WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Whatsapp जैसा दूसरा App Sandes, Signal vs Elements

Whatsapp जैसा दूसरा App – Sandes App या Elements कौन सही? जब से व्हाट्सएप ने अपना प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है तब से पूरी दुनिया भर में व्हाट्सएप के इस नये प्राइवेसी पॉलिसी से लोग परेशान हो उठे हैं और Whatsapp Jaisa Dusra App ढूंढने में लगे हुए हैं, जो हो तो व्हाट्सएप के ही जैसा लेकिन उस एप पर हमारी प्राइवेसी सुरक्षित हो।

whatsapp new policy hindi क्या है?

Whatsapp ने जो अपना whatsapp new policy अपडेट किया है जिसे 8 फरवरी 2021 से लागू करेगा इस पॉलिसी को देखने के लिए यहां क्लिक करें।

दरअसल whatsapp new policy ये कहता है कि अब वो आप के जानकारी को फेसबुक के साथ में साझा करेगा और वो जानकारी इस प्रकार है, आपकी मोबाइल डिवाइस की जानकारी, सर्विस से संबंधित जानकारी, आप कौन कौन से बिजनेस प्रोफाइल को मैसेज करते हैं इसकी जानकारी, आपका आईपी एड्रेस की जानकारी, इसके अलावा भी कुछ अन्य जानकारी व्हाट्सएप फेसबुक के साथ में साझा कर सकता है।

आप अपना मोबाइल कितना देर इस्तेमाल कर रहे हैं, किस लोकेशन से इस्तेमाल कर रहे हैं, आप क्या खा रहे हैं, कहां पर शॉपिंग कर रहे हैं, कौन कौन से मॉल में जा रहे हैं, आप किसके साथ बिजनेस कर रहे हैं ये सभी जानकारी whatsapp अपने पास रखता है और इन सभी जानकारियों को अब फेसबुक के साथ में साझा करने वाला है।

वैसे तो Facebook के पास ऑलरेडी आपका बहुत सारा डाटा पहले से ही है लेकिन अब whatsapp इसमें कुछ और डाटा साझा करके शामिल कर देगा।

वैसे व्हाट्सएप पर जो आप मैसेज भेजते हैं या रिसीव करते हैं ये तो अभी भी end to end encrypted ही है यानी इसे कोई थर्ड पार्टी पढ या देख नहीं सकता है लेकिन इसके अलावा फोटो, वीडियो, कांटेक्ट, लोकेशन की जानकारी एवं आप कॉल पर किसी से क्या बात कर रहे हैं इन सब की जानकारी व्हाट्सएप के पास स्टोर होता है।

इसके साथ ही आपको क्या पसंद है आप कहां कहां जा रहे हैं इन सब की जानकारी व्हाट्सएप इकट्ठा कर के फेसबुक के साथ शेयर किया करेगा।

ये भी पढ़ें
Telegram Channel और Group कैसे बनाएं

Digi Boxx क्या है Download कैसे करें

Whatsapp जैसा दूसरा App

अब अगर बात करें Whatsapp जैसा दूसरा App तो यहां पर मेरे नजर में तीन whatsapp alternative messenging app  दिख रहे हैं पहला है Sandes App (GIMS), elements और तीसरा signal, इन तीनो एप को आप व्हाट्सएप के ही तरह यूज कर सकते हैं।

Sandes App और elements app भारत का है यानी अगर आप भारत के रहने वाले हैं तो इस देसी एप को चुन सकते हैं। अभी कुछ ही दिन पहले योग गुरु स्वामी रामदेव जी ने elements app को सपोर्ट करते हुए इसे डाउनलोड करने की अपील की थी।

whatsapp alternative indian app

जैसे कि ऊपर हमने बताया Sandes और elements app एक messaging app है जिसे आप whatsapp के तरह यूज कर सकते हैं मैं स्वयं Sandes और elements app को यूज कर रहा हूं आप इस ऐप को इंस्टॉल कर रजिस्ट्रेशन करने के बाद मेरा यूजरनेम sushiltechvision को सर्च करके मेरा प्रोफाइल ढूंढ सकते हैं।

