इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Patanjali Swadeshi Samridhi Card Online Recharge कैसे करें क्योंकि अब इस कार्ड को रिचार्ज करना बहुत ही आसान कर दिया गया है आप अपने किसी भी तरह के ATM Card के माध्यम से इसे रिचार्ज कर सकते हैं।
Swadeshi Samridhi Card का इस्तेमाल पतंजलि स्टोर से ऑफलाइन सामान खरीदने के लिए किया जाता है या फिर Order Me App या patanjaliayurved के वेबसाइट से ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए किया जाता है।
पतंजलि समृद्धि कार्ड के द्वारा पतंजलि प्रोडक्ट की खरीदारी करने पर हमें कई तरह के छुट और कैशबैक मिलते हैं इसलिए पतंजलि के किसी भी तरह के प्रोडक्ट को इसी कार्ड के द्वारा खरीदा करें।
पतंजलि समृद्धि कार्ड एक एटीएम कार्ड के तरह होता है जिस तरह से आप अपने बैंक अकाउंट में परे हुए पैसे का इस्तेमाल एटीएम के द्वारा कर पाते हैं वैसे ही आप पतंजलि समृद्धि कार्ड में पैसे अपलोड करके उससे ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी कर पाते हैं।
ये भी पढ़ें: How To Apply Patanjali Samridhi Card
Patanjali Swadeshi Samridhi Card Online Recharge कैसे करें
पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड को रिचार्ज करने का तीन रास्ता है पहला आप किसी भी पतंजलि स्टोर पर जाएं और जितने भी पैसे का रिचार्ज करना है उतना पैसा देकर अपने कार्ड को रिचार्ज करवा ले।
और दूसरा रास्ता ऑनलाइन है इसके लिए हम स्वदेशी समृद्धि के ऑफिशियल साइट पर जाकर अपना कार्ड नंबर डालकर रिचार्ज कर सकते हैं ये सबसे आसान तरीका है।
और तीसरा रास्ता भी Online ही है इसके लिए हमें पतंजलि का एक ऐप Swadeshi Samridhi Card को डाउनलोड करना होगा और इसी ऐप के जरिए हम अपने कार्ड को रिचार्ज भी कर पाएंगे और अपना कार्ड का बैलेंस भी चेक कर पाएंगे एवं इसी ऐप के जरिए हम अपने कार्ड के द्वारा पेमेंट भी कर पाएंगे।
हम यहां पर पतंजलि का ऑफिशियल वेबसाइट एवं मोबाइल ऐप Swadeshi Samridhi Card के जरिए अपना कार्ड को रिचार्ज करने का प्रोसेस जानेंगे इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले हम स्वदेशी समृद्धि के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने कार्ड को रिचार्ज करेंगे क्योंकि ये तरीका सबसे आसान है यहां पर सिर्फ हमें अपना कार्ड नंबर देना होता है।
Swadeshi Samridhi Website पर कार्ड रिचार्ज करें
इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में https://www.swadeshisamridhi.com/ इस वेबसाइट को ओपन करें।
अब ऊपर दाहिने साइड में ट्रिपल डैश पर क्लिक करें और फिर नीचे Recharge के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आप अपना कार्ड नंबर डालें और फिर नीचे अमाउंट डालने के बाद सबसे नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब पेटीएम के द्वारा रिचार्ज करने के लिए अपना पेटीएम नंबर डालकर लॉगिन करें या फिर नीचे कोई दूसरा माध्यम चुने जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग और फिर पेमेंट पूरा करें। (नीचे चित्र देखें)
तो ऐसे करके बहुत ही आसानी से आप अपना स्वदेशी समृद्धि कार्ड को वेबसाइट के द्वारा रिचार्ज कर सकते हैं।
अब हम अपना पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड को रिचार्ज करने का अगला तरीका यानी मोबाइल एप के द्वारा करने का प्रोसेस सीखेंगे इसके लिए सबसे पहले हम अपने मोबाइल में पतंजलि का ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड करेंगे और फिर उस में रजिस्ट्रेशन करने के बाद रिचार्ज करने का प्रोसेस सीखेंगे।
Patanjali Swadeshi Samridhi Card App Download करना
Patanjali Swadeshi Samridhi Card Online Recharge करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड करें।
इसके लिए आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें और ऊपर सर्च बॉक्स में टाइप करें Swadeshi Samridhi Card App और फिर ये एप आपके सामने दिखेगा अब इसे अपने फोन में डाउनलोड कर लें।
