इस पोस्ट में हम PM Vishwakarma Yojana Online Apply कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जानेंगे। इस योजना के तहत एक नया रजिस्ट्रेशन करने का प्रक्रिया जानेंगे क्योंकि इसमें ₹15000 टूलकिट खरीदने के लिए मिलता है एवं एक से दो लाख रुपए सिर्फ 5% के ब्याज पर बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए मिलता है इसके अलावा वो व्यक्ति जितने भी दिन ट्रेनिंग लेता है उतना दिन ₹500 उनको मिलता रहता है।
विश्वकर्म योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करके आप ₹200000 तक का रींण ले सकते हैं और अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं। इसमें रजिस्ट्रेशन करके ट्रेनिंग पूरा करने पर आपको एक सर्टिफिकेट मिलता है और आईडी कार्ड भी मिलता है।
इस पोस्ट को पूरा पढ़कर आप ये सीख पाएंगे कि PM Vishwakarma Yojana Online Apply कैसे किया जाता है इसके लिए आधिकारिक पोर्टल को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करके रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया को पूरा किया जाता है और इसी प्रक्रिया को इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Aadhaar Operator Certificate Download कैसे करें
PM Vishwakarma Yojana क्या है?
PM Vishwakarma Yojana एक टीम है जो जरूरतमंद लोगों को ट्रेनिंग के द्वारा सशक्त बनाकर उनके सपनों को पूरा करवा सकता है इसके लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है एवं ट्रेनिंग शुरू करके पूरा करने पर सर्टिफिकेट एवं आईडी कार्ड प्राप्त किया जाता है।
इस योजना का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें आपको ₹15000 टूलकिट के लिए मिलते हैं एवं अपना बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए एक लाख और फिर आगे चलकर ₹200000 का लोन सिर्फ 5% के ब्याज पर मिलता है जो की 18 महीना से लेकर 30 महीना तक के अंदर पैसे को पे करना होता है।
PM Vishwakarma Yojana के फायदें
PM Vishwakarma Yojana में रजिस्ट्रेशन करके ट्रेनिंग पूरा करने का निम्नलिखित फायदे हैं।
मान्यता मिलेगा
- ट्रेनिंग पूरा करने पर आपको एक सर्टिफिकेट एवं आईडी कार्ड मिलेगी जो आपका विश्वकर्म योजना से जुड़ने का पहचान होगा।
आप स्किल या कौशल सीख पाएंगे
- आपके स्किल का वेरिफिकेशन होने के बाद आपको 5 से 7 दिन तक बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी।
- इच्छुक उम्मीदवार अगर चाहे तो 15 दिनों के लिए एडवांस ट्रेनिंग हेतु भी नामांकन करा सकते हैं।
- उम्मीदवार को ट्रेनिंग समय में प्रतिदिन ₹500 वजीफा के रूप में मिलता रहेगा।
Toolkit खरीदने के लिए पैसे मिलेंगे
- आपको टूलकिट खरीदने के लिए₹15000 तक अनुदान मिलेंगे।
ऋण के लिए सहायता दिया जाएगा
- आपको Collateral free Enterprise Development Loans के रूप में मिलेंगे जो की 18 महीने के लिए पुनर भुगतान की पहली किस्त होगी। और ₹200000 मिलेंगे जो की 30 महीने के लिए पुनर भुगतान की दूसरी किस्त होगी।
- यानी ₹100000 को 18 महीने में पनरभुगतान करना होगा और ₹200000 को 30 महीने के अंदर पुनर भुगतान करना होगा।
- लिए गए ऋण पर लाभार्थी से 5% का ब्याज लिया जाएगा एवं MoMSME के द्वारा 8% का व्याज को भरवाया जाएगा।
- ऋण के लिए जो क्रेडिट वारंटी शुल्क होगा वह भारत सरकार वहन करेगी।
- डिजिटली रूप से लेनदेन करने के लिए प्रोत्साहन
- डिजिटली रूप से लेनदेन करने पर प्रति लेनदेन में ₹1 का प्रोत्साहन मिला करेगा और एक महीने में अधिकतम 100 लेनदेन पर यह राशि दी जाएगी।
मार्केटिंग सहायता
नेशनल कमेटी फॉर मार्केटिंग (एनसीएम) गुणवत्ता प्रमाणन, ब्रांडिंग और प्रमोशन, ई-कॉमर्स लिंकेज, ट्रेड फेयर विज्ञापन, प्रचार और अन्य मार्केटिंग गतिविधियों जैसी सेवाएं प्रदान करेगी।
ये भी पढ़ें:- Darshan Portal पर PM Kishan Registration करें
PM Vishwakarma Yojana Online Apply कैसे करें?