तो अगर आपने Whatsapp जैसा दूसरा App के लिए Sandes App और elements app यूज करने का फैसला कर लिया है तो elements app को डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन करने का फुल प्रोसेस जानने के लिए यहां देखें। Elyments App क्या है कैसे Download करें एवं संदेश ऐप को डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस हम इसी पोस्ट में जानेंगे।

Sandes App क्या है Download कैसे करें

WhatsApp Alternative में हम पहला एप Sandesh App को रख रहे हैं क्योंकि ये एक भारत सरकार के द्वारा बनाया गया ऐप है। संदेश एप देसी चैट ऐप है जो सेम व्हाट्सएप के ही तरह इसमें फीचर दिए गए हैं।

संदेश ऐप की सुरक्षा की बात करें तो इसमें एंड टु एंड इंक्रिप्शन का दावा किया गया है एवं व्हाट्सएप के लगभग सभी फीचर्स इसमें दिया गया है, ये एप आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए देश का मैसेंजिंग एप डिवेलप किया गया है।

Sandes App को GIMS (government instant messaging system) ने बनाया है इस ऐप को NIC (National informatics centre) के द्वारा लांच किया गया है एवं इसे सरकारी कर्मचारियों के साथ आम लोग भी यूज़ कर पाएंगे।

भारत सरकार ने संदेश (Sandes) एप को खास करके सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए इस ऐप की डिजाइन की है तो आप सोच सकते हैं कि इसकी सुरक्षा कितना तगड़ा होगा, इस ऐप को यूज करके आप अपनी प्राइवेसी के चिंता को भूल सकते हैं साथ ही आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने में भी योगदान कर सकते हैं।

Sandes App को चलाने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर या फिर एक ईमेल आईडी होना चाहिए इसी के द्वारा आप इस ऐप में लॉगिन करके इस ऐप का इस्तेमाल व्हाट्सएप के तरह कर पाएंगे।

WhatsApp के ही तरह संदेस (Sandes) ऐप में भी आप ग्रुप बना सकते हैं या फिर सिंगल पर्सन से चैट कर सकते हैं अब हम इस ऐप को डाउनलोड एवं रजिस्टर करने का प्रोसेस जानेंगे।

Sandes App Download कैसे करें

संदेस ऐप फिलहाल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है अभी इसे आप Apple App Store से आईफोन में डाउनलोड कर सकते हैं आने वाले समय में ये प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध हो जाएगा और आप इसे एंड्रॉयड फोन में भी प्ले स्टोर से ही डाउनलोड कर पाएंगे लेकिन अभी इसे डाउनलोड करने के लिए आप GIMS के ऑफिसियल वेबसाइट से एपीके फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।

sandes app govt of India को डाउनलोड करने के लिए GIMS इस लिंक पर क्लिक करें आपके सामने इस ऐप का फाइल ओपन हो जाएगा। (नीचे चित्र देखें)

sandes app download
sandes app download

 अब इसे Download के ऊपर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के बाद इस ऐप को install करें और फिर ओपन करें, ओपन होते हैं ये एप आपसे कुछ परमीशंस मांगेगा इसे अलाउ करें, और फिर आपके सामने दो ऑप्शन मिलेगा इस ऐप में रजिस्टर करने के लिए पहला मोबाइल नंबर और दूसरा ईमेल आईडी।

अगर आप मोबाइल नंबर से संदेस एप को रजिस्टर करना चाहते हैं तो Mobile पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालें और फिर ऊपर दाहिने साइड में get otp पर क्लिक करें, फिर आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को डालने के बाद ऊपर दाहिने साइड में next पर क्लिक करें।

ओटीपी सबमिट हो जाने के बाद अपना नाम डालें, लिंग चुनें, और फिर प्रोफाइल फोटो डालें और फिर आप का रजिस्ट्रेशन संदेश ऐप में पूरा हो जाएगा। अब इस ऐप को आप व्हाट्सएप के तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। अब हम तीसरा ऐप Signal के बारे में नीचे जानेंगे।

