क्या आप भी जानना चाहते हैं कि 2024 में Telegram Channel कैसे बनाएं तो हम यहां पर टेलीग्राम प्रोफाइल, चैनल और ग्रुप बनाने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप हिंदी में सीखेंगे, और फिर अपने चैनल को ग्रुप के साथ में लिंक करना भी सीखेंगे।
हमारे बहुत से पाठकों का एक सवाल है कि Telegram Channel कैसे बनाएं क्योंकि आज के समय में टेलीग्राम पर चैनल एवं ग्रुप के जरिए लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं।
इसके अलावा आप अपने ब्रांड को बड़ा करने के लिए भी टेलीग्राम पर चैनल एवं ग्रुप बना सकते हैं हमने बहुत से ऐसे ग्रुप देखे हैं जिसमें कई लाख मेंबर जुड़े होते हैं।
आप अपने टेलीग्राम चैनल एवं ग्रुप को कई तरीकों से प्रमोट करके बहुत ही जल्दी लाखों सदस्य वाला बना सकते हैं और फिर अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को उन लोगों के पास भेज सकते हैं या दिखा सकते हैं।
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Telegram Channel कैसे बनाएं साथ ही टेलीग्राम ग्रुप भी बनाने की जानकारी जानेंगे क्योंकि आप के जितने सब्सक्राइबर चैनल पर होंगे वो सभी आपके ग्रुप में भी जुड़ पाएंगे और जो भी सामग्री आप अपने ब्लॉग या यूट्यूब पर शेयर किया करेंगे उसे आप अपने चैनल और ग्रुप में भी डाला करेंगे जिसका फायदा आपको अच्छा खासा मिलता रहेगा।
Telegram Channel और Group क्या है?
जब आप Telegram पर अपना Account बनाते हैं तो आप उसी अकाउंट के जरिए अपना एक Telegram Channel बना सकते हैं और फिर एक Telegram Group बना सकते हैं आपके चैनल में अन्य कोई सदस्य मैसेज नहीं भेज सकता है सिर्फ आप ही भेज सकते हैं लेकिन ग्रुप में आपके साथ ही सभी सदस्य मैसेज भेज सकते हैं।
जब भी आप Telegram Channel बनाएं तो एक टेलीग्राम ग्रुप बनाकर उस चैनल से लिंक जरूर करें क्योंकि जो भी सदस्य आपके उस चैनल को ज्वाइन करेगा तो उसी चैनल के जरिए आपके ग्रुप में भी ज्वाइन कर सकेगा।
इससे आपके चैनल सदस्यों को फायदा यह मिल जाएगा कि वह भी अपना मैसेज उस ग्रुप में शेयर कर पाएंगे, क्योंकि सभी सदस्य यही चाहते हैं कि वह भी अपना मैसेज को आपके ग्रुप में शेयर करें चैनल में आप अपना कांटेक्ट शेयर करते रहेंगे और ग्रुप में आपके साथ आपके सभी सदस्य भी अपना-अपना मैसेज शेयर करते रहेंगे इससे आपके साथ आपके चैनल सदस्यों का तालमेल बराबर बना रहेगा।
अब हम यहां पर सबसे पहले एक नया Telegram Account बनाएंगे फिर उसी अकाउंट पर एक चैनल बनाएंगे और फिर एक ग्रुप बनाकर उस चैनल से लिंक करना सीखेंगे। तो चलिए Telegram Channel कैसे बनाएं के इस सीरीज में सबसे पहले अपना टेलीग्राम अकाउंट बना लेते हैं telegram स पस कस कमए।
Telegram Account कैसे बनाएं
Telegram Channel कैसे बनाएं: टेलीग्राम पर चैनल या ग्रुप हम तभी बना पाएंगे जब हमारा अकाउंट टेलीग्राम पर होगा इसलिए इसे डाउनलोड करके एक नया अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Telegram पर एक नया Account बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Telegram App को डाउनलोड करें, इसके लिए आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर पर जाएं और वहां पर इस ऐप को सर्च करें फिर डाउनलोड करें, ये एप नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार प्ले स्टोर पर दिखेगा। (नीचे चित्र देखें)
इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद जब आप इसे पहली बार ओपन करेंगे तो ये नीचे चित्र के अनुसार दिखेगा अब आप यहां पर नीचे start messaging पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
