इस पोस्ट में हम Smartphone Battery Life के बारे में बात करेंगे क्योंकी हमारा फोन सस्ता से सस्ता हो या महंगा से महंगा हो अगर हम अपने फोन के बैटरी को बचाने के लिए जागरुक है तो फिर फोन चाहे कितना भी पुराना हो जाए उसका बैटरी नया के ही तरह काम करता रहेगा लेकिन हमारे नादानियों के ही वजह से हमारे नया फोन का बैटरी बेकार हो जाता है
अगर आपके स्मार्टफोन के बैटरी जल्दी डाउन हो जाते हैं और चार्ज होने में भी ज्यादा समय लगता है तो यहां पर बताए गए Smartphone Tips एवं Tricks के मदद से आप अपने फोन के Battery Life को बढ़ा पाएंगे, इसके लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को पढ़ें और उन्हें फॉलो करते रहे।
www.sushiltechvision.com
1. Fast Charging से बचे
- आज के इस भाग दौड़ भरी दुनिया में सभी यही चाहते हैं कि उनका फोन ढाइ घंटे के बजाय आधे घंटे में ही फुल चार्ज हो जाए।
- और इसके लिए वो कई तरह के फास्ट चार्जिंग का व्यवस्था करते हैं लेकिन क्या आपको पता है आप अपने फोन को तेजी से चार्ज तो कर लेते हैं।
- लेकिन ऐसे में आपके फोन की बैटरी जल्दी जल्दी चार्ज हो हो कर थक जाता है और फिर जवाब दे देता है।
- एक फोन के बैटरी को साधारण रूप से चार्ज करते समय उसमें जितना पावर एक समय में जाना चाहिए उतना ही पावर जाता है।
- लेकिन अगर आप किसी फास्ट चार्जर से उसे चार्ज करते हैं तो आवश्यकता से अधिक पावर उस बैटरी में प्रवेश करता है जिसके वजह से उसके सेल्स डाउन होना शुरू हो जाते हैं।
- और फिर आपके Smartphone के Battery Life Decrease होने लगती है और जो बैटरी को छ: महीना चलना चाहिए वो 3 महीने में ही दम तोड़ देती है।
- कभी कभार अगर आपके पास समय कम है तो आप अपने बैटरी को फास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते हैं लेकिन हर बार जल्दबाजी न करें और समय निकालकर अपने साधारण चार्जर का ही उपयोग करें।
अगर आप अपने मोबाइल के साथ में आया हुआ ओरिजिनल चार्जर से थोड़ा समय दे कर आराम से चार्ज करते हैं तो फिर आपका बैटरी बैकअप काफी समय तक चलता है और बैटरी लाइफ में बनी रहती है।
क्या रात भर चार्ज में डाल कर रखना सही है या गलत
बहुत से लोगों का एक मिथ है कि अगर आप रात में सोते समय अपने फोन को चार्ज में डाल कर छोड़ देते हैं तो पूरी रात चार्ज होने के वजह से आपका बैटरी जल्दी खराब होता है।
लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आज के समय में आपका फोन भी स्मार्ट है और बैटरी भी। जब आप का बैटरी का चार्ज पूरा हो जाता है तो वो चार्ज लेना बंद कर देता है और चार्जिंग का प्रक्रिया रोक दी जाती है।
क्योंकि इसी तरह से आजकल के फोन को डिजाइन किए जाते हैं जैसे ही आपके बैटरी फुल हो जाता है वैसे ही आपका फोन उसके बैटरी को चार्ज करना बंद कर देता है भले ही चार्जर कनेक्ट क्यों ना हो।
इसलिए फास्ट चार्जर के चक्कर में ना पर के रात को सोते समय अपने फोन को चार्ज में लगा दिया करें ताकि दिन में आपको फास्ट चार्जर के पीछे ना भागना पड़े।
2. फोन की बैटरी पूरा खाली ना करें
बहुत से लोग अपने फोन को तब तक चलाते हैं जब तक उसके बैटरी बिल्कुल जीरो ना हो जाए लेकिन ये Battery Life को कम करता है।
