WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Maa Ka Dudh Nikalne Ki Machine | Best Breast Pump

इस पोस्ट में हम दो तरह के Maa Ka Dudh Nikalne Ki Machine के बारे में जानेंगे और इस मशीन के जरिए कोई भी मां अपने बच्चे के लिए अपने स्तन से बहुत ही आसानी के साथ दूध निकाल पाएगी।

maa ka dudh उसके नवजात शिशु के लिए बहुत जरूरी होता है और जब नवजात शिशु जन्म लेता है तो वो इतना कमजोर होता है कि अपने मां के स्तन से दूध खींच नहीं पाता है जिस वजह से मां अपने स्तन से दूध चम्मच में निकालकर शिशु को पिलाती है।

लेकिन अगर मां के पास एक dudh nikaalne wali machine हो तो वो उस मशीन के जरिए अपने स्तन से बहुत तेजी से दूध निकाल पाएगी और फिर नवजात शिशु को बड़ी आसानी से पिलाकर उसका पेट भर पाएगी।

इस पोस्ट में हम दो तरह के प्लास्टिक वाला Dudh Nikalne Ki Machine के बारे में बताएंगे और ये सस्ते भी हैं इस मशीन को कोई भी मां बहुत आसानी से खरीद पाएगी और इससे अपने स्तन से दूध निकालकर अपने भूखे बच्चे को दे पाएगी।

ये भी पढ़ें:- Photoshop Free Me Kaise Chalaye

Maa Ka Dudh Nikalne Ki Machine

बाजार में कई तरह के दूध निकालने की मशीन उपलब्ध है और उन्हीं में से हम आपके लिए दो Best Dudh Nikalne Ki Machine लेकर आए हैं और ये मशीन आपके आसपास बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाएगा इन दोनों मशीन के बारे में जानने के लिए आगे का पोस्ट कंटिन्यू पढ़ें।

1. SYGA – Manual Breast Pump

maa ka dudh nikalne ki machine in hindi

SYGA – Manual Breast Pump एक ऐसा Maa Ka Dudh Nikalne Ki Machine है जिसके जरिए मां अपने स्तन से बहुत ही आसानी से दूध निकालकर अपने नवजात शिशु को पिला सकती है।

इस प्लास्टिक के बोतल जैसा मशीन में एक चोड़ा सा मूह होता है जिसको मां अपने स्तन के निप्पल पर चिपका देती है और फिर हैंडल दबाती है और दूध निकल कर बोतल के अंदर चला जाता है।

जब बोतल में इतना दूध हो जाता है जिससे बच्चे का पेट भर सके तो फिर बोतल के मुंह पर लगे हुए मशीन को हटाकर निप्पल लगा दिया जाता है और फिर बच्चे को पिला दिया जाता है।

हम आप सभी को यही सलाह देंगे कि आप कभी भी बच्चे को बोतल से दूध ना पिलाएं बल्कि बोतल में दूध इकट्ठा हो जाने के बाद उसे एक स्टील के कटोरी में डालें और फिर चम्मच से पिलाएं।

क्योंकि अगर आप बोतल से दूध पिलाते हैं तो बोतल में लगा हुआ निप्पल इतना लंबा होता है कि उससे जब बच्चा दूध पीता है तो वो दूध डायरेक्ट उसके गर्दन से होता हुआ पेट में चला जाता है और मुंह में लाड़ के संपर्क में नहीं आ पाता है जिस वजह से वो दूध पचने में दिक्कत करता है और बच्चे के पेट में गैस बनना शुरू हो जाता है।

वहीं अगर आप कटोरी चम्मच से दूध पिलाते हैं तो वो दूध बच्चे के मुंह में अच्छी तरीके से घूमता हुआ मुंह की लाड़ से मिलता हुआ बच्चे के पेट में जाता है और लाड़ के साथ दूध मिलने की वजह से वो दूध आसानी से बच्चे के पेट में पचता है जिस वजह से पेट में गैस बनने का समस्या नहीं होता है।

बहुत से लोग अपने बच्चे को आए दिन डॉक्टर के पास लेकर भागते रहते हैं क्योंकि बच्चा बहुत ज्यादा रोता है और ऐसा ज्यादातर मामलों में पेट में गैस बनने की वजह से ही बच्चा रोता है तो अगर आप बोतल के जगह कटोरी चम्मच से दूध पिलाएंगे तो आप पाएंगे कि आपको बच्चे को बार बार डॉक्टर के यहां नहीं ले जाना पड़ेगा।

आप SYGA – Manual Breast Pump मशीन के जरिए दूध निकालें जरूर लेकिन उसे कटोरी चम्मच के जरिए ही पिलाएं और साथ ही बच्चे को मां के स्तन पकड़ा कर भी दूध पिलाने की आदत डालने का कोशिश करते रहे क्योंकि जब बच्चा खुद से मां के स्तन से दूध पीने लगेगा तो ये सबसे ज्यादा बेहतर होगा।