- PM Vishwakarma Yojana Online Apply करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ऑफिशल पोर्टल https://pmvishwakarma.gov.in/ इसे ओपन करें।
- अब अगर मोबाइल से कर रहे हैं तो ऊपर दाहिने साइड में मेनू के आइकॉन पर क्लिक करके नीचे Login के ड्रॉप डाउन पर क्लिक करें।
- अब इसमें पहला ऑप्शन “CSC View Eshram Data” इस ऑप्शन को दबाए। (नीचे चित्र देखें)
- अब अपना CSC User Name, Password एवं दिए गए कैप्चा को भर के Sign in के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
नोट: अगर आपके पास जन सेवा केंद्र नहीं है तो नया CSC id बनाने के लिए इस गाइड को पढ़ें। Jan Sewa Kendra Kaise Khole.
Login करते ही आप ये देख पाएंगे कि कितने सारे ई-श्रम कार्ड वाले लोगों के नाम इस लिस्ट में जुड़ चुके हैं अगर आपका भी नाम जुड़ा है तो फिर जैसे आप ऊपर दिए गए आधिकारिक पोर्टल के लिंक पर क्लिक करके साइट को ओपन किए थे वैसे ही दोबारा से ओपन करें और फिर से लोगों के ड्रॉप डाउन पर क्लिक करके अबकी दूसरा ऑप्शन CSC Register – Artisans के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।
- अब फिर से अपना सीएससी यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करें।
- अब अगर आपके घर से कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में है तो फिर Yes को टिक मार्क करें और अगर नहीं है तो फिर No को टिक मार्क करें
ऐसे ही अगर आप PMEGP, PM Svanidhi एवं Mudra Yojana से पिछले 5 साल के अंदर कोई बेनिफिट तो नहीं लिया है अगर नहीं तो फिर नीचे no को टिक मार्क करें और फिर नीचे Continue का बटन दबाए। (नीचे चित्र देखें)
ये भी पढ़ें:- Family ID Card Kaise Banaye
Aadhaar Verification
अब हमें अपना आधार का वेरिफिकेशन पूरा करना है इसके लिए नीचे के पोस्ट को फॉलो करें।
आधार वेरिफिकेशन के लिए उपभोक्ता के मोबाइल नंबर डालें और फिर नीचे उनका आधार नंबर डालने के बाद टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने के लिए छोटा डब्बा पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर सबसे नीचे Generate OTP का बटन दबाएं। (नीचे चित्र देखें)
- अब आए हुए ओटीपी को डालकर कंटिन्यू करें।
- अब एक बार फिर से अपना आधार नंबर डालकर बायोमेट्रिक वेरीफाई करें इसके लिए Verify Biometric का बटन दबाए।
- लेकिन अगर आपके पास बायोमेट्रिक डिवाइस नहीं है तो इस प्रक्रिया को सीएससी सेंटर पर जाकर कर सकते हैं।
- और अगर डिवाइस है तो फिर Verify Biometric पे क्लिक करने के पहले डिवाइस को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इंसर्ट करें और फिर बटन दबाकर डिवाइस के ऊपर उंगली रखकर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का काम पूरा करें।
Personal Details
बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन पूरा करने के बाद हमें अपना पर्सनल डिटेल्स देना होगा इसके लिए आप निम्नलिखित जानकारी डालें।
- पूरा नाम
- पिता का नाम
- जन्मतिथि
- वैवाहिक स्थिति
- लिंग
- कैटिगरी
- Divyangjan
- Divyangjan Types
इसके अलावा क्या आप उसी जिला में व्यापार कर रहे हैं जिसमें रहते हैं यह भी बताएं और अगर माइनोटरी है तो क्लिक करके यस करें और फिर चुने।
अब Contact Details में निम्नलिखित जानकारी डालें।
- मोबाइल नंबर
- आधार नंबर
- पैन कार्ड नंबर (वैकल्पिक)
- Family Details
अब हमें अपना परिवार की जानकारी देना है तो अगर आपका आधार कार्ड राशन कार्ड के साथ में लिंक है तो फिर राशन कार्ड में जुड़े हुए आपके घर के सभी सदस्य की जानकारी यहां पर अपने आप दिखने लगेगी।
लेकिन अगर आपके घर का कोई सदस्य का नाम राशन कार्ड में नहीं है और उसकी जानकारी यहां नहीं दिख रहा है तो खुद से Add Row के बटन पर क्लिक करके उस सदस्य का जानकारी जोड़ें।
ये भी पढ़ें:- eShram Card Ke Paisa Kaise Check Kare
Aadhaar Address
आपका आधार एड्रेस में आपका आधार कार्ड से लिया गया पता दिखाई देगा अगर आप वर्तमान पता में आधार वाला ही पता देना चाहते हैं तो same as Aadhar adress को टिक मार्क करें और फिर आपको वर्तमान एड्रेस में अलग से पता डालने की आवश्यकता नहीं होगी।
