WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

5 बेस्ट इंस्टाग्राम वीडियो एडिटर वीडियो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट करें

इस पोस्ट में हम अपने इंस्टाग्राम वीडियो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट करने के लिए पांच सर्वश्रेष्ठ वीडियो एडिटर के बारे में बात करेंगे जिसके जरिए आप अपने इंस्टाग्राम वीडियो को एक अच्छा लुक दे पाएंगे जिससे वो ज्यादा से ज्यादा व्यू और रिच बना पाएगा।

आजकल इंस्टाग्राम पर रोज लाखों या करोड़ वीडियो अपलोड हो रहे हैं इसका मुख्य कारण है इंस्टाग्राम से Reels या अन्य वीडियो के द्वारा पैसे कमाना जिन लोगों के इंस्टाग्राम वीडियो ज्यादा से ज्यादा चलता है उन्हीं लोगों को बड़ी-बड़ी कंपनियों के तरफ से स्पॉन्सर पोस्ट मिलता है जिसके जरिए लोग अच्छा खासा पैसे कमा पा रहे हैं।

अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए एक अच्छा Reel या अन्य वीडियो बढ़िया तरीके से बनाना जानते हैं तो ही आप इस प्लेटफार्म पर सफल हो पाएंगे और आगे चलकर पैसे कमा पाएंगे। इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और अपने इंस्टाग्राम वीडियो के लिए एक अच्छा Video Editor का चुनाव करें।

1. VN – Video Editor & Maker

1 VN – Video Editor & Maker

VN एक ऐसा वीडियो एडिटर है जिसका उपयोग खास करके इंस्टाग्राम के यूजर्स अपना वीडियो को एडिट करने के लिए करते हैं इस एडिटर के मदद से कई सारे यूजर सिर्फ फोटो को मिलाकर वीडियो बनाएं और वो वायरल होकर लाखों या करोड़ो व्यू प्राप्त किया।

ये एडिटर एंड्रॉयड एवं आईओएस दोनों ही प्लेटफार्म पर चलता है और इसमें कोई LOGO भी नहीं होता है सिर्फ वीडियो के आखिरी में LOGO आता है जिसे आप चाहे तो क्रॉप करके या कट करके निकाल सकते हैं।

Editor NameVN – Video Editor & Maker
स्टार रेटिंग4.5 स्टार रेटिंग
App का साइज153mb
ऐप डाउनलोड का संख्या1 मिलियन
ऐप वर्जन2.2.3
Launch Date4 मई 2018
Download VN Video EditorClick Here

ये भी पढ़ें:- Dr. Manoj Mittal से वीडियो कॉल मे डॉक्टरी सलाह लेने के लिए बुकिंग कैसे करें

2. इंस्टाग्राम का इनबिल्ड वीडियो एडिटर

instagram-video-editor

इंस्टाग्राम ने अपने इंस्टाग्राम ऐप पर ही एक इनबिल्ड वीडियो एडिटर दिया हुआ है जिसके मदद से भी आप अपने वीडियो को सीधे इंस्टाग्राम पर अपलोड करके उसे अच्छा तरीका से एडिट करके और पब्लिश कर सकते हैं।

  • इसके लिए अपने इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।
  • अब निचे प्लस के चिन्ह पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल में रखे हुए सभी फोटो एवं वीडियो दिखेंगे जस भी वीडियो को अपलोड करना है उसके ऊपर क्लिक करें।
  • अब ऊपर दाहिने साइड में Next का बटन दबाए।
  • अब नीचे बाएं साइड कोने में Edit का बटन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करें।
  • अब आपके इस वीडियो को एडिट करके करने के लिए नीचे कई सारे ऑप्शन दिखेंगे जैसे Edit,  Add Text, Clip Hub, Add Sticker इत्यादि।
  • वीडियो एडिट हो जाने के बाद ऊपर दाहिने साइड में Arrow के बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपने इंस्टाग्राम Reels के लिए #Hashtag डालें लोगों को टैग करें और फिर Share के बटन दबा दें।

