अगर आप इंटरनेट पर काम करते हैं आपका नेट बहुत स्लो चलता है तो jio fibernet आपके लिए वरदान साबित हो सकता है क्योंकि अब जियो ने ₹499 का jio fiber plans offer किया है।
खास बात ये है कि अगर आप jiofiber लगवाते हैं तो पहले आपको एक महीना के लिए फ्री सेवा दी जाएगी और अगर आपको ये पसंद आता है तो आप इसे कंटिन्यू कर सकते हैं फिर अगले महीने से आपको पैसे देने होंगे।
आज के समय में कोई भी कंपनी हमें अच्छी net speed नहीं दे पा रही है जिसके वजह से हमारा 10 मिनट का काम में 2 घंटे का समय बर्बाद हो जाता है इस स्थिति में jio fibernet हमारे लिए वरदान से कम नहीं है।
इस पोस्ट को पढ़कर आप ₹499 का प्लान वाला जिओ फाइबर बहुत ही आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे और अप्लाई करते ही जिओ के एजेंट आपके एड्रेस पर आकर जिओ फाइबर इंस्टॉल कर देंगे।
Jio FiberNet कैसे लगाएं
अगर आप यूट्यूबर हैं ब्लॉगर हैं या सोशल इनफ्लुंसर हैं या किसी भी तरह के इंटरनेट पर काम करते हैं तो Jio Fiber आपके लिए काफी मददगार सिद्ध हो सकता है। क्योंकि आप घर बैठे काम करते हैं और आपके घर पर इंटरनेट का स्पीड फास्ट होना चाहिए तभी आप अपने काम को तेजी से कर पाएंगे इसके लिए जिओ फाइबर आपके काम को कई गुना तेज कर देगा।
हम यहां पर जानेंगे कि jio fiber क्या है एवं इसके लिए अपने मोबाइल फोन से online apply कैसे करें तो चलिए सबसे पहले ये जान लेते हैं कि आखिर ये जिओ फाइबर है क्या।
jio fibernet Kya Hai
jio fiber एक fixed line broadband connection होता है जिसे लगवा कर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कनेक्ट करके सुपर फास्ट स्पीड में इंटरनेट चला सकते हैं ब्राउजिंग कर सकते हैं या डाउनलोडिंग या अपलोडिंग कर सकते हैं।
यहां पर आपको 30mb प्रति सेकंड से लेकर 150mb प्रति सेकेंड तक की स्पीड मिलती है इसके छोटे प्लान में आपको 30 एमबी प्रति सेकंड की स्पीड मिलती है और जैसे-जैसे आप इनके बड़े प्लान लेंगे वैसे वैसे स्पीड बढ़ता जाएगा।
jio fibernet मे आपको free HD voice features मिलता है जिससे आप भारत में कहीं भी अनलिमिटेड video call hd quality में कर सकते और इसमे आपको high definition voice call दिया जाता है।
jiofiber में आपको टीवी वीडियो कॉल की सुविधा भी दी गई है आप अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करके hd quality में video call का मजा ले सकते हैं।
जिओ फाइबर में काफी सारे एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन फ्री में आपको मिलता है जिसमें हॉटस्टार भी है आप आने वाले आईपीएल मैच को हॉटस्टार में फ्री में देख पाएंगे।
jio fiber में आपको home networking का feature दिया गया है जिसके जरिए आप एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में किसी भी तरह के फाइल को आसानी के साथ ट्रांसफर कर पाएंगे।
उदाहरण के लिए आप अपने मोबाइल से कंप्यूटर पर या कंप्यूटर से टेबलेट में या टेबलेट से मोबाइल में डॉक्यूमेंट को आसानी से jio fiber के मदद से शेयर कर पाएंगे।
अगर आप game खेलना पसंद करते हैं तो यहां पर gaming का फीचर आपको बिल्कुल फ्री में मिलता है अगर आप किसी दूसरे नेटवर्क पर गेमिंग प्लान का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको 1000 से 1200 तक पे करना पड़ता है लेकिन यहां पर पूरी तरह से फ्री है।
ये भी पढ़ें
Jio Recharge Offer कैसे चेक करें
Jio Tower Installation Apply Online
jio fiber plans
