WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

जिओ का असली मालिक एवं संस्थापक कौन हैं?

क्या आप जानना चाहते हैं कि रिलायंस जिओ का असली मालिक एवं संस्थापक कौन हैं, हम इस पोस्ट में Jio का इतिहास भूगोल एवं जिओ भारत में कब चालु हुआ, मालिक कौन है ये सभी जानकारी हिंदी में जानने वाले हैं।

जिओ का मालिक कौन है?

जिओ के संस्थापक एवं मालिक दोनों ही मुकेश अंबानी हैं एवं जिओ का आधिकारिक नाम RJIL यानी Reliance jio infocom limited है ये तो हमें पता है ही कि जियो एक भारतीय दूरसंचार कंपनी है और इसका संपूर्ण स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

जिओ का मुख्यालय भारत के महानगर मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है। भारत में जिओ के द्वारा निम्नलिखित सेवाएं प्रदान की जाती है- मोबाइल, टेलीफोन, ब्रॉडबैंड। जिओ शुरुआती से ही 4G गोल्ड सेवा हमें देती आई है यहां पर 2G या 3G आपको देखने को नहीं मिला होगा क्योंकि जिओ ने शुरू से ही 4G सेवा दी है।

भारत में जिओ कब आई?

भारत में जिओ की शुरुआत सन 2016 में हुई थी शायद आपको पता होगा उस समय जियो ने जियो सिम फ्री में सभी को दिया था और तभी से जिओ की शुरुआत हुई थी। मुकेश अंबानी जी ने जिओ की शुरुआत करते समय शायद ये नहीं सोचे होंगे कि जियो कुछ ही दिन में पूरे भारत में छा जाएगा एवं अन्य टेलीकॉम कंपनियां फीकी पड़ जाएंगी।

जिओ के आने के पहले हमें इंटरनेट पैक बहुत महंगे खरीदने पड़ते थे लेकिन जिओ ने आते ही धूम मचा दिया क्योंकि इसने जिओ का सिम फ्री में देना शुरू किया और साथ में डाटा भी, फिर लोगों ने जियो का स्वागत तहे दिल से किया और आज पूरे भारत में जियो छा गई है।

जिओ ने सिर्फ टेलीकॉम की जगत में ही धूम नहीं मचाया बल्कि स्मार्टफोन के मार्केट में भी अपना जगह बनाया। 2016 17 में ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं हुआ करते थे और इसी को देखते हुए जियो ने Iyf नाम के 4G फोन बहुत ही सस्ते भाव में मार्केट में उतारा क्योंकि इंटरनेट तो फ्री हो चुका था अब इसे चलाने के लिए लोगों के पास फोन की जरूरत थी और लाइफ फोन ने इस कमी को पूरा किया।

5 सितंबर 2016 को जियो ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना जिओ नेटवर्क का शुरुआत किया एवं बड़े पैमाने पर जिओ सिम कार्ड को लोगों के बीच बांटा गया और इसी के साथ 2G एवं 3G एक तरह से खत्म सा हो गया।

जिओ फाइबर (Jio Fiber) का शुरुआत कब हुआ?

जिओ तेजी से प्रगति कर रही थी और इसी बीच अगस्त 2018 में जिओ फाइबर का परीक्षण शुरू हो गया एवं अगले साल अगस्त 2019 में जीओ के आधिकारिक वर्षगांठ पर जिओ फाइबर को लॉन्च कर दिया गया।

जिओ फाइबर का छोटा से छोटा एवं बड़ा से बड़ा प्लान उपलब्ध है आप इसके सबसे छोटा प्लान ₹399 वाला अपने घर में लगवा सकते हैं। अगर आप जिओ फाइबर का ₹399 का प्लान के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो यहां एक गाइड है। Jio FiberNet कैसे लगाएं – 399r JioFiber Offer

कंपनी के पास पूरे देश में ऑप्टिक फाइबर केबल नेटवर्क करीब 250,000 किलोमीटर से भी ज्यादा उपलब्ध है, एवं इस सेवा का लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। जिओ फाइबर का आकर्षित प्लान लॉन्च किए गए हैं।

जिओ किस देश की कंपनी है?

जिओ भारत देश की कंपनी है और इसकी शुरुआत सन 2016 में की गई थी, जिओ के मालिक मुकेश अंबानी जी हैं इन्होंने 2016 में जियो का सिम फ्री में वितरण करके जियो का शुरुआत किया था।

जिओ के महत्वपूर्ण एप्स Jio Apps

जिओ ने अपने कई सारे एप्स लांच किए हैं जिसके मदद से आप अपने कई सारे काम मिनटों में निपटा सकते हैं, कई बार हमें जिओ कस्टमर केयर में कॉल करके जानकारी लेने की आवश्यकता पड़ती है लेकिन आप इन एप्स के मदद से बिना कस्टमर में कॉल किए ही खुद से अपने सभी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

My Jio App

प्ले स्टोर पर जिओ के कई सारे एप्स हैं जिसमें My Jio App का उपयोग आप अपने जिओ सिम के लगभग सभी जानकारी को लेने में कर सकते हैं जैसे आपके जिओ सिम का रिचार्ज कब तक है, डाटा कितना बचा है, इस नंबर पर ऑफर क्या है इसके साथ ही आप अपने सिम का रिचार्ज भी इस ऐप के मदद से कर सकते हैं और हां आप अपने सिम का कॉल डिटेल्स लास्ट 6 महीने तक का देख सकते हैं।

