अगर आप कम से कम 10 वीं पास हैं तो आपको ये पोस्ट Spice Money क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि जन सेवा केंद्र के ही तरह स्पाइस मनी भी हमें लोगों को सेवा देकर अच्छा खासा पैसे कमाने का मौका देता है।
Spice Money क्या है?
Spice Money एक ऐसा पोर्टल है जिसके जरिए आप लोगों को कई सारे सर्विसेज देकर अच्छा खासा पैसे बना सकते हैं। अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप Spice Money के ऑफिशियल App अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके चला सकते हैं और अगर आपके पास कंप्यूटर है तो इनके ऑफिसियल वेबसाइट से इस सेवा को मैनेज कर सकते हैं।
Spice Money पर आपको कई सारी सर्विसेज मिलती है जैसे अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे Withdrawal करना, स्टेटमेंट निकालना, बैलेंस चेक करना, इसके अलावा अपने कस्टमर का पैन कार्ड में किसी भी तरह का बदलाव करना या नया पैन कार्ड बनाना, मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, ट्रेन टिकट बुकिंग, बस टिकट बुकिंग इत्यादि।
Spice Money से पैसे कैसे कमाएं
Spice Money से पैसे कमाने के लिए आपको तीन चरणों से गुजरना होता है।
- Spice Money App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना, या फिर स्पाइस मनी वेबसाइट को अपने कंप्यूटर में ओपन करना
- Spice Money App या website में रजिस्ट्रेशन करना।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद कंपनी के तरफ से एक कॉल आएगा वेरिफिकेशन के लिए, और फिर आपको Spice Money ID मिल जाएगा
- Spice Money आईडी मिलने के बाद फिंगरप्रिंट स्कैनर लेना है और फिर काम शुरू कर देना है।
Spice Money से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसका आईडी लेना होता है इसके लिए अगर आपके पास मोबाइल है तो प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसमें रजिस्टर करना होता है और अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आप इनके वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपके पास एक कॉल आएगा वेरिफिकेशन के लिए वेरिफिकेशन हो जाने के बाद जब आपको इसका आईडी मिल जाती है तो फिर आपको एक फिंगरप्रिंट स्कैनर लेना होता है और फिर आप काम शुरू कर देते हैं।
Spice Money ID लेने के लिए स्पाइस मनी रजिस्ट्रेशन का फुल प्रोसेस जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें, इस वीडियो में स्पाइस मनी रजिस्ट्रेशन के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगना है एवं रजिस्ट्रेशन पूरा कैसे करें इसका फुल प्रोसेस बताया गया है।
Spice Money Micro ATM Machine क्या है?
आप Spice Money का माइक्रो एटीएम भी ले सकते हैं और इस एटीएम मशीन के जरिए आप अपने कस्टमर के एटीएम कार्ड के द्वारा पैसे निकाल कर उनको दे सकते हैं। जब हमें एटीएम मशीन से पैसा निकालना होता है तो हम अपने आस-पास के एटीएम मशीन में जाते हैं अपना डेबिट कार्ड डालते हैं और फिर पैसे निकालते हैं।
लेकिन अगर आपके पास Spice Money का माइक्रो एटीएम है जो कि एक छोटा सा मशीन होता है तो फिर आपके कस्टमर को एटीएम मशीन की तलाश करने की जरूरत नहीं है उनके एटीएम कार्ड के जरिए आप ही पैसे निकाल कर उनको दे सकते हैं इसके लिए बदले में आपको कमीशन मिलता है।
और इस माइक्रो एटीएम को मंगाने के लिए आपको कहीं दुकान नहीं जाना है, जब आपको स्पाइस मनी का आईडी मिल जाए तो आप इनका एप या वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो वहीं पर माइक्रो एटीएम मशीन ऑनलाइन खरीदने का ऑप्शन मिल जाता है आप वहीं से इस मशीन को खरीद सकते हैं।
आप इन सभी सर्विसेज को अपने कस्टमर के लिये करते हैं तो आपको कमीशन मिलता है। अगर आप जन सेवा केंद्र के बारे में जानते हैं तो ये सर्विस भी ठीक उसी के जैसा हैं, हो सकता है अपने जन सेवा केंद्र के लिए पहले कभी अप्लाई किया हो और आपको अप्रूवल नहीं मिला हो तो आप Spice Money को ट्राई कर सकते हैं।
अगर आप जन सेवा केंद्र चालू करते हैं तो वहां पर पैन कार्ड का काम करने के लिए आईडी अलग से लेना पड़ता है, रेलवे टिकट बुकिंग का आईडी अलग से लेना पड़ता है, मनी ट्रांसफर का आईडी अलग से लेना होता है, आप जो भी सर्विसेज जन सेवा केंद्र में करना चाहते हैं उसका एक अलग से आईडी लेना पड़ता है लेकिन Spice Money में एक ही आईडी के द्वारा आप ऊपर बताए गए सभी सर्विसेज को यूज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Best Earning Apps In India हिंदी में
Bitcoin क्या है बिटकॉइन में निवेश कैसे करें?