अब हम jio fiber plans के बारे में जानकारी लेंगे, अगर आप broadband यूज करते हैं तो वो पोस्टपेड होता है आप पूरे महीने इंटरनेट खर्च करते हैं और महीने के लास्ट में आपको बिल भरना होता है लेकिन jiofiber prepaid होता है यहां पर आपको पहले पे करना होगा फिर आप पूरे महीने इसे यूज कर पाएंगे।
jiofiber में ₹499 से लेकर ₹8499 तक के प्लान मौजूद है और यह सभी प्लान पहले आपको एक महीना के लिए फ्री में मिलेगा लेकिन फिलहाल यह ऑफर में चल रहा है यह ऑफर कब तक रहेगा इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है।
आप इसे एक महीने तक यूज करेंगे और जब आपको ये पसंद आएगा तो फिर इसे कंटिन्यू करते हुए अगला महीना से पैसा देना शुरू करेंगे।
अगर आप jio fibernet का ₹499 का प्लान लेते हैं तो आपको 30mb प्रती सेकंड के हिसाब से नेट यूज़ कर पाएंगे और अगर आप इसके सबसे बड़ा प्लान रु8499 वाला लेते हैं तो आपको 1GB प्रति सेकंड के हिसाब से स्पीड मिलेगी।
जब आप ₹999 या इससे ऊपर वाला प्लान लेते हैं तभी आप को 12 एप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा जिसमें हॉटस्टार भी शामिल और आप हॉटस्टार में आने वाले आईपीएल मैच को अपने टीवी में फ्री में देख पाएंगे। jio fiber plans ऊपर वाले चित्र में दिखाए गए है।
Jio Fiber Installation Process Online
आप jiofiber के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर से online apply कर सकते हैं, या आप चाहे तो my jio app से भी apply कर सकते है अप्लाई करने के 2 से 3 दिन के अंदर जिओ के एजेंट आपके द्वारा दिए गए एड्रेस पे आएंगे और जिओ फाइबर इंस्टॉल कर देंगे।
जिओ फाइबर इंस्टॉलेशन के लिए आपको ₹2500 जमा करना होता है सिक्योरिटी के लिए लेकिन अब इसे जीरो कर दिया गया है अब आपको सिक्योरिटी के लिए कोई पैसा नहीं जमा करना है। और ₹499 के प्लान में आपको अनलिमिटेड डाटा 30Mbps की स्पीड से मिलता है।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में https://www.jio.com/ को ओपन करें।
अब थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करें और Get JioFiber के आइकन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आपको यहां पर Book Now पर क्लिक करना है और आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म ओपन हो जाएगा इसमे आप उपर अपना नाम और नीचे अपना मोबाइल नंबर डाल कर उसके नीचे generate OTP के ऊपर क्लिक करेंगे।
generate otp के ऊपर क्लिक करते ही आपके द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर पर जिओ के तरफ से एक ओटीपी सेंड किया जाएगा और आप उस ओटीपी को यहां पर डालकर निचे verify otp पर क्लिक करेंगे।
verify otp पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल नंबर यहां पर वेरीफाइड हो जाएगा और आपके सामने आपका एड्रेस डालने के लिए फिर से एक छोटा सा फॉर्म आ जाएगा।
अब इस फॉर्म में आप सबसे ऊपर पिन कोड डालेंगे और पिन कोड डालते हैं नीचे स्टेट ओर सिटी ये अपने आप सर्च कर लेगा फिर उसके नीचे आप अपना हाउस नेम या नंबर के साथ ही पूरा पता दर्ज करके नीचे submit के ऊपर क्लिक करना है।
submit के ऊपर क्लिक करते ही jio fiber installation के लिए online apply का प्रोसेस पूरा हो जाएगा और कुछ ही दिन में आपके एड्रेस पर जिओ के एजेंट आएंगे और जिओ फाइबर को इंस्टॉल कर देंगे।
ये भी पढ़ें
Jio POS Lite App से घर बैठे पैसे कमाए
jio fiber installation by jio store
अगर आप जल्दी से जल्दी jiofiber अपने घर में लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी jio store में जाना होगा।
jio store में जाकर आप एक फॉर्म भरेंगे और कुछ ही घंटों में आपके एड्रेस पर जिओ एजेंडा आकर jio fiber install कर देंगे लेकिन अगर आप online jio fiber installation के लिए apply करते हैं तो इसमें कुछ वक्त लग सकता है।
