इस पोस्ट में हम सीखेंगे की NFT Domain Kya Hota Hai और ये कैसे काम करता है एवं इस डोमेन को किस किस को लेना चाहिए, इसके फायदे क्या है और नुकसान क्या है इत्यादि।
अगर आप क्रिप्टो करेंसी पेमेंट को आसान बनाना चाहते हैं या आप एक Decentralized Website बनाने की सोच रहे हैं या आप एनएफटी डोमेन में भविष्य के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो ये पोस्ट आप ही के लिए है।
इस पोस्ट में NFT Domain से संबंधित वो सभी सवालों का जवाब मिलने वाला है जिसे आप इंटरनेट पर ढूंढते हैं इसके लिए इस हिंदी पोस्ट को थोड़ा समय निकालकर कंटिन्यू पढ़ें।
हमारे बहुत से पाठक Web3.0 या Blockchain या NFT Domain या Decentralized Website के बारे में नहीं जानते हैं और वो इसका अर्थ विस्तार से समझना चाहते हैं इसलिए हमने इस पोस्ट में रिसर्च पूर्वक संपूर्ण जानकारी दिया है। ये भी पढ़ें: best hindi blogs
NFT Domain Kya Hota Hai
NFT Domain एक Blockchain Base Domain होता है इसे हम Crypto Domain भी कहते हैं। ये Traditional Domain से काफी अलग होता है।
Traditional Domain जैसे डॉट कॉम, डॉट इन, डॉट ओआरजी इत्यादि जिसे हम और आप अभी यूज कर रहे हैं लेकिन NFT Domain का हिसाब किताब बिल्कुल अलग होता है।
Traditional Domain नेम DNS सिस्टम के जरिए काम करता है लेकिन NFT Domain Name ब्लॉकचेन सिस्टम पर वर्क करता है।
Web2.0 के बाद Web3.0 का आविष्कार हुआ और इसी के साथ NFT Domain भी आया। लेकिन अभी तक हम Traditional Domain का इस्तेमाल कर रहे हैं जो DNS काम करता है वही NFT Domain ब्लॉकचेन सिस्टम पर चलता है।
एक सर्विस है जिसका नाम है NFT Blockchai Domain Name Service और यही सर्विस NFT डोमेन को चलाती है।
Uses Of NFT or Blockchain Domain
अगर आप अपना Crypto Currency Payment को आसान बनाना चाहते हैं तो आपको एक NFT Domain ले लेना चाहिए।
NFT या Crypto Domain का इस्तेमाल Crypto Address के लिए किया जाता है। अगर आप कहीं से बिटकॉइन मंगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक लंबा चौड़ा एड्रेस भेजना पड़ता है।
लेकिन अगर आप NFT Domain ले लेते हैं तो फिर आपका आप एक छोटा सा Crypto Address बन जाएगा और आप इसी एड्रेस के जरिए कहीं से भी बिटकॉइन बहुत ही आसानी से मंगा पाएंगे।
अगर मैं अपना नाम का एक NFT Domain लेता हूं तो वो कुछ इस प्रकार बनेगा Sushil.crypto और इस छोटे से डोमेन नेम के जरिए मैं अपना बिटकॉइन कहीं भी भेज या प्राप्त कर सकता हूं।
यानी अभी तक आप बिटकॉइन पेमेंट के लिए एक लंबा चौड़ा एड्रेस का इस्तेमाल कर रहे थे लेकिन जैसे ही आप NFT Domain लेते हैं वैसे ही आपके पास एक छोटा सा एड्रेस मिल जाता है जिसके जरिए आप बिटकॉइन का आदान प्रदान कर पाएंगे।
Decentralized Website
इसके अलावा आप एक Decentralized Website बनाना चाहते हैं तो यहां पर NFT Domain के जरिए आप इस तरह के वेबसाइट को बना पाएंगे।
इसके अलावा आज के समय में बहुत सारे एप्लीकेशन आ रहे हैं जिसमें आपको अपना एक क्रिप्टो एड्रेस डालना होता है और क्रिप्टो वाॅयलेट से कनेक्ट करना होता है।
तो इस तरह के ऐप के लिए भी NFT Domain का जरूरत होता है। इसमें आप अपना NFT Domain को डाल के कई सारे कनेक्शन से बच जाएंगे।
आने वाले समय में एनएफटी डोमन का इस्तेमाल और भी बढ़ेगा क्योंकि Web2.0 के बाद अब Web3.0 का समय आ रहा है। ये भी पढ़ें: Blogging Se Paise Kaise Kamaye
NFT Domain का लाभ
1. Wallet Address
NFT Domain का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि ये आपका वाॅयलेट एड्रेस बन जाता है और आपको अपना वॉयलेट एड्रेस याद करके रखने की जरूरत नहीं होती है।
अगर आपके पास एनएफटी डोमेन नेम है तो फिर जहां से भी आपको क्रिप्टो करेंसी पेमेंट लेना है वहां आप सिर्फ अपना NFT Domain Name बताएंगे और आपको पेमेंट मिल जाएगा।
