इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Twitter Se Paise Kaise Kamaye ट्विटर ने अभी कुछ दिन पहले Ads Monetisation Enable कर दिया है तो अगर आपका भी ट्विटर पर प्रोफाइल है तो यूट्यूब के ही जैसे एड रेवेन्यू के जरिए अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं। और अगर आपका प्रोफाइल ट्यूटर पर नहीं है तो आज ही बनाएं एवं इस पोस्ट को पढ़कर ट्विटर से पैसा कमाने का पूरा तरीका सीखें।
पूरे विश्व में पापुलर सोशल प्लेटफॉर्म Twitter जिसे अब X के नाम से जाना जाता है इस सोशल प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क ने ये घोषणा कर दी है कि अब ट्विटर पर Twitter Ads Revenue Program को चालू किया जा रहा है। अभी तक जिस तरह से आप यूट्यूब पर वीडियो डालकर Ads Revenue Sharing Program के जरिए पैसे कमा रहे थे वैसे ही अब आप ट्विटर पर भी इसी प्रोग्राम के जरिए पैसे कमा पाएंगे।
एलन मस्क के ऐलान के बाद पूरे विश्व में पॉपुलर ट्यूटर का नाम अब X हो गया है और जैसे ही आप अपने ट्विटर को प्ले स्टोर पर अपडेट करेंगे वैसे ही आपके मोबाइल में भी इसका लोगो भी बदल जाएगा एवं नाम भी चेंज हो जाएगा क्योंकि सर्वर पर इसके नाम और लोगो को चेंज किया गया है।
इस पोस्ट को पढ़कर आप ये जान पाएंगे कि Twitter Se Paise Kaise Kamaye और X Twitter Ads Monetisation Enable कैसे करें। अगर आपका प्रोफाइल ट्विटर पर नहीं भी है तो भी इस पोस्ट को पढ़कर एक नया प्रोफाइल बनाकर उसे एड्स के द्वारा मोनेटाइज करके पैसे कमा पाएंगे और अगर पहले से प्रोफाइल है तो फिर आपको सिर्फ Twitter Ads Revenue Program को चालू कर देना है उसके बाद आपके पोस्ट या वीडियो के बीच में आने वाले प्रचार का एड रेवेन्यू आपको मिलना शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Koo App Se Paise Kaise Kamaye
X Twitter Se Paise Kaise Kamaye
Twitter के मालिक एलन मस्क के तरफ से ये घोषणा करने के बाद की अब ट्विटर पर भी एड रेवेन्यू से लोग पैसे कमा पाएंगे इस खबर को सुनते ही ट्विटर के यूजर में काफी खुशी का लहर है क्योंकि अभी तक लोग X ट्विटर के जरिए सिर्फ एक दूसरे से जुड़ रहे थे पोस्ट या वीडियो शेयर कर रहे थे लेकिन अब साथ में पैसे भी कमा पाएंगे।
सबसे बड़ी बात ये है कि ट्विटर पर आपको 1 साल तक सौ परसेंट ऐड रिवेन्यू का पैसा मिलेगा, जिस तरह से यूट्यूब पर 45 परसेंट ऐड का पैसा यूट्यूब रखता है और 55 परसेंट क्रिएटर को देता है वैसे टि्वटर पर नहीं है यहां पर शुरुआती के 1 साल तक आपको ऐड रेवेन्यू का पूरा सौ परसेंट पैसा मिलेगा।
1 साल के बाद ऐड रेवेन्यू से कमाए हुए पैसेका कितना परसेंट आपको मिलेगा और कितना परसेंट ट्विटर यानी X को मिलेगा इस बात का खुलासा होते ही हम उसे इस पोस्ट में अपडेट करेंगे। फिलहाल इस पोस्ट को पढ़कर आप ट्यूटर ऐड रेवेन्यू से पैसे कमाने का पूरा प्रोसेस को सीखे एवं ट्वीट करते हुए पैसे कमाना शुरू करें।
