इस पोस्ट में हम जानेंगे कि सिंगी चिकित्सा क्या है या What is Singi Therapy क्या आपको पता है पिछले 20 साल से हो रहे घुटनों, कमर या शरीर के अन्य जगहों पर दर्द सिर्फ 10 मिनट में गायब हो जाते हैं और बिना अंग्रेजी दवाई खाएं और बिना किसी साइड इफेक्ट के।
सिंगी चिकित्सा या Singi Therapy से उन हजारों लोगों के घुटनों, हाथ या कमर या अन्य जगहों पर हो रहे दर्द में पहला ही दिन 60 से 70 परसेंट तक का आराम मिल जाता है और दूसरे या तीसरे दिन में हमेशा के लिए वो दर्द खत्म हो जाते हैं ये सुनकर आपको आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन यही सच्चाई है।
सिंगी चिकित्सा क्या है?
सिंगी चिकित्सा एक ऐसा चिकित्सा पद्धति है जिसके जरिए शरीर के किसी भी अंगों में हो रहे दर्द से हमेशा के लिए आराम दिलाता है और वैसे तो ये चिकित्सा हजारों साल पुराना है लेकिन पतंजलि ने इस चिकित्सा को एक बार दोबारा से लोगों के सामने रखा है और आजकल ये काफी चर्चा में है।
सिंघी चिकित्सा वो चिकित्सा है जो 20 साल पुराना दर्द को 10 मिनट में हर लेता है ऐसे गायब कर देता है जैसे दर्द था ही नहीं। हमने सैकड़ों लोगों को कई सालों से पेन किलर खाने के बाद भी दर्द ठीक ना होने पर सिंधी चिकित्सा से दर्द को गायब होते हुए देखा है।
सिंगर चिकित्सा या Singi Therapy के नाम से ही पता चलता है कि ये किसी जानवर के सिंग जैसा होता है यानी एक तरफ से चौरा एवं गोल और दूसरे तरफ से नुकीला जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है।
इस नुकीला यंत्र को ही सिंगी या Singi कहा जाता है और इससे चिकित्सा करने पर सिंगी चिकित्सा कहलाता है। इस यंत्र को रोगी के शरीर में उन जगहों पर चिपका दिया जाता है जहां पर दर्द हो रहा होता है और ये 10 मिनट के अंदर पुराने से पुराने दर्द को खत्म कर देता है।
Also Read:- Patanjali Swadeshi Samridhi Card Online Recharge कैसे करें
कैसे काम करता है Singi Therapy
जब हमारे घुटनों या कमर में दर्द हो रहा होता है तो इसका मतलब ये भी हो सकता है कि वहां पर खून जम गया हो या खून में कुछ कमी हो और इसी वजह से वो दर्द हो रहा हो और उसी का निवारण सिंगी चिकित्सा करता है।
यानी आपके घुटने या कमर या शरीर के अन्य किसी जगह पर जहां दर्द हो रहा होता है वहां पर एक नुकिला यंत्र से कट मारा जाता है और फिर वहां पर सिंगी यंत्र को चिपका दिया जाता है जिससे उस जगह पर जमे हुए खून या गंदा खून को सिंगी यंत्र अपने अंदर सोख लेता है।
इस प्रक्रिया में 10 से 20 मिनट लगता है और इतना ही देर में सिंगी आपके शरीर में जमे हुए खून को अपने अंदर खींच लेता है और फिर आपके शरीर में उस जगह पर हो रहे दर्द में आराम मिल जाता है ऐसा करके दो से 3 दिन में आपके शरीर में हो रह दर्द पूरी तरह से खत्म हो जाता है।
हमने बहुत से ऐसे लोगों को देखा है जो पिछले 20 साल से पेन किलर खा कर अपना शरीर में हो रहे दर्द से आराम पाने की कोशिश किया करते थे और वो पतंजलि वैलनेस या योग ग्राम में गए और सिंगी चिकित्सा या Singi Therapy के जरिए मात्र 2 से 3 दिन में ही उस दर्द से निजात पा लियें।
सिंगी कैसे बनता है?
