अगर आपके एरिया में वाटर लेवल 50 फीट तक है तो 2 एचपी डीसी सोलर वाटर पंप आप ही के लिए है
2 एचपी डीसी सोलर वाटर पंप के लिए 300 वाट का 6 पैनल की आवश्यकता होती है
लेकिन पैनल के बिजली को कंट्रोल करने के लिए एक 2hp का कंट्रोलर का भी आवश्यकता होता है
फिर आप इस वाटर पंप से 30 से 50 फीट की गहराई से पानी निकाल कर खेतों की सिंचाई कर सकते हैं
अगर आपके एरिया में वाटर लेवल की गहराई 50 फीट से ज्यादा है तो और भी बड़ा मोटर लगाना होगा
6 पैनल को आपस में सीरीज में जोड़ना होता है यानी 2 पैनल के प्लस माइनस को एक में
अब पैनल से आए हुए तार को कंट्रोलर के इनपुट में लगाया जाता है
फिर कंट्रोलर के आउटपुट तार को मोटर में लगाया जाता है
कुछ लोग बिना कंट्रोलर के सोलर से ही मोटर चलाते हैं लेकिन धूप कम ज्यादा होने पर मोटर खराब हो सकता है
सोलर पैनल के तार को नंगे हाथों से ना छुएं, करंट से बचने के लिए पलास या दास्ताने का प्रयोग करें