जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप 30 वर्षों के मेहनत के बाद बनाया गया। James Webb Space Telescope के लिए 10 अरब डॉलर खर्च किया गया तब जाकर इस टेलिस्कोप का निर्माण हुआ।
25 दिसंबर 2001 को लांच किया गया जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप आज NASA के पास नये नये तस्वीरें भेजना शुरू कर दिया है।
James Webb Space Telescope के द्वारा भेजा गया तस्वीरों ने पूरी दुनिया में धूम मचा रखा है और ये इंटरनेट पर छा गया है।
पिछले पोस्ट में हमने Moon knight Episode के बारे में पढ़ा था इस पोस्ट में हम जानेंगे कि जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप क्या है और ये भविष्य में कैसे देख सकता है एवं इसके द्वारा भेजा गया पांच पाला इमेज कैसा दिखता है।
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप क्या है?
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप एक ऐसा टेलीस्कोप है जो इंसानों के द्वारा बनाया गया अभी तक का सबसे पावरफुल टेलिस्कोप है।
जेम्स वेब टेलीस्कोप यूनिवर्स के उस कोने तक झांक सकता है जहां तक हबल टेलीस्कोप नहीं देख सकता है।
जेम्स टेलिस्कोप में सबसे महत्वपूर्ण Gold Mirror है जो धीमी से धीमी लाइट को भी कैच कर सकता है।
Hubble telescope के 2.5 Meters Mirror के तुलना में James Webb Telescope का मिरर 6.5 मिटर बड़ा है।
और यही वजह है कि जेम्स वेब टेलिस्कोप 14 अरब साल पुराने उस बिग बैंक को भी देख सकता है जिसके वजह से हमारा सारा यूनिवर्स बना था।
टेलिस्कोप एक ऐसा यंत्र है जिससे दूर की चीजों को देखा जाता है इसका इस्तेमाल आकाशगंगा को निहारने के लिए किया जाता है।
पुराने जमाने में गैलेलियो ने पहली बार टेलिस्कोप के द्वारा ही आकाशगंगा को देखा था और इसी टेलीस्कोप के माध्यम से जुपिटर ग्रह की खोज की गई थी।
जेम्स वेब टेलीस्कोप आज के समय में सबसे आधुनिक टेलिस्कोप है ये हवल टेलिस्कोप से भी कई गुना ज्यादा शक्तिशाली है।
टेलिस्कोप का खोज 25 सितंबर 1608 ईस्वी में हुआ था। और इसका खोज हेंस नामक व्यक्ति ने किया था।
जेम्स वेब टेलीस्कोप को नासा ने 25 दिसंबर 2001 को लांच किया था और आज ये ब्रह्मांड की अद्भुत एवं हाई रेजोल्यूशन की तस्वीरें भेज रहा है।
NASA एवं United States Space Agency का एक परियोजना है जेम्स वेब टेलीस्कोप और इसमें 15 और देशों ने भी अपना समर्थन दिया है।
James Webb Space Telescope के बारे में
- जेंस वेस्ट पटेल इसको को 25 दिसंबर 2000 21 को लांच किया गया था एवं इसका लागत एक हजार करोड़ usd डॉलर था।
- इस टेलीस्कोप को NASA ऑपरेट कर रहा था एवं इसका डाइमेंशन 20.197m × 14.162m है।
- जेम्स वेब टेलीस्कोप का मैन्युफैक्चर्स Northrop Grumman, Ball Aerospace & Technologies के द्वारा किया गया है।
- इस समय James Webb Space Telescope हमारे पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर अपना काम कर रहा है और उच्च गुणवत्ता का फोटो भेज रहा है।
- इस समय जेम्स वेब टेलीस्कोप पृथ्वी के एल 2 पॉइंट पर ऑर्बिट कर रहा है और ये एक ऐसा पॉइंट है जहां पर सूरज की रोशनी नहीं पहुंच सकती है।
- L2 पॉइंट पर जेम्स वेब टेलीस्कोप हमारे यूनिवर्स का infrared Light के स्पेक्ट्रम में ऑब्जर्व कर रहा है। इस जगह पर इस टेलीस्कोप को सूरज के रोशनी एवं गर्मी से सुरक्षा होती है।
- आज से लाखों साल पहले हमारे यूनिवर्स में क्या क्या हुआ था यानी स्टार एवं गैलेक्सी कैसे बने थे इसकी जानकारी जेम्स वेब टेलीस्कोप के द्वारा मिलने की संभावना है।
- जेम्स वेब टेलीस्कोप समय को रिवाइड करके देखने की क्षमता रखता है इसी वजह से हमारे यूनिवर्स में करोड़ों साल पहले क्या हुआ था उस चीज को वैज्ञानिक इस टेलिस्कोप के माध्यम समझने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Amazon Prime Membership
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप पास्ट में कैसे देखता है?