सिंगी तांबे का बना होता है जो गोल पाइप जैसा होता है लेकिन एक तरफ बड़ा मुंह होता है और दूसरी तरफ पतला। जिधर से बड़ा मुंह होता है उधर ही से दर्द हो रहे जगह पर चिपकाया जाता है और पतला मुंह के तरफ से उसके अंदर हवा को खींचकर निकाल कर उस पर कुछ चिपका कर बंद कर दिया जाता है।
हवा का प्रेशर होने के वजह से दर्द हो रहे जगह से वो गंदा खून या जमा हुआ खून को अपने अंदर खींचता है जिसके वजह से सालों पुराना दर्द ठीक हो जाता है। सामान्यतः देखा ये गया है कि एक जगह पर 2 से 3 दिन Singi Therapy लगा देने से वहां का दर्द हमेशा के लिए ठीक हो जाता है।
हजारों साल पहले पशुओं के सिंग से सिंगी बनाया जाता था ऐसा माना जाता है लेकिन अभी के समय में नया टेक्नोलॉजी के वजह से इसे तांबे का बना दिया जाता है लेकिन ये भी उतना ही कारगर होता है।
सिंगी और रक्तमोक्षण में क्या अंतर है
रक्तमोक्षण के मतलब आपके खून से गंदगी को निकालना और जमे हुए खून को निकालना होता है और सिंगी यही काम करता है इसके अलावा लीच भी रक्तमोक्षण का काम करता है।
लीच एक प्रकार का जीव होता है जो आपके शरीर पर चिपक जाता है और फिर खून पीता है लेकिन ऐसा माना जाता है कि वो सिर्फ गंदा खून को ही पीता है साफ सुथरा खून को नहीं पीता है और आयुर्वेद में इसी लीच के जरिए आदमी के शरीर से गंदा खून को निकालना ही रक्तमोक्षण कहलाता है।
जब आपके घुटने या कमर या कहीं और दर्द हो रहा होता है तो ऐसा माना जाता है कि वहां पर गंदा खून या जमा हुआ खून इकट्ठा है और उसी के वजह से दर्द होता है तो उसी गंदा खून को निकालने के लिए सिंगी या फिर लीच का सहारा लिया जाता है और इसी प्रक्रिया को रक्तमोक्षण कहा जाता है।
Also Read:- PNB Patanjali Credit Card Kya Hai Online Apply कैसे करें
Benefit of Singi Therapy
सिंधी चिकित्सा या Singi Therapy का बहुत बड़ा फायदा होता है एक तरफ आप एलोपैथी में पेन किलर खाते हैं दर्द को दूर करने के लिए लेकिन वो सिर्फ आपके शरीर में हो रहे दर्द को महसूस नहीं होने देता है बाकी जिस वजह से दर्द हो रहा है उस वजह को ठीक नहीं करता है लेकिन आयुर्वेद में सिंगी चिकित्सा से जिस वजह से दर्द हो रहा है उस वजह को ठीक किया जाता है।
अंग्रेजी दवाओं में पेन किलर से दर्द दूर नहीं होते हैं क्योंकि अगर दूर होते तो फिर सालों तक दवा खाने की आवश्यकता क्यों होती लेकिन आयुर्वेद में जिस कारण दर्द होता है उस कारण को मिटा दिया जाता है और फिर वह दर्द हमेशा के लिए खत्म हो जाता है।
- अगला Singi Therapy का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।
- सिंगी थेरेपी लेने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है ज्यादा से ज्यादा 10 से 20 मिनट।
- सिर्फ दो से तीन बार सिंगी थेरेपी ले लेने से 20-20 साल पुराना दर्द गायब हो जाता है।
