अगर आप PhonePe चलाते हैं तो खास बात यह है कि फोनपे के अंदर अब यूपीआई लाइट का सुविधा आ चुका है और इस पोस्ट में हम जानेंगे कि PhonePe UPI Lite Activate Kaise Kare इस सर्विस को एक्टिवेट करते ही आप पहले से कई गुना ज्यादा तेजी से पैसे ट्रांसफर या अन्य ट्रांजैक्शन कर पाएंगे।
PhonePe UPI Lite सर्विस के जरिए पेमेंट करने का प्रोसेस काफी आसान हो चुका है इसलिए अगर आप एक PhonePe यूजर हैं तो इस सर्विस का फायदा जरूर उठाएं इसे एक्टिवेट करें और अपना ट्रांजैक्शन को आसान बनाएं।
इस पोस्ट को पढ़कर आप ये सीख पाएंगे कि PhonePe UPI Lite क्या है इसे एक्टिवेट कैसे करें और इस सर्विस का कितना लाभ है तो बिना देर किए इस पोस्ट के आगे का हिस्सा पढ़ें और फोन पे को चलाना और भी आसान बनाएं।
PhonePe UPI Lite क्या है?
PhonePe UPI Lite एक ऐसा सर्विस है जिसके जरिए आप बहुत ही तेजी से किसी को भी पेमेंट कर पाएंगे और ये पूरी तरह से सुरक्षित भी है। यूपीआई लाइट से किया गया पेमेंट बिना देरी के तुरंत हो जाता है और इसमें ट्रांजैक्शन फेल होने का चांस बहुत कम होता है।
ध्यान रहे आप फोन पे यूपीआई लाइट सर्विस के जरिए ₹2000 से ज्यादा का पेमेंट नहीं कर पाएंगे ये उन ट्रांजैक्शन के लिए अच्छा है जो छोटे-छोटे होते हैं जैसे आपने कहीं दुकान पर कोई सामान खरीदा या चाय पिया या अन्य छोटा-मोटा ट्रांजैक्शन करने में बहुत ही आसानी होती है सिर्फ एक क्लिक में पेमेंट हो जाता है।
ये भी पढ़ें: अपने बच्चो के WhatsApp पर नजर कैसे रखें
ये कैसे काम करता है?
अभी तक आप जिस भी तरीके से कोई पेमेंट करते है तो सबसे पहले आपके बैंक में रिक्वेस्ट जाता है फिर वहां से पैसे कलेक्ट किया जाता है और फिर आप जहां भी पेमेंट कर रहे होते हैं वहां पर एनपीसीआई पेमेंट पूरा करता है।
लेकिन PhonePe UPI Lite में ऐसा नहीं है इसमें आप जितना भी परमिशन देंगे उतना पैसा आपके बैंक अकाउंट से एनपीसीआई अपने पास सुरक्षित कर लेगा और उसी पैसे से आप सिर्फ एक क्लिक में पेमेंट कर पाएंगे और यहां तक कि आपको पीन भी डालने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
उदाहरण के लिए आपने ₹2000 PhonePe UPI Lite के लिए एनपीसीआई में जमा कर दिया और आप कहीं भी ₹100 का पेमेंट करना चाहते हैं तो सिर्फ एक क्लिक करेंगे और उस ₹2000 में से ₹100 काटकर पेमेंट हो जाया करेगा।
ज्यादा से ज्यादा कितना तक पेमेंट कर सकते हैं?