start messaging पर क्लिक करते ही ये आपसे कुछ परमीशंस मांगेगा इसे अलाउ करने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालकर नीचे next पर क्लिक करेंगे, और फिर आपके उसी नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहां डालते ही आपके सामने दूसरा स्क्रीन आ जाएगा अब यहां पर आप अपना पहला नाम और दूसरा नाम डालने के बाद नीचे next पर क्लिक करेंगे।
अपना नाम डालकर नीचे next पर क्लिक करते ही आप इस ऐप के होम पेज पर आ जाएंगे आप का Telegram Registration पूरा हो जाएगा लेकिन अभी आपको अपना प्रोफाइल में कुछ और बदलाव करना है इसके लिए ऊपर बाएं साइड में ट्रिपल डैश के ऊपर क्लिक करें।
और फिर आप एक यूजरनेम बना लें साथ ही Boi में दो तीन लाइन अपने बारे में लिखें आप चाहें तो ऊपर set profile photo पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल में एक फोटो भी डाल सकते हैं।
Telegram Channel कैसे बनाएं के इस सीरीज में हमने अपना Telegram Account बना लिया है अब हम टेलीग्राम पर एक नया Group बनाएंगे और फिर एक Telegram Channel बनाकर उस ग्रुप से लिंक करेंगे ताकि जो सदस्य हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करे वो उसी चैनल के जरिए हमारे ग्रुप में भी ज्वाइन हो सके।
ये भी पढ़ें
Digi Boxx क्या है Download कैसे करें
Amazon Kindle eBooks क्या है कैसे पढ़ें
Telegram Group कैसे बनाएं
Telegram Group बनाने के लिए आप अपने टेलीग्राम ऐप को ओपन करें फिर ऊपर बाएं साइड में ट्रिपल डैस के ऊपर क्लिक करें और फिर New Group पर क्लिक करें (नीचे चित्र देखें)
- अब फोन बुक में दिख रहे नंबर को सेलेक्ट करते जाएं और फिर नेक्स्ट का बटन दबाए।
- अब अपना ग्रुप का नाम टाइप करके सही के निशान पर क्लिक करें।
- बस इतना में ही आपका Telegram Group बन चुका है लेकिन अभी कुछ सेटिंग्स करना है।
- Telegram Group Settings
- सेटिंग्स पूरा करने के लिए अपने टेलीग्राम ग्रुप के नाम के ऊपर क्लिक करें।
- अब Group Type पर क्लिक करके Publick Group को टिक मार्क करें क्योंकि ये अभी तक प्राइवेट था।
- अब आपसे Telegram permanent link सेट करने के लिए कहा जा रहा है इसलिए अपने ग्रुप को एक परमालिंक सेट करें।
- परमालिंक सेट करने के लिए लिंक वाले क्षेत्र में आपको अपने टेलीग्राम का यूजर नेम टाइप कर देना है और फिर उसके आगे t.me/ अपने आप जुड़ जाएगा।
- उदाहरण के लिए आपके ग्रुप का परमालिंक वाले क्षेत्र में sushiltechvisionchannel टाइप किया तो आपका ग्रुप का परमा लिंक ये होगा t.me/sushiltechvisionchannel
- ध्यान रहे परमालिंक में यूजर नेम टाइप करने के बाद सेव का बटन जरूर दबाए तभी ये सेव होगा।
- अब आप इसी लिंक को कहीं भी शेयर करके अपने ग्रुप में लोगों का संख्या बढ़ा सकते हैं।
अभी तक हमने Telegram Account कैसे बनाएं एवं Telegram Group कैसे बनाएं सीख लिया अब हम जानेंगे कि Telegram Channel कैसे बनाएं इसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Telegram Channel कैसे बनाएं
- Telegram Channel कैसे बनाएं इसके लिए आप अपने टेलीग्राम ऐप को ओपन करें, फिर ऊपर बाएं साइड में ट्रिपल डैश पर क्लिक करें और फिर New Channel पर क्लिक करें।
- अगर आपको यहां पर New Channel नहीं दिख रहा है तो फिर टेलीग्राम के होम पेज में ही नीचे बाए साइड में एक कलम का चिन्ह है इसके ऊपर क्लिक करें और फिर ऊपर New Channel के ऊपर क्लिक करें।
- New Channel के ऊपर क्लिक करते ही आप टेलीग्राम के चैनल वाले पेज पर आ जाएंगे अब यहां पर नीचे create channel पर क्लिक करें और फिर अपना Telegram Channel का नाम टाइप करें।