अब अगर आपका पता ग्राम पंचायत के अंदर है तो नीचे Yes को टिक मार्क करें और फिर दाहिने साइड में ब्लॉक चुनने के लिए ऑप्शन आएगा इसलिए अपना ब्लॉक चुने और फिर ग्राम पंचायत का नाम चुने।
और अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो फिर no को टिक मार्क करके नगर निकाय चुने एवं नगर निगम का डिटेल्स भरें।
Profession Trade/Details
- अब हम Profession एवं Trade/Details के सेक्सन में अपना Occupation चुने यानी आप जो भी काम करते हैं वह बताएं एवं सब कैटिगरी भी चुने।
- अगर यही काम आपके पूरे परिवार का है तो फिर नीचे I hear by declare that my profession trade is my family profession को टिक मार्क करें और नीचे अपना बिजनेस एड्रेस डालें।
- अगर आपका बिजनेस ऐड्रेस आधार वाला ही है तो फिर same as Aadhar adress को टिक मार्क कर दें और फिर आपको अलग से पता देने की आवश्यकता नहीं है।
Saving Bank Details
अब हमें अपना सेविंग बैंक अकाउंट का डिटेल्स देना है जिसमें निम्नलिखित जानकारी डालें।
- बैंक का नाम
- IFSC कोड
- ब्रांच का नाम
- अकाउंट नंबर
- Credit Support (लोन)
अगर आपको ₹100000 या ₹200000 का लोन 5% पर चाहिए तो Yes करें या फिर May be Later पर ही रहने दे, और अगर yes कर रहे हैं तो फिर नीचे अमाउंट डालें ध्यान रहे कम से कम 50000 का अमाउंट आपको डालना होगा और फिर अपना पसंद का बैंक चुनने के लिए Others पर क्लिक करें।
और अगर आपने जो अकाउंट दिया है उसी बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो फिर दूसरा बैंक न चुने। अगर आप लोन नहीं भी लेते हैं तो भी आपको टूल किट खरीदने के लिए ₹15000 मिलेंगे।
अगर आप लोन ले रहे हैं तो फिर लोन किस लिए ले रहे हैं उसके बारे में भी जानकारी दें और अगर पहले से कोई लोन चल रहा है तो उसका जानकारी भी दें।
अब PM Vishwakarma Yojana में ट्रांजैक्शन के लिए अपना यूपीआई आईडी दें और Next का बटन दबाए। यहां पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में हर ट्रांजैक्शन एक रुपए का फायदा होता है और ज्यादा से ज्यादा 100 ट्रांजैक्शन पर ₹1 का लाभ दिया जाता है।
अब आपको स्किल ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दिखाई जाएगी जिसका विवरण हम ऊपर कर चुके हैं और फिर नीचे टूलकिट के बारे में बताया जाएगा जिसमें ₹15000 खरीदने के लिए दिए जाते हैं।
अब मार्केटिंग सपोर्ट में आपको जो भी चाहिए उसे चुनने के लिए क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर नीचे Next का बटन दबा दें।
आप लास्ट में टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करने के लिए डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर इस पूरे फॉर्म को सबमिट करने के लिए Submit का बटन दबा दें।
Submit का बटन दबाते ही आपके मोबाइल या कंप्यूटर के स्क्रीन पर एक पॉप अप आएगा जिसमें एप्लीकेशन सबमिटेड का मैसेज दिखेगा और यहां पर आपको एक एप्लीकेशन नंबर भी मिलेगा जिसे आप नोट करके अपने पास रख सकते हैं अब लास्ट में Done का बटन दबा दें। (नीचे चित्र देखें)
ये भी पढ़ें:- Mudra Yojana Loan Kaise Le
PM Vishwakarma Yojana Online Apply करने के बाद क्या करें?
अभी तक हमने पीएम विश्वकर्म योजना में ऑनलाइन आवेदन जमा कर चुके हैं और अब हमारे इस एप्लीकेशन को तीन चरणों में वेरीफाई किया जाएगा। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो आपका एप्लीकेशन का वेरिफिकेशन ग्राम पंचायत के माध्यम से होगा और अगर शहरी क्षेत्र से हैं तो अर्बन लोकल बॉडी के माध्यम से आपका एप्लीकेशन का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- भारतीय शिक्षा बोर्ड क्या है
निष्कर्ष
तो इस पोस्ट में हमने जाना की PM Vishwakarma Yojana Online Apply कैसे करें, हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर लिए होंगे और आगे चलकर इस योजना का भरपूर फायदा उठा पाएंगे।
अगर आपको आवेदन करते समय कोई कठिनाई हुई है आप बीच में ही रुक गए हैं तो अपना सवाल को नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें हम आपके समस्याओं का समाधान करने का पूरा कोशिश करेंगे।