ये भी पढ़ें:- YouTube Shorts Viral Kaise Kare
Eligibility Criteria
आप बहुत से लोगों के मन में एक सवाल आएगा कि क्या जिसका X ट्विटर पर अकाउंट है वह सभी पैसे कमा पाएंगे तो इसके लिए Eligibility Criteria नीचे दिया जा रहा है अगर आप इसे फुल फील करते हैं और इसके अनुसार आप का टि्वटर अकाउंट है तो फिर आप Twitter Ad Revenue का पैसा कमा पाएंगे।
- आपके टि्वटर अकाउंट X पर 500 फॉलोअर्स होने चाहिए।
- पिछले 3 महीने में आपके द्वारा ट्विटर अकाउंट पर किए गए ट्वीट जैसे पोस्ट या वीडियो पर कुल मिलाकर 5 मिलियन इंप्रेशन होना चाहिए।
- आपका X ट्विटर अकाउंट वेरीफाइड होना चाहिए यानी उस पर ब्लू टिक लगा होना चाहिए।
- ध्यान रहे जो 5 मिलियन इंप्रेशन की बात की गई है वो भी वेरीफाइड अकाउंट से ही होना चाहिए ऐसा स्पैम को रोकने के लिए किया गया है क्योंकि बहुत से लोग बोट्स के जरिए भी इंप्रेशन बना सकते हैं।
इसमें जो पहला क्राइटेरिया 500 फॉलोअर्स वाला है ये आपके अकाउंट पर चाहे कितने भी दिन में बने हो उससे कोई दिक्कत नहीं है बस 500 फॉलोअर्स या फिर इससे ज्यादा होने चाहिए तभी आप Twitter Ads Monetisation Enable करने के लिए पहला क्राइटेरिया पूरा होगा।
वैसे 500 फॉलोअर्स पूरा करना कोई बड़ी बात नहीं है ये बहुत कम है इसे कोई भी आसानी से कर लेता है जिस तरह से यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर मोनेटाइजेशन के लिए जरूरी होता है वैसे ही X ट्विटर पर 500 फॉलोअर्स रखा गया है।
दूसरा क्राइटेरिया लास्ट 90 दिन में 5 मिलियन इंप्रेशन वाला है यानी लास्ट 3 महीने में आपने जो भी ट्वीट्स किए हैं पोस्ट किए हैं या वीडियो डाले हैं उस पर कुल मिलाकर 5 मिलियन इंप्रेशन होना चाहिए।
जिस तरह से यूट्यूब पर मोनेटाइजेशन इनेबल करने के लिए 4000 घंटा का वॉच टाइम जरूरी होता है वैसे ही X ट्विटर पर लास्ट 3 महीने में आपके कुल पोस्ट और वीडियो पर सब मिलकर 5 मिलियन इंप्रेशन का होना जरूरी है तभी आप दूसरा क्राइटेरिया को पूरा कर पाएंगे।
तीसरा क्राइटेरिया में आपके ट्विटर अकाउंट का वेरीफाइड होना जरूरी है यानी ब्लूटिक होना चाहिए लेकिन ध्यान रहे अकाउंट पर ब्लूटिक लेने के लिए महीने का कुछ पैसा देना पड़ता है जो की चार्ज के रूप में होता है।
वैसे X ट्विटर पर ब्लू टिक बहुत ही आसानी से मिल जाता है अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो 650 रुपए महीने का चार्ज के रूप में ट्विटर को देना होता है तभी आपको ब्लूटिक मिलता है और अगर आपका फोन आईओएस है तो फिर ₹900 महीने का देना पड़ता है तभी ब्लूटिक मिलता है।
तो अगर आपका ट्विटर अकाउंट ऊपर बताए गए तीनों क्राइटेरिया को पूरा कर रहा है तो आप ट्विटर से पैसा कमाने के लिए एलिजिबल है।
ये भी पढ़ें:- Flipkart Creator Studio क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
पेमेंट कैसे मिलता है?