- फिर नीचे डिस्क्रिप्शन में अपने चैनल के बारे में 2 लाइन में लिखें और आप चाहें तो कैमरा के चिन्ह पर क्लिक करके अपने चैनल के लिए एक लोगो अपलोड कर सकते हैं।
- सब कर लेने के बाद ऊपर दाहिने साइड में सही के निशान पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे अब यहां पर आप ये चुन सकते हैं कि आपको अपने चैनल को पब्लिक करना है या प्राइवेट में रखना है फिर नीचे परमा लिंक सेट करें।
- परमा लिंक में आप जो भी नाम टाइप करेंगे वो t.me/ के आगे जुड़ जाएगा और यही आपके चैनल का url बन जाएगा। उदाहरण के लिए अगर मैं अपना चैनल का परमा लिंक sushiltechvisionchannel टाइप करता हूं-
- तो मेरा चैनल का यूआरएल बनेगा t.me/sushiltechvisionchannel अब आप ऊपर दाहिने साइड में सही के निशान पर क्लिक करें।
- सही के निशान पर क्लिक करते ही ये आपके फोन बुक में उपलब्ध सभी फोन नंबर दिखाएगा आप अपने चैनल में ऐड करने के लिए कांटेक्ट में दिखाए गए नंबर को चुन सकते हैं।
- और फिर नीचे दाहिने साइड में next पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आप अपने Telegram Channel में वापस आ जाएंगे।
हमारा Telegram Channel बन के तैयार हो गया अब हम इस चैनल को अपने टेलीग्राम ग्रुप से लिंक करेंगे ताकि जब हम अपने इस चैनल को कहीं शेयर किया करेंगे तो जो सदस्य इस चैनल को सब्सक्राइब करेगा वो इसी चैनल के माध्यम से हमारे ग्रुप में भी जाकर ज्वाइन कर पाएगा और इस तरह हमें अपना टेलीग्राम चैनल और ग्रुप को अलग-अलग शेयर नहीं करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें
Paytm Credit Card Apply Online Kaise Kare हिंदी में जाने
pubg alternative: 5 फ्री गेम मोबाइल के लिए
Telegram Channel को Telegram Group से लिंक करना
Telegram Channel कैसे बनाएं के इस सीरीज में हमने अभी तक अपना टेलीग्राम अकाउंट ग्रुप एवं चैनल बना लिया है अब हम अपने चैनल को ग्रुप के साथ में लिंक करने की प्रक्रिया जानेंगे।
अपने Telegram Channel को Telegram Group से Link करने के लिए सबसे पहले आप अपने टेलीग्राम चैनल को ओपन करें फिर ऊपर चैनल नेम पर क्लिक करें और फिर ऊपर दाहिने साइड में कलम के चिन्ह पर क्लिक करें।
कलम के चिन्ह पर क्लिक करते ही आपके Telegram Channel का सेटिंग्स ओपन हो जाएगा अब यहां पर थोड़ा सा नीचे Discussion पर क्लिक करें और क्लिक करते ही आपका Telegram Group आपके सामने दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करें, और फिर link group के ऊपर क्लिक कर दें इसके बाद ऊपर दाहिने साइड में सही के निशान पर क्लिक करके सेटिंग्स को सेव कर लें।
अब आपका Telegram Channel आपके Telegram Group के साथ में लिंक हो चुका है अब आप अपने टेलीग्राम चैनल को दोस्तों में शेयर करने के लिए चैनल ओपन करने के बाद ऊपर चैनल नेम पर क्लिक करें और फिर डिस्क्रिप्शन के नीचे इसका लिंक दिखेगा इसके ऊपर क्लिक करें और फिर व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम के अलावा और भी बहुत सारे सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं या फिर इसके लिंक को कॉपी कर सकते हैं।
जब आपके शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके कोई सदस्य आपके Telegram Channel को Subscribe करेगा तो वहीं पर नीचे दाहिने साइड में discussion के ऊपर क्लिक करके आपके ग्रुप में चला जाएगा और फिर आपके ग्रुप को भी वो जॉइन कर सकता है।
आप टेलीग्राम पर कंटिन्यू कुछ दिन काम करके यहां से पैसे भी कमा सकते हैं इसके लिए हमने एक संपूर्ण पोस्ट लिखा है Telegram से पैसे कैसे कमाए आप इस पोस्ट को पढ़ें एवं टेलीग्राम से पैसे कमाने का जरिया को जाने।
tamil movies telegram channel