Spice Money Settlement Account
जब आप किसी अन्य पोर्टल पर AEPS या किसी अन्य जरिए से आप अपने कस्टमर के आधार कार्ड से कोई पेमेंट करते हैं तो आपके कस्टमर के अकाउंट से पेमेंट डेबिट हो जाता है और उसका जो पैसा आता है वो आपके उस पोर्टल के वॉलेट में चला जाता है और जब आप उस पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर करते हैं तो उसमें कुछ चार्जेस लगते हैं।
लेकिन अगर आप Spice Money Settlement Account को चालू किए रहते हैं तो जितने भी पैसे आपके स्पाइस मनी में आता है वो Spice Money Settlement Account के जरिए डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है इसमें कोई भी चार्ज नहीं लगता है।
आप स्पाइस मनी में कोई सा भी ट्रांजैक्शन करेंगे और जो भी पैसा आएगा वो डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा तो Spice Money Settlement Account का यही फायदा होता है आप बार-बार अपने वायलेट से बैंक में ट्रांसफर करके चार्ज देने का झंझट से बच जाते हैं।
Spice Money का विभिन्न Service
Spice Money Pay
Spice Money Pay के जरिए आप Electricity Bill Pay कर सकते हैं, Mobile Recharge कर सकते हैं, mobile postpaid bill pay कर सकते हैं, डीटीएच रिचार्ज कर सकते हैं, ब्रॉडबैंड बिल पे कर सकते हैं, लैंडलाइन बिल पे कर सकते हैं, पानी या गैस का बिल पे कर सकते हैं, पैन कार्ड में सुधार या नया पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Micro ATM
Spice Money Micro ATM एक छोटा सा एटीएम मशीन होता है अगर आप इसे खरीदते हैं तो इस छोटे से एटीएम मशीन के जरिए आप अपने ग्राहक के एटीएम कार्ड के जरिए पैसे Withdrawal कर सकते हैं, एवं शेष बैलेंस का जांच भी कर सकते हैं।
इस छोटे से एटीएम मशीन को चलाने के लिए एक फिंगर प्रिंट डिवाइस की आवश्यकता होती है ये डिवाइस आप Mantra, Morpho, Secugen, Startek या Precision का ले सकते हैं ये चारों डिवाइस इस छोटे से एटीएम मशीन को चलाने के लिए सपोर्ट करता है।
Spice Money Micro ATM से अपने कस्टमर का पैसे Withdrawal करने के लिए सबसे पहले आप cash withdrawal को चुनेंगे, फिर इन चारों फिंगर प्रिंट डिवाइस में से जो भी आपके पास है उसको चुनेंगे, फिर अपने कस्टमर का मोबाइल नंबर डालेंगे, फिर आधार नंबर डालेंगे, फिर अमाउंट डालेंगे, फिर बैंक चुनेंगे, और फिर लास्ट में सबसे नीचे scan fingerprint and submit पर क्लिक करेंगे।
Micro ATM Machine के द्वारा आप अपने कस्टमर का मिनी स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं एवं उनका ट्रांजैक्शन हिस्ट्री भी देख सकते हैं। Micro ATM Machine प्राप्त करने के लिए आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
- colour Aadhar card both side
- PAN card
- Bank passbook या cheque book
- passport size photo
- email ID
- mobile number
- आपके पास पहले से Spice Money ID होनी चाहिए
जब आपको Spice Money ID मिल जाएगा तब आप इनके वेबसाइट से ही Micro ATM Machine को आर्डर कर पाएंगे और आपके एड्रेस पर एटीएम मशीन भेज दिया जाएगा।
कैसे Spice Money Mini ATM Machine का उपयोग करें?