ये भी पढ़ें:- Jio Payment Bank Account Open कैसे करें

2. Konix – Breast Reliever

konix breast reliever

Konix – Breast Reliever भी एक Maa Ka Dudh Nikalne Ki Machine है और ये एक बैलून की तरह होता है जैसे आप ऊपर चित्र में देख पा रहे होंगे। इसके मुंह पर भी चौड़ा सा सेप बना होता है जिसे मां अपने स्तन के निप्पल पर चिपका देती है और फिर पीछे से बैलून को दबाती है और छोड़ती है तो इससे ये मां के स्तन से दूध अपने अंदर खींचता रहता है।

थोड़ी देर बाद बैलून के अंदर जमा हुआ दूध को कटोरी में डाला जाता है और फिर चम्मच के द्वारा बच्चे को पिला दिया जाता है। वैसे इस दूध निकालने की मशीन से दूध निकालना थोड़ा कठिन होता है क्योंकि इसमें टाइम ज्यादा लगता है।

सावधानी बरतें

किसी भी Dudh Nikalne Ki Machine का इस्तेमाल करने के बाद यानी इस मशीन से दूध निकालने के बाद इसे अच्छी तरह से गर्म पानी से धो लें ताकि ये अगली बार इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित रहे।

अगर आप लापरवाही करेंगे और इन मशीन या बोतल को अच्छी तरह से नहीं धोएंगे तो फिर इसमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और वो आपके बच्चे के सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Airtel के साथ Disney Hotstar Free Subscription लें

दूध निकालने का मशीन सही या गलत?

जब बच्चे जन्म लेते हैं तो कुछ दिन तक मां के दूध खींच नहीं पाते हैं क्योंकि वो इतने कमजोर होते हैं और उनको अनुभव भी नहीं होता है मां के स्तन से दूध पीने की इसलिए शुरुआती में कुछ दिन इन्हीं मशीनों से दूध निकालकर बच्चे का पेट भरा जाता है।

जिन मांओ के पास इस तरह के मशीन नहीं होते हैं वो अपने हाथ से ही अपना स्तन को दबाकर चम्मच में दूध निकालती है और बच्चे को पिलाते हैं। लेकिन यही काम इन मशीनों से काफी आसान हो जाता है और कम समय में ज्यादा दूध निकल आता है।

हमेशा कोशिश यही करें कि आपका बच्चा आपके स्तन से डायरेक्ट दूध पीना सीख ले क्योंकि ये सबसे बेहतर होगा और ये प्राकृतिक तरीका होता है बच्चे को मशीन से निकाला हुआ दूध पिलाते रहे साथ ही अपना स्तन को पूरा दिन बच्चे को पकड़ाते भी रहे ताकि वो जल्द से जल्द खुद से दूध पीना सीखें।

मां का दूध कितना जरूरी

कहा जाता है कि मां का दूध बच्चे के लिए अमृत होता है इसलिए मां को चाहिए कि वो अपने खान-पान पर ध्यान रखें ताकि ज्यादा से ज्यादा दूध बने और बच्चे को बाहरी दूध ना पिलाना पड़े मां के दूध से ही उसका पेट भरे तो इससे आपका बच्चा हर तरह से मजबूत रहेगा क्योंकि उसे मां का पौष्टिक एवं सुपाच्य दूध मिल रहा है।

किसी स्थिति में जब मां का इतना दूध नहीं बन पा रहा है जिससे बच्चे का पेट पूरी तरह से भर सके तभी आप डब्बे का दूध पिलाएं और साथ ही ये भी कोशिश करते रहे कि आपका दूध ज्यादा से ज्यादा बने।

ये भी पढ़ें:- Jio AirFiber Kya Hai 2Gbps का हाई स्पीड वाला डिवाइस

निष्कर्ष

तो हमने यहां पर Maa Ka Dudh Nikalne Ki Machine के बारे में बात किया यानी एक अच्छा Best Breast Pump का सुझाव दिया साथ ही ये भी बताया कि बच्चे को हमेशा मां के अस्तन को पकड़ाते रहना चाहिए ताकि मशीन से दूध निकालने की नौबत ना पड़े बल्कि बच्चा खुद से मां के स्तनपान करना शुरू कर दे।

मां को चाहिए कि वो अपना खान-पान पर ध्यान देवें ताकि उनका ज्यादा से ज्यादा दूध बने और उनके बच्चे का पेट भर सके जिससे बाहरी दूध पीने का नौबत ना आए इसके लिए मां अपने वैध या चिकित्सक से सलाह जरूर लें धन्यवाद।

1 thought on “Maa Ka Dudh Nikalne Ki Machine | Best Breast Pump”

Leave a Comment