टाटा कंपनी ने अभी हाल ही में अपना एक TaTa Neu Rewarding UPI Payment App लॉन्च किया है जिसके जरिए आप बहुत ही आसानी से UPI Payment कर सकते हैं एवं टाटा के शॉपिंग प्लेटफार्म से एक ही जगह से खरीदारी कर सकते हैं।
अगर आप यूपीआई पेमेंट के लिए कोई ऐप ढूंढ रहे हैं या आप टाटा के शॉपिंग प्लेटफार्म जैसे Tata Cliq, Bigbasket इत्यादि से शॉपिंग करना चाहते हैं तो अब आप यह सभी काम टाटा के नए ऐप TaTa Neu Rewarding के जरिए कर सकते हैं। ये भी पढ़ें: Anganwadi Phone Me WhatsApp Kaise Chalaye.
TaTa Neu Rewarding UPI Payment App Kya Hai
टाटा ने अपना एक नया ऐप लांच किया है जिसका नाम है TaTa Neu Rewarding इस ऐप के जरिए आप UPI Transaction बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप टाटा के शॉपिंग प्लेटफार्म जैसे Tata Cliq या Bigbasket से ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो आपको अलग-अलग वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं है आप इसी एप के अंदर इन दोनों शॉपिंग प्लेटफार्म से खरीदारी भी कर पाएंगे।
अगर आप टाटा के इस नए ऐप के जरिए टाटा के शॉपिंग वेबसाइट से खरीदारी करते हैं तो यहां पर आपको कई सारे ऑफर और रिवार्ड्स मिलते रहेंगे।
इस पोस्ट में हम TaTa Neu Rewarding एप में रजिस्ट्रेशन करना एवं यूपीआई ट्रांजैक्शन करना और टाटा के शॉपिंग वेबसाइट से खरीदारी करने का प्रोसेस सीखेंगे।
TaTa Neu App Registration Process
सबसे पहले हम TaTa Neu Rewarding App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करेंगे और फिर इसमें रजिस्ट्रेशन करेंगे इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- 1. इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर को ओपन करें और ऊपर सर्च बॉक्स में टाइप करें TaTa Neu Rewarding App और फिर इस ऐप को डाउनलोड करें।
- 2. अब इस ऐप को ओपन करें और नीचे Let’s Start पर क्लिक करें।
- 3. अब अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद नीचे Get OTP के बटन पर क्लिक करें।
- 4. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे ये स्वयं ही डिटेक्ट कर लेगा।
- 5. अब आप अपना पहला एवं आखरी नाम डालें और फिर नीचे Let’s Go पे क्लिक करें।
इतना करते ही TaTa Neu Rewarding App में रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा और आप इस ऐप के होम पेज पर आ जाएंगे।
अब आप इस एप के द्वारा कहीं भी UPI Payment Transfer कर पाएंगे एवं टाटा के शॉपिंग प्लेटफार्म पर खरीदारी कर पाएंगे। ये भी पढ़ें: Patanjali Swadeshi Samridhi Card Online Recharge.
TaTa Neu App UPI Create
अब हम इस ऐप में यूपीआई आईडी बनाएंगे इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- 1. इस ऐप को ओपन करें और नीचे TATA Pay के बटन पर क्लिक करें।
- 2. अब Register Now के बटन पर क्लिक करें।
- 3. अब आपके बैंक में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उसे चुने और फिर नीचे Send SMS के बटन पर क्लिक करें।
- 4. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज सेंड किया जाएगा वेरिफिकेशन के लिए और उस नंबर से जितने भी बैंक अकाउंट लिंक होंगे उसे दिखाया जाएगा।
- 5. अब आप जिस भी बैंक अकाउंट से यूपीआई सर्विस यूज़ करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करने के बाद नीचे Nex के बटन पर क्लिक करें।
अब इतना करते ही यूपीआई सर्विस एक्टिवेट हो चुका है और यहां पर आपको एक यूपीआई आईडी मिल जाता है।
अगर आप Phone Pe चलाते हैं और वहां पर जिस तरह से यूपीआई आईडी होती है वैसे ही इस ऐप में भी आपको एक यूपीआई आईडी मिल जाएगा।
अब आप इसी यूपीआई आईडी के द्वारा कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं या फिर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं या किसी अन्य को इसी आईडी को देकर पेमेंट रिसीव कर सकते हैं।
TaTa Neu App से खरीदारी करना
इस ऐप से खरीदारी करने के लिए आप इसे ओपन करें और नीचे के साइड में आपको बहुत सारे प्रोडक्ट दिखेंगे जिनके ऊपर कई तरह के छूट एवं ऑफर होते हैं।
इस ऐप पर आप प्रोडक्ट की खरीदारी करने के साथ ही हवाई जहाज के टिकट भी बुक कर सकते हैं एवं होटल भी बुक कर सकते हैं।
Offers कैसे चेक करें?
TaTa Neu Rewarding App में ऑफर चेक करने के लिए इस ऐप को ओपन करें और नीचे दाहिने साइड में Offer के बटन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने कई सारे प्रोडक्ट दिखेंगे जिनके ऊपर ऑफर चल रहा होगा जैसे ही आप उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो उसपे जो भी ऑफर का लाभ होगा वो आपको मिल जाएगा।
इसके अलावा इस ऐप में आप जो भी खरीदारी करते हैं उस पर कुछ ना कुछ आपको क्वाइंस मिलता जाएगा जिसे आप नीचे New Pass के बटन पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।
प्रोफाइल अपडेट करना
- इस ऐप में अपना प्रोफाइल एवं एड्रेस अपडेट करने के लिए इस ऐप को ओपन करें।
- अब होम पेज में ही ऊपर दाहिने साइड में कोने में 3 लाइन पर क्लिक करें।
- और अब आप अपना प्रोफाइल एवं एड्रेस को अपडेट कर सकते हैं एवं अपना आर्डर देख सकते हैं।
TATA Neu Launch Date
TATA Neu को 14 अक्टूबर 2021 को रिलीज किया गया था और तब से अभी तक इस ऐप को 10 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
TATA Neu को किसने बनाया?
TATA Neu को TATA Digital Limited ने बनाया है। एवं आखिरी बार इसे 4 अप्रैल 2022 को अपडेट किया गया था। इस ऐप का वर्जन अभी 2.0.0 है एवं आने वाले समय में इसका नए अपडेट के साथ वर्जन बढ़ता जाएगा। ये भी पढ़ें: Cibil Score Kaise Check Kare.
अंतिम निर्णय
टाटा एक बहुत बड़ी कंपनी है तो अगर आप यूपीआई के द्वारा ट्रांजैक्शन करते हैं तो फिर इस ऐप का यूज करें साथ ही टाटा के अलग-अलग प्लेटफार्म से सिर्फ एक ऐप के जरिए खरीदारी भी कर सकते हैं।
अगर अभी भी आपके पास TaTa Neu Rewarding App से संबंधित कोई सवाल है या आप अपना सुझाव हमें देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।