहर का महोत्सव में शामिल होने के लिए 75lakhsuryanamaskarharyana के वेबसाइट पर अपना पंजीकरण जरूर कराएं और इस महोत्सव में भाग लेकर सर्टिफिकेट और सम्मान पाएं।
75 लाख सूर्य नमस्कार रजिस्ट्रेशन
हरियाणा सरकार एवं हरियाणा योग आयोग के तरफ से शुरू किया गया 75 लाख सूर्य नमस्कार रजिस्ट्रेशन महोत्सव में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल लिया कंप्यूटर में https://75lakhsuryanamaskarharyana.com/ इस साइट को ओपन करें ये हरियाणा सरकार एवं हरियाणा योगा आयोग के तरफ से बनाए गया वो पेज है जिस पर आप 75 लाख सूर्य नमस्कार अभीयान में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
पेज ओपन होने के बाद थोड़ा सा नीचे के तरफ स्क्रोल करें और रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको चार ऑप्शन मिलेंगे।
- Individual Registration
- Educational Institution Registration
- Departmental Registration
- Organizational Registration
Individual Registration
अब अगर आप अपना खुद के लिए रजिस्ट्रेशन करना था चाहते हैं तो फिर Individual Registration के टैब पर क्लिक करें और फिर अपना नाम, उम्र, लिंग, ईमेल, व्हाट्सएप नंबर दर्ज करें और फिर एक पासवर्ड बनाकर डालें और फिर फॉर्म में नीचे के तरफ अपना देश चुने फिर राज्य चुने और फिर जिला चुने और फिर दिए गए कैप्चा को सॉल्व करने के बाद सबसे नीचे “Register” के बटन पर क्लिक करें।
Educational Institution Registration
और अगर आप Educational Institution Registration करना चाहते हैं तो इस बटन पर क्लिक करने के बाद दिए गए फॉर्म को अच्छी तरह से भरे एवं Institution के हेड का साइन किया हुआ फाइल को अपलोड करके रजिस्टर बटन को क्लिक करें।
Departmental Registration
Departmental Registration के लिए इस बटन पर क्लिक करके दिए गए फॉर्म को पूरा भरे और फिर अपना देश राज्य और जिला चुनने के बाद डिपार्टमेंट के हेड के द्वारा दिया गया लेटर जो सील होना चाहिए और उस पर उनका साइन होना चाहिए उसे अपलोड करें और फिर रजिस्टर के बटन पर क्लिक करें।
ध्यान रहे आपका फाइल पीडीएफ या जेपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए और फाइल का साइज 5 एमबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
Organizational Registration
Organizational Registration के लिए भी सेम प्रोसेस है आप उस बटन पर क्लिक करें और ऑर्गेनाइजेशन का नाम ईमेल इत्यादि डालने के बाद पासवर्ड बनाएं और फिर अपना देश राज्य और जिला चुनकर एड्रेस पूरी तरह से भरे और फिर संगठन के प्रमुख की मुहर और हस्ताक्षर वाला पत्र को अपलोड करें।
इस पत्र का साइज 5MB लिमिट बताया गया है और ये पीडीएफ या जेपीजी फाइल फॉर्मेट में रहे।
75 लाख सूर्य नमस्कार के ब्रांड एंबेसडर कौन है?
75 लाख सूर्य नमस्कार के ब्रांड एंबेसडर Sandeep Arya है जिनका युट्युब पर Sandeep Arya World Champion के नाम से चैनल है।
संदीप आर्य जी को 75 लाख सूर्य नमस्कार का ब्रांड एंबेसडर हरियाणा सरकार ने आज 12 जनवरी 2023 को बनाया। और उस शुभ घड़ी का दृश्य आप नीचे चित्र में देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें
सिंगी चिकित्सा क्या है 20 साल पुराना दर्द 10 मिनट में गायब
पतंजलि वैलनेस क्या है इलाज के लिए बुकिंग प्रक्रिया जानें
Patanjali Swadeshi Samridhi Card Online Recharge कैसे करें
PNB Patanjali Credit Card Kya Hai Online Apply कैसे करें
Ryhh