अगर आप Government Securities या Government Bonds में डायरेक्ट इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए RBI ने एक बहुत अच्छा ऑप्शन लाया है, अब आपको RBI Retail Direct GILT Account Opening करके Government bonds और government securities में इन्वेस्ट करने का मौका मिल रहा है।
अभी तक retail investor के लिए government securities मे प्रत्यक्ष रूप से इन्वेस्ट करने का कोई ऑप्शन नहीं था लेकिन अब retail investor एक RBI Retail Direct GILT Account Open करके government securities में इन्वेस्ट कर सकता है।
अगर आप government securities में इन्वेस्ट करते हैं तो ये पूरी तरह से सुरक्षित होता है और इसमें जमा आपके पैसे की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार के ऊपर होती है।
जिस तरह से आप अपने बैंक में कोई FD Open करते हैं उसी तरह से ये भी होता है लेकिन इसकी सुरक्षा FD से भी ज्यादा होती है और एफडी से ज्यादा रिटर्न्स इसमें आपको मिलते हैं।
RBI Retail Direct GILT Account Opening Process
अगर आप RBI Retail Direct GILT Account Open करना चाहते हैं तो बस नीचे बताए जा रहे rbi retail direct scheme online portal के द्वारा अकाउंट ओपन करने के लिए सभी स्टेप्स को फॉलो करते जाएं।
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में rbiretaildirect इस साइट को ओपन करें।
2. अब आप Open RBI Retail Direct Account के बटन पर क्लिक करें।
3. अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा इस फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी डालें- Account Type, Full Name, Pan No, Email, Mobile No, Date Of Birth, Login Name.
4. अब मोबाइल नंबर और ईमेल दोनों को ओटीपी के द्वारा वैलिडेट कर लें।
5. अब इनके terms and conditions को except करके नीचे preview and submit के बटन पर क्लिक करें।
6. अब investor registration preview को चेक करें और फिर नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें।
Initiate KYC Process
अब हम आगे के प्रोसेस में Initiate KYC को कंप्लीट करने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड इत्यादि जानकारी दर्ज करेंगे।
7. अब केवाईसी पूरा करने के लिए initiate KYC Process के बटन पर क्लिक करें।
8. अब नीचे Start के बटन पर क्लिक करें और फिर ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करके proceed with offline KYC को चुनें, और फिर नीचे Next के बटन पर क्लिक करें।
9. अब Step1 में अपना पैन कार्ड का फोटो यहां पर अपलोड करें, और फिर नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें।
10. अब आप अपना Aadhaar XML File को डाउनलोड करके यहां पर अपलोड करें, और फिर अपना माता के नाम डालने के बाद नीचे Next बटन पर क्लिक करें।
11. अब अगला पेज पर आप अपना पर्सनल डीटेल्स डालें जैसे occupation type, education qualification, income level, residential status, Country, Pincode और फिर नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें।
12. अब अगला पेज में Text Residency Details डालें फिर नीचे Next के बटन पर क्लिक करें।
13. अब PMLA and Fatca Declaration देने के लिए छोटे डब्बा पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें।
14. अब आप अपना Permanent Address डालें और अगर आपका आधार वाला एड्रेस ही परमानेंट एड्रेस है तो फिर yes पर टिक मार्क करके Submit के बटन पर क्लिक करें।
15. अब आप Correspondence Address डालें और अगर आपका परमानेंट एड्रेस और Correspondence एड्रेस एक ही है तो फिर yes पर क्लिक करके नीचे Next के बटन पर क्लिक करें।
16. अब आप एक पेपर पर अपना सिग्नेचर करके उसका फोटो क्लिक करें और फिर यहां पर अपलोड करें और फिर Next के बटन पर क्लिक करें।
17. अब आप अपना बैंक अकाउंट ऐड करें इसके लिए अपने बैंक का नाम टाइप करें और फिर लिस्ट से उस बैंक को चुने और फिर Submit के बटन पर क्लिक करें।
18. अब आप अपने बैंक को वेरीफाइड करने के लिए पासबुक, कैंसिल चेक या बैंक स्टेटमेंट को यहां पर अपलोड करें।
19. अब आप अपने बैंक का सभी डिटेल्स दर्ज करें जैसे अकाउंट नंबर, बैंक का एड्रेस इत्यादि, और फिर नीचे transfer amount के बटन क्लिक करें।