PhonePe UPI Lite के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा ₹4000 तक का पेमेंट कर पाएंगे और ₹4000 ही पेमेंट करने के लिए फंड ऐड कर पाएंगे। लेकिन एक बार में सिर्फ ₹200 का ही पेमेंट हो पाएगा, जहां जहां आप छोटा-मोटा पेमेंट करते हैं उदाहरण के लिए ₹100, ₹50 या ₹200 वहां के लिए ये सर्विस काफी अच्छा है क्योंकि इसमें आप सिर्फ एक क्लिक में पेमेंट पूरा कर पाएंगे।
अब बहुत से लोग ये सोच रहे होंगे कि इसमें बिना पिन के ही पेमेंट हो रहा है तो फिर ये सुरक्षित नहीं होगा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ये पूरी तरह से सुरक्षित है जब आप फंड ऐड किया करेंगे तब पिन लगा करेगा लेकिन जब आप ट्रांजैक्शन किया करेंगे तो बिना पिन डाले ही एक ही क्लिक में पेमेंट हो जाया करेगा।
PhonePe UPI Lite के जरिए पेमेंट करने के लिए आप 1 दिन में अधिकतम ₹4000 फंड ऐड कर पाएंगे और उतना का ही पेमेंट कर पाएंगे अगर आपको और पेमेंट करना है तो फिर आप अगले दिन फिर से ₹4000 फंड ऐड कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए
PhonePe UPI Lite Activate Kaise Kare
PhonePe UPI Lite एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में फोन पे ऐप को प्ले स्टोर पर जाकर नया वर्जन में अपडेट कर लें और फिर नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
1. PhonePe को अपडेट करने के बाद इस ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करें। (नीचे चित्र देखें)
2. अब Check Balance के बटन पर क्लिक करें। नीचे चित्र देखें)
3. अब PhonePe UPI Lite से पेमेंट करने के लिए जितना भी पैसे ऐड करना चाहते हैं उतना टाइप करें उदाहरण के लिए ₹1 से लेकर ₹2000 तक।
4. अब Add Money के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
5. अब आपके फोन पे में जो भी बैंक अकाउंट पहले से ऐड है उसी से इस पैसे को ऐड कर दें।
PhonePe UPI Lite से पेमेंट कैसे करें?
जिस तरह से अभी तक आप अपने Phonepe से पेमेंट कर रहे थे उसी प्रोसेस के जरिए आप फोन पे यूपीआई लाइट के द्वारा भी पेमेंट कर पाएंगे इसके लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
- अपना PhonePe ऐप को अपने मोबाइल में खोलें।
- अब पेमेंट करने के लिए कोई एक ऑप्शन चुने उदाहरण के लिए to mobile number या to bank/upi और फिर पैसे डाल कर Pay के बटन पर क्लिक करें।
- ध्यान रहे आपका अमाउंट ₹200 से नीचे ही होना चाहिए तभी आप फोन पे यूपीआई लाइट के जरिए पेमेंट कर पाएंगे
- अब पेमेंट करने के लिए सबसे ऊपर ही PhonePe UPI Lite का ऑप्शन दिखेगा और वो पहले से ही सेलेक्ट होगा।
- अब नीचे Pay के बटन पर क्लिक कर दें आप देखेंगे कि बिना पिन डाले ही एक ही क्लिक में पेमेंट हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: TaTa Neu Rewarding UPI Payment App Kya Hai
PhonePe UPI Lite से Offline Payment
एनपीसीआई के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार आप फोन पे यूपीआई लाइट के जरिए आने वाले समय में ऑफलाइन पेमेंट कर पाएंगे यानी इसके लिए किसी भी तरह का इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
फिलहाल आप इस सुविधा को इंटरनेट के जरिए ही इस्तेमाल कर पाएंगे अब देखना ये है कि इस सर्विस को ऑफलाइन कब तक उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे उन एरिया में भी लोगों को पेमेंट करने में दिक्कत नहीं होगी जहां पर इंटरनेट की सुविधा नहीं है या फिर है भी तो काफी स्लो है।
PhonePe UPI Lite से पैसे कैसे निकाले?
आप PhonePe UPI Lite वायलेट में ऐड किया गया अमाउंट को वापस अपने फोन पे के जरिए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं इसके लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप फोन पे ऐप को ओपन करें।
- अब पेमेंट करने के लिए कोई एक साधन चुने।
- आप बैंक अकाउंट का ऑप्शन चुनकर और अपने ही बैंक अकाउंट का विवरण देकर उसे सेलेक्ट कर सकते हैं।
- अब PhonePe UPI Lite के द्वारा पेमेंट पूरा करें।
- अब आपके फोन पे यूपीआई लाइट का पैसा आपके बैंक अकाउंट में चला जाएगा।
तो ऐसे करके आप फोन पे यूपीआई लाइट में ऐड किए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Patanjali Swadeshi Samridhi Card Online Recharge कैसे करें
निष्कर्ष
सरकार ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के सुविधा को लगातार आसान बना रही है ताकि लोगों को किसी भी तरह के पेमेंट करने में असुविधा ना हो और वो सुरक्षित भी रहे इसलिए भी आप PhonePe UPI Lite इस सर्विस को शुरू करके अपना ट्रांजैक्शन को आसान बनाएं।
अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमसे जरूर पूछें और इसी तरह के अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट की सूचनाओं को पाने के लिए आप इस ब्लॉग को अपने ब्राउज़र में बुकमार्क भी कर सकते हैं।