अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं तो Pubg Alternative जरूर ढूंढ रहे होंगे क्योंकि पब्जी भारत में बैन हो चुका है तो इसके जैसे कोई और गेम हमें मनोरंजन या फिर टाइम पास के लिए चाहिए होगा।
हम आपको यहां पर 5 Pubg Alternative के बारे में बताएंगे जो बिल्कुल पब्जी के ही जैसा चलता है और आप वैसा ही आनंद इन सभी गेम को खेल के ले पाएंगे।
Pubg Alternative – battle royale games
pubg एक battle royale games है इसका मतलब ये हुआ कि आप इस गेम को खेलते खेलते आखरी तक जिंदा बचे रहते हैं और फिर आपकी जीत होती है।
और हम यहां पर आपके लिए पब्जी के जैसा जो पांच गेम बताने जा रहे हैं वो भी battle royale games के हीं श्रेणी मे है और आप इन सभी गेम में भी पब्जी गेम का आनंद ले पाएंगे।
इन सभी गेम में मल्टीप्लेयर गेमप्ले एवं इनके ग्राफिक्स काफी आकर्षक होते हैं और इन्हीं के वजह से इस तरीके का गेम काफी लोकप्रिय हो जाते हैं आपको पता होगा पब्जी गेम गूगल प्ले अवार्ड भी जीत चुका है।
हम नीचे आपको वो पांचों Pubg Alternative का लिस्ट दे रहे हैं जो प्ले स्टोर पर मौजूद हैं आप इनके बारे में पढ़ने के बाद इसे खेलते समय आपको पब्जी का ही एहसास आएगा।
1. Call Of Duty Mobile
Call Of Duty यानी COD एक बेहतरीन गेम है जो पब्जी के ना होने पर उसके कमी को यह पूरा ही नहीं करेगा बल्कि मेरे हिसाब से यह उससे भी बेहतर गेम है।
COD के ग्राफिक्स काफी स्मूद देखने को मिलते हैं जो कि पब्जी के मुकाबले काफी बेहतर है वहीं अगर आप पब्जी के ग्राफिक्स को फूल पर करके चलाते हैं तो भी उतनी रियालिटी नहीं मिलती है जैसे call of duty में होता है।
call of duty एक आर्मी बेस्ट गेम है और यहां की मूवमेंट आपको काफी पसंद आएगा तो यहां पर ग्राफिक्स के मामले में कॉल आफ ड्यूटी पब्जी से आगे निकल जाता है।
अगर concept की बात करें तो यहां पर पब्जी मोबाइल का कॉन्सेप्ट सीओडी से थोड़ा ज्यादा बेहतर होता है क्योंकि battle royale games मे पब्जी में आर्मी यूनिफॉर्म में भले ही प्लेयर नहीं होते हैं लेकिन इसका परफॉर्मेंस सीओडी से बेहतर हो जाता है।
अगर हम गेम प्ले के हिसाब से देखें तो COD मे इतना फ्लैक्सिबिलिटी देखने को नहीं मिलती है लेकिन फिर भी पब्जी से तुलना किया जाए तो 19-20 का ही फर्क दिखेगा।
अगर कंट्रोल के हिसाब से देखा जाए तो COD और PUBG में लगभग समानता ही देखा गया है आपको दोनों ही गेम में एक समान फ्लैक्सिबिलिटी देखने को मिलेगा।
COD यानी call of duty को अब पहले से ज्यादा इंप्रूव किया जा रहा है यानी अगर आप पहले से इसे खेलते हैं तो आपने महसूस किया होगा कि यह अब ज्यादा स्मूथ चलने लगा है।
resources की बात करें तो यहां पर दोनों ही गेम लगभग बराबर ही रिसोर्स लेते हैं चाहे वो ग्राफिक कार्ड हो या फिर स्टोरेज लगभग दोनों ही गेम में सेम रिसोर्स खर्च होता है।
अगर बात करें साइज की तो call of duty लगभग 1.5gb के साइज में आता है जिसे आप अपने 3GB या फिर इससे ऊपर रैम वाले मोबाइल फोन में आसानी से खेल सकते हैं।
वही पब्जी मोबाइल की बात करें तो ये लगभग 2GB के आसपास आपके स्टोरेज को खाता है और अगर आप छोटे-मोटे मोबाइल में इस गेम को खेलते हैं तो आपको बहुत ज्यादा लैग देखने को मिलेगा।
