WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

11 Best पैसे कमाने वाला App 2024 Best App

2024 में 11 Best पैसे कमाने वाला App अगर आप अपने मोबाइल फोन में कुछ Apps करके अपने खाली समय में काम करके पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो इस पोस्ट को कंटिन्यू पढ़ें।

अगर आप 1 दिन में सिर्फ एक पैसे कमाने वाला ऐप में अपना आधा से एक घंटा समय देते हैं तो भी कुछ पैसे तो कमा ही सकते हैं और अगर एक से ज्यादा ऐप पर समय बिताते हैं तो ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। हम आपको कुछ बेहतरीन Best पैसे कमाने वाला App की सलाह देंगे और आप इन एप्स के जरिए रोज अपना कुछ समय देकर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

इस समय कई सारे Earning App है जिसके जरिए आप अपना कुछ समय देकर अच्छा खासा पैसे कमा पाएंगे। यहां पर आपको app se paise kaise kamaye कुछ एप्स ऐसे बताए जाएंगे जिसमें रोज का सिर्फ आधा या एक घंटा काम करना होगा और कुछ एप्स ऐसे होंगे जिनपे आप ज्यादा से ज्यादा जितना चाहे उतना काम कर सकते हैं।

पैसे कमाने वाला एप्स क्या होता है?

बहुत सी बड़ी कंपनियां अपना टास्क पूरा करवाने के लिए mobile app लांच करती है, हमें करना ये होता है कि उन एप्स को अपने फोन में डाउनलोड करके दिए गए टास्क को पूरा करना होता है और फिर उसके बदले में हमें पैसे मिलते हैं।

हाल ही में गूगल ने अपने दो Apps लांच किया है अपने सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए इन एप्स में कुछ छोटे-छोटे टास्क होते हैं जिन्हें हम पूरा करते हैं और बदले में गूगल हमें कुछ पैसे देता हैं।

इसके अलावा कुछ कंपनियां अपने प्रोडक्ट को सेल करवाने के लिए भी अपना ऐप लॉन्च कर रखी है हमें करना बस इतना होता है कि उन एप्स को डाउनलोड करके वहां पर दिए गए प्रोडक्ट को सेल करवाना होता है और बदले में हमें कमीशन मिलता है।

क्या काम करना पड़ता है?

यहां पर जितने भी पैसे कमाने वाला App Download करने के लिए सजेस्ट किया जा रहा है इन सभी ऐप में नीचे दिए गए निम्नलिखित काम करना होता है तभी पैसा मिलता है।

  • सबसे पहले ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना।
  • अपना मोबाइल नंबर या ईमेल एवं कुछ बेसिक जानकारी के द्वारा रजिस्ट्रेशन पूरा करना।
  • इन ऐप में जो भी टास्क दिए गए होते हैं उसे पूरा करना।
  • पैसे कमाने का दूसरा तरीका रेफर करना यानी इन ऐप को अपने दोस्तों में शेयर करना।
  • ऐप वॉलेट में पैसा जमा होने के बाद पेटीएम या बैंक अकाउंट में लेने के लिए अकाउंट जोड़ना।

तो ऐसा करके इन पैसे कमाने वाला App Download करें और उसमें दिए गए काम को पूरा करके पैसे कमाना शुरू करें लेकिन उससे पहले इन सभी ऐप के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च कर लें क्योंकि कुछ ऐप में काम करने के बाद भी पैसे नहीं मिल पाता है।

11 Best पैसे कमाने वाला App

वैसे तो मार्केट में लाखों पैसे कमाने वाले ऐप्स है लेकिन कई बार हम अनाप-शनाप कंपनियों के Apps के चक्कर में पड़ जाते हैं और होता ये है कि काम तो हम पूरा करते हैं लेकिन पैसा के नाम पर हमें हासिल कुछ नहीं होता है।

लेकिन हम आपको यहां पर सिर्फ उन Apps के बारे में बताएंगे जहां पर आप काम करेंगे और आपको पैसा मिलेगा क्योंकि हमने बहुत रिसर्च करने के बाद कुछ ट्रस्टेड एप्स को लिस्ट किया है जिनमें दो एप्स खुद गूगल का है।