जब हमारे फोन में 20 परसेंट बैटरी बच जाए तब इसे चलाना बंद करके चार्ज में डाल देना चाहिए और बेहतर यही होगा कि 80 से 90 पर्सेंट होते ही वापस निकाल लेना चाहिए।
पूरा 100 परसेंट बैटरी को चार्ज करना भी ठीक नहीं होता है इसलिए जब भी आपको अपना फोन का ध्यान आए तो उसे चेक कर लिया करें और 10 से 20 पर्सेंट बचा रहने पर ही चार्जिंग से निकाल लिया करें।
3. फोन के साथ वाला चार्जर का इस्तेमाल करें
अपने Smartphone की Battery Life को बढ़ाने के लिए फोन के साथ में आया हुआ चार्जर का ही इस्तेमाल करें यहां तक की डाटा केबल भी उसी चार्जर का होना चाहिए।
कई लोग किसी भी दूसरे दूसरे कंपनी के चार्जर से अपने फोन को चार्ज कर लिया करते हैं और चार्ज भी हो जाता है लेकिन ये बैटरी के सेहत के लिए नुकसानदायक होता है।
अगर आपके फोन के साथ वाला चार्जर खराब हो चुका है या खो गया है तो आप उसी कंपनी के सर्विस सेंटर में जाकर एक दूसरा चार्जर ले सकते हैं।
4. फोन चार्ज होते समय इस्तेमाल करने से बचें
कई लोग अपने फोन को चार्ज में लगा देते हैं और उसका इस्तेमाल भी करते रहते हैं कई लोग तो चार्जिंग में लगे हुए फोन से कॉल भी करते हैं।
लेकिन ये आपके फोन के बैटरी लाइफ को घटाता है और ऐसा करना खतरनाक भी हो सकता है क्योंकि चार्जिंग के समय अपने फोन से कॉल करते समय फोन की बैटरी फटने की संभावना होती।
अभी तक कई बार सुनने को मिला है कि फोन को चार्ज में लगा कर बात करते समय फोन की बैटरी फट गई।
अगर बहुत जरूरी हो तो पहले चार्जिंग से अपने फोन को डिस्कनेक्ट करें और फिर उसका इस्तेमाल करें, चार्ज करते समय फोन का इस्तेमाल कभी भी ना करें।
5. Battery Life बढाने के लिए ये करें
अपने Smartphone के Battery Life को बढ़ाने के लिए और बैटरी बैकअप को ज्यादा देर तक बचाकर रखने के लिए आपको कुछ बदलाव अपने फोन में करने होंगे।
- आप अपने फोन के Settings को ओपन करें
- अब Apps में जायें
- अब आप उन सभी Apps के Background Data को बंद करें जिन एप्स को आप कभी कभार इस्तेमाल करते हैं।
- क्योंकि जिस भी एप्स का बैकग्राउंड डाटा चालू रहता है उस एप्स को बंद कर देने के बाद भी बैकग्राउंड में चलता रहता है और आपके इंटरनेट को भी खर्च करता है और बैटरी को भी खाता है।
बैकग्राउंड डाटा बंद करने का नुकसान
अगर आप किसी एप्स के बैकग्राउंड डाटा को बंद करते हैं तो इससे आपके फोन का डाटा और बैटरी का बचत होता है लेकिन थोड़ा सा नुकसान भी होता है।
नुकसान ये होता है कि वो एप बैकग्राउंड में चलना बंद हो जाता है और उसके अंदर होने वाली गतिविधियां रुक जाती है और जब आप उस एप को ओपन करते हैं तो फिर वो सही तरीके से चलने लगता है।
उदाहरण के लिए आप अपने WhatsApp के बैकग्राउंड डाटा को बंद कर देते हैं तो फिर यदि कोई आपके पास मैसेज भेजता है तो वो आपके व्हाट्सएप में उस समय डिलीवर नहीं होता है और उसका नोटिफिकेशन भी आपको नहीं मिल पाता है।
लेकिन जैसे ही आप व्हाट्सएप को ओपन करते हैं तभी वो मैसेज आपके व्हाट्सएप में डिलीवर होता है तो इसमें नुकसान सिर्फ नोटिफिकेशन का ही होगा।
और इतना से आपके फोन का डाटा और बैटरी बच रहा है तो फिर इसे हम नुकसान नहीं कर सकते हैं।
6. Battery Life बचाने के लिए Location बन्द करें
