भारत के जो भी किसान PM Kisan Samman Nidhi Yojna में शामिल है उन्हें हर 4 महीने पर ₹2000 मिलता है यानी सालाना ₹6000 अगर आप भी इस सरकारी योजना में शामिल हैं तो आपके बैंक अकाउंट में भी हर चौथा महीने ₹2000 का किस्त आता होगा।
लेकिन अब आपको अपने PM Kisan योजना का KYC कराना होगा तभी अगला किस्त आपके बैंक अकाउंट में आएगा। केवाईसी को आप Online और Offline दोनों ही तरीकों से कर सकते हैं।
इस पोस्ट में हम Online और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से 2023 में PM Kisan KYC Kaise Kare का प्रोसेस सीखेंगे, ये Very Easy Process है इसके लिए आप नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें और इस पोस्ट के द्वारा का प्रक्रिया जाने।
ये भी पढ़ें: PM Kisan Status Check Aadhar Card
2023 में PM Kisan KYC Kaise Kare (Online)
अगर आप चाहते हैं कि घर बैठे Online अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा PM Kisan KYC Kaise Kare करें तो इसके लिए आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए क्योंकि उसी मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और उसी के द्वारा KYC पूरा हो पाएगा।
अगर आपके आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास मौजूद है तो फिर PM Kisan KYC Online करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में https://pmkisan.gov.in/ इस लिंक को ओपन करें।
2. अब थोड़ा सा नीचे के तरफ स्क्रोल करें और eKYC के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
3. अब आप अपना आधार नंबर डालें और Sarch के बटन पर क्लिक करें (नीचे चित्र देखें)
4. अब आपके सामने एक और बॉक्स आ जाएगा इस बॉक्स में Aadhaar में रजिस्टर मोबाइल नंबर को दर्ज करें और फिर Get Mobile OTP के बटन पर क्लिक करें (नीचे चित्र देखें)
5. Get Mobile OTP के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और तीसरा बॉक्स ओपन हो जाएगा और आपके उस मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी को यहां पर दर्ज करें और फिर Submit OTP के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
6. अब आप Get Aadhaar OTP के बटन पर क्लिक करें।
7. अब आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक बार फिर से OTP आएगा उसे यहां पर दर्ज करने के बाद Submit For Auth के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
इतना करते ही PM Kisan KYC पूरा हो जाएगा और आपके सामने KYC successfully submit का मैसेज आ जाएगा जैसे ऊपर चित्र में दर्शाया गया है। ये भी पढ़ें: Kisan Credit Card Online Apply .
KYC Without Aadhaar OTP
हम बिना आधार ओटीपी के भी केवाईसी को पूरा कर सकते हैं, अगर आप के आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास नहीं है या फिर खो गया है या बंद हो चुका है तो इस स्थिति में PM Kisan KYC Kaise Kare करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- 1. आप अपना आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी CSC Center या Jan Sewa Kendra में विजिट करें।
- 2. CSC Center वाला अपना सीएससी यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा अपने अकाउंट में लॉगिन करेगा।
- 3. फिर वो biometric Aadhaar authentication इस ऑप्शन के द्वारा आपके आधार नंबर और कोई सा भी एक मोबाइल नंबर डाल कर ओटीपी के लिए अनुरोध करेगा।
- 4. फिर आपके उसी मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी को दर्ज करेगा और अपने कंप्यूटर में एक बायोमैट्रिक डिवाइस को जोड़ेगा।
- 5. अब आप उस बायोमैट्रिक डिवाइस के ऊपर अपना उंगली रखेंगे और फिर वो capture for e-kyc के बटन पर क्लिक करेगा।
इतना करते ही आपके pm kisan kyc पूरा हो जाएगा।
इस तरह से आप ऑनलाइन या ऑफलाइन PM Kisan Samman Nidhi Yojna का KYC पूरा कर सकते हैं।
नोट: ऊपर बताए गए प्रोसेस को करते समय हो सकता है आपके मोबाइल या कंप्यूटर के स्क्रीन पर the server is unavailable का समस्या आए तो इस स्थिति में आप पेज को रिफ्रेश किया करें और दोबारा से प्रोसेस करें।
PM Kisan KYC Kaise Check Kare
अगर आप पीएम किसान केवाईसी का स्टेटस चेक करना चाहते हैं कि आपका पीएम किसान का केवाईसी हुआ है या नहीं तो नीचे दिए गए Very Easy Process को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में https://pmkisan.gov.in/ इस पोर्टल को ओपन करें।
- अब इस पेज पर थोड़ा सा नीचे के तरफ जाएं और e-KYC के टैब पर क्लिक करें।
- अब अपना आधार नंबर डालें और फिर नीचे Search के बटन पर क्लिक करें।
- अब अगर आपका PM Kisan KYC पहले से हो चुका है तो फिर एक छोटा सा पॉपअप आएगा जिसमें लिखा रहेगा KYC is Already Done.
तो ऐसे करके आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के सहायता से पीएम किसान के ऑफिशियल पोर्टल पर अपना केवाईसी को चेक कर सकते हैं।
Aadhaar Link
अगर आप PM Kisan Samman Nidhi Yojna में शामिल है तो इस योजना के साथ आधार को लिंक करना ही KYC कहा जाता है।
और इसका प्रोसेस ऊपर बताया गया है आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई भी जरिया चुने और PM Kisan Aadhaar Link या KYC करें।
KYC कहां करें
PM Kisan KYC करने के लिए आपको pmkishan. gov. in इस साइट पर आप घर बैठे ऑनलाइन केवाईसी कर सकते हैं और ऊपर इस प्रोसेस को विस्तार पूर्वक बताया गया है।
और यदि आप के आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर था वो खो गया है तो फिर आप अपने नजदीकी CSC सेंटर पर विजिट करें और बायोमेट्रिक केवाईसी पूरा करवाएं।
- Aadhaar Card से पैसे कैसे निकाले
- RBI Retail Direct GILT Account Opening
- Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare
- Health Card Kaise Banaye
और अंत में
तो हमने यहां पर सीखा 2023 में PM Kisan KYC Kaise अगर आप भी PM Kisan Samman Nidhi Yojna में शामिल है तो केवाईसी जरूर कर लें क्योंकि हो सकता है बिना केवाईसी के आपके अकाउंट में ₹2000 का किस्त ना आवे।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट से आपको बहुत फायदा मिला होगा नीचे कमेंट बॉक्स में आप अपना प्रतिक्रिया लिखकर हमें जरूर बताएं।