WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

MH370 Series Total Episode List | Run Time and Length

MH370 एक ऐसी Mystery Documentary Series है जो एक अनसुलझे विमान के रहस्य का पड़ताल करने के लिए होता है ये एक ऐसा जहाज था जिसमें सैकड़ों पैसेंजर 12 क्रू मेंबर सब के सब कहां चले गए प्लेन क्रैश की ऊपर Netflix का MH370 Total Episodes List एवं Run Time and Length के बारे में यहां पर पूरी जानकारी दी जा रही है ये सब जानकारी पाने के लिए आगे के पोस्ट को पढ़ें।

MH370 आखिर उसका हुआ क्या इतने सारे पैसेंजर 12 क्रु मेंबर सब के सब कहां चले गए प्लेन हाईजैक हो गया या किसी ओशन में ले जा कर डुबो दिया गया या इसके अलावा कोई राजनीति एजेंडा था इस दिल दहला देने वाला 2014 का जो घटना था इसी घटना को Netflix पर एक डॉक्यूमेंट्री द्वारा Web Series में रिपीट किया गया है।

MH370 के ऊपर कुल 3 एपिसोड बने हैं और काफी ज्यादा इस घटना के गहराई तक जाकर Web Series बनाया गया है। अभी इसमें अलग-अलग थ्योरी सामने आती है इस Series के MH370 Total Episodes List और Run Time and Length के बारे में इस पोस्ट में बताया गया है।

इस aeroplane MH370 का हुआ क्या था इसके बारे में सटीक जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है लेकिन इसके ऊपर अपना-अपना थ्योरी Netflix के Documentary Series में बताया गया है। इस सीरीज में काफी कुछ चीजें दिखाई गई है कि लास्ट समय में कौन किस से बात कर रहा था जब फॉरेन में गया तो वहां पर किसके साथ क्या कम्युनिकेशन हो रहा था इत्यादि।

इस Netflix के Documentary Series MH370 Total Episodes List में सबसे ज्यादा एक बात ज्यादा प्रभाव डाला है और वो ये कि जिनका अपना कोई करीबी रिश्तेदार इस घटना में गायब हुआ और उसका शव भी नहीं मिला उसे वो व्यक्ति मरा हुआ कैसे समझ सकता है। वो लोग जिनके फैमिली इस घटना में गायब हुए हैं उनका क्लोजर नहीं मिला यहा तक पायलट के फैमिली को भी क्लोजर नहीं मिला।

www.sushiltechvision.com

MH370 Total Episodes List & Length

एपिसोड का पूरा नामएपिसोड का नंबरदेखने का टाइम
The PilotS1E190 मीनट
The HijackS1E290 मीनट
The InterceptS1E390 मीनट
कुल देखने का समय270 मीनट

MH370 Episodes नं 1 का नाम S1E1 है और इस एपिसोड का नाम The Pilot रखा गया है एवं जब आप इसे देखने बैठेंगे तो आपका कुल 90 मिनट यानी करीब डेढ़ घंटा खर्च होगा। वहीं MH370 Episodes नं 2 का नाम S1E2 है और इसे देखने में भी आपका 90 मिनट का समय लग जाएगा। वहीं तीसरा MH370 Episodes नं 3 का नाम S1E3 है और इसे भी देखने के लिए आपके पास 90 मिनट होना चाहिए या नहीं कुल तीनों एपिसोड देखने में आपका 4 घंटा 30 मिनट खर्च होने वाला है।

यानी MH370 Series Total Episode तीन है और देखने का कुल समय 4 घंटा 30 मिनट है जिसमें 1 एपिसोड को देखने में 90 मिनट समय देना होता है। इन तीनों एपिसोड को देखकर आप उस प्लेन क्रैश का दिल दहला देने वाली घटना के बारे में कुछ जानकारी समझ पाएंगे।

MH370 Documentary Series से संबंधित पूछे गए FAQ आपके कुछ सवालों के जवाब

MH370 के कुल कितने एपिसोड है?

MH370 The Plane That Disappeared series में कुल 3 एपिसोड है और इन तीनों एपिसोड को देखने में करीब 4:30 घंटा का समय लगता है।

MH370 Episode देखने में कितना समय लगता है?

MH370 के तीनो Episode एपिसोड देखने में 4:30 घंटे का समय लगता है इसमें 1 एपिसोड 90 मिनट का है।

MH370 कहां देखें?

MH370 को आप Netflix पर देख सकते हैं क्योंकि नेटफ्लिक्स पर ही इन एपिसोड को स्ट्रीम किया जाता है।

Trailer For MH370

Leave a Comment