एक बड़ा बॉयलर जिसका वजन 1148 टन है उसे लेकर 448 पहिए का ट्रेलर गुजरात से निकला
जब ये ट्रेलर हाईवे से गुजरता है तो बिजली विभाग के ओर से शटडाउन लेना होता है तभी ये आगे बढ़ पाता है
इस ट्रेलर पर जिस बॉयलर को ले जाया जा रहा है उसे पचपदरा के रिफाइनरी में लगाया जाने वाला है
ये 448 पहियों वाला ट्रेलर गुजरात से निकला और सांचौर तक पहुंचने में 11 महीने का वक्त लग गया था
इस ट्रेलर को आम वाहनों के लिए बने पुल से नहीं गुजारा जा सकता है इसलिए बाईपास बनाकर निकाला जाता है
अगर रास्ता मिलता जाए तो ये ट्रेलर एक दिन में 15 से 20 किलोमीटर तक चल पाता है
इस 448 पहिए वाला ट्रेलर के साथ 20 से 25 लोग इसकी देखरेख में चलते हैं
इस ट्रेलर के टेक्निकल अधिकारी के अनुसार इसे पचपदरा पहुंचने में एक से डेढ़ महीना और लग सकता है