बस इतना करते ही आपका वीडियो एडिट होकर इंस्टाग्राम पर Reels या अन्य वीडियो के रूप में शेयर हो जाएगा। और आप अपने इंस्टाग्राम ऐप पर ही अपने वीडियो को एडिट करके शेयर कर पाएंगे।

Editor Nameinstagram inbuilt Editor
स्टार रेटिंग4 स्टार रेटिंग
App का साइज62mb
ऐप डाउनलोड का संख्या5B
ऐप वर्जन323.0.0.35.65
Launch DateApr 3, 2012
Download InstagramClick Here

3. Inshot Video Editor App

3 Inshot-Video-Editor-App

Inshot ऐप के जरिए आप अपने इंस्टाग्राम Reels या अन्य वीडियो को बहुत ही अच्छे तरीके से एडिट कर पाएंगे इस ऐप से आप अपने वीडियो में ट्रांजेशन डाल पाएंगे, AI इफेक्ट दे पाएंगे, स्मूथ स्लो मोशन दे पाएंगे, स्टिकर और शब्दों के लिए की फ्रेम भी दे पाएंगे।

इसके लिए बस इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और अपना इंस्टाग्राम रिल्स या उन वीडियो को शूट करने के बाद इस ऐप में अपलोड करें एवं एडिट करना शुरू करें एडिट हो जाने के बाद अपने फोन में एक्सपोर्ट करें और फिर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दें।

Editor NameInshot Video Editor App
स्टार रेटिंग4.8 स्टार रेटिंग
App का साइज58mb
ऐप डाउनलोड का संख्या50Cr+
ऐप वर्जन2.016.1439
Launch Date5 Mar 2014
Download Inshot Video EditorClick Here

ये भी पढ़ें:- अपने लैपटॉप को खराब होने से बचाएं बस इन बातों पर रखें ध्यान

4. Quik Video Editor

4 Quik-Video-Editor

अपने इंस्टाग्राम रिल्स वीडियो को एडिट करने के लिए आप Quik Video Editor का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह ऐप GoPro का एडिटिंग ऐप है इसमें आप अपने इंस्टाग्राम रिल को नॉर्मल तरीके से एडिट कर सकते हैं।

इस ऐप के जरिए आप अपने वीडियो में म्यूजिक को सिंक कर सकते हैं। इस ऐप को एक नया आदमी भी चला सकता है क्योंकि इसका इंटरफेस बिल्कुल ही सिंपल है।

Editor NameQuik Video Editor
स्टार रेटिंग4.5 स्टार रेटिंग
App का साइज
ऐप डाउनलोड का संख्या10M+
ऐप वर्जन12.11
Launch DateNov 12, 2012
Download Quik Video EditorClick Here

5. YouCut Video Editor

5 YouCut-Video-Editor

YouCut वीडियो एडिटर से आप अपने इंस्टाग्राम रिल्स वीडियो को एडिट कर सकते हैं ये ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद है इसे बस अपने फोन में डाउनलोड करना है ओपन करना है और इंस्टाग्राम के लिए सूट करके रखे गए वीडियो को इंपोर्ट करके एडिट करना शुरू कर देना है।

इस ऐप के जरिए आप अपने इंस्टाग्राम रिल वीडियो में कई तरह के इफेक्ट ट्रांसेशन स्टीकर इत्यादि डालकर वीडियो को प्रोफेशनल बना सकते हैं।

Editor NameYouCut Video Editor
स्टार रेटिंग4.8 स्टार रेटिंग
App का साइज33mb
ऐप डाउनलोड का संख्या100M+
ऐप वर्जन1.621.1186
Launch DateOct 15, 2014
Download YouCut Video EditorClick Here

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है इन पांचो एप्स के जरिए आप अपने इंस्टाग्राम वीडियो को बेहतर तरीके से एडिट कर पाएंगे और अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को आगे बढ़ा पाएंगे एवं साथ में उस से बहुत सारा पैसे भी कमा पाएंगे अगर अभी भी आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:- अपने स्मार्टफोन का बैटरी का क्षमता एवं लाइफ दोनों बढ़ाएं देखें स्मार्ट ट्रिक

Leave a Comment