इस स्टोरी में हम जानेंगे कि कैसे एक हजार रुपए में मिनी सोलर पैनल लगाकर एक टेबल फैन चला सकते हैं।

credit: Loom Solar

10 वाट पैनल

बाजार से एक 10 वाट का मिनी सोलर पैनल मंगा लें ये करीब 9 सौ से एक हजार रुपए के आसपास में मिल जाएगा।

credit: Loom Solar

डीसी फैन

अब एक 12 volt डीसी टेबल फैन मंगा ले ये करीब 2 सौ से चार सौ रुपए के आसपास में मिल जाएगा।

credit: pixabay

अब सोलर पैनल को छत पे धुप में रख दे और उसमे से निकला हुआ तार को डायरेक्शन फैन में लगा दें। एक आदमी के लिए अच्छा हवा देगा।

credit: pixabay

पावर बैकअप

रात में पंखा चलाना चाहते हैं तो 1 बैटरी और इनवर्टर मंगा लें लेकिन अब आपको 50 वाट का पैनल लेना होगा तभी वो बैटरी को इतना चार्ज कर पाएगा की फैन रात भर चल पाएगा।

credit: amazon

कनेक्शन

सोलर पैनल के तार को इंवर्टर में एवम इनवर्टर के तार को बैटरी में कनेक्ट करें। और फिर इनवर्टर से आउटपुट वाला तार को पंखा में लगा दे।

credit: amazon

एसी फैन के लिए

अगर आपके पास एसी सीलिंग फैन हैं तो फिर करीब 90 वाट का होगा तो उसके लिए 160 watt पैनल, 150ah बैटरी और 700va इनवर्टर ले लें।

90 वाट

credit: pixabay

जितने वाट का उपकरण होता है उसके डबल वाट का पैनल होना चाहिए उस उपकरण को अच्छी तरीके से चलाने के लिए।

90 वाट

180 वाट

credit: amazon

credit: pixabay

ऐसे ही यूज़फुल स्टोरी पढ़ने के लिए जाएं sushiltechvision.com पर