Jio TV

जिओ का अगला ऐप जिओ टीवी इस ऐप के मदद से आप लगभग सभी टीवी चैनल को अपने मोबाइल में मुफ्त में देख सकते हैं लेकिन ध्यान रहे ये एप आपके मोबाइल में तभी चलेगा जब आपके मोबाइल में जिओ का सिम उपलब्ध होगा, और किसी दूसरे कंपनी के सिम के डाटा से ये एप बिल्कुल भी नहीं चलेगा।

Jio Cinema

जिओसिनेमा एप के मदद से आप अपने मोबाइल में कई सारे मूवी एवं वीडियो देख सकते हैं ये एप भी प्ले स्टोर पर मौजूद है बस आपको इसे डाउनलोड करना है और अपने जिओ सिम से रजिस्टर करने के बाद वीडियो देखना है।

Jio Chat

अगर आप व्हाट्सएप चलाते हैं तो जिओचैट भी एक मैसेजिंग ऐप है आप इसे भी व्हाट्सएप के तरह यूज कर सकते हैं। इसके लिए करना सिर्फ इतना है कि प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करके अपने जिओ नंबर से रजिस्टर करने के बाद चैटिंग शुरू कर देना है।

Jiosaavn

अगर आप म्यूजिक या गाना सुनना पसंद करते हैं तो जिओ सावन ऐप आपके लिए बेस्ट हो सकता है। ये एप आज के समय में लगभग सभी एंड्रॉयड फोन में देखने को मिल जाएगा, इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और गाना सुनना शुरू करें।

Jio 4G Voice

Jio 4G Voice के मदद से किसी दूसरे जियो उपयोगकर्ता को आप वॉइस कॉल फ्री में कर सकते हैं, Jio 4G Voice Call करने के लिए voLTE यानी वॉइस ओवर LTE का इस्तेमाल किया जाता है वैसे कई फोन इस कॉल को सपोर्ट नहीं करते हैं तो इस स्थिति में आप Jio 4G Voice नाम का इस ऐप को इंस्टॉल करके वॉइस कॉल कर सकते हैं।

Jio Xpress News

अगर आप न्यूज़ पढ़ना या देखना या लाइव न्यूज़ देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए Jio Xpress News App बेस्ट हो सकता है आप इस ऐप में न्यूज़पेपर की तरह न्यूज़ पढ़ सकते हैं एवं लाइव न्यूज़ और न्यूज़ वीडियो देख सकते हैं ये एप भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

Jio POS Lite

Jio POS Lite के मदद से आप कुछ पैसे भी कमा सकते हैं ये एप मोबाइल रिचार्ज के लिए है लेकिन जब आप इस ऐप में पैसे अपलोड करते हैं तो अपलोड करने के साथ ही आपको कुछ परसेंट कैशबैक के रूप में मिल जाता है आप इन अपलोड किए गए पैसे से अपना मोबाइल या फिर किसी भी दूसरे का जिओ मोबाइल नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं।

Jio POS Lite एप में आप जैसे पैसे अपलोड करते हैं वैसे कुछ परसेंट पैसा आपके उसी अमाउंट में जुड़ जाता है और आप इन पैसे से किसी भी जिओ नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं अगर आप जानना चाहते हैं कि Jio POS Lite App से पैसे कैसे कमाए तो यहां एक गाइड है। Jio POS Lite App से घर बैठे पैसे कमाए

इसके अलावा और भी जिओ के कई सारे ऐप हैं जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं एवं इन एप का फायदा ले सकते हैं। अगर आप जियो के उपयोगकर्ता हैं तो जिओ के सभी ऐप का इस्तेमाल जरूर करें।

ये भी पढ़ें
Jan Seva Kendra Kaise Khole

मोबाइल टावर ऑनलाइन कैसे लगवाए

और अंत में

हमने यहां पर Jio के Owner एवं Founder के बारे में जाना एवं साथ ही जियो के और भी उत्पादों के बारे में जानकारी लिया हमें उम्मीद है ये पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा।

अगर आप इस ब्लाॅग के सभी नए पोस्ट के सूचनाओं को पाना चाहते हैं तो इसे सब्सक्राइब जरूर करें और अगर आपके पास इस पोस्ट रिलायंस जिओ का असली मालिक एवं संस्थापक कौन हैं से संबंधित अभी भी कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएं।

2 thoughts on “जिओ का असली मालिक एवं संस्थापक कौन हैं?”

  1. I’ve been exploring for a little for any high quality articles or blog posts on this topic
    Exploring in Yahoo I finally stumbled upon this web site.
    Studying this info So i’m glad to express that I have a very just right uncanny feeling I came upon just what I needed.
    I most for sure will make sure to do not forget this website and provides it
    a glance regularly.

    Reply
  2. मेरा नाम सांवरलाल है में बीकानेर जिले का मूलनिवासी हु में जिओ का डेमो खरीदना चाहता हु

    Reply

Leave a Comment