तो कुल मिलाकर call of duty एक बहुत ही अच्छी battle royale games है जिसको लगातार इंप्रूव किया जा रहा है इसे बेहतर से बेहतर बनाने की कवायद जारी है और आने वाले समय में यह पब्जी से भी ज्यादा लोकप्रिय होगा, और इसी वजह से इस गेम को हमने Pubg Alternative के लिस्ट में शामिल किया, इसे यहाँ से Download करें।
ये भी पढ़ें
Elyments App क्या है कैसे Download करें
Chingari App क्या है Download कैसे करें
2. Garena Free Fire
pubg vs free fire जिस तरह से आप पब्जी में Quick Match खेलते हैं ठीक वैसे ही garena free fire में भी आपको क्विक मैच खेलने की सुविधा मिलती है।
free fire को आप 49 खिलाड़ियों के साथ खेल सकते हैं लेकिन यहां पर आपको सिर्फ 10 मिनट का समय मिलता है और फिर आखरी में जो बच जाएगा उसी की जीत होती है आप चाहे तो यहां पर Squad Team भी बना के खेल सकते हैं।
best gun in free fire – garena free fire में भी pubg video के ही जैसा आपको Island के ऊपर उतरना होता है और फिर बंदूके एवं दवाइयां खुद से इकट्ठा करना होता है।
PUBG के हीं जैसा free fire में भी आपको मैप मिलता है लेकिन यहां पर आपको दो मैप मिल जाता है Bermuda एवं Purgatory यहां पर आपको पब्जी के जैसा पैन और बैट भी लूटने को मिलता है।
pubg vs free fire – free fire मे सबसे अच्छी बात ये होती है कि यहां पर बंदूकों में 8x Scope पहले से ही लगे होते हैं इन स्कोप को आपको पब्जी के जैसा इधर उधर से लूटने की जरूरत नहीं पड़ता है, और अब Pubg Alternative के बाकी के गेम नीचे के लिस्ट में देखिए, इसे यहाँ से Download करें।
3. Hopeless Land: Fight For Survival
इस गेम के नाम से ही पता चलता है कि अगर आपको इस गेम में सरवाइव करना है तो फाइट करना होगा जैसे आप पब्जी गेम में सरवाइव कर रहे थे।
इस गेम में भी आपको अंत तक जिंदा रहना होता है पब्जी गेम के ही तरह और फिर आपकी जीत हो जाती है ये एक survival mobile shooting game है और इसका ग्राफिक्स काफी बेहतर देखने को मिलता है।
ग्राफिक के साथ ही इस गेम का sound quality भी बेहद आकर्षक होता है जब आप इस गेम को खेलना शुरू करेंगे तो ऐसा लगेगा कि आप PUBG ही खेल रहे हैं।
इस गेम का कॉन्सेप्ट भी बिल्कुल पब्जी के ही तरह है यहां के सभी प्लेयर एक आईलैंड में उतरते हैं और फिर सरवाइव करते हैं यहां भी आपको पब्जी के हीं जैसा तरह-तरह के बंदुके एवं दवाइयां मिलती है जिसे आप को खुद ही इकट्ठा करना होता है।
सबसे बड़ी बात है कि इस गेम को आप लो डिवाइस में भी खेल सकते हैं इसका ग्राफिक काफी अच्छा दिखता है और आप इसको खेल के पब्जी के ही जैसा आनंद ले सकते हैं और इस गेम को हमने Pubg Alternative के लिस्ट डाला है, इसे यहाँ से Download करें।
ये भी पढ़ें
best screen recorder for android
how to withdraw money from atm without debit card
4. Pixel’s Unknown Battle Ground
Pixel’s game भी एक बेहतरीन गेम है और ये आपके छोटे मोटे मोबाइल में भी आसानी से चल जाएगा यदि आपने Minecraft खेला हुआ है तो ये गेम बिल्कुल इसी के तरह है।