2. No Censorship
अगर आपका वेबसाइट Traditional Domain जैसे डॉट कॉम, डॉट इन या डॉट ओआरजी इत्यादि डोमिन से बना है और इस पर कॉपीराइट या ट्रेडमार्क का समस्या होता है तो फिर DNS System Icons आपके वेबसाइट को सस्पेंड कर सकता है।
लेकिन अगर आपका Decentralized Website NFT डोमेन के द्वारा बना है तो फिर इसे Icons सस्पेंड नहीं कर सकते हैं क्योंकि ये उनके अंडर में नहीं होता है।
3. One Time Payment
NFT Domain का अगला फायदा ये होता है कि इसके लिए आपको सिर्फ एक बार पेमेंट करना होता है और ये डोमेन हमेशा के लिए आपका हो जाता है।
अगर आप Traditional Domain लेते हैं तो आपको इसे हर साल रिन्यूड करना होता है नहीं तो फिर ये एक्सपायर्ड हो जाता है लेकिन NFT Domain के लिए सिर्फ एक बार पेमेंट करना होता है।
आप चाहें तो अपना NFT Domain को रीसेल भी कर सकते हैं।
NFT Domain के नुक़सान
1. Browser Support
एनएफटी डोमेन का कुछ नुकसान भी है क्योंकि NFT डोमेन DNS System के द्वारा नहीं चलता है इसलिए ये किसी भी नॉर्मल ब्राउजर जैसे गूगल क्रोम या फायरफॉक्स या किसी अन्य ब्राउज़र पर ओपन नहीं होगा।
इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र में एक्सटेंशन डाउनलोड करना होता है और सेटिंग्स को चेंज करना होता है तभी आप अपने NFT Domain को ब्राउज़र में ओपन कर पाते हैं।
लेकिन कुछ ब्राउज़र जैसे Brave Browser और Opera Browser NFT Domain को सपोर्ट करते हैं और इस ब्राउजर में आप अपने एनएफटी डोमेन को ओपन कर सकते हैं।
2. Blockchain Termination
वैसे तो ब्लॉकचेन को बंद होने का कोई चांस नहीं है लेकिन भविष्य में अगर ब्लॉकचेन बंद हो जाता है तो फिर आपका NFT Domain बेकार हो जाएगा।
क्योंकि Traditional Domain DNS से चलता है और NFT Domain Blockchain से चलता है।
NFT Domain कहां से खरीदें
NFT Domain को आप Unstoppable कंपनी से खरीद सकते हैं ये कंपनी एनएफटी डोमेन प्रोवाइड कराती है इसके लिए आपको सिर्फ एक बार पेमेंट करना होता है।
इसके अलावा आप Ethereum Name Service कंपनी से भी अपना NFT Domain को रजिस्टर करा सकते हैं।
क्या NFT Domain लेना चाहिए?
अगर आप एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो फिर आपको डॉट कॉम, या डॉट इन इत्यादि Traditional Domain ही लेना चाहिए जो कि DNS के सहारे चलते हैं।
यानी कुल मिलाकर अगर आप अपने वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन में इंडेक्स कराना चाहते हैं तो फिर आप को Traditional Domain ही लेना चाहिए।
लेकिन अगर आप क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करते हैं और कहीं से क्रिप्टो पेमेंट लेते हैं या फिर भेजते हैं तो फिर आपको NFT Domain लेना चाहिए क्योंकि ये क्रिप्टो पेमेंट को बहुत ही आसान बना देता है।
या अगर आप NFT Domain में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो एनएफटी डोमेन को रजिस्टर करा सकते हैं जिससे भविष्य में आप उस डोमेन से अच्छा पैसा वसूल सकें। ये भी पढ़ें: blogging tips hindi
Final Decision
अगर आप क्रिप्टो करेंसी पेमेंट को आसान बनाना चाहते हैं या भविष्य के लिए NFT Domain में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो फिर आप इस डोमेन को जरूर रजिस्टर कराएं इसके लिए आपको सिर्फ एक बार पेमेंट करना होता है।
तो इस पोस्ट में हमने सीखा की NFT Domain Kya Hota Hai एवं इसके लाभ या हानि क्या है और इसे कौन खरीद सकता है इत्यादि।
अगर आपको यह पोस्ट nft domain explained in hindi पसंद आई हो या इस पोस्ट से जुड़ी आपके पास कोई और भी सवाल है तो नीचे कमेंट करके हमें बताएं और आने वाले नए पोस्ट के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें।