यहाँ पर हम सीखेंगे PayPal Account बनाना सीखें अगर आप online earning करना चाहते हैं तो बहुत सारे बाहर के कंपनियां हैं जो आपका किया हुआ काम का पैसा आपके PayPal account में ही देती है। फिर वो पैसा आपके bank account में आ जाता है।
तो अगर आपके पास पहले से PayPal account नहीं हो तो फिर एक नया बनाना पड़ता है इस पोस्ट में बनाने का प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप सीखेंगे।
अगर आप इस लेख को पढ़कर अपना पेपल अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इसे पढ़ें और अगर आप वीडियो देखकर बनाना चाहते हैं तो फिर इस लेख के आखिरी में दिए गए यूट्यूब वीडियो को देखकर अपना अकाउंट को आसानी से बना लें।
PayPal Account बनाना सीखें
यहां पर हम अपने mobile में Paypal का नया account बनाना सीखेंगे अगर आप अपने computer में करना चाहते हैं तो सेम प्रोसेस है।
Paypal का नया account बनाने के लिए PayPal इस पर क्लिक कीजिए तो आप Paypal के ऑफिशियल साइट पर चले जाएंगे।
तो ये क्योंकि मोबाइल साइड है अब इसे हमें desktop site में convert करना होगा। इसके लिए ऊपर right side में tripple dot पर click करना है तो बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे फिर नीचे desktop site लिखा है उसके सामने एक छोटा सा डब्बा है उसके ऊपर click करना है
अब यहां पर ऊपर sign up for free के ऊपर क्लिक करना है। क्लिक करते ही एक छोटा सा पॉपअप आएगा उसमें आपसे पूछा जाएगा individual account या business account तो आपको ऊपर individual account पे टिक मार्क कर देना है और फिर नीचे next पर क्लिक करना है।
create PayPal Account Online
Next पर क्लिक करते ही दूसरा पेज आ जाएगा वहां पर आप अपना email डालेंगे और एक पासवर्ड बनाएंगे और उस पासवर्ड को नीचे दो बार डालेंगे।
आप अपना ईमेल का पासवर्ड नहीं डालेंगे Paypal के लिए एक अलग से नया पासवर्ड बनाएंगे।
email password डालने के बाद नीचे next पर click करना है।
Next पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा और यहां पर आपको कैप्चा भरना होगा। कैप्चा के पहले एक छोटा सा बॉक्स होगा उसके ऊपर क्लिक करना है।
chapcha box के ऊपर click करते ही एक form open हो जाएगा और आपको इस पूरे form को भरना होगा।
ये भी पढ़े:- एक घंटा काम करके कमाए हजारो रुपया मोबाइल से ज्वाइन करे Quora partner program
paypal account india
इस फॉर्म को भरने के बाद दो जगह टिक मार्क करना होगा जो चित्र में दिखाया गया है फिर उसके नीचे and create account पर क्लिक करना है
इसके बाद एक और नया पेज ओपन हो जाएगा और यहां पर आपको अपने एटीएम कार्ड का डिटेल्स डालना होगा फिर नीचे link card पर क्लिक करना है।
Link card पर क्लिक करते ही फिर से नया पेज ओपन हो जाएगा और यहां पर आपको अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करना है।
ओटीपी सबमिट करते ही एक फिर से नया पेज आ जाएगा और इस पेज पर ऊपर लिखा रहेगा start shopping with PayPal इसी पेज में नीचे की तरफ लिखा रहेगा go to your account तो go to your account पर क्लिक करना है।
इसके बाद फिर से एक नया पेज ओपन हो जाएगा और ऊपर आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे पहला दूसरा ऑप्शन छोड़ने के बाद तीसरा ऑप्शन रहेगा add to bank account तो हमें add to bank account के ऊपर क्लिक करना है।
इसके बाद फिर से एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज में ऊपर लिखा होगा Link a bank account तो नीचे आपको अपना बैंक का अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड डालने के बाद उसके नीचे link your bank के ऊपर क्लिक करना है।
इतना प्रोसेस करने के बाद आपका PayPal account बन जाएगा लेकिन अभी आपका email address और mobile no कंफर्म करना बाकी है।
ये भी पढ़े:- जॉब करते हुआ निकले पीएफ का एडवांस पैसा 90 परसेंट
apply for paypal account
आपने जो ईमेल पेपल पर अकाउंट बनाते समय दिया था उसी email address पर एक mail आएगा उस mail को open करना है open करने के बाद उसमें आपका email address दिखाई देगा और नीचे password डालने का option रहेगा तो आपने paypal पर जो password बनाया था उसी को वहां पर डालकर नीचे confirm email address पर click करना है।
इतना करने से आपका email address कंफर्म हो जाएगा और उसी email में नीचे की तरफ get coad लिखा रहेगा तो आपको get coad के ऊपर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके mobile no पर एक OTP आएगा उस OTP को भी वहीं पर डालकर और verify करना है। email और mobile no को verify करते ही आपका PayPal account बनाने का prosece खत्म हो जाएगा।
ये भी पढ़े:- अब चुटकियो में होगा आधार कार्ड में बदलाव करना होगा ये काम
अब आपको अपना Paypal account जहां भी देना होगा वहां पर वही वाला email address दिया करेंगे जिस email address से आपने Paypal account बनाया था। उसी ईमेल के जरिए आपका Paypal account कनेक्ट हो जाया करेगा और फिर आपके Paypal account के जरिए पैसा आपके bank account में ट्रांसफर हुआ करेगा।
PayPal account को आप मोबाइल एप्लीकेशन Paypal mobile से भी चला सकते हैं इसके लिए आप Paypal mobile app को प्ले स्टोर से download करेंगे।
Download करने के बाद इसे ओपन करना है फिर अपना उसी ईमेल और पासवर्ड डालकर साइन इन करना है और फिर आपका Paypal account mobile application में चालू हो जाएगा।
अगर आप इस प्रोसेस को PayPal Account Banaana Seekhe वीडियो में देखना चाहते है तो निचे दिए गए वीडियो को देखिये
उम्मीद है जानकारी आपके समझ में आ गई होगी फिर भी आपका कोई सवाल या फिर सुझाव है तो नीचे coment करिए मैं reply करने की पूरी कोशिश करूंगा। धन्यवाद
Bahut achha jankari diye hai Sir
Very good
Bahut badhiya
Bahut achhi jankari
काम की जानकरी
very good information sir
Like!! I blog quite often and I genuinely thank you for your information. The article has truly peaked my interest.
This is especially crucial in individuals who
With havin so much content and articles do you ever run into any issues
of plagorism or copyright violation? My site
has a lot of exclusive content I’ve either authored myself
or outsourced but it seems a lot of it is popping it up all over the internet without my permission. Do you know any ways
to help reduce content from being stolen? I’d genuinely appreciate it.