अपने छत पर फ्री सोलर लगवाने के लिए solarrooftop .gov.in registration कैसे करना है इसे जानने के लिए पढ़ें इस स्टोरी को।

image pixabay

रूफटॉप योजना क्या है

रूफटॉप योजना के तहत आप अपने घर पर फ्री में सोलर लगवा के 5 से 6 साल में इसके पैसे का भरपाई कर सकते हैं।

image pixabay

Step:1

अप्लाई करने के लिए ब्राउज़र में solarrooftop.gov.in इस पोर्टल को खोलें

image pixabay

Step:2

अब apply for rooftop के Click Here बटन दबाएं।

image pixabay

Step:3

अब आप अपने राज्य के पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के पोर्टल को चुने।

image pixabay

Step:4

अब आप अपने बिजली बिल में दिए गए CA नंबर दर्ज करके मोबाइल ओटीपी से लॉगिन करें।

image pixabay

Step:5

अब आपको एक फॉर्म दिखेगा इसे अच्छी तरह से भर कर जमा करें।

image pixabay

बस हो गया

ध्यान रहे अब आपके यहां आपके राज्य के पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारी जगह का जांच करने के लिए आएंगे।

image pixabay

और अंत में

अधिकारी के द्वारा सब ठीक पाया जाता है तो रूफटॉप योजना के तहत सोलर लगाने का आगे का प्रक्रिया शुरू हो जाएगा।

image pixabay

रूफटॉप योजना के बारे में और ज्यादा जानकारी देखें और Sushiltechvision को फॉलो करें