UAN ACTIVATION
यहाँ पे हम UAN activation यानि अपने UAN no को activation करेंगे, अगर आप कहीं नौकरी (job) कर रहे हैं और आपका PF कट रहा है तो आपको company के तरफ से एक UAN No दिया जाता है।
जो कि आपके Payment Slip में होता है। उस UAN No को आपको activate करना होता है। और इसे ही uan activation कहते है
ये भी पढ़े:-नौकरी करते हुए ADVANCE निकालना सीखे मोबाइल से
इस पेज में आपको नीचे की तरफ एक ऑप्शन दिखेगा Activate Uan, Activate Uan पर click करना है।
click करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा और यहां पर एक छोटा सा फॉर्म दिखेगा।
uan activation error
इस फॉर्म में आपको चार जानकारी डालना होगा सबसे ऊपर Uan No उसके बाद Name फिर date of birth और फिर mobile number
ये चारों जानकारी डालने के बाद कैप्चा कोड डालना है और फिर get Authorization pin पर click कर देना है। UAN ACTIVATION
ये भी पढ़े:-एक घंटा काम करके कमाए हजारो रुपया मोबाइल से
click करते ही एक और नया पेज ओपन हो जाएगा और पिछले पेज में आपने जो mobile number दिया था उसके ऊपर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालने के बाद कैप्चा कोड डालेंगे और फिर velidate pin के ऊपर click करेंगे।
click करते ही आपका Uan No activate हो जाएगा।
activate होने के 24 से 48 घंटे के अंदर आपने जो Mobile no दिया था उस mobile no पर आपका Uan का password आ जाएगा।
ध्यान रहे मैसेज में आया हुआ password को आप को चेंज करना होता है।
चेंज करने के लिए EPFO के memberportal पर ही जाना होगा।
जिस पेज पर आप UAN ACTIVATION करने के लिए गए थे।
उसी पेज पर ऊपर के तरफ ही Uan account में login करने का ऑप्शन मिल जाएगा। वहां पर आप अपना Uan no डालेंगे फिर मैसेज में आया हुआ password को डालेंगे और कैप्चा कोड डालने के बाद login पर click करेंगे तो आप अपने Uan account में login हो जाएंगे।
अगर आप कंप्यूटर में ये प्रोसेस कर रहे हैं तो ऊपर के तरफ एक ऑप्शन दिखेगा “Account”
और अगर आप मोबाइल में ये प्रोसेस कर रहे हैं तो ऊपर दाहिने साइड में ट्रिपल डॉट पर क्लिक करके आप अपने mobile को desctop side में कन्वर्ट कर लेंगे, तो फिर Account का ऑप्शन आपके मोबाइल में भी ऊपर साइड में दिखने लगेगा जैसे कंप्यूटर में दिखता है।
ये भी पढ़े:- अब चुटकियो में होगा आधार कार्ड में बदलाव
अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो चेंज पासवर्ड का ऑप्शन मिलेगा चेंज password पर क्लिक करके आप अपना मैसेज में आया हुआ password को डालेंगे। फिर एक नया password बनाएंगे उसको नीचे दो बार डालने के बाद चेंज पासवर्ड पर क्लिक कर देंगे तो आपका पासवर्ड चेंज हो जाएगा।
इस विषय पर वीडियो देखना चाहते है तो निचे दिए गए वीडियो को देखिये, इस वीडियो में पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताया गया है
Uan
Sr.
Plz
My addharcard update in my pf account
I have a wrong date of birth in EPFO A/c. and how can I find the lost UAN number
Sir muje to pata nahi chal pa raha uan numbwr
jaise post me bataya gaya hai vaise kariye
Pf account me date barth galat hai activet kese kare