1. Cashkaro Affiliate App

अगर आप Amazon या Flipkart या Myntra से ऑनलाइन प्रोडक्ट मंगाते हैं तो अब ये और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है क्योंकि अब आप हर खरीदारी में Cashback पाएंगे।

इसके लिए आपको करना सिर्फ इतना है कि अपने मोबाइल में Cashkaro App को डाउनलोड करना है और इसमें रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा करना है।

अब अगर आप अमेजॉन से कोई प्रोडक्ट मंगाना चाहते हैं तो Cashkaro App को ओपन करें और फिर आप पाएंगे कि इस ऐप के अंदर अमेजॉन का लोगो दिखेगा आप उसके ऊपर क्लिक करें और आप अमेजॉन के साइट पर चले जाएंगे।

अब आप Amazon के साइट से जो भी प्रोडक्ट खरीदेंगे उसका Cashback का अमाउंट आपके Cashkaro wallet में ऐड हो जाया करेगा।

अब आप ये सोच रहे होंगे कि आपने तो Amazon से प्रोडक्ट खरीदा फिर Cashkaro wallet में cashback कैसे आया तो ये इसलिए आया क्योंकि आप अमेजॉन पर कैशकरो के माध्यम से गए थे।

ठीक ऐसे ही Myntra, AJIO या फिर कोई अन्य साइट से प्रोडक्ट खरीदने के लिए सीधे उस साइट पर ना जाकर Cashkaro App के माध्यम से पहुंचे, प्रोडक्ट खरीदे और फिर Cashkaro wallet में cashback पाए।

और आप चाहे तो Cashkaro App के माध्यम से किसी भी ई-कॉमर्स साइट पर जाकर वहां से किसी भी प्रोडक्ट के लिंक को अपने दोस्तों और फॉलोअर्स में शेयर कर सकते हैं जितनी भी सेल होगी उन सभी का कैशबैक आपके Cashkaro wallet में ऐड होता जाएगा।

सबसे बड़ी बात ये है कि आप अपने Cashkaro wallet में इकट्ठा हुआ Cashback के पैसे को सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Cashkaro App में नया अकाउंट बनाने से लेकर इससे पैसे कमाने का फुल प्रोसेस जानने के लिए यहां एक गाइड है। CashKaro Se Paise Kaise Kamaye

मेरे ख्याल से ये तरीका घर बैठे पैसे कमाने का सबसे सुपरहिट तरीका होता है वैसे इसके अलावा हम आपको नीचे कुछ और पैसे कमाने वाला App Download करने के लिए सजेस्ट कर रहे हैं।

2. Earnkaro Earning App

Earnkaro App इस ऐप के नाम से ही ऐसा लग रहा है कि ये पैसे कमाने वाला ऐप है और ये बिल्कुल Cashkaro के जैसा है लेकिन इस ऐप में इस कंपनी का खुद का भी प्रोडक्ट है।

Earnkaro App से पैसा कमाने के लिए इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा करें और फिर आप चाहे तो इस ऐप के अंदर मौजूद प्रोडक्ट को सेल करके अच्छा कमीशन कमा सकते हैं।

या फिर आप चाहे तो Amazon या Flipkart जैसे ई-कॉमर्स साइट से किसी भी प्रोडक्ट के लिंक कॉपी करके इस ऐप में प्रॉफिट लिंक के रूप में कन्वर्ट कर सकते हैं और फिर उसे अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं।

जब आपका कोई दोस्त आपके द्वारा शेयर किया गया लिंक के जरिए उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपके Earnkaro Wallet में कैशबैक ऐड हो जाएगा।

Earnkaro या Cashkaro एक तरह से Affiliate Program के तरह काम करता है ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट सेल कराओ और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाओ और फिर अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करो।

3. Google Opinion Rewards

Google Opinion Rewards या गूगल विचार पुरस्कार एप एक ऐसा ऐप है जिसे गूगल ने अपने सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए डिवेलप किया था।

Google Opinion Rewards App में कुछ छोटे-छोटे सर्वे दिए गए होते हैं जिन्हें पूरा करके बदले में हमें पैसा मिलता है।

Google Opinion Rewards से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करें फिर रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करने के बाद पहला सर्वे फ्री में करें और फिर अगला सर्वे पूरा करने का पैसे पाएं।