टेलीग्राम चैनल बनाने का प्रोसेस एक ही जैसा होता है चाहे आप tamil movies telegram channel, टेलीग्राम ग्रुप लिंक बनाएं या फिर हिंदी मूवी के लिए, ऊपर चैनल बनाने का प्रोसेस को पढ़कर आप अपना टेलीग्राम चैनल किसी भी विषय के लिए बना सकते हैं।
बस चैनल बनाते समय आपको ध्यान इतना ही रखना है कि आप जिस भी विषय पर Telegram Channel बना रहे हैं उसी विषय से संबंधित अपने चैनल का नाम एवं यूजरनेम रखने की कोशिश करें, कई बार आप जो यूजरनेम डाल रहे होते हैं वो कोई और पहले से बना लिया होता है इसलिए वो नाम उपलब्ध नहीं हो पाता है तो आप उसमें कुछ आगे या पीछे ऐड करके ट्राई करें।
telegram channel list
आप Telegram पर हर तरह के telegram channel list इकट्ठा कर सकते हैं इसके लिए बस अपना टेलीग्राम ऐप को ओपन करें, होम पेज में ही ऊपर सर्च बॉक्स में जिस भी विषय पर आपको telegram channel list चाहिए उस विषय को सर्च करना शुरू करें और फिर उसे ज्वाइन करें।
telegram channel link
अगर आप अपना telegram channel kaise banaye का telegram channel link प्राप्त करना चाहते हैं जिसे आप अपने दोस्तों में शेयर कर सके तो इसके लिए आप अपने टेलीग्राम ऐप को ओपन करें फिर अपने चैनल को ओपन करें और फिर ऊपर चैनल नेम पर क्लिक करें, और फिर ऊपर ही दूसरे नंबर पर आपका चैनल का लिंक दिखेगा।
आप जैसे चैनल के लिंक पर क्लिक करेंगे वैसे नीचे से आपके फोन में उपलब्ध सभी सोशल मीडिया एप्स का आइकन दिखेगा आप उनके ऊपर क्लिक करके अपने चैनल के लिंक को शेयर कर सकते हैं या फिर copy to clipboard पर क्लिक करके अपने चैनल का लिंक कॉपी भी कर सकते हैं।
hindi movies telegram channel
टेलीग्राम पर hindi movies telegram channel का भरमार है बस आप जो भी मूवी देखना चाहते हैं उस मूवी को ढूंढने के लिए आप अपना टेलीग्राम ऐप को ओपन करें फिर होम पेज में ही ऊपर सर्च बॉक्स में उस मूवी का नाम टाइप करें और फिर सर्च करें।
और फिर नीचे उस मूवी का टाइटल आपको दिखेगा आप जिस भी टाइटल पर क्लिक करेंगे तो वो मूवी जिस भी चैनल में होगा आप उसी चैनल में चले जाएंगे आप चाहे तो उस चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं और मूवी भी देख सकते हैं।
लेकिन जो मूवी टेलीग्राम पर उपलब्ध नहीं होगा उसे आप यहां से नहीं देख पाएंगे जो यहां पर उपलब्ध होगा वही मूवी आप टेलीग्राम पर देख पाएंगे।
ये भी पढ़ें
Fau-g Game क्या है Download कैसे करें?
Elyments App क्या है कैसे Download करें
और अंत में
हम अपना Telegram Channel या Group इसी मकसद से बनाते हैं ताकि इसमें ज्यादा से ज्यादा सदस्य जुड़े और आप उन तक अपनी बातों को पहुंचा सके या आप अपने प्रोडक्ट के बारे में उन्हें बताएं, आपके चैनल में सिर्फ आप ही कोई भी सामग्री शेयर कर सकते हैं लेकिन आपके ग्रुप में आपके अलावा आप के सभी सदस्य भी अपनी अपनी सामग्री को शेयर कर पाते हैं।
अगर आप अभी भी इस पोस्ट Telegram Channel कैसे बनाएं से संबंधित हम से कुछ पूछना चाहते हैं या फिर आप अपना सुझाव हमें देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। और इस Blog के नए पोस्ट का नोटिफिकेशन पाने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें।
What’s up, I desire to subscribe for this web site to obtain most recent updates, thus
where can i do it please assist.
youtube cheap views
I’d constantly want to be update on new content on this website, bookmarked!
Ram Ram sa
Wow, this paragraph is good, my sister is analyzing these things, so I
am going to tell her.
thanks a lot
Very nice article. Aap har cheej ko bahut achchi tarike se samjhate hai.