ओम् सर्टिफिकेट का शुरुआत महाराष्ट्र में ओम् प्रतिष्ठा नामक संस्था से हुआ था जिसमें ये दावा किया जाता है कि ये संस्था ओम् सर्टिफिकेट उन होटलों या ढाबों के लिए जारी करती है खाना बिल्कुल शुद्ध मिलता है इस सर्टिफिकेट के जरिए लोगों को यह पता चल पाता है कि उस जगह पर उनको जो खाना मिलेगा वह पूरी तरह से शुद्ध खाना मिलेगा।
अब इस संस्था का कहना है कि ओम् सर्टिफिकेट को सभी जगह पर लागू किया जाना चाहिए ताकि खाने का शुद्धता एवं साफ सफाई की गारंटी मिल सके।
ओम् सर्टिफिकेट क्या है?
आपने हलाल सर्टिफिकेट का नाम जरुर सुना होगा कई प्रोडक्ट पर देखा भी होगा कि वो प्रोडक्ट हलाल सर्टिफाइड है ठीक ऐसे ही ओम् सर्टिफिकेट का भी शुरूआत किया गया है और ये दावा किया जा रहा है की ओम् सर्टिफिकेट का मतलब शुद्ध और साफ भजन यह सर्टिफिकेट आपको कई बड़े-बड़े होटलों या ढाबों के सामने दीवार पर चिपके हुए मिलेंगे इसका मतलब ये हुआ कि उस होटल के पास ओम सर्टिफिकेट है और आपको वहां पर साफ एवं शुद्ध खाना मिल सकता है।
ओम् सर्टिफिकेट हिंदू धर्म से जुड़ा हुआ है इसलिए इस सर्टिफिकेट के ऊपर लिखा होता है “ओम हिंदु प्योरिटी स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट”।
ओम् सर्टिफिकेट का मतलब क्या है?
ओम सर्टिफिकेट का मतलब ओम् हिंदू शुद्धता मानक प्रमाण पत्र है या अंग्रेजी में कहे तो OM Hindu Purity Standard Certificate होता है यानी यह शुद्धता का प्रमाण पत्र होता है इसका मतलब यह हुआ कि यह उन दुकानों एवं होटलों को दिया जाता है जहां पर खान की पूरी तरह शुद्धता एवं साफ सफाई होती है और जिस पर लोग विश्वास करते हैं ओम् सर्टिफिकेट को उन होटल या दुकानों को दिया जाता है।
Also Read:- ऋतुचर्या कैलेंडर: स्वास्थ्य और जीवनशैली के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शिका
ओम् सर्टिफिकेट का शुरुआत किसने किया?
ओम सर्टिफिकेट और इसका स्कैनर का शुरुआत महाराष्ट्र में वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने किया था ये सर्टिफिकेट उन दुकानों को दिया जाता है जहां पर खाने का शुद्धता एवं साफ सफाई होती है। ये दावा किया जाता है कि जिस होटल या दुकान में ओम् सर्टिफिकेट है वहां पर आपको साफ सुथरा एवं शुद्ध खाना मिल सकता है।
ओम् सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कैसे करें?
ओम् सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने हेतु ओम प्रतिष्ठान के तरफ से बनाया गया पोर्टल पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।
- अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओम प्रतिष्ठान का ऑफिशियल पोर्टल https://www.ompratishthan.org/ इसे ओपन करें
- अब पोर्टल पर ऊपर मेनू बार में register as business owner या register age volunteer पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप अपना मोबाइल नंबर और उस पर आए हुए ओटीपी के द्वारा प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद लॉगिन करें।
- लॉगिन करके आप अपने दुकान या होटल के लिए ओम सर्टिफिकेट पने हेतु ऑनलाइन आवेदन करें।
- आवेदन में मांगे गए सभी जरूरी जानकारी भरें और फिर अपना फॉर्म सबमिट कर दें।
Also Read:- वृश्चिक राशि की शत्रु राशि कौन सी है
जब आप अपने तरफ से ऑनलाइन आवेदन कर लेंगे तो आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर जानकारी भेजी जाएगी जिसमें आगे का प्रोसेस बताया गया रहेगा। जब आपके आवेदन को स्वीकार कर लिया जाएगा तो आपका नाम से आपका ओम सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा जिसे आप अपने दुकान या होटल में लगाकर लोगों को ये बता पाएंगे कि आपके यहां खाने की शुद्धता एवं साफ सफाई होती है।