अगर आपके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI का बैंक अकाउंट है तो अब आप SBI WhatsApp Banking का इस्तेमाल करके कई सारे SBI WhatsApp Service को घर बैठे ही अपने व्हाट्सएप से पा सकते हैं जैसे बैलेंस चेक करना स्टेटमेंट निकालना इत्यादि। अभी तक आप बैलेंस चेक करने के लिए या स्टेटमेंट निकालने के लिए या कोई और सर्विस के लिए बैंक में जाकर लाइन लगाया करते थे लेकिन अब आप घर बैठे ही अपने SBI WhAtsapp Service के जरिए ये सभी काम कर सकते हैं।
Overview
बैंक का नाम | State bank Of India (SBI) |
सर्विस का नाम | SBI WhatsApp Banking |
SBI WhAtsapp No | 9022690226 |
SBI WhAtsapp Registration No | 7208933148 |
रजिस्ट्रेशन मैसेज | WAREG A/C No |
SBI WhatsApp Banking क्या है?
बैंक में बहुत ज्यादा भीड़ और लंबी लंबी लाइनों को देखते हुए एसबीआई ने इस भीड़ और लाइन को कम करने के लिए ही SBI WhatsApp Banking का Service शुरू किया है ताकि लोग कुछ सेवाओं को घर बैठे ही अपने मोबाइल में व्हाट्सएप के जरिए ले पाए।
देखा ये गया है कि छोटे-छोटे कामों के लिए लोग बैंक में जाकर लाइन लगाते हैं जैसे बैलेंस चेक करना, स्टेटमेंट निकालना, अपना डिपॉजिट के बारे में पता करना इत्यादि लेकिन अब वो लोग इन छोटे-मोटे सर्विसेज के लिए बैंक में नहीं आएंगे बल्कि घर बैठे ही अपने Whatsapp में सिर्फ एक मैसेज भेज कर इंसर्विसेज का आनंद ले पाएंगे।
SBI WhAtsapp Service कैसे काम करता है?
SBI WhAtsapp Service का आनंद लेने के लिए सबसे पहले आपको एसबीआई का व्हाट्सएप नंबर अपने फोन में सेव करना होता है और फिर एक टेक्स मैसेज भेज कर इस सर्विस को एक्टिवेट करना होता है और फिर आप इसमें दिए गए सभी सर्विसेज को अपने WhAtsapp के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।
एसबीआई ने SBI WhAtsapp Service में दिए गए सभी सर्विसेज को व्हाट्सएप में इस तरीके से डिजाइन किया है ताकि आप जिस भी सर्विस के लिए मैसेज भेजा करेंगे उसका रिप्लाई आपके प्रश्नों का उत्तर के रूप में आता है।
उदाहरण के लिए आप Get Balance को सेंड करते हैं तो फिर आपका अकाउंट का बैलेंस आपके सामने दिखने लगता है ऐसे ही मिनी स्टेटमेंट या अन्य सर्विसेज को आप अपने व्हाट्सएप पर पाते हैं लेकिन इसके लिए आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही आपका व्हाट्सएप चलना चाहिए तभी आप SBI WhatsApp Banking का उपयोग कर पाएंगे।
SBI WhatsApp Banking कैसे चालू करें?
SBI WhatsApp Banking का Service चालू करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में अपने एसबीआई बैंक खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर डालें और फिर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step:1 SBI WhatsApp Banking को एक्टिवेट करने के लिए आप अपने मोबाइल से एक मैसेज भेजें इसके लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें WAREG A/C No और इसे 7208933148 पर भेज दे।
यानी आपको मैसेज बॉक्स में WAREG टाइप करने के बाद स्पेस दे देना है और फिर अपना बैंक अकाउंट नंबर टाइप करना है और फिर उसे 7208933148 पर भेज देना है उदाहरण के लिए मैसेज इस तरह टाइप करना है WAREG 1234xxxxxxx नीचे चित्र देखें।
इतना करते ही SBI WhatsApp Service एक्टिवेट हो जाएगा। और फिर हम SBI WhAtsapp Service लेने के लिए तैयार हो चुके हैं अब नीचे दिए गए बाकी के स्टेप्स को फॉलो करें।
Step:2 अब हम step2 में SBI का WhAtsapp No अपने मोबाइल के फोन बुक में ऐड करेंगे यानी सेव करेंगे। इसके लिए आप 9022690226 इस नंबर को SBI WhAtsapp No के नाम से अपने फोन में सेव करें। (नीचे चित्र देखें)
अब अपना व्हाट्सएप ओपन करें और SBI WhAtsapp No इसे सर्च करें और फिर Hi SBI लिखकर मैसेज भेजें। अब एसबीआई के तरफ से रिप्लाई में मैसेज आएगा जिसमें पूछा जाएगा कि आप क्या सर्विस लेना चाहते हैं तो अपने खाते का बैलेंस जानने के लिए Get Balance पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
आप देखेंगे कि दो से 5 सेकंड के अंदर ही आपके खाते का बैलेंस whatsapp पर मैसेज ग्रुप में आ जाएगा ऐसे ही अगर आप अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट चाहते हैं तो फिर Mini Statment पर क्लिक करें और आप के खाते का लास्ट 5 ट्रांजैक्शन डेट के साथ रिप्लाई में आ जाएगा।
