मेरी बहन ने खूब प्रेम से
कई रंगों में चौक बनाई,
चौक बनाकर उसके ऊपर
बड़े प्रेम से मुझे बैठाई,
ललाट पर तिलक लगाकर
कई रंगों में राखी बांधी,
मीठे मीठे रसगुल्ले खा कर
भैया मन ही मन मुस्काया।
राखी आते ही खुशियां लाई
मेरी बहना फूली न समाई
रोली राखी ढेरों मिठाई
बहना ने थाली सजाई।
भाई के कलाई पर बांधे धागा
और भाई से लेती है वादा,
अपनी बहना को भूल न जाना
राखी का लाज निभाना।
मैं कहीं भी रहूं मेरे भैया
मुझको देना नहीं बिसार
राखी का आया त्यौहार
राखी आए बारंबार।
आज है राखी का त्यौहार
भाई बहन के लिए बहुत है खास
सावन लाया खुशियों का बहार
भाई की कलाई पर बांधा है स्नेह प्यार
सावन की पूर्णिमा को
राखी का त्यौहार है
बहनों को इंतजार है
प्यार और स्नेह का त्योहार है।
बहने बांधे भाई के कलाई पर
राखी रूपी प्यार
भाई रखे बहनों के सिर पर
स्नेही रूपी हाथ।
श्री कृष्ण वाला राखी है ये
द्रोपदी वाला स्नेह और प्यार
भाई का कर्तव्य बहनों के लिए
सुरक्षा एवं स्नेह का उपहार।
राखी का त्यौहार है आया
भाई बहनों के लिए खुशियां लाया
भाई घर जाने के लिए बैग सजाया
बहनों ने थाली में राखी दीपक रोड़ी लाया
राखी त्यौहार जब भी आए
भाई बहन पर स्नेह है जताए
भाई बहन से बंधवाएं राखी
बहन को स्नेह का तोहफा दिलवाए
राखी का अटूट ये बंधन
जिसे कहते हैं रक्षाबंधन।
प्रेम एवं स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन मनाए खुश रहें स्वस्थ रहें और Sushiltechvision को फॉलो करें।
Learn more