Signal Messaging App

Signal App एक इंस्टेंट मैसेजिंग एप है जिसमें प्राइवेसी को सुरक्षित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं एवं अन्य मैसेजिंग ऐप के तुलना में इसमें End To End Encryption बेहतर किया गया है। और इसी वजह से थर्ड पार्टी इस ऐप में किए गए कम्युनिकेशन को ट्रैक नहीं कर पाती है।

फिलहाल Signal App सौ परसेंट तो नहीं लेकिन 99 परसेंट हमारे लिए सेफ है अगर आप elements app या Sandes App को किसी वजह से इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं तो whatsapp का तीसरा विकल्प आपके लिए signal app हो सकता है।

Signal App के मालिक कौन है?

signal app के सह संस्थापक Brian AActon है और इन्होंने ही whatsapp का भी सह स्थापना किया था।

Moxie Marlinspike के द्वारा सन 2013 में एक परियोजना की स्थापना की गई थी जिसका नाम था open whisper systems आगे चलकर RedPhone एवं TextSecure की कार्य करने की क्षमता को एक में मर्ज कर के सन 2015 में Signal App बनाया गया।

Signal App को सन 2018 में Moxie Marlinspike एवं Brian Acton के द्वारा एक LLC के रूप में शामिल कर लिया गया और फिर non-profit signal foundation को रोलआउट किया गया।

तो अब हम Whatsapp जैसा दूसरा App के रूप में सिग्नल ऐप को डाउनलोड एवं इस पर रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस जानेंगे।

Signal App Download करना

अगर आपके पास Android है तो प्ले स्टोर और अगर आईफोन है तो एप स्टोर से signal app को डाउनलोड करें, ये एप आपको प्ले स्टोर पर नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार दिखेगा। (नीचे चित्र देखें)

signal-app
signal app

Signal App में नया Account बनाना

Signal App Download करने के बाद आप इसे जैसे ओपन करेंगे वैसे इसके पहले पेज पर ही इनका terms & privacy policy का लिंक मिल जाएगा, आप इसके ऊपर क्लिक करके इनके प्राइवेसी पॉलिसी को पढ़ सकते हैं इसी के नीचे Continue के ऊपर क्लिक करें।

continue के ऊपर क्लिक करते ही आपके दोस्तों के साथ आपको कनेक्ट करने के लिए ये एप आपसे कांटेक्ट और मीडिया फाइल को एक्सेस करने के लिए परमिशन मांगेगा तो फिर से continue के ऊपर क्लिक करें, और फिर कांटेक्ट के लिए Allow करें, और अब दोबारा से मीडिया फाइल के लिए Allow करें, और तीसरी बार fone calls के लिए Allow करें।

आप चाहें तो इन सभी एक्सेस को Allow करने से मना कर सकते हैं लेकिन फिर ऐसे में आप इस ऐप को सही तरीके से यूज नहीं कर पाएंगे। इन तीनों परमिशन को Allow करने के बाद अगला पेज पर आप अपना देश चुने और फिर नीचे मोबाइल नंबर डालकर उसके नीचे next के ऊपर क्लिक करें।

next के ऊपर क्लिक करते ही आपके उसी नंबर पर एक 6 अंकों का ओटीपी आएगा इस ओटीपी को आप यहां पर जैसे डालेंगे वैसे आपका मोबाइल नंबर वेरीफाइड हो जाएगा और आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे अब इस पेज पर आपको अपना signal app profile setup करना है।

signal app profile setup करने के लिए ऊपर कैमरे के ऊपर क्लिक करके आप अपना फोटो अपलोड कर सकते हैं फिर नीचे फर्स्ट नेम उसके नीचे लास्ट नेम डालने के बाद सबसे नीचे next के ऊपर क्लिक करें

next के ऊपर क्लिक करने के बाद अब फिर से दूसरे पेज पर आ जाएंगे अब यहां पर आपको एक 4 अंकों का पिन बनाना है आप जब भी इस ऐप को ओपन किया करेंगे तो इस पिन का जरूरत पड़ेगा, ये आपके इस single app account के सुरक्षा के लिए है।

चार अंको का पिन डालने के बाद नीचे फिर से next पर क्लिक करें, और फिर से उसी पिन को रीएंटर करके फिर से नेक्स्ट पर क्लिक करें, और अब आपका signal app पर profile बन गया अब आप इस ऐप को whatsapp के ही तरीके यूज़ कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें
Amazon Kindle eBooks क्या है कैसे पढ़ें ?