Spice Money Mini ATM Machine का उपयोग करना बेहद आसान है आपको अपने कस्टमर का एटीएम कार्ड मिनी एटीएम मशीन में स्वाइप करना होता है और फिर आप अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट बैलेंस एवं पैसे का निकासी कर सकते हैं।
Spice Money Mini ATM Machine क्या है एवं इसका उपयोग कैसे करें ये जानने के लिए नीचे दिए गए स्पाइस मनी के द्वारा बनाया हुआ यूट्यूब वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें
Google Task Mate App से पैसे कैसे कमाएं
Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाएं
b2b Spice Money AEPS Commission List A
Spice Money में आपको दो प्लान के तहत काम करना होता है पहला है Plan A और दूसरा Plan B अगर आप Plan A में काम करते हैं तो आप रुपए 2 सौ से लेकर रुपए 299 तक का ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको 50 पैसे का कमीशन मिलता है इसी तरह इससे ज्यादा के ट्रांजैक्शन में आपको ज्यादा कमीशन मिलता है और हम इसका लिस्ट नीचे टेबल में दे रहे हैं।
200 ₹ – 299 ₹ | .50 ₹ |
1000 ₹ – 1499 ₹ | 1 ₹ |
1500 ₹ – 1999 ₹ | 3 ₹ |
2000 ₹ – 2499 ₹ | 4 ₹ |
2500 ₹ – 2999 ₹ | 5 ₹ |
3000 ₹ – 7999 ₹ | 7 ₹ |
8000 ₹ – या इससे ऊपर | 10 ₹ |
Spice Money AEPS Commission List B
Plan A में जो कमीशन था उसी के आसपास थोड़ा सा कम या ज्यादा Plan B में भी कमीशन है जिसका लिस्ट हम नीचे टेबल में दे रहे हैं।
200 ₹ – 299 ₹ | .50 ₹ |
1000 ₹ – 1499 ₹ | 1 ₹ |
1500 ₹ – 1999 ₹ | 3 ₹ |
2000 ₹ – 2999 ₹ | 3 ₹ |
3000 ₹ – 3499 ₹ | 10 ₹ |
3500 ₹ – 10000 ₹ | 5 ₹ |
Spice Money ID लेने के लिए उम्र की सीमा क्या है?
अगर आप 18 वर्ष या इससे ज्यादा के हैं तो आप स्पाइस मनी एजेंट बन सकते हैं यानी आपको Spice Money ID मिल जाएगी।
क्या बिना Pan Card के Spice Money ID मिल सकती है?
Spice Money ID लेने के लिए या स्पाइस मनी का एजेंट बनने के लिए आपके पास पैन कार्ड के साथ ही आधार कार्ड का होना जरूरी है।
यदि आप Spice Money Agent बनने की सभी रिक्वायरमेंट को पूरा करते हैं तो अप्लाई करने के 24 से 48 घंटे के अंदर आपको स्पाइस मनी का आईडी मिल जाएगी यानी आप स्पाइस मनी एजेंट बन जाएंगे।
और अंत में
अगर आपने CSC के लिए अप्लाई किया था आप जन सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं और आप का फॉर्म रिजेक्ट हो चुका है तो आप Spice Money के लिए ट्राई कर सकते हैं इसमें सर्विसेज कम होती है लेकिन आप एक ही पोर्टल से कई सारे काम को कर पाएंगे और अच्छा खासा कमीशन कमा पाएंगे।
हमने यहां पर Spice Money से पैसे कैसे कमाएं इसका पूरा जानकारी लिया और स्पाइस मनी में रजिस्ट्रेशन के साथ ही इसमें मिलने वाला कमीशन के बारे में भी जाना हमें उम्मीद है ये पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा।
अगर आपको इस पोस्ट Spice Money क्या है के बारे में कुछ पूछना है आपके पास कोई सुझाव है या आप कोई सवाल करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पहुंचे और अपना सुझाव या सवाल को लिखें।
Hiii
स्पाइस मनी में कमीशन किस हिसाब से मिलता है मतलब कितने निकालने पर कितना मिलता है
Spice Money Chey he
VERY GOOD APP
Hii
Very nice app
क्या स्पाइस मनी वेबसाइट से हम सभी तरह के ऑनलाइन काम कर सकते हैं? जैसे वैकेंसी का फॉर्म भरना ,आधार कार्ड बनाना या सुधार करना स्कॉलरशिप का फॉर्म भरना,जाति आवासीय आय सर्टिफिकेट बनाना,जमीन का रसीद काटना आदि।
Mujhe Spice money I’d milega
Thank you sir information dene ke liye