अगर आपको अपने पृथ्वी से करीब 3 हजार प्रकाश वर्ष दूर किसी अन्य प्लेनेट पर भेजा जाए और वहां से एक पावरफुल टेलिस्कोप से पृथ्वी पर देखने को कहा जाए तो आप पृथ्वी का 3000 साल पहले का नजारा देख पाएंगे।
यानी 3000 साल पहले इंसियन एजिप्सन पिरामिड बनाया करते थे और उस नजारे को आप देख पाएंगे भले ही आप उस समय में जा नहीं पाएंगे लेकिन वह सब चीजें एक पावरफुल टेलीस्कोप से देख पाएंगे।
क्या आपको पता है ऐसा टेलीस्कोप कहां है जो करोड़ों प्रकाश वर्ष दूर आकाशगंगा में निहार सके। तो इसका उत्तर ये होगा कि वो टेलीस्कोप है जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप।
जी हां आपने बिल्कुल सही सुना जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ऐसा टेलीस्कोप है जो करोड़ों प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित प्लैनेट्स एवं गैलेक्सी को देख सकता है।
यानी कि इस टेलीस्कोप से आप जितने हजार प्रकाश वर्ष दूर की चीजें को देखेंगे वो उतने हजार वर्ष पहले की तस्वीरें आप को दिखेंगी।
यानी इससे ये सिद्ध होता है कि जेम्स वेब टेलीस्कोप एक टाइम मशीन की तरह है और ये पास्ट की चीजों को हमें दिखाता है।
जेम्स वेब के द्वारा भेजी गई कुछ तस्वीरें
12 जुलाई को नासा ने जेम्स वेब टेलीस्कोप के द्वारा भेजा गया 5 इमेज पब्लिश किया था और इन इमेज ने पूरे विश्व में धूम मचा दिया था।
Image #1 SMACS 0723
- जेम्स टेलीस्कोप में लगे कैमरा डीप स्पेस में यूनिवर्स के पिछले समय में भी आसानी से देखा जा सकता है।
- जेम्स टेलिस्कोप के द्वारा भेजा गया पहला इमेज में Galactic Cluster देखा जा सकता है। और इस पहला इमेज को SMACS 0723 का नाम दिया गया है।
- इस फोटो में आप स्टार जैसा ऑब्जेक्ट को देख पा रहे हैं लेकिन वास्तव में ये स्टार नहीं है बल्कि पूरी की पूरी गैलेक्सी है।
- जैसे हमारा पृथ्वी मिल्की वे गैलेक्सी का हिस्सा है और ये एक लाख प्रकाश वर्ष में फैली हुई है ऐसे ही जेम्स वेब के फोटो में ऐसे हजारों गैलेक्सी को देखा जा सकता है।
- यानी जेम्स वेब के द्वारा भेजा गया सिर्फ एक ही फोटो में आप हजारों गैलेक्सी को एक साथ देख सकते हैं।
- इस फोटो में आप कुछ ऐसी गैलेक्सी को भी देख सकते हैं जो हमारे पृथ्वी से करीब 13.1 बिलियन प्रकाश वर्ष की दूरी पर है।
- यानी प्रकाश को इन गैलेक्सी से निकलकर जेम्स वेब टेलीस्कोप के पास पहुंचने में 13 अरब साल लगे हैं। यानी ये जो फोटो हम आज देख रहे हैं ये 13 अड़ब साल पुराना गैलेक्सी का फोटो है।
Image #2 Carina Nebula
James Webb Space Telescope के द्वारा कैप्चर किया गया दूसरा फोटो एक ऐसी नर्सरी से है जो हमारी पृथ्वी से 7600 प्रकाश वर्ष दूर है।
Carina Nebula के नाम से पहचाने जाने वाला है इस नर्सरी में आज से 7600 वर्ष पहले पैदा होते हुए देखे जा सकते हैं।
और Carina Nebula हमारे मिल्की वे की हजारों नर्सरी में से सिर्फ एक नर्सरी है। इस फोटो में आप जो बड़े-बड़े चट्टान देख रहे हैं असल में वो मिट्टी एवं गैसेज का एक बड़ा भंडार है।
इन गैसेज का भंडार इतना दूर तक फैला है कि इनका ऊपर से लेकर नीचे तक का माप 7 प्रकाश वर्ष है। जहां पर ज्यादा घना गैसेज है वहां पर असल में नए तारे जन्म ले रहे हैं।
हजारों प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्टार के जन्म लेते हुए फोटो को हम James Webb Telescope के वजह से ही देख पा रहे हैं।
Image #3 Southern Ring Nebula
जेम्स वेब टेलीस्कोप के द्वारा भेजा गया तीसरा फोटो Southern Ring Nebula एक ऐसे तारा की है जो आज से ढाई हजार साल पहले टूटकर खत्म हो रहा था।
जेम्स टेलिस्कोप पर लगे दो अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट NIRCAM एवं MIRI के द्वारा लिया गया इस फोटो में गैसेस एवं एनर्जी का बहुत बड़ा बबल दिख रहा है और ये इस तारे के टूटने से पैदा हुआ है।