Swadeshi Samridhi Card App Registration Process
अब आप इस ऐप को ओपन करें और अगर आप इस ऐप में पहले से अकाउंट बना रखा है तो फिर अपना कस्टमर आईडी डालने के बाद नीचे पासवर्ड डालकर Login के बटन पर क्लिक करें लेकिन हम यहां पर नए यूजर के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे इसके लिए First Time User के लिंक पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आप अपना कस्टमर आईडी डालें और फिर नीचे Next के बटन पर क्लिक करे। (नीचे चित्र देखें)
नोट: जब हम अपना स्वदेशी समृद्धि कार्ड बनवाते हैं तभी हमें एक Customer ID मिलता है अगर आप इस आईडी को भूल चुके हैं तो फिर आप इसे दोबारा पाने के लिए पतंजलि के हेल्पलाइन नंबर 18601800180 पर कॉल करके अपना भाषा चुनें और फिर तीन दबाएं, अब आप स्वदेशी समृद्धि कार्ड के कस्टमर केयर से बात कर पाएंगे और उनको अपना कार्ड नंबर एवं जन्म तिथि बता के अपना कस्टमर आईडी प्राप्त कर लें।
कस्टमर आईडी डाल के Next के बटन पर क्लिक करते ही इस कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर के ऊपर एक ओटीपी आएगा उसे यहां पर डालें और फिर नीचे Next के बटन पर क्लिक करें।
अब आप एक पासवर्ड बनाएं और यहां पर टाइप करें इस पासवर्ड में एक बड़ा अक्षर डालें फिर एक छोटा अक्षर डालें और फिर नंबर डालें और फिर स्पेशल करैक्टर डालें ऐसे करके 8 या 8 से ज्यादा शब्दों का एक मजबूत पासवर्ड बनाएं और फिर नीचे Next के बटन पर क्लिक करें।
अब आपसे एक 4 अंकों का पिन सेट करने के लिए बोला जाएगा इस पिन का जरूरत तब पड़ेगा जब आप इस ऐप को ओपन किया करेंगे।
चार अंको का पिन सेट होते ही पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड में रजिस्ट्रेशन का काम पूरा हो जाएगा और फिर आप इस ऐप के होम पेज में आ जाएंगे अब आपके कार्ड में उपलब्ध बैलेंस यहां पर दिखेगा।
ये भी पढ़ें: PNB Patanjali Credit Card Online Apply
मोबाइल एप के द्वारा कार्ड रिचार्ज करना
अभी तक हमने पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड ऐप को डाउनलोड करके इसमें रजिस्ट्रेशन का काम पूरा कर लिया है अब हम इसी एप के द्वारा अपना कार्ड को रिचार्ज करने का प्रोसेस जानेंगे।
इसके लिए आप इस ऐप को ओपन करें और फिर 4 अंकों का पिन डाल के लॉगिन करें और फिर अपना कार्ड को रिचार्ज करने के लिए ऊपर बाएं साइड में ट्रिपल डैश पर क्लिक करें और फिर Online Recharge के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आपके सामने आपके कार्ड का आखरी के दो अंक दिखेगा अब आप नीचे अमाउंट डालें और फिर सबसे नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आप Paytm के द्वारा इस पैसे को अपने कार्ड में लोड करने के लिए अपना पेटीएम नंबर डालने के बाद नीचे लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।
और अगर आप Paytm नहीं चलाते हैं तो फिर नीचे New Payment Options में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई को चुने और फिर पेमेंट करें।
पेमेंट पूरा होते ही आपके स्वदेशी समृद्धि कार्ड में पैसा जमा हो जाएगा और इसे आप स्वदेशी समृद्धि कार्ड एप में भी देख पाएंगे।
स्वदेशी समृद्धि कार्ड का Customer ID कैसे पता करें?
स्वदेशी समृद्धि कार्ड को बनवाते समय ही हमें हमारा Customer ID मिल जाता है लेकिन अगर आप उस आईडी को भूल चुके हैं तो फिर पतंजलि के टोल फ्री नंबर 18601800180 पर कॉल करें और फिर अपना भाषा चुनें और फिर तीन दबाएं। अब आप स्वदेशी समृद्धि कार्ड के कस्टमर अधिकारी से बात करके उनसे अपना कस्टमर आईडी प्राप्त करें।
और अंत में
तो हमने यहां पर Patanjali Swadeshi Samridhi Card Online Recharge करने का दो तारीका जाना हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने कार्ड को सफलतापूर्वक रिचार्ज कर लिए होंगे।
अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।