जिस तरह से यूट्यूब आपको $100 पूरा होने के बाद पेमेंट करता है वैसे ट्विटर सिर्फ 10 डॉलर पूरा होने पर ही आपको दे देता है या नहीं जब आपका X ट्विटर अकाउंट पर आपका $10 पूरा हो जाएगा तो आप उसे अपने अकाउंट में ले पाएंगे।
यूट्यूब पेमेंट देने के लिए वायर ट्रांसफर का इस्तेमाल करता है यानी आप अपना बैंक अकाउंट आईएफएससी कोड और अकाउंट होल्डर नेम इत्यादि देते हैं तो उसी में यूट्यूब पेमेंट भेजता है लेकिन Twitter स्ट्राइप अकाउंट के जरिए आपको पेमेंट करेगा।
अगर आपके पास स्ट्राइप अकाउंट नहीं है तो बना लें ये बहुत आसान है यूट्यूब पर ट्यूटोरियल वीडियो मिल जाएंगे जिसे देखते हुए आप अपना स्ट्राइप अकाउंट बड़ा ही आसानी से बना पाएंगे।
Twitter Ads Monetisation Enable कैसे करें?
अगर आप X ट्विटर के द्वारा दिए गए सभी क्राइटेरिया को पूरा कर रखे हैं और Twitter Ads Monetisation Enable करके ट्विटर से पैसा कमाना चाहते हैं तो फिर नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
- अपना ट्विटर अकाउंट में लॉगिन कर लें।
- अब सेटिंग्स में जाएं।
- अब More इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Monetization इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Subscription पर क्लिक करके Enable करें।
- और फिर नीचे अपना स्ट्राइप अकाउंट को कनेक्ट कर लें।
बस इतना सा करना है और आप X Twitter Ad Revenue Sharing से पैसे कमा कर अपने स्ट्राइप अकाउंट के जरिए बैंक अकाउंट में ले पाएंगे। हमने कुछ ऐसे लोगों से बात किया जो 2 महीना पहले से ही ट्विटर ऐड रेवेन्यू के द्वारा ट्विटर से पैसा कमा रहे हैं और उनके अनुसार यूट्यूब से भी ज्यादा पैसे इस पर अर्निंग हो रही है।
ये भी पढ़ें:- Demat Account Kaise Khole 2023
Twitter New Account Kaise Banaye
अगर आपका अकाउंट ट्विटर पर है तभी आप Ad Revenue के जरिए ट्विटर से पैसे कमा पाएंगे अगर आपका अकाउंट ट्यूटर पर है ही नहीं तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके अपना एक नया ट्विटर अकाउंट बनाएं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से X Twitter App को डाउनलोड करें।
- अब इसे ओपन करें और कुछ मांगे गए परमिशन को अलाउ करें।
- अब एक नया ट्विटर अकाउंट बनाने के लिए Sign up के बटन पर क्लिक करें।
- अब अपना मोबाइल नंबर और ईमेल के द्वारा ओटीपी वेरीफाइड करके अकाउंट बनाएं।
- पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम जन्मतिथि प्रोफाइल फोटो इत्यादि जमा करें और अपने प्रोफाइल को पूरा करें।
बस यही प्रक्रिया है एक नया ट्विटर अकाउंट बनाने के लिए जब अकाउंट बन जाए तो अपने ट्विटर अकाउंट को वेरीफाइड करने के लिए यानी ब्लूटिक लेने के लिए प्रोसेस पूरा करें और फिर पोस्ट वीडियो ट्वीट करना शुरू करें ताकि आपके पोस्ट और वीडियो पर इंप्रेशन आना शुरू हो जाए।
ये भी पढ़ें:- 11 Best पैसे कमाने वाला App Download करें
निष्कर्ष
तो इस पोस्ट में हमने जाना कि X Twitter Se Paise Kaise Kamaye साथ ही ये भी जाना कि X Twitter Ads Monetisation Enable कैसे करें और हमें उम्मीद है आप इस पोस्ट को पढ़कर ट्विटर ऐड मोनेटाइजेशन को इनेबल कर लिए होंगे एवं पैसे कमाना शुरू कर दिए होंगे।
अगर अभी भी ट्विटर जिसका नया नाम X है उससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव आपके मन में घूम रहा है तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएं और ट्विटर से संबंधित अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए इस ब्लॉग के पिछले पोस्ट को देखे।