ये भी पढ़ें: Top 5 Hindi Web Series
Image #4 Stephan’s Quintet
जेम्स वेब टेलीस्कोप के द्वारा लिया गया Stephan’s Quintet सबसे बड़ा इमेज है। इस इमेज का resolution 150 Million Pixels है।
इस फोटो में 5 गैलेक्सीज का एक कलस्टर देखा जा सकता है जिसका नाम Stephan’s Quintet दिया गया है।
यह पांचो गैलेक्सी बहुत तेज गति से घूम रही है और धीरे-धीरे ये पांचो एक-दूसरे के नजदीक आ रही है। स्पेस एस्टॉनोमर्स का कहना है कि एक दिन ये पांचो गैलेक्सी आपस में टकरा जाएगी।
फिलहाल अभी ये गैलेक्सी हमारे पृथ्वी से 30 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर है यानी इतना ही दिन पहले का ये फोटो है।
हो सकता है कि आज के समय में यह पांचो गैलेक्सी आपस में टकरा चुकी होगी लेकिन उसका लाइट पृथ्वी पर पहुंचने में अगले 30 करोड़ साल लगेंगे।
Image #5 WASP 96 b
जेम्स वेब टेलीस्कोप का पांचवा इमेज WASP 96 b है और ये हमारे पृथ्वी से 1120 प्रकाश वर्ष दूर का इमेज है।
हमारे पृथ्वी से 1120 प्रकाश वर्ष दूर एक ऐसा एक्सोप्लैनेट है जिसका फोटो जेम्स वेब में लिया है। और इस एक्सोप्लैनेट पर जीवन होने की संभावना लग रहा है।
एक्सोप्लैनेट उसे कहा जाता है जो अपने स्टार का चक्कर लगाते हैं। इस एक्सोप्लैनेट का एक दिन हमारे पृथ्वी के साढे 3 दिन के बराबर मापा गया है।
ये भी पढ़ें: Google का मालिक कौन है
जेम्स वेब टेलीस्कोप का मेन मकसद क्या है?
जेम्स वेब टेलीस्कोप का मेन मकसद ब्रह्मांड की बनने का रहस्य को उजागर करना है। इस टेलिस्कोप के मदद से वैज्ञानिक वह देख सकते हैं जिसे देखने के लिए आज तक सिर्फ कल्पना की जाती रही है।
जेम्स वेब टेलीस्कोप ब्रह्मांड की कई अनसुलझे रहस्यो को उजागर करने वाला है क्योंकि ये अभी तक का सबसे पावरफुल टेलिस्कोप है।
वैज्ञानिकों का 30 साल का मेहनत और 75 हजार कड़ोड़ रु खर्च करके बनाया गया इस टेलिस्कोप से असिमित ब्रह्मांड को समझने में काफी मदद मिलेगी।
Nancy Grace Roman Space Telescope
James Web के बाद अब दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने मिलकर इस टेली स्कोप से भी कई गुणा ज्यादा छमता वाला टेलिस्कोप Nancy Grace Roman Space Telescope बनाने वाले हैं और इसे आज से 3 साल बाद यानी मई 2027 में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Nancy Grace Roman Space Telescope को परग्रही यानी एक्सोप्लेनट को खोजने के लिए डेडिकेटेड बनाए गया है इतना ही नहीं ये उन ग्रहों पर एलियंस सिविलाइजेशन को भी डिटेक्ट करेगा और उन ग्रहों के डार्क मैटर और ग्रेविटी को भी पढ़ सकेगा।
अंतरिक्ष में पहले से करवाई कर रहे दो टेल स्कूल एवं गेम्स वेब के साथ Nancy Grace Roman Space Telescope भी ब्रह्मांड को निहारना शुरू करेगा लेकिन ये पिछले दोनों टेलिस्कोप हवल एवं जेम्स वेब से कई गुना ज्यादा छमता वाला होगा।
हवल टेलीस्कोप विजुअल लेंथ पर अपना काम करता है लेकिन Roman Space Telescope इंफ्रारेड पर काम करता है इसलिए ये उन जगहों को भी आसानी से देख सकता है जहां पर बहुत बड़े-बड़े धूल के बदले हों।
इस नए टेलीस्कोप में लगा हुआ मिरर 2.4 मीटर का है वैसे हवल टेलिस्कोप में भी इतना ही बरा मिरर है लेकिन Roman Space Telescope हवल टेलिस्कोप से 100 गुना ज्यादा बड़ा इमेज कैप्चर कर सकता है क्योंकि इसमें 300.8 मेगापिक्सल का wide field बड़ा कैमरा लगा हुआ है।
इस नए कैमरे में फील्ड ऑफ यू एवं स्पीड हवल से कई गुना ज्यादा है और यह हवल टेलिस्कोप के तुलना में 100 गुना ज्यादा एरिया को कैप्चर कर सकता है और इसी वजह से नासा इसे सर्वे मिशन बोलता है।