Google Opinion Rewards App को डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन का फुल प्रोसेस जानने के लिए यहां एक गाइड है। Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाएं

4. Google Task Mate Earnings App

Task Mate भी गूगल के ही द्वारा बनाया हुआ एक earnings app है। इस ऐप में भी गूगल की तरफ से कुछ छोटे-छोटे टास्क दिए जाते हैं जिन को पूरा करने के बदले में हमें पैसा मिलता है।

Google Task Mate App से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें एवं अपना ईमेल से साइन इन करने के बाद वेटलिस्ट को ज्वाइन करें।

Google Task Mate को फिलहाल आप डायरेक्ट चला नहीं सकते हैं सिर्फ वेटलिस्ट ज्वाइन कर सकते हैं जब आपका नंबर आएगा तो गूगल आपको इस ऐप को चलाने की अनुमति देगा फिलहाल ये सब के लिए उपलब्ध नहीं है।

Google Task Mate को डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन करने के साथ वेटलिस्ट को ज्वाइन करने का प्रोसेस जानने के लिए यहा एक गाइड है। Google Task Mate App से पैसे कैसे कमाएं

5. Spice Money

Spice Money के द्वारा आप लोगों को कई तरह के सेवाएं उपलब्ध करा कर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं, जैसे अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे Withdrawal करना या पैन कार्ड में बदलाव करना या नया पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना इत्यादि।

आप जन सेवा केंद्र में गए होंगे और आपने देखा होगा कि वहां पर कई तरह की सेवाएं दिया जाता है उन सभी सेवाओं को आप Spice Money के द्वारा लोगों को देकर पैसे कमा सकते हैं।

Spice Money क्या है इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करें और पैसे कैसे कमाए इन सभी बातों को विस्तार में जानने के लिए इस गाइड को पढ़ें। Spice Money क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं

अभी तक हमने आपको 5 Best पैसे कमाने वाला App Download करने का सलाह दीये है अब हम आपको कुछ Game App बता रहे हैं जिसमें आप गेम खेल कर पैसा कमा पाएंगे।

6. Paytm Game App

Paytm Game एक ऐसा ऐप है जिसमें आप आईपीएल मैच के लिए टीम बना सकते हैं जब आपका टीम अच्छा प्रदर्शन करता है तो आप ज्यादा से ज्यादा पैसे जीतते हैं।

सबसे बड़ी बात ये है कि इस गेम को आपको दिनभर खेलने की जरूरत नहीं है जब शाम को आईपीएल मैच चालू होने लगे तो उससे थोड़ी देर पहले आप Paytm Game को ओपन करें और फिर अपना टीम बनाएं।

जब आपके द्वारा बनाया हुआ टीम आईपीएल मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगा तो आप के अंक ज्यादा होंगे और फिर आप ज्यादा से ज्यादा पैसे जीत पाएंगे।

7. Dream11

आप Dream11 के जरिए भी आईपीएल मैचों के लिए टीम बनाकर पैसे जीत सकते हैं। आप चाहें तो पेटीएम गेम और dream11 दोनों पर ही टीम बना सकते हैं।

ये दोनों ही एप आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेंगे क्योंकि इस तरह के खेल को गूगल जुआ मानता है और ऐसे ऐप को प्ले स्टोर पर जगह नहीं देता है इसलिए अगर आप इन एप्स को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो फिर आपको इनका एपीके फाइल डाउनलोड करना होगा।

हमें dream11 और Paytm Game पर काम करना काफी आसान लगा क्योंकि यहां पर सिर्फ शाम के टाइम एक बार टीम बना देना है और फिर रात के 10-11 बजे के बीच में चेक करना है कि आप जीते हैं या नहीं और कई बार हम जीत भी लेते हैं।

8. Money Club – Online Chit Fund

Money Club एक ऐसा ऐप है जो भारत में चिटफंड प्लेटफॉर्म के लिए प्रसिद्ध है। चिटफंड ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक बेस्ट जरिया है अब आपके मन में एक सवाल घूम रहा होगा कि चिटफंड क्या है।