आप अपने एरिया में नजदीकी जिओ स्टोर ढूंढने के लिए गूगल में सर्च कर सकते हैं या जिओ के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पता कर सकते हैं और स्टोर पर विजिट करके जिओ फाइबर अपने घर के लिए इंस्टॉल करवा सकते हैं।
jiofiber में क्या मिलता है
अगर आप jio fibernet का 499 या 699 का प्लान लेते हैं तो आपको एक वाईफाई बॉक्स मिलेगा जो आपके घर में किसी लोकेशन पर लगाया जाएगा और आप उसमें अपना मोबाइल या कंप्यूटर को कनेक्ट करके इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।
लेकिन अगर आप ₹699 से ऊपर वाला प्लान लेते हैं तो आपको jiofiber box के साथ ही एक सेट टॉप बॉक्स मिलेगा जिसको आप अपने टीवी में कनेक्ट करके कई सारे एप्लीकेशन के सब्सक्रिप्शन फ्री में देख पाएंगे।
Jio Fibre के बड़ा प्लान में ज्यादा डाटा के साथ ही नेट की स्पीड भी बढ़ती जाती है इसलिए अगर आपको ज्यादा डाटा का रिक्वायरमेंट है तो फिर इनका बड़ा प्लान ही लें और कई सारे एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ सुपर फास्ट नेट स्पीड का आनंद लें।
अगर आप Jiofiber Kya Hai या jio fiber installation का फुल प्रोसेस वीडियो में देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देखिए इस वीडियो में ऊपर बताए गए प्रोसेस को लाइव करके दिखाया गया है।
तो हमने यहां पर जाना Jiofiber Kya Hai और साथ में ये भी सीखा कि Jio FiberNet कैसे लगाएं एवं इसके plans के बारे में भी जानकारी लिया।
अगर आपको ये पोस्ट Jio FiberNet कैसे लगाएं पसंद आया हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और साथ ही इस पोस्ट से जुड़ी किसी भी तरह के सवाल या सुझाव भी रखें।
jio Fiber Kaise kaam kartaa hain?
Aapne yaha par jankari bahot useful likhi hai , lekin jio fiber har city me available nahi hai
Sahi hai
nice post
such, nice article .it’s very helpful for me and you explain very well.
Thanks for sharing this wonderful article.
How many data it will give for a month or a day?
अभी के समय में ₹399 के प्लान में 30 एमबीपीएस की स्पीड डाउनलोड एवं अपलोड के लिए मिल रहा है एवं डाटा की बात करें तो आप अनलिमिटेड ब्राउजिंग कर सकते हैं।
Nice
Sir Mujhe Bahut Acchi Lagi Jaankari Aapki But Kitna Amount Lagega Pura Processing Hone Me Network Speed Ki Aur. Other
25 सौ रुपया security deposit के रूप में जमा करना होता है और फिर आपके यहां जिओ फाइबर लग जाएगा फिर जब भी आप यह कनेक्शन कटवाना चाहेंगे तो डब्बा वापस करेंगे और फिर आपको ₹25 सौ वापस मिल जाता है
हो सकता है जियो वाले इस नियम में आगे चलकर बदलाव भी कर सकते हैं।
जब भी आप जिओ फाइबर लगवाएं तो इसके बारे में उनसे पूरी जानकारी पूछताछ कर लें।
new con joi fiber cable tv & wifi details sand on mail id to
Jio fiber
Jese ki apne upr btaya ki pehle 2500 lete the ab nhi lete to Kya hme my jio app se Jiofiber connection apply krne pr free me Jiofiber Or box milega 499 ke recharge ke sath 2500 rs nhi dene honge na
अगर आप अभी के समय में जिओ फाइबर का 499r पोस्टपेड प्लान लेते हैं तो इंस्टॉलेशन फ्री रहेगा और सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जीरो रहेगा इस जानकारी को आप जियो के ऑफिशियल साइट पर जाकर खुद से चेक कर सकते हैं
Leave a comment
Bhai jio fibre installation mein kul Kitna kharcha aata hai kya ismein unlimited Internet milte Hain jawab jarur Dena