- इसके लिए किसी भी तरह का टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं होती है जहां दर्द होता है वहां पर थेरेपी लग जाता है और दर्द गायब।
पतंजलि में सिंगी चिकित्सा कैसे लें
अगर आपके शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द हो रहा है जैसे घुटना कमर कंधा या कहीं और तो उसके लिए आप सिंगी चिकित्सा लगवाना चाहते हैं तो सबसे पहले पतंजलि योग ग्राम या वैलनेस में बुकिंग करा लें।
फिर तय समय पर चिकित्सालय में पहुंचे और आपके शरीर में हो रहे दर्द को मिटाने के लिए सिंगी थेरेपी के अलावा योग आयुर्वेद एवं नेचरोपैथी का भी सहारा दिया जाता है।
इसके अलावा अगर आपके आसपास में कहीं पर सींगी थेरेपी दिया जाता है तो सबसे पहले आप उस वैद्य के बारे में पूरी जानकारी ले लें कहीं ऐसा तो नहीं कि वो नौसिखिया हो और गलत तरीके से थेरेपी देकर आपका कुछ नुकसान कर देवें।
योग गुरु रामदेव भी सिंगी थेरेपी लेते हैं
एक बार स्वामी रामदेव जी को भी सिंगी थेरेपी लेते हुए देखा गया है कहा जाता है कि वो सिर्फ टेस्ट के लिए थेरेपी को लिए थे ताकि लोगों को इस चिकित्सा के ऊपर विश्वास हो सके।
वैसे योग गुरु स्वामी रामदेव जी अपने शरीर को इतना फिट रखते हैं कि उनके शरीर में दर्द तो क्या किसी भी तरह का कोई बीमारी नहीं होता है क्योंकि वो बचपन से ही लेकर अभी करीब 56 साल के उम्र के हो गए और उन्होंने कभी योग और प्राणायाम को नहीं छोड़ा इस वजह से उनका शरीर रोगमुक्त बना रहता है।
पुराने से पुराने दर्दों को बिना किसी अंग्रेजी दवाओं के साइड इफेक्ट हुए बिना ठीक करना चाहते हैं तो आयुर्वेद के शरण में आए और सिंगी चिकित्सा या Singi Therapy जरूर लें।
Also Read:- Patanjali Samridhi Card क्या है Online कैसे बनाये
Singi Therapy Near Me
सबसे पहले आप अपने नजदीकी सिंगी चिकित्सा देने वाले चिकित्सक के बारे में अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें क्योंकि हो सकता है कि थेरेपी देने वाला चिकित्सक नया हो और कम जानकारी होने की वजह से गलत तरीके से किया गया इलाज नुकसानदायक हो सकता है।
अगर आप पतंजलि योग ग्राम या वैलनेस में जाते हैं तो वहां पर प्रशिक्षित चिकित्सक ही मिलेंगे जो Singi Therapy देते हैं लेकिन बहुत से लोग पतंजलि चिकित्सालय में ना जाकर अपने आसपास में ही सिंगी थेरेपी के चिकित्सक से थेरेपी लगवाते हैं और ऐसे में आप पूरी जानकारी जुटा लें तभी थेरेपी लगवाएं।
सिंगी लगवाना है
सिंगी चिकित्सा लेने के लिए सबसे अच्छा जगह है पतंजलि योग ग्राम या पतंजलि वैलनेस क्योंकि यहां पर पूरी तरह से प्रशिक्षित किए गए थैरेपिस्ट ही मिलेंगे जिनसे आप तसल्ली पूर्वक थेरेपी लगवा कर अपने शरीर में हो रहे दर्द को ठीक करवा सकते हैं।
हमने बहुत से थैरेपिस्ट को गांव-गांव में घूमकर भी सिंगी थेरेपी लगाते हुए देखा है लेकिन ऐसे थे थैरेपिस्ट के ऊपर हम यूं ही विश्वास नहीं कर सकते हैं क्योंकि पता नहीं वो प्रशिक्षित है या नया है।