चिटफंड एक ऐसा टूल है जिसके जरिए लोग अपने पैसे को सेव कर पाते हैं। जिस तरह से बैंक में हमारे पैसे का हमें इंटरेस्ट मिलता है वैसे चिट फंड में लगाने पर बैंक से ज्यादा इंटरेस्ट हमें मिल पाता है।

चिटफंड बैंकिंग सिस्टम या फिर एनडीएफसी सिस्टम से बाहर चलता है इसमें लगाए हुए पैसे को जरूरतमंद व्यक्ति लोन में ले सकते हैं और उस लोन का ब्याज भी चिटफंड में पैसे लगाए हुए लोगों को बराबर हिस्से में मिलता है रहता है।

अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे है और आप चाहते हैं कि आपके पैसे का ब्याज बैंक से भी ज्यादा मिले तो फिर आप अपने पैसे को चिटफंड में लगा सकते हैं।

Money Club में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए दो रास्ता है।

  • 1. Money Club से जुड़कर
  • 2. Referal Program के द्वारा

आप Money Club एप को डाउनलोड करके इसमें अपना अकाउंट बनाकर शामिल हो सकते हैं और महीने के बचत पैसे को इस में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

साथ ही आप Money Club अपने दोस्तों और साथियों में शेयर कर सकते हैं अब जो भी आपके द्वारा शेयर किया गया लिंक के माध्यम से Money Club में शामिल होगा उसमे आपको मनी क्लब के तरफ से कमीशन मिलेगा।

9. MintPro – Insurance Business App

अगर आप पार्ट टाइम में काम करना चाहते हैं उदाहरण के लिए आप कोई जॉब कर रहे हैं और आपके पास एक दो घंटा समय बचता है या फिर आप पढ़ाई कर रहे हैं और आपके पास कुछ समय बच रहा है तो उस समय का उपयोग करके आप पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल में MintPro App को डाउनलोड करना होगा और फिर काम शुरू कर देना है। और इस काम के लिए आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट या सेट अप करने की आवश्यकता नहीं है।

MintPro से पैसे कमाने के लिए आपका उम्र 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए इस ऐप के जरिए आप कई सारे Insurance को सेल कर सकते हैं जैसे-

  • Car Insurance
  • Bick Insurance
  • Health Insurance
  • Personal Insurance
  • Term Insurance

इस तरह के और भी कई सारे Insurance को आप सेल करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करके MintPro App को डाउनलोड करना है और फिर इसमें अकाउंट बनाने के बाद केवाईसी कंप्लीट करना है।

केवाईसी कंपलीट हो जाने के बाद आप अपने सगे संबंधी या संपर्क में आने वाले दोस्त साथियों का इंश्योरेंस इस एप के जरिए करवा सकते हैं और बदले में आपको अच्छा खासा कमीशन मिलता है।

10. Ludo Hind

Ludo Hind एक गेम एप इस गेम को खेल के आप बिना पैसा लगाए अपना पॉकेट मनी निकाल सकते हैं और साथ ही मनोरंजन भी कर सकते हैं।

नोट: Ludo Hind एप प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है इसका एपीके फाइल आपको गूगल से डाउनलोड करना होगा इसलिए इसे अपने जोखिम पर डाउनलोड करें।

वैसे Paytm Game App भी प्ले स्टोर पर नहीं है इसे खेलने के लिए भी लोग इसका एपीके फाइल को गूगल से डाउनलोड करते हैं ठीक इसी तरह से ही Ludo Hind गेम भी है।

इस गेम को डाउनलोड करने के लिए अपने ब्राउज़र में टाइप करें Ludo Hind और फिर सर्च करें फिर नीचे आ रहे हैं रिजल्ट पर क्लिक करें और फिर डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें।

फिर इसका एपीके फाइल आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा डाउनलोड होने के बाद इसे इंस्टॉल करें और फिर ओपन करें।

अब आप इस गेम में अपना एक अकाउंट बनाएं इसके लिए मोबाइल नंबर और ईमेल की आवश्यकता होगी और फिर इस गेम को खेलना शुरू करें।

इस गेम में जब आप पहली बार साइनअप करेंगे तो आपको ₹10 का बोनस मिलेगा आप इसी ₹10 से गेम को खेल कर पैसे कमा पाएंगे और फिर जीते हुए पैसे को विथड्रावल भी कर पाएंगे।

