सिंचाई के लिए 12.5 HP सबमर्सिबल पंप को सोलर से चलाने के लिए कितना पैनल और कौन सा कंट्रोलर लगेगा और इनका खर्चा क्या होगा इसका जानकारी इस स्टोरी में पढें
सबसे पहले आपको एक 12.5 HP सबमर्सिबल पंप 3 फेस में लेना होगा और अगर आपके पास पहले से 12.5 HP सबमर्सिबल पंप पड़ा है तो उसे भी आप सोलर से चला सकते हैं
12.5 HP सबमर्सिबल पंप के लिए आपको 12.5 किलो वाट सोलर पैनल लेना होगा इसके लिए आप 330 वाट के 38 पैनल ले सकते हैं
अब आपके पास एक 13 से लेकर 15 किलो वाट तक का VFD Controler होना चाहिए ये आप किसी भी अच्छा कंपनी का ले सकते हैं
पैनल के लिए घूमने वाला GI स्टील स्ट्रक्चर भी लगाना होता है ताकि जब सूरज एक दिशा से दूसरे दिशा के तरफ जाए तो पैनल को सूर्य के ओर घुमाया जा सके
सोलर पैनल जी आई स्ट्रक्चर एवं मजदूर खर्च ये सभी मिलाकर अनुमानित कीमत 6,25,000 हो सकता है एवं 12.5 HP VFD Controler 40 से 50,000 रुपए में मिल सकता है
अगर आप अपने 3 एचपी सबमर्सिबल पंप को सोलर से चलाना चाहते हैं तो उसका कुल खर्च जानने के लिए नीचे दिए गए बटन को फॉलो करें