इस गेम में आपका Character ब्लॉक का बना होता है इसलिए यह थोड़ा अलग दिखता है तो पब्जी गेम बैन होने की स्थिति में आप इस गेम को खेल के इंटरटेनमेंट कर सकते हैं।
pixes’s game मैं भी पब्जी के ही तरह आपको अंत तक बचे रहना होता है लेकिन यहां पर एरोप्लेन के जगह हेलीकॉप्टर से आपको इसलैंड में में छोरा जाता है।
इस गेम में आपको तीन मूड मिलता है Battle Royale,Team Battle, और तीसरा Zombie आप इस गेम को अपने दोस्तों के साथ मिलकर या फिर अकेले भी खेल सकते हैं।
इस गेम का कंट्रोल बेहद आसान होता है इसमें आपको ग्राफिक्स के लिए 3 तरह के विकल्प दिए जाते हैं पहला Low फिर Medium और फिर High आप अपने हिसाब से अपने मोबाइल के अनुसार ग्राफिक्स को सेट कर सकते हैं।
इस गेम में शूटिंग के लिए भी आपको दो विकल्प मिलते हैं पहला auto और दूसरा clasic आप अपने हिसाब से अपने अनुसार इसे सेट कर सकते हैं, और इसीलिए इस गेम को हमने Pubg Alternative के श्रेणी में रखा है, इसे यहाँ से Download करें।
5 Fortnite
pubg alternative for pc – Fortnite एक pc गेम है ये कुछ समय के लिए मोबाइल में भी आया था लेकिन फिर इसे रिमूव कर दिया गया फिलहाल आप इसे अपने computer में खेल सकते हैं।
Fortnite game के बाद बारे में शायद आपने सुन रखा होगा ये काफी पॉपुलर गेम है और साथ ही यह online multiplayer game है।
इस गेम का कांसेप्ट भी सेम पब्जी के ही तरह है 100 खिलाड़ी इसलैंड पर उतरते हैं और फिर अपना बंदूक एवं दवाइयां इकट्ठा करते हैं और फिर सरवाइव करते हैं।
इस गेम का ग्राफिक्स काफी शानदार है वैसे तो भारत में इसे बहुत कम खेला जाता है लेकिन बाहर के देशों में यह बहुत ज्यादा पॉपुलर गेम है। तो इस गेम को भी हम Pubg Alternative बोल सकते हैं, इसे यहाँ से Download करें।
और अब हम आपको एक देसी गेम जोकि भारत का ही एक कंपनी डेवलप कर रही है और अभी आने वाला है इसके बारे में बताएंगे और इस गेम का नाम है Faug Game कुछ हि दिन पहले बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने इस गेम के बारे में जानकारी दिए थे।
Fau-G Game भारत की एक कंपनी जिसका नाम है nCore डेवलप कर रही है जिसमें अक्षय कुमार एक बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं आने वाले 1 से 2 महीनों में इस गेम को लांच किया जाएगा और हमें पूरा उम्मीद है कि यह गेम पब्जी से भी ज्यादा लोकप्रिय होगा।
खास बात यह है कि Faug Game से होने वाली कमाई का 20% हिस्सा हमारे Bharat Ke Veer संस्था को दान किया जाएगा जो भारतीय सेना को सपोर्ट करती है।
तो हमने यहां पे Pubg Alternative के बारे में जानकारी लिया आप इन सभी गेम को खेल के पब्जी गेम का ही आनंद ले सकते हैं।
अगर आप के पास इस पोस्ट Pubg Alternative से जुड़ी किसी भी तरह का सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर आएं।
I do consider all the ideas you have offered to your post. They are really convincing and can certainly work.
Still, the posts are very short for newbies. May just you please prolong them a bit from next time?
Thanks for the post.