11. GroMo: Sell Financial Products

GroMo App पर आप महीने का ₹50 हजार तक का इनकम कर सकते हैं यहां पर आपको अलग-अलग ब्रांड के फाइनेंसियल प्रोडक्ट को सेल करना होता है जिसे आप कुछ ही दिन प्रैक्टिस कर के कर पाएंगे।

अगर आप कोई बिजनेसमैन है, स्टूडेंट हैं, हाउसवाइफ है या फिर किसी अन्य क्षेत्र में काम कर रहे हैं तो पार्ट टाइम में आप GroMo App के जरिए फाइनेंशियल प्रोडक्ट को सेल करके अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।

GroMo App इस्तेमाल करने के 5 कारण

1. महीने का ₹50 हजार की कमाई

GroMo App पर आप फाइनेंसियल प्रोडक्ट की बिक्री करके महीने का ₹50000 का कमाई कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको शुरुआती के कुछ दिन तक प्रेक्टिस करने होंगे।

2. work from anywhere with GroMo

आप चाहे घर पर हो या स्कूल में हो या किसी बिजनेस पर हो या खेती का काम करते हो GroMo App पर फाइनेंशियल प्रोडक्ट को बेच कर आप अच्छा खासा इनकम जनरेट कर सकते हैं।

3. Zero investment to start earning

GroMo App पर काम करने के लिए आपको इन्वेस्ट करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आप यहां पर बिना पैसे लगाए पैसे कमा सकते हैं।

4. best and instant payout

GroMo App पर आपको बहुत ही अच्छा payout मिलता है जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

5. Educational content

ग्रोमो पर आपको एजुकेशनल कॉन्टेंट मिलता है और हर एक कॉन्टेंट पर एक वीडियो मिलता है जिसे देख कर आप प्रोडक्ट को सेल करना सीख सकते हैं।

यहां पर दिए गए हर वीडियो में ये बताया जाता है कि प्रोडक्ट को सेल कैसे करना है और इसके फायदे क्या है और आपको इसमें कमीशन कितना मिलेगा।

GroMo App से पैसे कैसे कमाए

GroMo App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर खोलें और फिर सर्च करें GroMo App और फिर इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें।

अब इस ऐप को ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर एवं कुछ बेसिक डीटेल्स डाल के एक अकाउंट बना ले।

अब यहां पर दिए गए फाइनेंसियल प्रोडक्ट जैसे क्रेडिट कार्ड, डिमैट अकाउंट, सेविंग अकाउंट इत्यादि को सेल करने के लिए इसे अपने दोस्तों में शेयर करें।

उदाहरण के लिए अगर आप किसी बैंक के क्रेडिट कार्ड लेने के लिए उसे अपने दोस्तों में शेयर करेंगे और उस शेयरिंग लिंक पर क्लिक करके अगर कोई क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करता है तो फिर उसने आपको अपना कमीशन मिल जाता है।

तो ऐसे करके GroMo पर अलग-अलग फाइनेंशियल प्रोडक्ट को शेयर करके लोगों को उपलब्ध कराएं और कमीशन कमाए।

और अंत में

तो हमने आपको 11 Best पैसे कमाने वाला App Download करने के लिए सजेस्ट किया है। शुरुआती वाला दो Affiliate App है अगर आप इसमें थोड़ा ध्यान देकर काम करते हैं तो कुछ ही दिन बाद आप अच्छा खासा Affiliate income कर सकते हैं।

प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा पाना थोड़ा मेहनत का काम जरूर होता है लेकिन इस क्षेत्र में पैसे बहुत होते हैं और इसके लिए हमें कुछ समय तक लगातार मेहनत करना पड़ता है।

हमें उम्मीद है इस पोस्ट से आपके सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे अगर अभी भी आप कुछ जानना चाहते हैं या पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट में जरूर लिखें।

3 thoughts on “11 Best पैसे कमाने वाला App 2024 Best App”

  1. English jayada nahi aati to bhi Kya online pese kma sakty Hain, sari jankari bahut achi hai, Kya Ghar bethe such mein pese kma sakty Hain

    Reply

Leave a Comment