इसके अलावा आप अन्य कोई सर्विस चाहते हैं तो फिर Others Services पर क्लिक करें और दिए गए लिस्ट में अपना सर्विस चुने फिर उस सर्विस की जानकारी आपके व्हाट्सएप पर रिप्लाई में मिल जाएगा।
तो देखा आपने एक तरफ आप अपना अकाउंट बैलेंस एवं अन्य चीजें चेक करने के लिए बैंक में जाकर घंटो तक लाइन में खड़ा हुआ करते थे लेकिन वहीं दूसरी तरफ अब SBI WhatsApp Banking के जरिए बैंक में ना जाकर घर बैठे ही ये सभी सर्विस अपने मोबाइल पर देख पा रहे हैं।
SBI WhatsApp Banking De-Register
अगर आपको SBI WhatsApp Banking क सर्विस अच्छा नहीं लगा या फिर किसी भी कारण से इसे De-Register या बंद करना चाहते हैं तो इसका प्रोसेस भी काफी आसान है नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में 9022690226 इस नंबर को SBI WhAtsapp के नाम से सेव कर लेना है।
- अब अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करें लेकिन आपका वो व्हाट्सएप उसी मोबाइल नंबर से चलना चाहिए जो आपके बैंक में रजिस्टर है।
- अब व्हाट्सएप में सर्च करें SBI WhAtsapp और फिर hi SBI लिखकर मैसेज भेजें।
- अब other services पे क्लिक करें।
- अब दिए गए लिस्ट में सबसे नीचे De-Register पर क्लिक करें और फिर नीचे Send के बटन पर क्लिक करें।
- अब कंफर्म करने के लिए Yes के बटन पर क्लिक करें।
अब आप SBI WhatsApp Banking से सफलतापूर्वक De-Register कर चुके हैं यानी आपका व्हाट्सएप बैंकिंग बंद हो चुका है आप चाहें तो इसे फिर से शुरू करने के लिए ऊपर बताए गए पोस्ट में प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।
एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर क्या है?
एसबीआई ने आपके व्हाट्सएप पर कई सारी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है और ये नंबर है 9022690226 इसे आप अपने फोन में सेव कर ले और फिर hi SBI मैसेज भेज कर SBI WhatsApp Service का आनंद लें।
SBI WhAtsapp Banking Service Register कैसे करें?
इसके लिए आप अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर के द्वारा एक मैसेज भेजें जिसमें टाइप करें WAREG और फिर स्पेस देकर अपना एसबीआई अकाउंट नंबर टाइप करें और इसे 7208933148 पर भेज दें इतना करते ही आपका मोबाइल नंबर एसबीआई बैंकिंग सर्विस में रजिस्टर हो जाएगा।
Whatsapp Banking No क्या होता है?
कई सारे बैंक WhAtsapp पर अपना सुविधा उपलब्ध कराते हैं इसके लिए वो अपना एक व्हाट्सएप नंबर जारी करते हैं जिसको आप अपने फोन में सेव करके उस सर्विस को एक्टिवेट करके बैंकिंग सर्विसेज को आप घर बैठे अपने व्हाट्सएप पर ले सकते हैं।
क्या मैं WhAtsapp पर Mini Statment Check कर सकता हूं?
जी हां आप ये कर सकते हैं लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको SBI WhAtsapp Service में रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर एसबीआई का व्हाट्सएप नंबर अपने फोन में सेव करके Hi SBI का मैसेज भेजना होगा इन सभी प्रोसेस को ऊपर पोस्ट में बताया गया है।
क्या मैं SBI Account Balance व्हाट्सएप पर चेक कर सकता हूं?
जी हां आप WhAtsapp पर ही अपना एसबीआई खाता का बैलेंस चेक कर सकते हैं स्टेटमेंट निकाल सकते हैं और इसके अलावा अन्य सर्विसेज का लाभ ले सकते हैं लेकिन पहले रजिस्ट्रेशन करें और फिर एसबीआई का व्हाट्सएप नंबर अपने फोन में सेव करें।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने सीखा की SBI WhAtsapp Banking Service Registration कैसे करें और बैंक में जाए बिना ही घर बैठे व्हाट्सएप के जरिए एसबीआई के अलग-अलग सर्विसेज का इस्तेमाल कैसे करें।
अगर आज के समय में भी आप अपना एसबीआई खाता से संबंधित छोटे छोटे काम के लिए बैंक में जाकर लाइन में खड़ा होते हैं तो फिर आप अभी बहुत पीछे हैं। इस टेक्नोलॉजी वाला जमाना में थोड़ा सा सीख कर आप घर बैठे ही अपने बैंक के आधे से अधिक काम को अपने मोबाइल से ही निपटा सकते हैं।
अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है और आप हम से पूछना चाहते हैं तो निश्चिंत होकर नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें हम आपके सवालों का विस्तार पूर्वक जवाब 24 से 48 घंटे के अंदर देंगे।