20. अब आपके उसी बैंक अकाउंट में कुछ पैसा RBI के तरफ से भेजा जाएगा उस पैसे को यहां पर टाइप करें और फिर Verify के बटन पर क्लिक करें।
अब यहां तक हमने अपने बैंक अकाउंट को successful Verify कर लिया है अब आगे के प्रोसेस में Nominee Details भरेंगे।
Nominee Details भरना
21. आप जिसे Nominee बनाना चाहते हैं उसका टाइटल, नेम, इमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, इमेल id इत्यादि जानकारी को भरे और फिट नीचे Next बटन पे क्लिक करें।
अब यहां तक RBI Retail Direct GILT Account Open करने का प्रोसेस पूरा हो चुका है लेकिन अभी हमें Video KYC के द्वारा अपना केवाईसी को यहां पर कंप्लीट करना है।
Video KYC Process
22. Video KYC के द्वारा अपना केवाईसी पूरा करने के लिए नीचे Get Started के बटन पर क्लिक करें।
23. अब आपके मोबाइल या कंप्यूटर में कैमरा, माइक्रोफोन, wifi, इंटरनेट और लोकेशन चालू होना चाहिए।
24. अब फिर से नीचे Get Started के बटन पे क्लिक करें और फिर आपके मोबाइल या कंप्यूटर के स्क्रीन पे कुछ टाइम दिखाया जाएगा उतना टाइम तक आप वेट करें।
25. टाइम पूरा होते ही एजेंट आपसे वीडियो के द्वारा संपर्क करेगा और आपके पेनकार्ड को वीडियो में देखेगा एवं आपसे कुछ सवाल करेगा और फिर आप का Video KYC पूरा हो जाएगा।
26. Video KYC पूरा होते ही आपके सामने application summary दिखेगा अब आप नीचे Submit के बटन पे क्लिक करें।
Contract Sign in
अब हम आगे के प्रोसेस में एक कॉन्ट्रैक्ट का साइन इन अपने ईमेल के द्वारा करेंगे जिसका प्रोसेस नीचे बताया जा रहा है।
27. अब आपके मोबाइल या कंप्यूटर के स्क्रीन पर एक कॉन्ट्रैक्ट दिखेगा उसे साइन करने के लिए नीचे Submit के बटन पे क्लिक करें।
27. अब आपके ईमेल पर आया हुआ e-sign in Link लिंक के द्वारा साइन इन करें, इसके लिए ईमेल पर आया हुआ लिंक के बटन पर क्लिक करें।
28. अब आप कंसेंट देने के लिए छोटे से डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर नीचे confirm your signature के बटन पर क्लिक करें।
29. अब अगला पेज पर एक बार फिर से कंसेंट दें और अपना आधार नंबर डालने के बाद सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करें।
30. आप के आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर के ऊपर एक ओटीपी जाएगा उस ओटीपी को यहां पर डालने के बाद इसे वेरीफाइड करें।
31. अब आपका एप्लीकेशन के साइन इन का प्रोसेस सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है।
अब आपके ईमेल पर आया हुआ डोकोमेंट को डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप अपने पूरे एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
RBI Retail Direct Online Portal Login
जैसे ही आप वीडियो केवाईसी को सफलतापूर्वक पूरा करते हैं वैसे ही आपके ईमेल पर Retail Direct Account का यूजर आईडी और पासवर्ड आ जाता है फिर आप उस यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।
इसके लिए आप फिर से ऊपर दिए गए rbiretaildirect लिंक के द्वारा इस साइट पर आएंगे और RBI Retail Direct Account के बटन पर क्लिक करेंगे और फिर ईमेल पर आया हुआ यूजरनेम और पासवर्ड को डालकर Login के बटन पर क्लिक करेंगे।
Login के बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को यहां पर डालकर सबमिट करेंगे और फिर आप अपने RBI Retail Direct Account में सफलतापूर्वक लॉगिन हो पाएंगे।
लॉगिन हो लेने के बाद यहां पर आप Government Securities में इन्वेस्ट कर पाएंगे।
अगर आप RBI Retail Direct GILT Account Open करने के लिए वीडियो के तलाश में हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देखें इस वीडियो में ऊपर बताए गए सभी प्रोसेस को लाइव करके दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें
Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare
मोबाइल से राशन कार्ड में नाम कैसे चेक करें
और अंत में
तो हमें यहां पे सिखा RBI Retail Direct GILT Account Opening हमें उम्मीद है ये पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा और आपके सभी सवालों के जवाब यहां पर मिल गए होंगे।
क्या अभी भी आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएं।