इस पोस्ट में हम जानेंगे कि IRCTC Password Change Kaise Kare क्योंकि अगर आप Train Ticket, बस टिकट या हवाई जहाज का टिकट बुक करते हैं तो आपके पास आईआरसीटीसी अकाउंट जरूर होगा और कई बार हम पासवर्ड भूल जाते हैं।
अगर आपके पास IRCTC का Password होता है तो फिर आप बड़े ही आसानी से उसी पुराने पासवर्ड के जरिए एक नया पासवर्ड बना लेते हैं लेकिन अगर आप पासवर्ड बिल्कुल ही भूल चुके हैं तब इसे Forgot या Reset करना थोड़ा सा मुश्किल होता है।
अगर आप अपना IRCTC का Password बिल्कुल ही खो चुके हैं तो फिर इस पोस्ट को पढ़कर अपने पासवर्ड को Forgot या Reset कर पाएंगे इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
IRCTC Password Change Kaise Kare
सबसे पहले हम अपने मोबाइल फोन से IRCTC के ऑफिशियल ऐप के द्वारा पासवर्ड को Forgot या Reset करना सीखेंगे इसके लिए नीचे बताए गये स्टेप्स को कॉल करें।
1. सबसे पहले आईआरसीटीसी का ऑफिशियल ऐप IRCTC Rail Connect App को प्ले स्टोर से अपने फोन में डाउनलोड करें।
2. अब ऐप ओपन करें और ऊपर दाहिने साइड कोने में Login पर क्लिक करें नीचे चित्र देखें।
3. अब भूले हुए पासवर्ड को Reset या Forgot करने के लिए Forgot Account Details पर क्लिक करें नीचे चित्र देखें।
4. अब नीचे से एक पॉपअप निकलेगा इसमें आप अपने आईआरसीटीसी अकाउंट के यूजर नेम, ईमेल या मोबाइल नंबर इनमें से कोई एक डालें और फिर जैसा कैप्चा कोड दिया गया है वैसा ही टाइप करने के बाद नीचे Next बटन क्लिक करें नीचे चित्र देखें।
हमने यहां पर अपना मोबाइल नंबर डाला था और उसी मोबाइल नंबर पर ओटीपी और यूजर नेम irctc के तरफ से भेजा गया है।
5. सबसे पहले मैसेज में आया हुआ यूजरनेम को ऊपर टाइप करें और फिर नीचे ओटीपी टाइप करने के बाद नीचे एक नया पासवर्ड बनाएं और फिर उसी पासवर्ड को उसके नीचे दुबारा कंफर्म करने के बाद कैप्चा कोड को टाइप करें और फिर सबसे नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें नीचे चित्र देखें।
अब आपका पासवर्ड सफलतापूर्वक बदल हो चुका है अभी-अभी अपने जो नया पासवर्ड बनाया था उसे नोट करके रख ले और अब आप irctc रेल को नेट पैक में उसी यूजर नेम और पासवर्ड के द्वारा लॉगइन कर पाएंगे।
PC में IRCTC Password Change Kaise Kare
अब हम अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में IRCTC Password Change करने का प्रोसेस जानेंगे इसके लिए नीचे बताए गए सभी चरणों को पूरा करें।
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर के ब्राउजर में आईआरसीटीसी का ऑफिशियल साइट https://www.irctc.co.in/ इसे ओपन करें।
- अब ऊपर Login के बटन पर क्लिक करें और फिर Forgot Account Details के हरे लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप अपना आईआरसीटीसी अकाउंट का मोबाइल नंबर डालें अगर मोबाइल नंबर याद नहीं है तो फिर ईमेल या यूजर आईडी इनमें से कोई भी डाल सकते हैं।
- अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पे दिखाए जा रहे कैप्चाकोड को वैसे ही टाइप कर दें और फिर नीचे Next बटन पर क्लिक करके प्रोसेस को आगे बढ़ाएं।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज irctc के तरफ से आएगा जिसमें आपका irctc यूजर id और चार अंकों का OTP रहेगा।
- उस user-id को यहां पर सबसे ऊपर डालें और फिर ओटीपी डालें और फिर एक 8 से लेकर 15 कैरेक्टर तक का पासवर्ड बनाएं और उसे दो बार डालें और फिर सबसे नीचे कैप्चा कोड को टाइप करें और फिर Update Password के बटन क्लिक करें।