Paytm Credit Card Apply Online Kaise Kare

Signal Account Delete कैसे करें

Signal App पर अकाउंट बनाने के साथ ही पसंद ना आने पर आप अपने अकाउंट को इस ऐप पर पूरी तरह से डिलीट भी कर सकते हैं, इसके लिए इस ऐप को ओपन करें और होम पेज में ही ऊपर बाएं साइड में आपका प्रोफाइल आइकन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करें।

क्लिक करते ही बहुत सारे ऑप्शन आपके सामने आ जाएंगे अब यहां पर सबसे नीचे Advance के ऊपर क्लिक करें और फिर delete account के ऊपर क्लिक करें फिर अपना देश चुनें और वही वाला फोन नंबर डालें जिससे आपने यहां पर अकाउंट बनाया था और फिर नीचे delete account के ऊपर क्लिक कर दें।

Whatsapp Account Delete कैसे करें

अगर आप चाहते हैं कि whatsapp आपके जानकारी को excess ना कर पाए किसी दूसरे ऐप पर शेयर ना कर पाए तो इसे सिर्फ अनइनस्टॉल करने से काम नहीं चलेगा आपको अपना अकाउंट व्हाट्सएप के ऊपर पुरी तरह से डिलीट करना होगा।

अपना whatsapp account delete करने के लिए व्हाट्सएप को ओपन करें और अब ऊपर दाहिने साइड में ट्रिपल डॉट के ऊपर क्लिक करें फिर setings के ऊपर क्लिक करें, और फिर Account के ऊपर क्लिक करें।

Account के ऊपर क्लिक करते ही आपके सामने delete my account का ऑप्शन दिख जाएगा इसके ऊपर क्लिक करें और अपना देश चुने फिर नीचे whatsapp no डालें और फिर उसके नीचे DELETE MY ACCOUNT के ऊपर क्लिक कर दे।

तो इस तरह से आप अपने whatsapp account को हमेशा के लिए delete कर पाएंगे। और ऐसे ही आप अपना कोई सा भी सोशल प्रोफाइल को डिलीट कर सकते हैं, बस अलग-अलग ऐप में थोड़ा प्रोसेस अलग-अलग हो सकता है।

और अंत में

हम कोई सा भी messaging app अपने दोस्तों संबंधियों से जुड़े रहने के लिए एवं मैसेज का आदान प्रदान करने के लिए इस्तेमाल करते हैं एवं ये सभी एप फ्री होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इस तरह से आप खुद ही इन एप के लिए प्रोडक्ट बन जाते हैं।

फ्री दिखने वाले ये ऐप वास्तव में फ्री नहीं होते हैं, कुछ ऐप तो हमारे कीमती डाटा को चुरा के बड़े-बड़े कंपनियों में बेच तक देते हैं इसलिए किसी भी ऐप को इस्तेमाल करने से पहले आप अच्छी तरह से ये जरूर चेक करें कि वो आपके कौन कौन से डाटा को एक्सेस कर रहा है।

whatsapp ने अपना whatsapp new policy दिया है जिसे वो 8 फरवरी 2021 को लागू करने वाला है वाकई में इसके ऊपर चिंतन करने की जरूरत है, क्योंकि हमारा डाटा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है।

तो हमने यहां पर Whatsapp जैसा दूसरा App के बारे में जाना, हमने आपको 3 एप का सुझाव दिया आप अपने आवश्यकता के अनुसार इन में से किसी भी ऐप को यूज कर सकते हैं।

अगर आपके पास इस पोस्ट Whatsapp जैसा दूसरा App से संबंधित कोई सुझाव है या आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो बिना देर किए नीचे कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव या सवाल जरूर लिखें।

2 thoughts on “Whatsapp जैसा दूसरा App Sandes, Signal vs Elements”

  1. Thank you for every other great article. Where else may anyone get that type of
    information in such a perfect method of writing?
    I have a presentation next week, and I’m on the search
    for such information.

    Reply

Leave a Comment