जब आपके फोन में लोकेशन चालू रहता है तो फिर आप जहां जहां जाते हैं उस जगह की जानकारी इकट्ठा करने के लिए लोकेशन बैकग्राउंड में ही अपना काम कर रहा होता है।
और इससे आपके फोन के डाटा सहित बैटरी भी खर्च हो रहा होता है इसलिए बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही लोकेशन को चालू करें अन्यथा बंद करके रखें।
7. बैटरी बचाने के लिए इंटरनेट बंद करके रखें
जब हमारे फोन में इंटरनेट चालू होता है तो फोन के लाइट बंद होने के बाद भी हमारे फोन में कई सारी चीजें अंदर ही अंदर चल रही होती है।
इससे डाटा भी व्यर्थ में खर्च होता है और हमारा फोन का बैटरी भी डाउन होता है।
फोन के इंटरनेट को बंद करने के लिए लगभग सभी फोन के विंडो में ही इसका सुविधा दिया गया होता है।
इसके लिए ऊपर से नीचे के तरफ स्क्रॉल करें विंडो ओपन होगा और फिर एक क्लिक में इंटरनेट को बंद या चालू कर सकते हैं।
8. वाइब्रेशन बंद करके बैटरी बचायें
जब हमारे फोन पर कहीं से कॉल आता है तो रिंगटोन के साथ ही वाइब्रेशन भी होता है लेकिन क्या आपको पता है ये वाइब्रेशन भी हमारे फोन के बैटरी को बहुत ज्यादा खर्च करता है।
आप चाहें तो सिर्फ रिंगटोन को चालू करके रख सकते हैं और वाइब्रेशन को बंद कर सकते हैं इसके लिए आप अपने फोन के सेटिंग्स को ओपन करके वाइब्रेशन को बंद कर सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने फोन के स्क्रीन को फुल एचडी में न रखकर नॉर्मल में रखें इससे भी आपके फोन के बैटरी का बचत होगा।
9. जरूरत पड़ने पर बैटरी बदलें
जब आपके फोन में एक ही बैटरी एक से दो साल या फिर इससे ज्यादा हो जाए तो आप इसे बदलने पर विचार करें और इसके लिए उसी कंपनी के सर्विस सेंटर में विजिट करें।
बहुत से लोग अपने फोन के बैटरी कहीं भी लोकल दुकान से खरीद के डाल लेते हैं लेकिन ऐसा करना आपके हैंडसेट के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
कभी भी अपने फोन के लिए नया बैटरी का चुनाव उसी कंपनी के सर्विस सेंटर से करें या फिर आप उस बैटरी को उसी कंपनी के वेबसाइट से भी ऑनलाइन मंगा सकते हैं।
ऐसे करें बैटरी को जल्दी चार्ज
अगर आप बिना फास्ट चार्जर के ही अपने फोन को साधारण चार्जर से जल्दी चार्ज करना चाहते हैं तो फिर इसके लिए या तो अपने फोन को स्विच ऑफ करके चार्ज करें।
या फिर फ्लाइट मोड में डाल कर चार्ज करें या फिर डाटा, वाईफाई, हॉटस्पॉट एवं लोकेशन को बंद करके फिर चार्ज करें।
जब आप अपने फोन में लोकेशन या वाईफाई को चालू करके रखते हैं तो ये बैटरी ज्यादा खाता है इसलिए आवश्यकता अनुसार ही चालू करें और चार्ज करते समय तो इन्हें बंद ही कर दिया करें।
सबसे अच्छा फोन के बैटरी को जल्दी चार्ज करने का ट्रिक्स है कि इसे स्विच ऑफ कर दिया करें फिर ये डेढ़ गुना तेजी से चार्ज होगा और बैटरी बैकअप भी ज्यादा देर तक चलेगा।
और अंत में
तो हमने यहां पर Smartphone Battery Life Kaise Badhaye इसके बाड़े में बात किया, ऊपर बताए गए Increase Battery Life के फार्मूले को अपनाकर आप अपने फोन के बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं।
अगर आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है या आप अपना प्रतिक्रिया देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पहुंचे।