अब बस हो गया इतना करते ही आपका IRCTC Password Change हो चुका है और आप आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप या अपने कंप्यूटर में लॉगइन करके टिकट बुकिंग का काम शुरू कर सकते हैं।
please Enter Valid Password Problem Fix
IRCTC में पासवर्ड बनाने का एक नियम होता है यहां पर आपके पासवर्ड में एक बड़ा अक्षर और एक छोटा अक्षर होना चाहिए साथ में न्यूमैरिक यानी 1 से 9 तक के संख्या से भी कुछ होना चाहिए और इसके अलावा स्पेशल कैरेक्टर्स भी होना चाहिए।
उदाहरण के लिए आप आईआरसीटीसी के पासवर्ड इस तरह बना सकते हैं Dhrup5823@ आप इसी पासवर्ड को कॉपी पेस्ट ना कर दें इस पासवर्ड को मैंने उदाहरण के लिए बनाया है ताकि आप सीख सकें। आप खुद से एक मजबूत पासवर्ड बनाएं।
अगर आप आईआरसीटीसी के नियमों के अनुसार पासवर्ड नहीं बनाएंगे और एक आसान पासवर्ड डालने की कोशिश करेंगे तो फिर please Enter Valid Password का Error दिखेगा और फिर आप पासवर्ड चेंज नहीं कर पाएंगे।
IRCTC Password कितने दिनों में चेंज करना चाहिए?
आप अपने आईआरसीटीसी अकाउंट के पासवर्ड को 1 से 2 महीने में चेंज करते रहें तो ज्यादा अच्छा होता है साथ ही पासवर्ड को मजबूत बनाया करें।
कुछ लोग अपने आईआरसीटीसी अकाउंट के पासवर्ड को चेंज ही नहीं करते हैं और बिल्कुल आसान बना देते हैं ताकि उनको हमेशा याद रहे तो ऐसे में उनका अकाउंट हैक होने का खतरा बना रहता है।
पासवर्ड का एक नियम ये होता है कि जब उस पासवर्ड को डालते डालते आपको याद हो जाए तो फिर आप ये समझ लें कि अब वो पासवर्ड कमजोर हो चुका है और उसे चेंज कर देना चाहिए अपने अकाउंट के सुरक्षा के लिए।
साथ ही हमें अपना आईआरसीटीसी अकाउंट में दिए गए ईमेल का पासवर्ड भी समय-समय पर चेंज करते रहना चाहिए और ऐसे कुछ तरीकों को अपनाकर आप अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को हमेशा सुरक्षित रख सकते हैं।
IRCTC New Account कैसे खोलें?
ट्रेन टिकट, हवाई जहाज का टिकट या बस टिकट को बुक करने के लिए आपके पास एक आईआरसीटीसी अकाउंट का होना जरूरी होता है और इसके लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर एक ईमेल का होना आवश्यक है।
अगर आप भी घर बैठे ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं तो फिर आईआरसीटीसी का नया अकाउंट खोलने के लिए इस गाइड को देखें IRCTC New Account Open Process.
इस गाइड में अपने मोबाइल फोन के द्वारा एक नया आईआरसीटीसी अकाउंट खोलने का फुल प्रोसेस बताया गया है तो एक नया अकाउंट खोलें और ट्रेन टिकट बुक करना शुरू करें।
निष्कर्ष
हमने इस पोस्ट में IRCTC Password Change करने के लिए मोबाइल ऐप एवं कंप्यूटर का इस्तेमाल किया साथ ही पासवर्ड के मजबूती का महत्व को भी जाना।
आपके आईआरसीटीसी अकाउंट का पासवर्ड हो या फिर किसी भी अकाउंट का पासवर्ड हो, भूल जाने पर उसे आप रिकवरी कर सकते हैं। कुछ प्लेटफार्म पर ये प्रोसेस आसान होता है और कुछ पर थोड़ा सा भारी होता है।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आप भी अपने irctc अकाउंट के पासवर्ड को चेंज या Forgot कर लिया होगा। इस पोस्ट से आपको क्या सीखने को मिला और यहां पर क्या कमी है इसके बारे में आप नीचे कमेंट करके हमें बताएं।
IRCTC password change
इस पोस्ट में आईआरसीटीसी अकाउंट का पासवर्ड बदलने का फुल प्रोसेस बताया गया है